Archive | May, 2012

प्रदेष में बन्द को सफल बनाने में अपनी सषक्त भूमिका निभाएंगें

Posted on 30 May 2012 by admin

पेट्रोल के दामों में केन्द्र सरकार द्वारा की गई भारी वृद्वि के विरोध में दिनाॅक-31.05.2012 को एन.डी.ए. द्वारा प्रस्तावित भारत बन्द को जनता दल (यू0) के कार्यकर्ता पूरे प्रदेष में बन्द को सफल बनाने में अपनी सषक्त भूमिका निभाएंगें और सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ इसके विरोध में प्रर्दषन करेंगें । पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भइया जी ने भारत बन्द को सफल बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है और सभी जिम्मेदार नेता अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर भारत बन्द को सफल बनाने में जुट गए हैं । ज्ञातब्य है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में की गई भारी वृद्वि के विरोध में एन.डी.ए. के संयोजक मा0 शरद यादव जी ने 31 मई को पूरे भारत को बन्द करने का एलान किया था और कहा था कि जब तक केन्द्र सरकार बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेती तब-तक विभिन्न तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा । प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भइया जी ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे जनता के बीच जाकर शांतिप्रिय ढंग से आन्दोलन को सफल बनाए और जनता को बताए कि जब भी केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आती है मॅहगाई भी साथ लाती है । मॅहगाई की इस भीषण मार में केन्द्र सरकार पेट्रोल के दामों में भारी वृद्वि करके यह साबित करके दिखा दिया है कि इस सरकार से आम आदमी का कोई सरोकार नहीं है । किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है और सरकार को पेट्रोलियम कम्पनियों की चिन्ता सता रही है । किसान अपने उपज को लेकर मारा-मारा फिर रहा है और सरकार पूॅजीपतियों का साथ दे रही है । अब इस जनविरोधी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है और लोकसभा चुनाव में देष की जनता यूपीए गठबन्धन को सबक सिखाएगी । उन्होंने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाली प्रदेष की दो प्रमुख पार्टियों सपा एवं बसपा के नेताओं पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह लोग एक तरफ केन्द्र सरकार को समर्थन कर रहे हैं और दूसरी तरफ केन्द्र सरकार का विरोध करके जनता से छलावा कर रहे है । अगर इन्हें जनता के साथ जरा भी हमदर्दी है तो इन्हें केन्द्र सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 30 May 2012 by admin

आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी के समक्ष कांग्रेस छोड़कर जनपद फैजाबाद की श्रीमती रंजना सिंह के साथ ब्लाक प्रमुख (मसौधा) श्री स्वामीनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री गिरीश पाण्डेय सहित 15 ग्राम प्रधानों, 9 क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा 2 बीडीसी सदस्यों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त की।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने सभी से सन् 2014 में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर विजयी बनाने का संकल्प लेने को कहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष को हटाया गया

Posted on 30 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष श्री जयवीर सिंह ई-9 पाॅण्डूनगर मेरठ को तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है

Comments (0)

कमर तोड़ मॅहगाई के विरोध में 31 मई को भाजपा ने किया बन्द का आयोजन

Posted on 30 May 2012 by admin

sultanpurकमर तोड़ मॅहगाई के विरोध में भाजपा द्वारा 31 मई को बन्द का आयोजन किया है। बन्दी को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्म्ेदारी सौंपी गई है। उक्त आषय की जानकारी भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक ऋषि केष ओझा ने जिला कार्यालय पर कही। श्री ओझा ने कहा कि केन्द्र कीं संप्रग सरकार जिसका नेत्त्व सोनिया गाॅधी व उनके नुमाइंदे कर रहे हैं,के भ्रष्ट नीतियों के चलते रूप्ये का मूल्य घट गया है और भारत जो देष के गौरव अटल बिहारी बाचपेयी की सरकार में मजबूत भारत, षक्ति षाली भारत  बन गया भा वह पुनः कमजोर भारत, लाचार भारत, बीमार भारत, यहाॅ तक कि आर्थिक गुलाम भारत बनने जा रहा है।  श्री ओझा ने बताया कि भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बेहद गम्भीर है और नगर पालिका सहित तीनों टाउन एरिया कोइरीपुर, कादीपुर व दोस्तपुर में अध्यक्षों एवं सभासदों को पार्टी सिम्बल पर लडा़कर चुनाव जीतेगी। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय सह संयोजक काषी प्रांत डा0 महिमा ष्षंकर द्विवेदी, संजय सिंह सेामवंषी , मिडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंषी, विजय त्रिपाठी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, अजय जायसवाल, गोविन्द तिवारी, ज्ञान जायसवाल, आनन्द, नरसिंह नरायन आदि कार्यकर्ता मौतूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निकाय के चुनाओं की घोषणा होते ही सियासी पारा चढ़ा

