Archive | May 6th, 2012

उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 06 मई, 2012 को अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ से आगे हाथ बढ़ाओ सेवा ट्रस्ट के ’देहदान महादान, अंगदान जीवनदान जागरूकता अभियान’ का झंडी दिखाकर शुभारम्भ करते हुए।

Posted on 06 May 2012 by admin

u-pcm

Comments (1)

प्रदेष में होम्योपैथी के विकास का मार्ग प्रषस्त किया जाय

Posted on 06 May 2012 by admin

केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के सदस्य डा0 अनुरुद्ध वर्मा ने सरकार से पिछली समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में प्रदेष
मे होम्योपैथी के विकास के लिये लिये गये निर्णयों एवं घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की मांग की है। उन्होने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री
श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में होम्योपैथी के विकाय के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे परन्तु चुनावी अधिसूचना
जारी हो जाने के कारण उन निर्णयों एवं घोषणाओं को मूर्त रुप नहीं प्रदान किया जा सका था परन्तु अब उचित अवसर आ गया है कि उन
निर्णयों को लागू कर प्रदेष में होम्योपैथी के विकास का मार्ग प्रषस्त किया जाय।
केन्द्रीय परिषद के सदस्य ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने 1 नवम्बर 2006 को आयुर्वेद, यूनानी तथा हाम्योपैथिक
विकास सलाहकार समिति की बैठक में होम्योपैथी के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे तथा 4 दिसम्बर 2006 को रिसर्च
सोसाइटी आॅफ होम्योपैथी की लखनऊ में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय होम्योपैथिक कान्फ्रेन्स में अनेक घोषणायें की थी जिनमें होम्योपैथिक चिकित्साध्
िाकारियों के संवर्गीय संरचना का पुर्नगठन करने, होम्योपैथिक कालेजों को परिषद के मानकों के अनुरुप षिक्षक, भवन एवं अन्य सुविधायें
उपलब्ध कराने होम्योपैथिक औषधियों के लिए निर्माणषाला एवं प्रयोगषाला स्थापित करने, लखनऊ में सभी पद्धतियों का कैंसर चिकित्सालय
स्थापित करने आदि के निर्णय प्रमुख थे जिससे होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों, षिक्षकों एवं छात्रों में प्रदेष में होम्योपैथी के विकास की आषा
जागृत हुयी थी परन्तु सरकार बदल जाने के कारण उन निर्णयों एवं घोषणाओं पर कोई कार्यवाही नही हुयी जिससे होम्योपैथी से जुड़े लोगो
में निराषा का भाव व्याप्त है।
उन्होने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के संवर्गीय संरचना को पुर्नगठन न होने के कारण उनकी सेवाओं मे जड़ता की स्थिति है और
उन्हे पूरे सेवाकाल में एक भी प्रोन्नति का अवसर नही प्राप्त होता है जिससे उनमें कुन्ठा भाव व्याप्त है। उन्होने बताया कि प्रदेष के सभी
7 होम्योपैथिक मेडिकल कालेज षिक्षकों की कमी से जूझ रहे है जिससे उनकी मान्यता पर लगातार संकट बना रहता है और होम्योपैथी में
गुणात्मक षिक्षा का लक्ष्य नही प्राप्त हो पा रहा है तथा प्रदेष में होम्योपैथी में एम.डी. की पढाई भी नही शुरु हो पा रही है।
उन्होने कहा कि निर्वतमान सरकार के 5 वर्ष का कार्यकाल होम्योपैथी के विकास के लिये अनुकूल नही रहा। नयी सरकार बनने पर
होम्योपैथिक चिकित्सकों को आशा की किरण नजर आयी है कि वर्तमान सरकार अपने पूराने निर्णयों एवं घोषणाओं को लागू कर होम्योपैथिक
चिकित्सकों के घावों पर मरहम लगायेगी।
उन्होने सरकार से पिछले निर्णयों को लागू करने के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियो एवं शिक्षको को एन.पी.ए. देने, सभी
ग्राम पंचायतों में होम्योपैथिक चिकित्सालय स्थापित करने, प्रवक्ता पद की अर्हता परिषद के अनुरुप करने, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के
अन्र्तगत कार्यरत संविदा होम्योपैथिक चिकित्सकों का नवीनीकरण करने, कारागारों मे होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, होम्योपैथी
में एम.डी. की पढाई प्रारम्भ कराने की अपील की है। उन्होने आशा व्यक्त की है कि आमजन की सेहत का ध्यान रखने वाली सरकार मे
होम्योपैथी जैसी जन स्वास्थ्य के सरोकार से जुडी सरल, सुलभ, दुष्परिणामरहित एवं अपेक्षाकृत कम खर्चीली चिकित्सा पद्धति को विकास के
पर्याप्त अवसर प्राप्त होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इस फिल्म से रोटी कपड़ा और कमान की याद ताजा हो जाएगी - चन्द्रपाल

