Archive | May, 2012

गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया

Posted on 06 May 2012 by admin

dsc_0499पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही वसूली की असलियत जानने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज लखनऊ में बक्शी का तालाब के पास अस्ती रोड पर स्थित गेहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जहां भारी मात्रा में गेहॅू खरीद में अनियमितता मिली तथा केंद्र प्रभारी द्वारा स्वीकारोक्ति की गई कि प्रत्येक ट्रक से एफसीआई गोदाम पर गेट, कोटा, यूनिट,क्वालिटी कंट्रोल, लेवल तथा अन्य खर्चो के नाम पर चार हजार पचास रू0 प्रति ट्रक वसूला जाता है। इतना ही नहीं 29 अपै्रल को भेजी गई ट्रक 3 मई को खाली होकर आई यह भी क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया।
पिछले कई दिनों से गेहूं क्रय केन्द्रों पर भारी शिकायत की जानकारी प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में आज उक्त केंद्र पर भी गड़बड़ी की जानकारी भाजपा के जिला युवा मोर्चा के  कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी को दी। जिसको तुरन्त संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर सीधे अस्ती क्रय कंेद्र पर पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। हद तो तब हो गई जब सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भगवती सिंह के पुत्र एचके सिंह ने भी स्वीकार किया कि गेहूं खरीद में उनसे भी कमीशन लिया गया व तौल में कटौती की गई।
क्रय केंद्र पर किसानों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पाकर अपनी समस्यांए बताई। जिससे पता चला कि उक्त क्रय केंद्र से 65 गांव जुड़े हैं जिसमें लगभग 6 से 7 हजार किसान हैं। एक अपेै्रल से केंद्र शुरू करने की बात थी जिसे 16 अपै्रल से शुरू किया गया। 19 दिनों में अब तक मात्र 61 किसानों का ही गेहूं खरीदा गया। किसानों ने बताया कि वे एक हजार प्रति क्विंटल की दर से आढ़तियों को गेहूं बेचने को मजबूर हैं। बाद में वही गेहूं 1285 रू0 की दर पर आढ़ती के माध्यम से केंद्र पर जाता है। क्रय केंद्र पर मौजूद किसान सूर्यपाल यादव ने बताया कि 40.05 क्विंटल गेहूं तौल में एक क्विंटल 62 किग्रा0 कटौती, 567 रू0 तौलाई तथा 30 रू0 सुतली के नाम पर वसूला गया।
डा0 बाजपेई ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए व किसानों को गेहूं के मूल्य का सही भुगतान सरकार सुनिश्चित करे। डा0 बाजपेयी के साथ प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, क्षेत्रीय मंत्री कंुवर जितेन्द्र सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, महानगर महामंत्री अभिजात मिश्र, विधि प्रकोष्ठ के राजेश कटियार, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विवेक श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भृगुनाथ शुक्ल, अखिलेश गिरी, राकेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, रमेश तिवारी सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अस्ती गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसदों एवं विधायकों से मुख्यमंत्री का भेंट कार्यक्रम 08 मई, 2012 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित

Posted on 06 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से प्रत्येक मंगलवार को उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर सांसदांे एवं विधायकों से मिलने का कार्यक्रम 08 मई, 2012 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एनएसयूआई पदाधिकारियों की बैठक

