परिवहन मंत्री द्वारा कार्यवाही एक माह में पूर्ण करने हेतु निर्देश
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिये हंै कि बस चालकों एवं परिचालकों की कमी को देखते हुए जिन संविदा चालकों/परिचालकों को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में हटाया गया है, उन्हें पुनः एक अवसर देते हुए कार्य पर लिये जाने की कार्यवाही एक महीने के अन्दर पूरी कर लें।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर प्रबन्ध निदेशक आलोक कुमार ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को इस आशय के निर्देश जारी कर दिये है। उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि क्षेत्रीय समिति के माध्यम से ही चालकों एवं परिचालकों की भर्ती की जाय। सबसे पहले उन चालकों/परिचालकों को कार्य पर लिया जाय, जिन्हें एक अगस्त से 31 दिसम्बर, 2009 तक अनुपस्थिति के आधार पर हटाया गया है। इसके बाद ही अन्य चालकों/परिचालकों को अवसर दिया जाय।
उन्होंने निर्देश में यह स्पष्ट किया है कि अनुपस्थिति के आधार पर हटाये गये जिन चालकों एवं परिचालकों को एक अवसर दिया जा चुका है, उन्हें कदापि न लिया जाय। इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया कि बिना टिकट के प्रकरणों में हटाये गये कर्मियों को किसी भी दशा में क्षेत्रीय स्तर पर विचार न किया जाय।
प्रबन्ध निदेशक ने यह भी निर्देश दिये है कि किसी भी दशा में स्वीकृत पदों से ज्यादा कर्मी न रखें जाएं। बहाल किए गये चालकों एवं परिचालकों की सूची मुख्यालय को भी उपलब्ध कराई जाय। चालकों एवं परिचालकों को डयूटी पर लिए जाने की सारी कार्यवाही आगामी 05 जून से पूर्व सुनिश्चित करें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com