Posted on 06 May 2012 by admin

charapal-singhआजमगढ़ में जन्मे और वही पर पढ़ लिख कर बड़े हुए चंद्रपाल सिंह ने कभी यह सोचा भी नही होगा कि एक दिन वह अपनी ही फिल्म की शूटिंग अपने ही प्रांत मंें यानी की यूपी के गोरखपुर जिले मंें करेंगे। बचपन में फिल्म देखने का शौक इंसान को इस कदर दीवाना और पागल कर देता है कि एक दिन वही इंसान फिल्म बनाने का जुनून पाल बैठता है। चंद्रपाल सिंह का यही जुनून उन्हें अपने ही यूपी के गोरखपुर जिले के बनकाटा गांव में ले गया जहां उन्होंने 49 दिन का शूटिंग शेड्यूल आयोजित किया था। इस फिल्म का नाम है- प्रलय (एक अंत की शुरुआत)।वही पढ़ाई पूरी की और पूर्वाचंल मेरी रग रग में बसा हुआ है। मैंने कभी बचपन में सोचा भी नहीं था कि मै एक दिन फिल्म निर्माता बनूंगा और उसकी शूटिंग अपने ही पूर्वाचंल में करूंगा। भगवान ने मेरा यह सपना पूरा  कर दिया। मैं आजमगढ़ से मुंबई गया, मैनें वहां पर कैमरा इक्वुमेंट सप्लाई शुरु की और मुझे इस व्यवसाय में दस पंद्रह वर्ष हो चुके है। आज हर धारावाहिक, रियालिटी और अन्य कार्यक्रमों मेरे ही कैमने शूटिंग के लिए जाते है। आज मेरे पास दौ सौ कैमरे है। शूटिंग देख-देख कर एक दिन मुझे ख्याल आया कि मै खुद ही फिल्म निर्माण क्योें न करू, और एक दिन मेरा यह सपना सच भी हो गया। मेरी पहली फिल्म लकीर के फकीर बन कर तैयार है जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। यह फिल्म मेरी दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में मैने फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकारों को लिया है और उसकी शूटिंग मैं यहां कर रहा हूॅ। मेरे फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग यहां पूरी हो चुकी है। कुछ पैच वर्क और एक आइटम साॅग में मुंबई में पिक्चराइज करने वाला हूं। मेरी फिल्म की कहानी एक ऐसे औरत के आजू-बाजू मंें घूम रही है जो एक पचपन साल के आदमी से शादी कर चुकी है। और इस गांव मंे आकर उसके साथ रहता है।
producer-chandrapal-singh-aaditya-pancholiमाशा पौर ने अपने किरदार के बारे मंें जानकारी देते हुए बताया, गरीबी और मजबूरी की वजह से मेरी शादी गांव की एक पचपन साल के बुढ़े रघुवीर यादव से कर दी जाती है। उसे टीबी की बीमारी है। जब शादी होकर मैं गांव आती हूं तब मेरी खूबसूरती और जवानी मेरी दुश्मन बन जाती है। गांव के कुछ लोग मेरी जवानी के पीछे और मुझे पाने के लिए षडयंत्र रचने लगते है। गांव केा बनिया मनोज जोशी, गांव का डाक्टर शक्ती कपूर, गांव का पुजारी सीताराम पंचाल, गांव का जमीदार मोहन जोशी और ईट भट्टों पर  मैं काम करती हूं उसका मालिक मुकेश तिवारी भी मेरी जवानी से खेलना चाहता है। लेकिन में शुक्रगुजार हूं गांव की एक चाची से जिसका किरदार कुनिका लाल कर रही है। वह हर पल मुझे इनसे बचाने की कोशिश करती है। पर किस्मत को पता नही क्या मंजूर है कहते है ना कि प्रकृति से और नारी से छेड़छाड़ करोगे तो एक दिन प्रलय आ ही जाएगा। यही कहानी इस फिल्म प्रलय की। कहानी में भगवान का दूत बन कर आता है आदित्य पंचोली जब आता है तब कहानी बदल जाती है।
कहते है हिदुस्तान आज भी गावों में बसता है, गांव के किसान दिन रात मजदूरी करके खेती बाड़ी करते है। दिन रात मेहनत करके उनको दो जून की सुख की रोटी भी नसीब नहीं होती । आज भी छोटे गांवों के करोड़ों हिंदुस्तानी रोटी, कपड़ा और मकान जैसी सुविधा से वंचित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मोरारका को बधाई दी