Posted on 30 May 2012 by admin

ऽ    अध्यक्ष व सभासद पद प्रत्याषियों ने मतदाताओं से जन सम्पर्क किया तेज
ऽ    , सपा व बसपा के मैदान में आने की घोषणा से चुनाव रोचक होने के आसार
ऽ    पार्टी वुनाव चिन्ह कि बिना नेताओं को चुनाव लड़ने की दोनों पार्टियों ने दी हरी झण्डी

नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम के अध्यक्ष एवं सभासद पद के निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता जारी करने से अध्यक्ष एवं सभासद पद के प्रत्याषियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना षुरू कर दिया है। प्रत्याषी नगर के मोहल्ले-मोहल्ले जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विनती कर रहे हैं। जनपद में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद पद के लिए आगामी 01 जलाई को मतदान की तिथि नियत की गई है। सम्भावित प्रत्याषी जहाॅ  दिन रात एक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं मतदाता भी अपने पत्ते नहीं खोलने के मूड में है। जिसके चलते  प्रत्याषियों की धड़कने बढ़ी हुईं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पार्टियाॅ अध्यक्ष एवं सभासद पद के उम्मीद्ववारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करेगी वहीं बसपा एवं सपा द्वारा चुनाव चिन्ह प्रत्याषियों के लिए आवंटित न करने की जानकारी मिली है।  ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय की घोषणा के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। सम्भावित प्रत्याषियों ने मतदाताओं से जन सम्पर्क तेज कर दिया हैं प्रदेष में सत्ता रुढ़ समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने भी पार्टी नेताओं को बिना पार्टी चुनाव चिन्ह के ही मैदान में उतरने के लिए हरी झण्डी दे देने से चुनावों के रोचक हो जाने के पूरे-पूरे आसार हो गये हैं। कांग्रेस व भाजपा ने तो पूर्व में ही पार्टी चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याषी उतारने की घोषणा की थी। अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीद्ववारों ने पोस्टर व होर्डिंग्स से जहाॅ पूरा नगर पाट दिया है। वहीं सभासद पद के सम्भावित उम्मीद्ववार भी पीछे नहीं हैं। इस बार चुनाव रोचक होने के पूरे-पूरे आसार हैं। नगर पालिका परिषद के 25 वार्ड हैं, प्रत्येक वार्ड में दर्जन भर से कम प्रत्याषी भाग्य  नहीं आजमा रहे हैं। केसी- किसी वार्ड में तो तीस-पैंतीस प्रत्याषियों ने अपनी जोर आजमाइस ष्षुरु कर दिया है। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए लगभग सभी ने नगर के सरकारी खम्भों, भवनों व पेड़ों पर अपनी होर्डिंग्स व बैनर टाॅग रखे हैं। इसी तरह जनपद की तीन नगर प्रचायतें कोइरीपुर, दोस्तपुर व कादीपुर में भी र्पत्याषियों ने कमर कस ली है और प्रचार अभियान की षुरुआत कर दी है। कुल मिलाकर जनपद में चुनाव के रोचक होने के आसार हैं।  जबकि  मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘सोलर पावर-उत्तर प्रदेष के लिए एक परिप्रेक्ष्य’’

Posted on 30 May 2012 by admin

photo-solar-power-plantक्लब आॅफ लखनऊ ने 29 मई 2012 को ‘‘सोलर पावर-उत्तर प्रदेष के लिए एक परिप्रेक्ष्य’’ पर एक बैठक आयोजित की। इसके अतिथि वक्ता श्री विष्णु अग्रवाल थे।
श्री विष्णु अग्रवाल टेक्निकल एसोसिएट्स लिमिटिड (टी0ए0एल) के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेषक है। यह एक लखनऊ की कंपनी है जिसकी स्थापना उन्होंनें 1969 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक करने के बाद की थी। टी0ए0एल यूपी का सबसे पुराना विनिर्माण उद्यम है और भारत की सबसे पुरानी इंजीनियरिंग कम्पनियों मंे से एक, जिसके पास 220 के वी पावर ट्रांसफार्मर से 200 एम वी ए तक बिजली निर्माण करने की प्रौद्योगिकीय क्षमता है। हाल ही में टी0ए0एल यूपी के जिला बाराबंकी में सबसे पहला 2 एम0डब्लू0पी फोटोवोल्टिक पावर संयंत्र स्थापित करने के लिए खबरों में था। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेष यादव द्वारा 10 मई 2012 को किया गया था।
क्लब आॅफ लखनऊ के महासचिव, श्री आर0एन0 भार्गव नें अध्यक्ष, स्पीकर और सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंनें महसूस किया कि यह विषय बहुत समयबद्ध है और वक्ता उद्यमषील और अभिनव उद्यमी है और उन्हें यकीन था कि श्री अग्रवाल यूपी में विकास और ग्रीन पावर उत्पन्न करनें के लिए नए सुझाव देंगें।
अपनी प्रस्तुति के दौरान श्री अग्रवाल ने सोलर ऊजा की साफ और असीमित ऊजा प्रदान करने की क्षमता पर प्रकाष डाला जो की ऊजा की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेष के लिए आवष्यक है। उन्होंनें परिणामी सामाजिक और आर्थिक लाभ के बारे में बात की, जो राज्य और उसकी जनसंख्या को बिजली उपलब्धता की गुणवत्ता और विष्वसनीयता से प्राप्त होता है। उन्होंनें राज्य में सोलर ऊर्जा के अपने दूरदृष्टि के बारे में भी बताया। उन्होंनें राज्य में एक जीवंत ऊजा क्षेत्र बनाने के लिए, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं से, परियोजना निष्पादन के दौरान अपने अनुभव बताए।
इस बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोग थे जैसे दफ़्तरषाही, काॅरपोरेट क्षेत्र के अधिकारी, पेषेवर, षिक्षाविद, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकार्ता, पर्यावरणविद, पत्रकार, कंसल्टेंट्स, डाॅक्टर, पुलिस और न्यायिक सेवाएं आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निकाय चुनाव -नकदी जब्त की कार्रवाई कठोरता पूर्वक होगी-डी0एम0