Posted on 06 May 2012 by admin

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मीडिया सभागार में आज उ0प्र0 के छात्र संघों के पूर्व निर्वाचित पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में तथा प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री श्री सुभाष त्रिपाठी के संयोजन में सम्पन्न हुई, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चैधरी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भरत कुमार, राष्ट्रीय महासचिव शेख शहनवाज एवं राष्ट्रीय सचिव श्री अखिलेश यादव शामिल हुए।
उ0प्र0 के सभी चार जोन के लिए नवनियुक्त अध्यक्षगण मध्य जोन के अध्यक्ष श्री राहुल सचान के शपथ ग्रहण समारोह मे तीनों अन्य जोनों के अध्यक्षगण, पूर्वांचल के श्री अभिनव तिवारी, पश्चिमी उ0प्र0 के श्री अवनीश काजला एवं बुन्देलखण्ड के श्री नावेद खान सहित निर्वाचित पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने बताया कि इन दोनों ही बैठकों में भविष्य में छात्रसंघों के होने वाले चुनाव में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पूर्व छात्र नेताओं तथा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के समन्वय के साथ चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श किया गया। चार घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक के अंत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
श्री भार्गव ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों में आवश्यक संशोधनों की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस संदर्भ में कांग्रेस महासचिव एवं युवा व एनएसयूआई के प्रभारी श्री राहुल गांधी जी को अपने सुझाव भेजने के साथ ही अन्य स्तरों पर भी सुझाव भेजे जायेंगे।
बैठक में आम सहमति थी कि बेरोजगारी भत्ता के नाम पर उ0प्र0 के बेरोजगार नौजवानों के साथ छल किया गया है, उसकी आलोचना की गयी तथा इसके परिप्रेक्ष्य में आन्दोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एक राय बनी कि उ0प्र0 सरकार द्वारा इण्टरमीडिएट के बाद कन्याओं केा 30 हजार रूपये कन्याधन देने की योजना को और अधिक व्यापक करते हुए इण्टरमीडिएट उत्तीण करने वाली सभी कन्याओं को यह प्रोत्साहन राशि दी जाये।
यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र संघों के पूर्व पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी से मिलेगा और उ0प्र0 में छात्र आंदेालन एवं आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव की रूपरेखा निर्धारित किये जाने हेतु सुझाव देगा।
इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि कांग्रेस महासचिव से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त एनएसयूआई, युवा कांग्रेस तथा पूर्व छात्र संघ पदाकिारियों के नेतृत्व में अगले दो माह में 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों के मुख्यालयों पर ‘छात्र-युवा सम्मेलन’ आयोजित किये जायेंगे, इसके उपरान्त राज्य स्तरीय ‘महारैली’ का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पूर्व पदाधिकारी श्री श्यामकृष्ण पाण्डेय, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री रामकुमार भार्गव, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री कालिन्दी तिवारी, कुंवर रामवीर सिंह, विधायक श्री अजय सिंह लल्लू विधायक, श्री विवेक कुमार सिंह विधायक, श्री राजेश मिश्रा पूर्व सांसद, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री सरोज तिवारी, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री संजीव सिंह, डा0 रूप सिंह, श्री मनोज तिवारी, श्री प्रदीप सिंह, श्री रघुनाथ द्विवेदी, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, डा0 राजेश सिंह, श्री विश्वविजय सिंह, श्री प्रदीप मिश्र, श्री नगेन्द्र सिंह, डा0 अशोक निगम, श्री देवी पाण्डेय, श्री अभिषेक शुक्ला, श्री चन्द्र नारायण त्रिपाठी चंदू, श्री राजेश त्रिपाठी, श्री हरिकेश, श्री सुरेश यादव, श्री कमलेश पाण्डेय, श्री दयाशंकर दयालु, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री रणवीर शर्मा, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री प्रेमशंकर द्विवेदी, श्री सत्येन्द्र पाण्डेय, श्री कृष्णकान्त मिश्र पयासी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित सैंकड़ों पूर्व छात्र संघों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्रय केन्द्रों पर बोरों की पर्याप्त व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित कराये

Posted on 06 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए कि गेहूं खरीद में फील्ड स्तर पर फीडबैक प्राप्त करने हेतु जनपदवार अधिकारी नामित कर दिये जाय।  उन्होंने कहा कि बोरों के आभाव में गेहंू खरीद कतई प्रभावित न होने दी जाय, ऐसी स्थिति में किसानों के बोरों में ही खरीद सुनिश्चित करायी जाय तथा नये बोरे प्राप्त होने पर किसानों को उनके बोरे वापस कर दिया जाय। गेहूं खरीद लक्ष्य 42 लाख मी0 टन के सापेक्ष शत-प्रतिशत भण्डारण के लिए समस्त क्रय संस्थानों के सक्रिय सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जनपदवार एवं मण्डलवार कार्य योजना तैयार कर नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने जनपद मेें अधिक खरीद होने वाले क्रय केन्द्रों में बोरों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार सुनिश्चित करायेे। उन्होंने खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिये कि समस्त क्रय केन्द्रों पर बोरों की पर्याप्त व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित कराये।  श्री उस्मानी आज यहां शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में गेहंू खरीद की पाक्षिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं की क्रय एजेन्सियों द्वारा स्थापित 4832 केन्द्रों पर निरन्तर निगरानी रखकर आने वाली समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान कराया जाय। विगत 03 मई तक कुल 9.53 लाख मी0 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 21.67 प्रतिशत है। गत वर्ष से इसी अवधि में यह खरीद से 2.20 लाख मी0 टन अधिक है। मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि भण्डारण हेतु विशेष कर मंडियों में एवं खुले में भण्डारण हेतु पर्याप्त सुरक्षा व ड्रैनेज व्यवस्था तथा पर्याप्त डनेज व्यवस्था-रेत के बोरे/प्लास्टिक क्रेट, बांस/बल्ली, त्रिपाल, पालीथीन आदि, की व्यवस्था समयान्तर्गत सुनिश्चित करा ली जाय। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा अब तक 265 करोड़ रूपये का अग्रिम क्रय संस्थाओं को दिया जा चुका है। अभी तक क्रय किये गये 9.53 लाख मी0 टन गेहूं के कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य 1225.04 करोड़ रूपये के सापेक्ष 1157.44 करोड़ रूपये का भुगतान के संस्थाओं द्वारा किसानों को करा दिया गया है।  बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री बलविन्दर कुमार, खाद्य आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल, सचिव सहकारिता श्री देवाशीष पाण्डा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निधन पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना

Posted on 06 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र आज संग्रामगढ़ (प्रतापगढ़) गए हैं जहां पर वे कांगे्रस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी पत्नी स्व0 डा0 अलका तिवारी के निधन पर उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। श्री मिश्र के साथ प्रदेश महामंत्री तथा अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र ंिसह में संग्रामगढ़ गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसी भी हाल में नहीं बनने दूंगा विद्यालय

Posted on 06 May 2012 by admin

ऽ विकास और शंति स्थापित करने के बजाय विवाद पैदा कर रहे इसौली विधायक

ऽ दान में इनवर्टर मिलने से भूल गए बिजली समस्या से जूझ रहे जनता का दुःख दर्द

जुलाई में विद्यालय खुलेंगे, सरकार के दावे के मुताबिक कृष्ण सुदामा एक ही विद्यालय में पढेंगे पर पढेंगे कैसे जब सत्ताधारी दल के विधायक खुद ही विद्यालय के निर्माण को रूकवा दें। जिस गांव में विद्यालय बन रहा है उस गांव के प्रधान का आरोप तो यही है कि उसने  चुनाव में मोनू सिंह का प्रचार किया था इसी का खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी मुंह खोलने का तैयार नहीं पर सबने निर्माण कार्य इसलिए रूकवा दिया विधायक जी ने कहा कि इसे नहीं बनना चाहिए। क्षेत्र की जनता बिजली के खातिर तरस रही है किसान नहरों में पानी के खातिर टकटकी लगाए देख रहे हैं पर विधायक जी का इससे मतलब नहीं है उन्हें सिर्फ दबंगई से मतलब है। यह हाल इसौली विधानसभा क्षेत्र का है जहां के विधायक अबरार अहमद खां है आप यकीन माने या न माने पर हकीकत यही है कि डेढ़ महीने की सरकार में ही सूबे की जनता इस सरकार से ऊब गई है।
इस बार के इसौली विधानसभा विधायक अबरार अहमद हैं। वह एक दबंग विधायक माने जाते हैं, दबंग इसलिए कि वह पढ़े लिखे नहीं है और पढ़ी लिखी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। उन्हें ऐसा शब्द इस्तेमाल करना आता है जिससे अनपढ़ जनता खुश हो जाय। अनपढ़ों को तो विकास हो या न हो लेकिन उन्हें बड़बोली पसंद आती है। अभी चंद दिन भी इनके विधायक हुए नहीं बीता कि जनता अभी से त्रस्त है। वह विकास के बजाय नाली नाबदान या यूूं कहें कि वह शांति स्थापित करने के बजाय खलफसाद करने में अपनी भूमिका ज्यादा अदा कर रहे हैं। विधायक बनने के चंद दिन बाद ही उन्होंने विकास भवन में सिर्फ इसलिए जे 0ई 0की पिटाई कर दी कि उनकी हनक स्थापित हो जाय। टेंडर मामले में यह मात खा गए क्योंकि विधायक रामचन्दर के बेटे ने टेंडर हथिया लिया, अब इनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा था सो यह अपने ठेकेदारों को टेंडर निरस्त कराने की घुट्टी पिला रहे हैं। अभी एक और ताजा मामला बंधुआकला ग्रामसभा में गूंज रहा है। यहां के प्रधान अकरम हैं और इन्होंने पीस पार्टी प्रत्याशी मोनू सिंह का प्रचार किया। चुनाव जीतने के बाद माना जा रहा है कि वह इनसे बदला लेने की ठान रखे हैं। प्रधानजी बच्चों के पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल बनवा रहे थे इसमें सहयोग करने के बजाय विधायक अबरार अहमद ने एक माफिया की भूमिका निभाई। प्रधान से बोले कि बिना उनकी इजाजत स्कूल नहीं बनना चाहिए। लेकिन यहां पर तो इनकी अलग ही रागलीला है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। दूसरा पहलू यह है कि इसौली विधानसभा के लोग विद्युत व्यवस्था से त्रस्त हैं यहां पर बिजली कभी कभार ही आती है यानि की एक हफ्ते रात तो एक हफ्ते दिन रहती है जिसमें लगातार कटौती भी की जाती रहती है। विधायक बनने से पहले यह अक्सर रोड पर बैठ जाया करते थे लेकिन जब विधायक बन गए तो जनता क दुःख दर्द भूल यह मैनेजमेंट गुरू बन गए हैं चाहे वह टेंडर का मामला हो या फिर स्कूल निर्माण। सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि बिजली को लेकर आक्रोशित इसलिए नहीं हैं कि इन्हें दान में एक इनवर्टर मिल गया है। जिससे गर्मी में यह इनवर्टर चलाकर आराम फरमा लेते हैं। अब इन्हें सारी सुख सुविधा मिल गई है तो जनता का दुःख दर्द भूल गए हैं। बंधुआकला ग्राम प्रधान अकरम का कहना है कि विधायक अबरार की यह कार्यशैली शोभा नहीं देती है कि इन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। स्कूल बनता है तो सबका हित होगा लेकिन विधायक जी ने स्कूल निर्माण रूकवा दिया है जिससे काफी लोग आहत हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निकायों की मतदाता सूची का पुननिरीक्षण 25 मई तक