Posted on 06 May 2012 by admin

दुबई बेस भारतीय व्यवसायी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रकाशक श्री कमल मोरारका द्वारा राष्ट्रपिता की 29 स्मरणीय वस्तुओं को नीलामी में खरीदे जाने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने श्री मोरारका को बधाई दी है।
हाजी सिराज मेंहदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जब नीलामी में खरीदने वाले महान भारतीय मोरारका इसे भारतीय संग्रहालय में रखना चाहते हैं तो फिर भारत सरकार कदम क्यों आगे नहीं बढ़ा रही है। ऐसे में अब केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि गांधी जी की जो भी वस्तुएं, चाहे चर्खा हो या चश्मा हो, अथवा वह यादगार मिट्टी एवं घास हो, जिस पर गांधी जी के खून के कतरे से सनी मिट्टी आदि हो, सभी वस्तुएं लाकर संग्रहालय में रखी जानी चाहिए।
श्री मेंहदी ने मांग की है कि श्री मोरारका द्वारा नीलामी में खरीदी गयी उन सभी 29 स्मरणीय वस्तुओं सहित गांधी जी की स्मृति से जुड़ी सभी वस्तुओं को भारतीय संग्रहालय में रखी जाय तथा कलकत्ता की वह भूमि, जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने 25 दिन तक भूख हड़ताल की थी, उस भूमि को भी भारत सरकार अधिगृहण करके गांधी जी की स्मृति में संग्रहालय आदि बनवाये।
श्री मेंहदी ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चक्रवात व ओलावृष्टि के कारण भंयकर जन-धन की हानि हुई है