Posted on 30 May 2012 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि नगर निकाय निर्वाचन में मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में ढाई लाख रूपये या उससे अधिक नकदी पाई जाती है, उसका कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही किया जाता है और संदेह का पर्याप्त आधार है कि उसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जाएगा साथ ही सम्बन्धित प्राविधानों के अधीन कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र में किसी व्यक्ति को किसी आवश्यक उद्देश्य से निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाने की आवश्यकता पड़ती है तो उसे ले जाने के लिए उसके पास ऐसे धन के स्रोत और उसके  प्रयोग का कारण बताने के लिए समुचित कागजात होने चाहिए।
निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से नकद धनराशि के वितरण की शिकायतों को आयोग ने गम्भीरता से लेते हुए ऐसी घटनाओं पर पैनी नजर रखने हेतु उड़न दस्ते (Flying Squad) के गठन हेतु निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नामित उड़न दस्ते वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग करंेगे और मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु संचरण किये जा रहे नकदी धन के जब्ती हेतु कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। उड़न दस्ते में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी भी सम्मिलित होगें। उड़न दस्ते को वीडियो कैमरा वीडियो ग्राफर के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि नामित उड़न दस्ते (Designated Flying Squad ) के अतिरिक्त अन्य अधिकारी नकदी की बरामदगी के सम्बन्ध में किसी कार्यवाही के लिए अधिकृत नही होगे।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना के उपरान्त जिला स्तर पर व्यय सीमा सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में शान्ति व्यवस्था हेतु 24 जुलाई तक धारा 144 लागू

Posted on 30 May 2012 by admin

नगर निकाय निर्वाचन एवं आगामी माह में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में शुचिता/पवित्रता एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय चैहान द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत जनपद में 24 जुलाई 2012 तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
जिला मजिस्टेªट ने आदेश में कहा है कि कोई भी व्यक्ति नगर निकाय निर्वाचन के दौरान कोई भी प्रत्याशी या राजनैति दल न तो ऐसा क्रिया कलाप करेगा और ऐसा क्रिया कलाप करने के लिए किसी को प्रेरित करेगा जो कि विभिन्न जाति, धर्म, भाषा के मतावलम्बियों के बीच तनाव व ईष्र्या को भड़काने का कार्य करें। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह न तो फैलाएगा और नही फैलाने के लिए किसी को प्रेरित करेगा। नगर निकाय निर्वाचन के बाद प्रत्याशी या राजनैतिक दल बिना अनुमति प्राप्त किये कोई जुलूस नही निकालेगा।
उन्होंने आदेश दिये है कि कोई भी पैट्रोल पम्प संचालक बिना नम्बर के किसी भी वाहन को पैट्रोल पम्प से ईधन नही देगा। कोई भी विभाग, पार्किंग ठेकेदार, दुकानदार, शोपिंग माल, सिनेमा घर, सार्वजनिक परिसर एवं व्यवसायिक परिसर में बिना नम्बर के वाहन को खड़ा नही होने देगा और खडे़ पाये जाने पर तत्काल थाने को सूचना देने में चूक नही करेगा।
उन्होंने निर्देश दिये है कि परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा और परीक्षाओं के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न नही करेगा।
धारा 144 के अन्तर्गत आदेश में कहा गया है कि शादी या अन्य कार्यक्रम में कोई शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करेगा और न हीं हर्ष फायर करेगा। महानगर के व्यस्ततम मार्ग महात्मा गांधी मार्ग एवं ताज व्यू होटल से मुगल होटल तक बरातों के जुलूस जन सुविधा के दृष्टिगत नही निकाले जायेगे।
कोई भी व्यक्ति आगरा जनपद के किसी सार्वजनिक स्थान पर लाउडस्पीकर, लाउडस्पीकरों की साउण्ड प्रतियोगिता एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिना क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की अनुमति के नही करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन हेतु 156 रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात

Posted on 30 May 2012 by admin

अनुपस्थित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश

निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही-जिलाधिकारी
नागर निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आगरा जनपद की एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषदों तथा सात नगर पंचायतों के निर्वाचन हेतु जिला मजिस्ट्रेट अजय चैहान ने 156 अधिकारियों को रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किया है। नियुक्त अधिकारी निर्वाचन को विधि सम्मत सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होगें। जिलाधिकारी ने विकास भवन पर आयोजित बैठक में आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 को निर्वाचन आयोग की निर्देश पुस्तिका तथा आदेशों की प्रतियां सुलभ कराते हुए निर्देश दिये कि पुस्तिकाओं का भलीभांति अध्ययन कर लें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराकर शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिये है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जायेगी। ड्यूटी कटवाने के लिए प्रयास करने वालों के विरूद्व भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी और प्रतिकूल प्रविष्टिी अंकित कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सचेत किया कि उनके कार्य और व्यवहार मे निष्पक्षता परिलक्षित होनी चाहिए। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम, प्रक्रिया और आयोग के निर्देशो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयोग के निर्देशांे का कड़ाई से अनुपालन करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि 156 अधिकारियों में से लगभग 90 अधिकारी उपस्थित हुए। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुपस्थित अधिकारी अपने कार्यालयध्यक्ष सहित बुधवार 30 मई को दोपहर 12ः30 बजे विकास भवन पर आयोजित बैठक में उपस्थित होकर निर्देश पुस्तिका आदि प्राप्त कर लें अन्यथा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए विभिन्न धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज कराकर शासन को भी अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायें। नामांकन के समय प्रस्तावकों का कैमरे के सामने सत्यापन जरूर करायें। वाहन हेतु प्रत्याशी रिटर्निंग आफिसर से अनुमति ले सकेगे जिसका अंकन प्रत्याशी के व्यय लेखा में दर्ज करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, सभी उप जिलाधिकारी तथा आर0ओ0/ ए0आर0ओ0 उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान मसीहा श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि मनायी गयी

Posted on 30 May 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह की 25 वीं पुण्य तिथि आज पूरे उत्तर प्रदेश में प्रेरणा दिवस के रूप में श्रद्धा एवं भक्तभाव से मनायी गयी। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने प्रातः 9.00 बजे रालोद के प्रदेशीय मुख्यालय से विधान भवन स्थित चैधरी साहब की प्रतिमा तक पैदल मार्च किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह विधान मंडल दल के नेता ठा0 दलबीर सिंह, रालोद महासचिव अनिल दुबे सदस्य विधान परिषद चैधरी मुस्ताक अहमद, विधायक पूरन प्रकाश, त्रिलोकीराम दिवाकर, भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, वीरपाल राठी, आदि प्रमुख लोगों ने चैधरी साहब को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
उपरोक्त कार्यक्रम के बाद रालोद मुख्यालय पर वैदिक  मंत्रों के साथ हवन किया गया, जिसमें चैधरी साहब की आत्मिक शान्ति और देश प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आहुतियां देते हुये ईश्वर से प्रार्थना की। हवन के पश्चात चैधरी साहब के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसे सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि चैधरी साहब ने जीवन पर्यन्त किसानों और कमजोरों की लड़ाई लड़ी और उन्हें जीने की राह दिखायी थी। उनके कार्य इस देश और प्रदेश के लिए प्रेरणादायक हैं।
रालोद विधान मण्डल दल के नेता ठा0 दलबीर ंिसह ने कहा कि इस प्रदेश का विकास चैधरी साहब के बताये हुये रास्ते  पर चलकर ही सम्भव है। रालोद महासचिव अनिल दुबे ने चैधरी साहब को जातिवाद का प्रबल विरोधी बताते हुये कहा कि वे भारत में सामाजिक विघटन एवं राष्ट्रीयता की भावना को कमजोर करने में अहम भूमिका जातिवाद को ही मानते थे। विचार गोष्ठी में उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त पूर्व मंत्री सच्चिदानंद गुप्त, प्रो0 के0के0 त्रिपाठी, वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, एस0एन0 त्रिवेदी, संजयलाल बाल्मीकि, मनोज सिंह, शशांक सिंह, रमावती तिवारी, लक्ष्मी गौतम, विजय विक्रम सिंह, अंकुर सक्सेना, मारिफ अली, पे्रम लोधी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in