Posted on 06 May 2012 by admin

आयोग के निर्देशानुसार नगर निकायों की मतदाता सूची  अद्यतन बनायें रखने के निर्देश दिये गये है जिसमें आयोग को अभी भी मतदाताओं के नाम छूटने की शिकायते मिली है जिसके लिए आयोग ने मतदाताओं के नाम परिवर्धन संशोधन एवं अपमार्जन करने के लिए २५ मई २०१२ तक समय निर्धारित किया है ।
इस बात की जानकारी सभी अधिशाषी अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारो को भी दे दी गई है । पुन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि दावा  आपत्तियां अपने परिवारो से सम्बन्धित व्यक्ति से ही लिया जायेगा । दावा प्राप्त करते समय दावाकर्ता की जन्मतिथि एवं निवास का पता सम्बन्धी प्रमाण भी दावाकर्ता को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है । थोक मे किसी के द्वारा दावा आपत्ति नही प्राप्त की जायेगी ।
२ मई को मिले दिशानिर्देश के अनुसार १रु० का शुल्क ट्रेजरी चालान से लेखाशीर्षक ००७७-०००२-००१०४ में जमा कराया जायेगा जिसके लिये सभी तहसीलो में एक रजिस्टर बनाया जायेगा जिसमें जमाकर्ता का नाम, चालान संख्या, दिनांक व धनराशि का अंकन किया जायेगा जिसका निरीक्षण आयोग के किसी अधिकारी के जिले मे आने पर किया जा सकता है ।
बिना धनराशि जमा कराये दावा आपत्तियों पर विचार किया जाना संभव न होगा  इस आदेश की प्रति सहायक निदेशक सूचना, अधिशाषी अधिकारियों एवं समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है । सभी राजनैतिक दलो से भी अनुरोध किया है कि यदि नाम छूटा है तो उसे बढाये जाने के लिये निर्धारित प्रपत्र ३ क के साथ १रु० का शुल्क ट्रेजरी चालान से लेखाशीर्षक ००७७-०००२-००१०४ में अवश्य जमा कराकर ही दावा अथवा आपत्ति प्रस्तुत करने तथा मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाये रखने में सहयोग करें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रालोद - पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया

Posted on 06 May 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने 82-मांट विधान सभा में होने जा रहे उपचुनाव में युवा नेता श्री योगेश नौहवार को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। यह जानकारी रालोद महासचिव अनिल दुबे ने आज लखनऊ में दी।
40 वर्षीय श्री नौहवार कृषि स्नातक है और मांट ब्लाक के ग्राम पारसौली के रहने वाले हैं। मथुरा जिले खासकर मांट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने युवा नेता श्री योगेश नौहवार को प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मूल्य समर्थन योजना में आढतिये सब एजेन्ट बनेगें- आर0एफ0सी0