Posted on 06 May 2012 by admin

sahiभारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बुंदेलखंड में आए भयंकर चक्रवात एवं ओलावृष्टि प्रभावित जिलों का दौरा करने बाद आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गत 11 अपै्रल को बुंदेलखंड के दो जनपदों उरई और हमीरपुर में आए भयंकर चक्रवात व ओलावृष्टि के कारण भंयकर जन-धन की हानि हुई है।
श्री शाही ने बताया कि सरकारी आंकड़ों में दर्शाया गया है कि उरई के डकोर ब्लाक के 45 गांव व 2947 आवासों को नुकसान पहुंचा है तथा कोंच ब्लाक में 50 गांव के 5391 आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं लेकिन वास्तविकता एकदम भिन्न है। हमीरपुर के मौदहा, राठ व सरीला में भी भयानक नुकसान हुआ है। लगभग 25 हजार एकड़ फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने कहा कि हम लोग उरई में 11 गांवों में किसानों से जाकर मिले जहां उनके मकान तथा खेतों में जाकर नुकसानों को देखे जिससे पता चला कि सरकारी आंकड़ों ने जो नुकसान दिखाया है उससे लगभग पांच गुना नुकसान हुआ है। हमीरपुर के मौदहा, राठ व सरीला ब्लाक में सैकड़ों गांव व हजारो किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि बुंदेलखंड में आए तूफान के बाद हमने प्रदेश के राजस्व मंत्री अम्बिका चैधरी से बात करके आग्रह किया था कि बंुदेलखंड विगत चार-पांच वर्षो से सूखाग्रस्त रहा है। इस कारण वहां के किसानों को अच्छी सहायता दी जाए। जब श्री चैधरी वहां के दौरे से आए तो उन्होंने किसानों से वादा किया था कि सरकार खजाना खोलकर किसानों को सहायता देगी लेकिन सहायता के नाम पर मृतकों के परिजनों को पचास हजार तथा कुछ घायलों को 3100 रू0 की मामूली सहायता दी गई जबकि खेती में हुए नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
श्री शाही ने कहा कि भाजपा की ओर से हमने मृतकों को दस-दस हजार की सहायता राशि दी है तथा अत्यन्त प्रभावित परिवारों को भी सहायता दी गई। प्रभावित इलाकों में लगभग 25 हजार बिजली के खम्भे धराशायी हो गए जिससे विद्युत आपूर्ति और पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। श्री शाही ने कहा कि भाजपा की मांग है कि प्रदेश सरकार वहां की परिस्थितियों पर संवेदनापूर्वक विचार कर मृतकों के परिजनों को पांच लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को एक लाख तथा कम घायलों को पचास हजार की सहायता दें तथा तात्कालिक प्रभाव से वहां के किसानों का कर्ज माफ किया जाए व किसानों को 25 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से फसल की क्षतिपूर्ति दी जाए।
श्री शाही ने कहा कि इस समय किसानों के सामने गेहूूं खरीद का सबसे बड़ा संकट है। सरकार द्वारा निर्धारित प्रति क्विंटल 1285 रू0 नहीं मिल पा रहा है। हम लोग भरूआ सुमेरूपुर में क्रय केन्द्र पर गए थे जहां भारी बड़ी गड़बड़ी हो रही थी वहां एक मई को हमीरपुर की विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने धरना दिया था। हर जगह एक हजार रू0 में गेहॅू खरीदा जा रहा है बाकी दो सौ पिचासी रू0 दलालों में जा रहा है। श्री शाही ने सरकार से अपेक्षा की कि तत्काल समूचे प्रदेश में किसानों से हो रही लूट को रोकने की कार्यवाही करें तथा किसानों को निर्धारित धनराशि का भुगतान सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया

Posted on 06 May 2012 by admin

dsc_0499पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही वसूली की असलियत जानने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज लखनऊ में बक्शी का तालाब के पास अस्ती रोड पर स्थित गेहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जहां भारी मात्रा में गेहॅू खरीद में अनियमितता मिली तथा केंद्र प्रभारी द्वारा स्वीकारोक्ति की गई कि प्रत्येक ट्रक से एफसीआई गोदाम पर गेट, कोटा, यूनिट,क्वालिटी कंट्रोल, लेवल तथा अन्य खर्चो के नाम पर चार हजार पचास रू0 प्रति ट्रक वसूला जाता है। इतना ही नहीं 29 अपै्रल को भेजी गई ट्रक 3 मई को खाली होकर आई यह भी क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया।
पिछले कई दिनों से गेहूं क्रय केन्द्रों पर भारी शिकायत की जानकारी प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में आज उक्त केंद्र पर भी गड़बड़ी की जानकारी भाजपा के जिला युवा मोर्चा के  कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी को दी। जिसको तुरन्त संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर सीधे अस्ती क्रय कंेद्र पर पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। हद तो तब हो गई जब सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भगवती सिंह के पुत्र एचके सिंह ने भी स्वीकार किया कि गेहूं खरीद में उनसे भी कमीशन लिया गया व तौल में कटौती की गई।
क्रय केंद्र पर किसानों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पाकर अपनी समस्यांए बताई। जिससे पता चला कि उक्त क्रय केंद्र से 65 गांव जुड़े हैं जिसमें लगभग 6 से 7 हजार किसान हैं। एक अपेै्रल से केंद्र शुरू करने की बात थी जिसे 16 अपै्रल से शुरू किया गया। 19 दिनों में अब तक मात्र 61 किसानों का ही गेहूं खरीदा गया। किसानों ने बताया कि वे एक हजार प्रति क्विंटल की दर से आढ़तियों को गेहूं बेचने को मजबूर हैं। बाद में वही गेहूं 1285 रू0 की दर पर आढ़ती के माध्यम से केंद्र पर जाता है। क्रय केंद्र पर मौजूद किसान सूर्यपाल यादव ने बताया कि 40.05 क्विंटल गेहूं तौल में एक क्विंटल 62 किग्रा0 कटौती, 567 रू0 तौलाई तथा 30 रू0 सुतली के नाम पर वसूला गया।
डा0 बाजपेई ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए व किसानों को गेहूं के मूल्य का सही भुगतान सरकार सुनिश्चित करे। डा0 बाजपेयी के साथ प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, क्षेत्रीय मंत्री कंुवर जितेन्द्र सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, महानगर महामंत्री अभिजात मिश्र, विधि प्रकोष्ठ के राजेश कटियार, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विवेक श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भृगुनाथ शुक्ल, अखिलेश गिरी, राकेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, रमेश तिवारी सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अस्ती गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसदों एवं विधायकों से मुख्यमंत्री का भेंट कार्यक्रम 08 मई, 2012 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित

