Archive | March, 2013

भय, भूख और भ्रष्टाचार से प्रदेष की जनता को निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ही एकमात्र विकल्प

Posted on 05 March 2013 by admin

“भय, भूख और भ्रष्टाचार से प्रदेष की जनता को निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ही एक विकल्प हैं”। यह उद्गार राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान ने आज बख्शी का तालाब में कही।
श्री चैहान आज बख्शी का तालाब में राष्ट्रीय लोकदल लखनऊ जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ जिले के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार पूर्ण रूपेण हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। प्रदेष की जनता का बसपा व सपा दोनो से मोह भंग हो चुका है और प्रदेषवासी आषा भरी निगाह से राष्ट्रीय लोकदल की तरफ देख रहे हैं।
श्री चैहान ने कहा कि इस कार्यालय से राष्ट्रीय लोकदल के कार्यक्रमों तथा चैधरी साहब की नीतियों का प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन करने में सहुलियत मिलेगी।
इस मौके पर विषिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि कार्यालय वह केन्द्र है जहाँ से दल के नीतियों की किरण फैलती है और कार्यकर्ताओं को दल के कार्यक्रम को संचालित करने के साथ-साथ समाज की कुरीतियों व जन समस्याओं के विरूद्ध आवाज उठाने हेतु स्थान निर्धारित रहता है। आज राष्ट्रीय लोकदल को इसी तरह पूरे प्रदेष में कार्यालय खोलकर जनसमस्याओं के प्रति संघर्ष करना होगा।
इस मौके पर सरदार अमरजीत ने मुख्य अतिथि को सिरोपा भेंटकर स्वागत किया तथा ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, श्रीमती पुष्पा कंुवर, रमावती तिवारी, अब्दुल, सत्तार, विनोद सिंह, प्रमोद विक्रम, आषीष विक्रम, मो0 असलम, मौलाना मोहम्मद, रामआसरे, दिनेष शुक्ला, दयाषंकर पाण्डेय, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार में अपराधी मंत्रियों के होने के कारण आयेदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है

Posted on 05 March 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल महामहिम राज्यपाल से मिलकर प्रदेष में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेष सरकार को बर्खास्त करते हुये हत्या में शामिल व साजिष करने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मंाग की जिससे प्रदेष की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।
श्री चैहान ने आगे बताया कि सरकार में अपराधी मंत्रियों के होने के कारण आयेदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिससे प्रदेष में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इसका जीता जागता उदाहरण प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी डिप्टी एस0पी0 जियाउल हक की हत्या, टाण्डा में पुलिसकर्मिर्यों पर हमला, बरेली में पुलिस अधिकारियों पर हमला करके मुलजिमों को छुड़ाना तथा राजधानी में गरीब महिला गुडड्ी की हत्या तथा सी0एम0ओ0 की टीम को बन्धक बनाने तथा पुलिस पर हमला ने सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी। राष्ट्रीय लोकदल का मानना है कि सपा जब-जब सत्ता में आती है तब-तब प्रदेष में हत्या, अपराध, फिरौती, छिनैती, की बाढ़ आ जाती है। आम नागरिक असुरक्षित हो जाता है क्योंकि सपा के विधायक व मंत्री खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं। सपा सरकार पर यह मौजू है कि जब बाड़ ही खेत खाने लगेगा तो फसल की रखवाली कौन करेगा।
प्रदेष प्रवक्ता प्रो0के0 के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में राकेष कुमार ंिसंह मुन्ना, अनिल दुबे प्रो0 के0के0 त्रिपाठी, हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल सम्मिलित थे। ज्ञापन में महामहिम से मांग की गयी है कि डिप्टी एस0पी0 जियाउलहक हत्या की जांच सी0बी0आई0 से करायी जाये तथा उनके परिवार को योग्यतानुसार राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जाये, तथा घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों द्वारा सहयोग न देने की जांच कर उनके खिलाफ एफ0आई0आर0 करके कार्यवाही की जाये साथ ही साथ परिवार को दी जाने वाली मुआवजे की राषि को भी बढ़ाया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से कुण्डा के जघन्य हत्याकाण्ड में शामिल सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग

