Posted on 16 May 2012 by admin
- केन्द्र सरकार से राज्य के हज कोटे में बढ़ोत्तरी का अनुरोध करेंगे
- गाजि़याबाद के हज हाउस का निर्माण एक वर्ष में पूरा किया जायेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य सरकार द्वारा अच्छी व्यवस्था की जायेगी। प्रदेश के हज यात्रियों का कोटा आवश्यकता से कम बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के हज कोटे में बढ़ोत्तरी के लिए वे केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे। उन्होंने गाजि़याबाद के हज हाउस के निर्माण कार्य को एक वर्ष में पूरा कराने तथा वाराणसी में शीघ्र भूमि की व्यवस्था कर हज हाउस का निर्माण शुरू कराने का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान प्रेक्षागृह में हज 2012 हेतु कुर्रा/लाॅटरी कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा उनकी पार्टी की सरकार द्वारा लखनऊ में हज हाउस का निर्माण कराया गया लेकिन विगत 05 वर्षों में इसके रख-रखाव और मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि लखनऊ के हज हाउस के सभी जरूरी मरम्मत कार्य कराये जायेंगे।
श्री यादव ने कहा कि नई दिल्ली से हज के लिए रवाना होने वाले राज्य के हज यात्रियों की सुविधा के लिये पिछली सपा सरकार द्वारा गाजि़याबाद में भूमि की व्यवस्था करके हज हाउस के निर्माण का प्रयास किया गया था। लेकिन बाद में वहां हज हाउस का निर्माण कार्य आगे नहींे बढ़ सका। उन्होंने आश्वस्त किया कि गाजि़याबाद के हज हाउस का निर्माण कार्य अगले एक वर्ष में पूरा कराया जायेगा। उन्होंने हज के लिये चयनित यात्रियों को अपनी शुभकामनायें दीं और उनकी सकुशल यात्रा की मंगल कामना करते हुए कहा कि हज पर जाने के लिये लोग काफी समय पूर्व से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। लेकिन हज यात्रियों का कोटा कम होने के कारण जिन लोगों का चयन नहीं हो सका है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें अगले वर्ष हज पर जाने का फिर मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का कोटा भी बढ़ाये जाने हेतु पूरा प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धर्म व जातियों के लोगों ने समर्थन देकर बड़ी उम्मीदों से उनकी पार्टी की सरकार बनवाई है। प्रदेश सरकार का कार्यकाल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा राज्य में शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में काफी बदलाव होगा और उनकी सरकार जनता की आशाओं पर खरी उतरेगी।
इससे पहले उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष तथा प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री मो0 आज़म खाँ ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले पाँच वर्षों में लखनऊ हज हाउस अव्यवस्थाओं का शिकार रहा। इसके घटिया निर्माण के फलस्वरूप दो कमरों की छत गिरने से एक मज़दूर की मृत्यु हो गयी थी और कुछ गम्भीर रूप से हताहत भी हो गये थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी से लखनऊ के हज हाउज की मरम्मत और इसका सौन्दर्यीकरण कराने, ग़ाजि़याबाद के हज हाउज़ का निर्माण कार्य शुरू कराने एवं वाराणसी में भी हज हाउज़ बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ग़ाजि़याबाद व वाराणसी में हज हाउस बन जाने से प्रदेश से हज पर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्रीमती लीना जौहरी ने कहा कि लाॅटरी में चयनित हज यात्रियों के नाम उ0प्र0 राज्य हज समिति की वेबसाइट www.uphajcommittee.com पर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम का संचालन राज्यसभा सांसद चैधरी मुनव्वर सलीम ने किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री चितरंजन स्वरूप एवं उ0प्र0 राज्य हज समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 May 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कहावत है नादान दोस्त से दुश्मन अच्छा। बसपा के कुछ नेता महामहिम राज्यपाल से मिलने गए। उनको यह भी नहीं पता था कि वे जो कह रहे हैं वह कितना सच है, कितना झूठ है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिना रागद्वेष के काम शुरू किया है। दलितों के लिए इसी पार्टी ने सच्ची हमदर्दी दिखाई है। दलित महापुरूषों का सम्मान करते हुए ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उनके नाम पर बने स्मारकों, पार्को व मूर्तियों को नहीं तोड़ने का आदेश दिया। जबकि बसपा सरकार ने दलित महापुरूषो के नाम पर घोटाले किए है और इस तरह उनको भी अपमानित किया है।