Posted on 06 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से प्रत्येक मंगलवार को उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर सांसदांे एवं विधायकों से मिलने का कार्यक्रम 08 मई, 2012 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एनएसयूआई पदाधिकारियों की बैठक

Posted on 06 May 2012 by admin

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मीडिया सभागार में आज उ0प्र0 के छात्र संघों के पूर्व निर्वाचित पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में तथा प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री श्री सुभाष त्रिपाठी के संयोजन में सम्पन्न हुई, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चैधरी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भरत कुमार, राष्ट्रीय महासचिव शेख शहनवाज एवं राष्ट्रीय सचिव श्री अखिलेश यादव शामिल हुए।
उ0प्र0 के सभी चार जोन के लिए नवनियुक्त अध्यक्षगण मध्य जोन के अध्यक्ष श्री राहुल सचान के शपथ ग्रहण समारोह मे तीनों अन्य जोनों के अध्यक्षगण, पूर्वांचल के श्री अभिनव तिवारी, पश्चिमी उ0प्र0 के श्री अवनीश काजला एवं बुन्देलखण्ड के श्री नावेद खान सहित निर्वाचित पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने बताया कि इन दोनों ही बैठकों में भविष्य में छात्रसंघों के होने वाले चुनाव में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पूर्व छात्र नेताओं तथा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के समन्वय के साथ चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श किया गया। चार घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक के अंत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
श्री भार्गव ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों में आवश्यक संशोधनों की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस संदर्भ में कांग्रेस महासचिव एवं युवा व एनएसयूआई के प्रभारी श्री राहुल गांधी जी को अपने सुझाव भेजने के साथ ही अन्य स्तरों पर भी सुझाव भेजे जायेंगे।
बैठक में आम सहमति थी कि बेरोजगारी भत्ता के नाम पर उ0प्र0 के बेरोजगार नौजवानों के साथ छल किया गया है, उसकी आलोचना की गयी तथा इसके परिप्रेक्ष्य में आन्दोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एक राय बनी कि उ0प्र0 सरकार द्वारा इण्टरमीडिएट के बाद कन्याओं केा 30 हजार रूपये कन्याधन देने की योजना को और अधिक व्यापक करते हुए इण्टरमीडिएट उत्तीण करने वाली सभी कन्याओं को यह प्रोत्साहन राशि दी जाये।
यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र संघों के पूर्व पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी से मिलेगा और उ0प्र0 में छात्र आंदेालन एवं आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव की रूपरेखा निर्धारित किये जाने हेतु सुझाव देगा।
इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि कांग्रेस महासचिव से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त एनएसयूआई, युवा कांग्रेस तथा पूर्व छात्र संघ पदाकिारियों के नेतृत्व में अगले दो माह में 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों के मुख्यालयों पर ‘छात्र-युवा सम्मेलन’ आयोजित किये जायेंगे, इसके उपरान्त राज्य स्तरीय ‘महारैली’ का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पूर्व पदाधिकारी श्री श्यामकृष्ण पाण्डेय, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री रामकुमार भार्गव, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री कालिन्दी तिवारी, कुंवर रामवीर सिंह, विधायक श्री अजय सिंह लल्लू विधायक, श्री विवेक कुमार सिंह विधायक, श्री राजेश मिश्रा पूर्व सांसद, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री सरोज तिवारी, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री संजीव सिंह, डा0 रूप सिंह, श्री मनोज तिवारी, श्री प्रदीप सिंह, श्री रघुनाथ द्विवेदी, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, डा0 राजेश सिंह, श्री विश्वविजय सिंह, श्री प्रदीप मिश्र, श्री नगेन्द्र सिंह, डा0 अशोक निगम, श्री देवी पाण्डेय, श्री अभिषेक शुक्ला, श्री चन्द्र नारायण त्रिपाठी चंदू, श्री राजेश त्रिपाठी, श्री हरिकेश, श्री सुरेश यादव, श्री कमलेश पाण्डेय, श्री दयाशंकर दयालु, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री रणवीर शर्मा, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री प्रेमशंकर द्विवेदी, श्री सत्येन्द्र पाण्डेय, श्री कृष्णकान्त मिश्र पयासी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित सैंकड़ों पूर्व छात्र संघों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्रय केन्द्रों पर बोरों की पर्याप्त व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित कराये