Posted on 05 March 2013 by admin

प्रदेश में लगातार गिरती कानून व्यवस्था एवं बढ़ते अपराध के चलते प्रतापगढ में पुलिस उपाधीक्षक की निर्मम हत्या, बरेली में सिपाही की हत्या, अम्बेडकरनगर में हुई हत्या, राजधानी में अबोध बच्चियों से बलात्कार एवं हत्या जैसे ताबड़तोड़ जघन्य घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से कुण्डा के जघन्य हत्याकाण्ड में शामिल सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अन्दर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी इस घटना में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक स्व0 जियाउल हक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कुण्डा के घटनास्थल से लखनऊ तक ‘न्याय यात्रा’ निकालकर लखनऊ में धरना देगी एवं पीडि़त परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को बाध्य करेगी।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि चूंकि यह घटना पुलिस अधिकारी की हत्या से जुड़ा हुआ है एवं मृतक स्व0 जियाउल हक की पत्नी ने राज्य सरकार के मंत्री पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है ऐसे में इस जघन्य हत्या के खुलासे के लिए राज्य सरकार तत्काल सीबीआई जांच कराये, ताकि सम्पूर्ण मामले का खुलासा हो सके।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री, जिनके ऊपर कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी है वही माफिया, अपराधियों और अराजकतत्वों को संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके सामने प्रदेश का शासन और प्रशासन बौना साबित हुआ है। जब जहां अपराधियों ने अपराध करना चाहा है उन्होने सरकार को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण कुण्डा का हत्याकाण्ड है।
मुख्यमंत्री के इस कथन पर कि कबीना मंत्री का इस्तीफा ले लिया गया है, डाॅ0 खत्री ने कहा कि यह तो सीधे-सीधे मामले पर लीपापोती करने का प्रयास है। इसके पूर्व भी गोण्डा के एक राज्यमंत्री पर भी संगीन आरोप थे, उनसे भी इस्तीफा लेकर उन्हें तीन माह बाद दुबारा मंत्री बना दिया गया। चूंकि मृतक की पत्नी ने चीख-चीखकर कबीना मंत्री पर हत्या की साजिश में शामिल होने का अरोप लगाया है इससे यह संगीन अपराधिक प्रवृत्ति का मामला बन चुका है इसमें तो तुरंत कानून के तहत कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि वह साक्ष्य से छेड़छाड़ न कर सकें।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि प्रदेश में जघन्य अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार, लूट की बाढ़ सी आ गयी है। प्रतापगढ़ की घटना के बाद बरेली में अपराधियों द्वारा एक सिपाही की गोली मारकर हत्या किया जाना, राजधानी लखनऊ एवं अम्बेडकर नगर में हुई हत्या सहित कई जिलों में नाबालिग बच्चियों के साथ दुराचार कर हत्या किये जाने जैसे मामले रोजाना अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं लेकिन प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गिफ्ट के चक्कर में कैसी भी दवायें लिफ्ट करा रहे सरकारी डाक्टर ।

Posted on 05 March 2013 by admin

स्वास्थ्य मंत्री की लगातार कोशिशों और फटकार के बावजूद किंगजार्ज मेडिकल कालेज में दवा विक्रेताओं की साठ गाॅठ के कारण गरीब मरीज बाहर की दवाऐं खरीदने के लिये मजबूर हो रहे है। जहाॅ सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये है कि सरकारी डाक्टर सिर्फ जिनेटिक ड्रग नाम ही परचे पर लिखेगे लेकिन इन निर्देशों को धता बताते हुऐ कम्पनियों के ब्राण्ड नेम की दवा लिख रहे जिसके कारण 5 रूपये मूल्य की दवा गरीब मरीज को 120 रूपये मंे खरीदना पड़ रही है। पिछले दिनों सरकारी डाक्टरों के गोरखधन्धे पर छानबीन करने की कोशिश की गयी तो अनेक चैकाने वाले तथ्य प्रकाश मंे आये है। सरकारी कई डाक्टर के कमरो में एम.आर. का हमेशा डेरा डला रहता है। जिसके कारण फर्जी कम्पनियों जिनकी दरे शासन (सी.एम.एस.डी.) से अनुबन्धित नही इन दवाओं की दरे अनुबन्धित से 500 गुना अधिक दरों वाली दवायें, छोटी पर्चो पर लिखते है। कई डाक्टरांे में कुछ डाक्टर तो पैसा कमाने के लिये  इतने मदमस्त है कि मरीज का पर्चा हाथ मंे आते है दो चार फर्जी कम्पनियों की दवायें लिख देते है बाद में मरीज से पूछते है कि बताओं क्या तकलीफ है तब तकलीफ की दवायें लिखी जाती है मेडिकल कालेज के बाहर जितनी भी दुकाने है सभी पर डाक्टरों की फर्जी कम्पनियों की दवाओं की भरमार है। यह हाल तब जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन अपने स्तर से सभी विभागाध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित करवाकर  तथा विभागाध्यक्षों को अपने अधीन डाक्टरों को भी गरीब मरीजों के हित में इलाज करने दवायें लिखने की शिक्षा दे रहे है।  वही दूसरी ओर तमाम डाक्टर है जो मरीजों को अपनी कमाई का जरिया समझ रहे है। मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों को तो इससे भी बुरा हाल है। गिफ्ट के चक्कर में कैसी भी दवायें लिफ्ट करा रहे है।
मेडिकल कालेजों व जिला चिकित्सालयों में दवा फ्री देने  तथा निःशुल्क अथवा कम कीमत पर विभिन्न प्रकार की जांचे करने प्रवाधान है लेकिन डाक्टर सरकारी जाॅच पर प्रश्न चिन्ह लगाकर मरीजों को बाहर से जाॅच कराने के लिऐ प्रेरित करते है। जिन्दगी और मौत से लड़ते मरीजों के साथ लगातार हो रही लूट को रोकने के लिये सरकार कब कड़े कदम उठायेगी।