समाजवादी पार्टी को दलितों के हितों के प्रतिकूल बताने वाले बसपा नेताओं को यह जानना चाहिए कि समाजवादी पार्टी और श्री मुलायम सिंह यादव ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का काम किया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य मार्ग विधान सभा रोड का नाम डा0 अम्बेडकर मार्ग उन्होने ही रखा था। विधान सभा में अम्बेडकर का भव्य चित्र भी उन्हीं की देन है। अम्बेडकर ग्राम योजना की शुरूआत भी श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुई थी। समाजवादी पार्टी की सरकार ने दलित महापुरूषों के नाम पर निर्माण कार्यो से कहीं छेड़छाड़ नहीं की।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री को यदि सचमुच दलित अपना हितैषी मानते होते तो विधान सभा चुनावों में कम से कम सभी सुरक्षित सीटों पर तो बसपा प्रत्याशियों को विजयी बनाते ही। लेकिन हकीकत तो यह है कि विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के 58 दलित विधायक जीते हैं। दलितों, मुस्लिमों के साथ पिछड़ों और सवर्णो सभी ने इस बार समाजवादी पार्टी को बहुमत दिया है और उसकी सरकार बनाई है।
वस्तुतः बसपा के नेता सत्ता से ठुकराये जाने के साथ उनके समय हुए तमाम घोटालों की परतें खुलने से बुरी तरह हैरान परेषान है। बसपा मुख्यमंत्री सहित उनके कई मंत्रियों के काले चिट्ठे खुल रहे है। जेल जाने की आशंका से त्रस्त बसपा नेता और उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष उल्टे सीधे आरोप लगाकर बचना चाहते हंै किन्तु जनता की कमाई की लूट की सजा तो उन्हें भुगतनी ही पड़ेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 May 2012 by admin
वित्तीय क्षेत्र में इस दशक के अंत तक एक करोड़ से अधिक नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) वित्तीय क्षेत्र में निपुण पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिये उत्सुक है। एनएसई ने नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट (एनआईएफएम, जिसकी स्थापना भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा की गयी है) के साथ एक अनूठा गठबंधन किया है। इस साझेदारी के तहत एनएसई फाइनेंशियल मार्केट्स में एक वर्ष के पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा फाइनेंशियल मार्केट्स में कामकाजी पेशेवरों के लिये एक वर्षीय सप्ताहांत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का शुभारंभ कर रहा है।
नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की संयुक्त प्रबंध निदेशिका चित्रा रामकृष्णा ने कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जब बाजार समुदाय द्वारा व्यापक रुप से इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ उपकरणों के व्यापार के संबंध में विद्यार्थियों एवं पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिये देश में ऐसे विशेषीकृत मार्केट सिम्युलेशन साॅफ्टवेयर को डिजाइन किया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह अनुभव विद्यार्थियों तथा कार्यकारी स्तर पर कार्यरत लोगों को वित्तीय क्षेत्र में उन्नति करने तथा अपनी क्षमताओं को विस्तार प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।’’ जी. पी. गुप्ता, निदेशक एनआईएफएम, फरीदाबाद, ने कहा, ‘‘फाइनेंशियल मार्केट्स में पोस्ट ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम एक अनूठा प्रोग्राम है और इसे एनएसई के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य पेशेवरों एवं प्रैक्टिसनर्स के बाजारगत ज्ञान एवं समझ की क्षमता को विस्तार प्रदान करना है। ऐसे लोग जो बाजार में अंतर्निहित ज्ञान को समझने की दहलीज पर कदम रख चुके हैं, उन्हें इस अवसर से न सिर्फ लाभ होगा, बल्कि वे प्रतियोगिता में सफल होने में भी सक्षम होंगे।’’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 May 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही अराजकता बढ़ गयी। राजधानी में चोरों की दहशत बढ़ गयी। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के लखनऊ आवास 3/6, मंत्री आवास, गोमतीनगर में हुई चोरी के बाद प्रदेश के कानून व्यवस्था की कलई खुल गयी है।
साध्वी उमा भारती के प्रतिनिधि अमरपाल ने बताया कि चोर घर में घुसकर सामान उठा ले गए। चोरी के समय उमा भरती घर में मौजूद नहीं थी। उनके घर पर हुई चोरी ने विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस और राज्य संपत्ति अधिकारी को दे दी गयी है। पूर्व मंत्री होने के नाते उमा भारती को यह मंत्री आवास आवंटित है।