Posted on 06 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए कि गेहूं खरीद में फील्ड स्तर पर फीडबैक प्राप्त करने हेतु जनपदवार अधिकारी नामित कर दिये जाय।  उन्होंने कहा कि बोरों के आभाव में गेहंू खरीद कतई प्रभावित न होने दी जाय, ऐसी स्थिति में किसानों के बोरों में ही खरीद सुनिश्चित करायी जाय तथा नये बोरे प्राप्त होने पर किसानों को उनके बोरे वापस कर दिया जाय। गेहूं खरीद लक्ष्य 42 लाख मी0 टन के सापेक्ष शत-प्रतिशत भण्डारण के लिए समस्त क्रय संस्थानों के सक्रिय सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जनपदवार एवं मण्डलवार कार्य योजना तैयार कर नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने जनपद मेें अधिक खरीद होने वाले क्रय केन्द्रों में बोरों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार सुनिश्चित करायेे। उन्होंने खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिये कि समस्त क्रय केन्द्रों पर बोरों की पर्याप्त व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित कराये।  श्री उस्मानी आज यहां शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में गेहंू खरीद की पाक्षिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं की क्रय एजेन्सियों द्वारा स्थापित 4832 केन्द्रों पर निरन्तर निगरानी रखकर आने वाली समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान कराया जाय। विगत 03 मई तक कुल 9.53 लाख मी0 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 21.67 प्रतिशत है। गत वर्ष से इसी अवधि में यह खरीद से 2.20 लाख मी0 टन अधिक है। मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि भण्डारण हेतु विशेष कर मंडियों में एवं खुले में भण्डारण हेतु पर्याप्त सुरक्षा व ड्रैनेज व्यवस्था तथा पर्याप्त डनेज व्यवस्था-रेत के बोरे/प्लास्टिक क्रेट, बांस/बल्ली, त्रिपाल, पालीथीन आदि, की व्यवस्था समयान्तर्गत सुनिश्चित करा ली जाय। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा अब तक 265 करोड़ रूपये का अग्रिम क्रय संस्थाओं को दिया जा चुका है। अभी तक क्रय किये गये 9.53 लाख मी0 टन गेहूं के कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य 1225.04 करोड़ रूपये के सापेक्ष 1157.44 करोड़ रूपये का भुगतान के संस्थाओं द्वारा किसानों को करा दिया गया है।  बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री बलविन्दर कुमार, खाद्य आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल, सचिव सहकारिता श्री देवाशीष पाण्डा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निधन पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना

Posted on 06 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र आज संग्रामगढ़ (प्रतापगढ़) गए हैं जहां पर वे कांगे्रस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी पत्नी स्व0 डा0 अलका तिवारी के निधन पर उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। श्री मिश्र के साथ प्रदेश महामंत्री तथा अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र ंिसह में संग्रामगढ़ गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in