लखनऊ। खानदानियों के जुल्म एवं ज्यादतियों से पीडि़त तथा बांदा जनपद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संवेदनहीनता के मद्देनजर अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर एस0डी0एम0 बांदा द्वारा आमरण अनशन को तुड़वाते समय दिये गये आश्वासन को निभाने में असमर्थता जाहिर करने पर सा0 समाचार पत्र पैनी कलम पत्रकार तथा आर0टी0आई0 कार्यकर्ता सद्दू अली ने मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के आवास के सामनें 15 मार्च 2013 को दिन में 12 बजे आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि बांदा के पत्रकार सद्दू अली अपने मरहूम नानी द्वारा दिये गये पैत्रिक मकान में बचपन से ही रह रहे है और उनके पक्ष में वसीयत नामा  भी होने के बावजूद साठ गाॅठ के दम पर उन्हंे घर से बेघर कर दिया गया है। बांदा के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पत्रकार कों उसका पुस्तैनी घर दिलाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एसपी द्वारा लम्बित विवेचनाओं को निपटाने हेतु दिया गया आदेश व्यापारियों से सहयोग की अपील

Posted on 04 March 2013 by admin

हरदोई की पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठकी की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल द्वारा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र समाधान करने हेतु मातहतों के पेंच कसे। अपराधी तत्वों पर नजर रखने एवं टाल मटोल की नीति त्यागने की सख्त हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी वर्ग अपराधों की रोकथाम हेतु सहयोग मांगा। ताकि किए गए अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में सभी सीओ सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जब मिला मालिकाना हक दूर हुए सरकार से गिले सिकवे

Posted on 04 March 2013 by admin

हरदोई के शाहाबाद कस्बे मंे कांशीराम आवासीय योजना में चयनित लाभार्थियों को जब उनका अधिकार पत्र दिया गया तहसील परिसर में अधिकार पत्र प्राप्त होने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई। अधिकार पत्र हाथ में आते ही खुशी का इजहार करके सरकार को धन्यवाद कहना नहीं भूले। तहसील परिसर में डेढ़ सौ लोगों को मालिकाना हक दिया गया। 600 आवासों की चयन प्रक्रिया 15 माह पहले प्रारम्भ हुई थी। 15 माह के अन्तराल पर यह खुशी सरकार से लाभार्थी को मिलने पर वह सुबह से ही तहसील परिसर पहुंच गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला सम्मान हेतु जागरूक होना बहुत जरूरी: जया पाठक

Posted on 04 March 2013 by admin

हरदोई के सेन्ट जेम्स सोशल सेन्टर की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ सिविल जज जया पाठक द्वारा किया गया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि समाज की नारी को अधिकार पाने हेतु जागरूक होना चाहिए। तभी समाज में लोग महिलाओं की कद्र उनकी जरूरत और महत्व से परिचित हो सकेगें। इसके लिए अपना-अपना अधिकार महिला को इज्जत पाने हेतु तभी नसीब हो पाएगा। फादर क्लोडिस का कथन है कि महत्वपूर्ण भी रहा कि महिला को अधिकार हेतु संघर्ष एवं पहचान बनाना जरूरी है। इसलिए महिला को जागरूक होना अवश्य चाहिए। महिला जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर सिस्टर बनेडिक्टा, पुष्पा, फरहज, सहित लगभग 300 महिलाएं भाग ले रहीं थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस को दीमक बताने वाले स्वयं समाज के कैंसर है