इसके पहले गोमतीनगर के इसी इलाके में विभूति खंड में कई चोरियां हो चुकी हैं। चोरों ने गोमतीनगर सीबीआई कालौनी को भी नहीं बख्शा। सीबीआई कर्मचारी के यहां तथा स्टेट बैंक के एक कर्मचारी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 May 2012 by admin
नई उत्पादों को बाजर में प्रस्तुत करने के लिए विख्यात पैनासोनिक ने एल0 रे0 डी0 तथा एल0 सी0 डी0 टि0 वी0 के नये रेंज स्मार्ट विरा को बाजार में प्रस्तुत करने की घोषणा की, पैनासोनिक के इस नये उत्पाद स्मार्ट विरा 24 से 55 इंच के साथ 13,990 से लेकर 3,20,000 रू0 के मूल्य के मध्य बाजार में उपस्थित होगा।
स्मार्ट विरा के इस नये स्वरूप के साथ होम थियेटर तथा डि0 वी0 डी0 प्लेयर को भी बाजार में उतारा गया। स्मार्ट विरा का नया रेंज निम्नलिखित विशेषताओं से संलिप्त होगा।
स्मार्ट विरा के स्क्रीन पर स्मार्ट फोन द्वारा फोटो, संगीत तथा मुवी को हस्तांतरित किया जा सकता है। स्मार्ट विरा के स्क्रीन का उपभोक्ता इंटरनेट के लिए भी उपयोग कर सकते हैं, कम्प्युटर के आपेक्षा बेंड स्क्रीन के कारण सम्पूर्ण परिवार अथवा समूह सुलभता से आनन्द प्राप्त कर सकते हैं।स्मार्ट विरा द्वारा एक साथ उपभोक्ता अपने कार्यक्रमों का आनन्द लेते हुए फेसबुक अथवा टिवटर द्वारा सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं, साथ ही स्मार्ट फोन या ब्लुटुथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके अलावा स्मार्ट विरा को और अधिक विशेषताओं से समायोजित किया गया है। 1600 भ््र का त्वरित रफतार बैकलाईट स्कैनिंग बिजली खपत कम करने हेतू अधिक कार्यक्षमता एल0ई0डी0 बैकलाईट अधिक विस्तृत कोण - आई0पी0एस0एल0ई0डी0 पैनल वाई-फाई द्वारा निर्मित ।
इस अवसर पर उत्पादन क्षेत्र के प्रबंध निदेशक (पैनासोनिक भारत) श्री मनीष शर्मा ने कहा - ”भारत के विश्व के महत्वपूर्ण राष्टों में से एक है, तथा यहां उत्पादन के उपयोग की अधिक संभावनाएं विद्यमान है, इस तथ्य को ध्यान में रख कर हमने स्मार्ट विरा की नई रेंज भारतीय बाजार के लिए उतारा है, साथ ही उपभोक्ताओं की जेब पर भी इसका कम असर और इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।”
इस अवसर पर अपने नए व्यापारिक रणनीति का उद्भेदन करते हुए श्री फरीदउल जब्बार खान रिजनल मैनेजर, यु0पी एंव राजस्थान पैनासोनिक इण्डिया ने कहा कि ”स्मार्ट विरा को बाजार में प्रस्तुत करने के साथ ही हमारा उद्देश्य बाजार के 15ः मार्केट शेयर फ्लैट टी0वी0 के श्रृंखला में अपने पक्ष में करने का है।”
श्री रणवीर कपूर जो पैनासोनिक भारत के ब्रांड एम्बेस्डर हैं, कहा कि पैनासोनिक के साथ बिताए गए गत चार वर्षों से मैं गौरन्वित हूँ, साथ ही इस नए उत्पाद की विशेषताओं से व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हूँ,
पैनासोनिक के स्मार्ट विरा के इस नए उत्पाद को नए टेक्नोलाॅजी आई0पी0 टी0वी0 एप्लिकेशन द्वारा शुशोभित किया गया है। उपभोक्ता एक ही समय में मुवी देखने के साथ फेसबुक जैसे साईट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैनासोनिक में सदैव नए उत्पाद को पिछले उत्पादों की अपेक्षा उत्तम, अधिक उर्जावान तथा टिकाऊ बना कर बाजार में प्रस्तुत किया जाता है।
पैनासोनिक काॅरपोरेट विजन
पैनासोनिक का लक्ष्य है कि वर्ष 2013 तक कम्पनी ग्रीन इनोवेशन कम्पनी के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके इस संदर्भ में कम्पनी ने अपने लिए दो लक्ष्यों का निर्धारण किया है, गीन लाइफ स्टाइल हेतू उपभोक्ताओं को ग्रीन इनोवेशन कम्पनी द्वारा प्रोत्साहित करना तथा अपने व्यापार में भी इस सिद्धांत को प्रतिपादित करना।
पैनोसीन काॅरपोरेशन के सम्बन्ध में
पैनासोनिक, उपभोक्ता, साधक, डिवाईस तथा सौल्युशन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय ईकाई है, जिसका मुख्यालय जापान के ओसाका में है, 31 मार्च 2012 तक संस्थान का कुल विक्रय 7.85 ट्रिलियन येन रिकार्ड किया गया है, कम्पनी का शेयरश टोक्यो, ओसाका, नागोया, तथा न्युयार्क स्टाक एक्सचेंज में उपलब्ध है, अधिक जानकारी के लिए ीजजचरूध्ध्चंदंेवदपबण्दमज पर देंखें।
पैनासोनिक भारत के सम्बन्ध में
भारतीय बाजारों के लिए पैनासोनिक ने विशाल रेंज में कन्ज्युमर इलेक्ट्रोनिक्स, होम अपलियनसेस जैसे एल0ई0डी0 प्लाजमा टी0वी0, डि0वी0डी प्लेयर, होम थियेटर सिस्टम, कैमरा, कार आॅडियो सिस्टम, एयर कंडिशन, वाशींग मशीन, फ्रीज, माइक्रोवेव ओवेन, आटोमैटिक कुकर इत्यादि प्रस्तुत किया है।
भारत में कम्पनी का वर्क फोर्स 12650 है तथा फाइनांसीयल वर्ष 2012 तक 10,000 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य है। अधिक जानकारी के लिए http://panasoic.co.in पर देंखें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com