सुलतानपुर कार्यालय
धनपतगंज सुलतानपुर १ मार्च ।
थाना कूडेभार का चैकी क्षेत्र धनपतगंज पशु तश्करो के लिए मुफीद साबित हो रहा है । गरीबो का ढाल बनाकर चलाये जा रहे इस गोरखधंधे से जहां तस्कर रातो रात धनाडय होते जा रहे है वही पुलिस की लापरवाही से निरन्तर फल फूल रहा यह गोरखधंधा समाज के अमन चैन के लिए खतरा बनता जा रहा है ।
जनपद फैजाबाद व सुलतानपुर की सीमा क्षेत्र होने के कारण पशु तश्करो ने धनपतगंज क्षेत्र को अपना अडडा बना लिया है । बेखौफ चल रहे इस धंधे से अमन चैन का खतरा उत्पन्न हो गया है । वही पुलिस का बरदहस्त होने से समाज मे आव्रहृोश है । पुलिस अधिकारियों की लापरवाही कहे या व्यवसायी करण कहें समाज व सरकार की बदनामी तय है । हरौरा वरासिन मार्ग हो अथवा क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहरो की पटरियां पशु तश्करो का राजमार्ग घोषित हो चुका है ।
सूत्र बताते है कि इनके कार्य करने का तरीका यह है कि ये पशुओ को लाने ले जाने के लिए छोटे बच्चो और महिलाओं को भी सौ दौ सौ के लोभ मे जानवरो की रस्सियां थमा देते है जिससे कोई जान न सके यही नही पशु व्यवसायी दिन भर पशुओं की खरीददारी औने पौने दामो मे कर गांवो के गरीब आबादी वाले गांव मे जानवरो को अपने आदमियों के यहां दिन मे बधंवा देते है और दो तीन एजेन्टो को अलग अलग गांव मे पशुओं की देख रेख के लिए लगा दिया जाता है और सप्ताह मे एक निश्चित स्थानो पर जानवरो को पहुचाने की जिम्मेदारी रखवाले परिवार की होती है और तो और बाजारो मे भेजने के अलावा ये व्यवसायी गाय भैंस के कटे मांस क्षेत्र के कुछ चिन्हित गांवो में भेजे जाते है, ये आम चर्चा है ।
आव्रहृोष यह है कि क्षेत्र में पुलिस हरे पेडो पर सख्ती से नजर रखकर उनकी पेडी वसूलने के चक्कर में ऐसे गैर कानून कार्यो मे मूक दर्शक बनी रहती है जिसे क्षेत्र मे सामाजिक सदभाव बिगडने के आन्देशे से कभी इन्कार नही किया जा सकता है । भाजपा के पूर्व जिलामंत्री डा० बलिराम मिश्रा, एड० राजेन्द्र पाण्डेय तथा राजमणि पाण्डेय समेत विभिन्न नेताओं ने इस अवैध धंध्े को लेकर चिंता जाहिर करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com