Posted on 06 May 2012 by admin

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक शैलेन्द्र चैधरी ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2012-13 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेन्सियों के क्रय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य रूपया 1285/-प्रति कु0 की दर से किसानों से सीधे गेहूूॅ खरीद का कार्य किया जा रहा है। शासन ने पूर्व जारी क्रय नीति में संशोधन करते हुए क्रय एजेन्सियों के साथ-साथ आढतियों द्वारा भी किसानों से गेहूॅ क्रय कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि इस व्यवस्था में आढतिये खाद्य विभाग की विपणन शाखा के सब एजेन्ट होंग,े इसके लिए उन्हें समर्थन मूल्य रूपया 1285/-प्रति कु0 पर 2.50 प्रतिशत की दर से कमीशन देय होगा। आढतियों द्वारा गेहॅू की खरीद शासन द्वारा निर्धारित गुण-विनिर्दिष्टियों के अनुरूप करते हुये भा0खा0नि0 को गेहॅू की डिलीवरी विपणन शाखा के माध्यम से की जायेगी। इस खरीद के लिये बोरीें की व्यवस्था क्रय एजेन्सियों द्वारा की जायेगी
तथा आढतियां बोरों का निर्धारित मूल्य विपणन शाखा को देगा, वैकल्पिक रूप से आढतियों द्वारा स्वयं भी भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप बोरों की व्यवस्था की जा सकती है जिसके  मूल्य का भुगतान गेहॅू की डिलीवरी प्राप्त होने पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूूॅ एवं बोरे के मूल्य का नियमानुसार भुगतान विपणन शाखा के माध्यम से किया जायेगा। यह खरीद मण्डी तथा उससे सम्बन्धित उपमण्डी में कार्यरत एवं इच्छुक समस्त ऐसे आढतियों से की जायेगी जिसके पास मण्डी समिति द्वारा निर्गत खाद्यान्न व्यापार करने हेतु कमीशन एजेंट का वैध लाइसेंस है।
उन्होंने कहा है कि  इच्छुक  व्यकि तीन दिन के अन्दर अपने आवेदन जिला स्तर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी को प्राप्त करा दें ताकि जिलाधिकारी स्तर से उनका अनुमोदन प्राप्त करते हुये उनसे गेहॅू की खरीद सुनिश्चित की जा सके। आढतिया इस व्यवस्था की विस्तृत जानकारी जनपद में स्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परिवहन निगम में अनुपस्थिति के आधार पर हटाये गये संविदा चालक एवं परिचालक बहाल होगंे

Posted on 06 May 2012 by admin

परिवहन मंत्री द्वारा कार्यवाही एक माह में पूर्ण करने हेतु निर्देश

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिये हंै कि बस चालकों एवं परिचालकों की कमी को देखते हुए जिन संविदा चालकों/परिचालकों को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में हटाया गया है, उन्हें पुनः एक अवसर देते हुए कार्य पर लिये जाने की कार्यवाही एक महीने के अन्दर पूरी कर लें।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर प्रबन्ध निदेशक आलोक कुमार ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को इस आशय के निर्देश जारी कर दिये है। उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि क्षेत्रीय समिति के माध्यम से ही चालकों एवं परिचालकों की भर्ती की जाय। सबसे पहले उन चालकों/परिचालकों को कार्य पर लिया जाय, जिन्हें एक अगस्त से 31 दिसम्बर, 2009 तक अनुपस्थिति के आधार पर हटाया गया है। इसके बाद ही अन्य चालकों/परिचालकों को अवसर दिया जाय।
उन्होंने निर्देश में यह स्पष्ट किया है कि अनुपस्थिति के आधार पर हटाये गये जिन चालकों एवं परिचालकों को एक अवसर दिया जा चुका है, उन्हें कदापि न लिया जाय। इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया कि बिना टिकट के प्रकरणों में हटाये गये कर्मियों को किसी भी दशा में क्षेत्रीय स्तर पर विचार न किया जाय।
प्रबन्ध निदेशक ने यह भी निर्देश दिये है कि किसी भी दशा में स्वीकृत पदों से ज्यादा कर्मी न रखें जाएं। बहाल किए गये चालकों एवं परिचालकों की सूची मुख्यालय को भी उपलब्ध कराई जाय। चालकों एवं परिचालकों को डयूटी पर लिए जाने की सारी कार्यवाही आगामी 05 जून से पूर्व सुनिश्चित करें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in