पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही वसूली की असलियत जानने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज लखनऊ में बक्शी का तालाब के पास अस्ती रोड पर स्थित गेहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जहां भारी मात्रा में गेहॅू खरीद में अनियमितता मिली तथा केंद्र प्रभारी द्वारा स्वीकारोक्ति की गई कि प्रत्येक ट्रक से एफसीआई गोदाम पर गेट, कोटा, यूनिट,क्वालिटी कंट्रोल, लेवल तथा अन्य खर्चो के नाम पर चार हजार पचास रू0 प्रति ट्रक वसूला जाता है। इतना ही नहीं 29 अपै्रल को भेजी गई ट्रक 3 मई को खाली होकर आई यह भी क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया।
पिछले कई दिनों से गेहूं क्रय केन्द्रों पर भारी शिकायत की जानकारी प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में आज उक्त केंद्र पर भी गड़बड़ी की जानकारी भाजपा के जिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी को दी। जिसको तुरन्त संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर सीधे अस्ती क्रय कंेद्र पर पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। हद तो तब हो गई जब सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भगवती सिंह के पुत्र एचके सिंह ने भी स्वीकार किया कि गेहूं खरीद में उनसे भी कमीशन लिया गया व तौल में कटौती की गई।
क्रय केंद्र पर किसानों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पाकर अपनी समस्यांए बताई। जिससे पता चला कि उक्त क्रय केंद्र से 65 गांव जुड़े हैं जिसमें लगभग 6 से 7 हजार किसान हैं। एक अपेै्रल से केंद्र शुरू करने की बात थी जिसे 16 अपै्रल से शुरू किया गया। 19 दिनों में अब तक मात्र 61 किसानों का ही गेहूं खरीदा गया। किसानों ने बताया कि वे एक हजार प्रति क्विंटल की दर से आढ़तियों को गेहूं बेचने को मजबूर हैं। बाद में वही गेहूं 1285 रू0 की दर पर आढ़ती के माध्यम से केंद्र पर जाता है। क्रय केंद्र पर मौजूद किसान सूर्यपाल यादव ने बताया कि 40.05 क्विंटल गेहूं तौल में एक क्विंटल 62 किग्रा0 कटौती, 567 रू0 तौलाई तथा 30 रू0 सुतली के नाम पर वसूला गया।
डा0 बाजपेई ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए व किसानों को गेहूं के मूल्य का सही भुगतान सरकार सुनिश्चित करे। डा0 बाजपेयी के साथ प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, क्षेत्रीय मंत्री कंुवर जितेन्द्र सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, महानगर महामंत्री अभिजात मिश्र, विधि प्रकोष्ठ के राजेश कटियार, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विवेक श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भृगुनाथ शुक्ल, अखिलेश गिरी, राकेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, रमेश तिवारी सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अस्ती गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com