Posted on 04 March 2013 by admin

हरदोई जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी ने वंशी नगर स्थित कार्यालय पर एक मासिक बैठक आहूत की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास उसका त्याग स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु किए गए संघर्ष को देश एवं विदेश तक के इतिहास के जानकारों से पूछा जा सकता। कथनी करनी को कौन नहीं जानता इसी प्रकार दीमक बताने वाले महापुरूष का इतिहास खंगालने की जरूरत नहीं गत दस वर्ष की मीडि़या की जानकारी रखने वाला जनसाधारण भी समझ सकता है। इस प्रकार के वक्तव्यों का कोई औचित्य नहीं बनता। भारत की जनता पर इसका विश्वास नहीं होगा। मीटिंग में अध्यक्ष के अलावा संयोजक दवा व्यापारी अशोक सिंह लालू, कपड़ा व्यवसायी कुंवर पाल सिंह एवं सर्राफा मार्केट के प्रदीप रस्तोगी ने भी अपने विचार प्रकट किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूकर (सुअर) पालक प्राधिकरण पत्र प्राप्त करने हेतु धरने पर बैठे, दिया ज्ञापन

Posted on 04 March 2013 by admin

हरदोई जिले से सूकरों को ले जाने हेतु प्राधिकरण पत्र की मांग करके समिति के सदस्य अपने बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे सिटी मजिस्टेª अरूण कुमार शुक्ला को उन्होने ज्ञापन दिया। उनकी मांग यह रही कि सूकर को ले जाने हेतु गैर राज्यों नागालैण्ड, आसाम, त्रिपुरा की तरफ जाने हेतु एक प्राधिकार पत्र प्रशासन द्वारा दिया जाए। हम अपना सूकर जब गैर राज्यों में ले जाते है तो इसे राजस्व की चोरी बताया जाता। इसीलिए इस कार्रवाई से बचने हेतु प्राधिकार पत्र जरूरी है। हमें लाइसेन्स दिया जाए एवं सूकरों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण भी करवाया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन अब होना चाहिए। समिति के पदाधिकारियों से सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वारदातों की रिपोर्ट दर्ज न करना पुलिस की फेहरिस्त में कामयाबी का सुशासन

Posted on 04 March 2013 by admin

दिनांक-04.03..2013
हरदोई, लूट, चोरी, राहजनी से हरदोई जिला धर्राया हुआ है। पुलिस प्रशासन लूट की वारदातों पर पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज न करना पीडि़त से प्रार्थना पत्र पर मौखिक आश्वासन देकर उसे चलता करना अपनी कामयाबी का सेहरा सर पर रखकर अपनी ही पीठ स्वयं थपथपा रहा है। इन घटनाओं की वारदातेां में बिलग्राम क्षेत्र सबसे ऊपर है। रविवार को समशेर पुत्र नबी बक्श मोहल्ला बजरिया थाना कोतवाली बिलग्राम ने सरसों की खली थोक भाव में बेंचकर जब घर वापस आ रहे थे। तभी बोलेरो गाड़ी मंे कुन्तलपुर के पास 37 हजार रूपये उनसे लूट लिए गए। जबकि बोलेरों में तीन महिला और दो पुरूष बैठे हुए थे। सम्भवतः वह अपराधियों के साथ रहे। सफेद रंग की मारूति वैन में कुम्हारन नेवादा गांव के व्यापारी से 17 हजार की लूट की गई। उसमें भी लुटेरों के साथ दो महिला होने की सूचना है। महिलाआंे को देखकर यात्री गाड़ी की भूल कर बैठता। इसी प्रकार सदरपुर के रामंिसंह से रोशनपुरा वन विभाग के नजदीक 20 हजार रूपये लूट लिए गए। पेशे से वकील रिपोर्ट दर्ज करवाने कोतवाली गए मगर उन्हें टरका दिया गया। नेवादा के अनन्तराम से 70 हजार रूपये लूटने के बाद चलती गाड़ी से फेंक दिया। रिपोर्ट दर्ज करवाने के नाम पर प्रार्थना पत्र लेकर जांच की बात कही गई और उन्हे ंचलता किया गया। रिपोर्ट दर्ज न करना सपा सरकार का सुशासन है या कुशासन।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in