ऽ अध्यक्ष व सभासद पद प्रत्याषियों ने मतदाताओं से जन सम्पर्क किया तेज
ऽ , सपा व बसपा के मैदान में आने की घोषणा से चुनाव रोचक होने के आसार
ऽ पार्टी वुनाव चिन्ह कि बिना नेताओं को चुनाव लड़ने की दोनों पार्टियों ने दी हरी झण्डी
नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम के अध्यक्ष एवं सभासद पद के निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता जारी करने से अध्यक्ष एवं सभासद पद के प्रत्याषियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना षुरू कर दिया है। प्रत्याषी नगर के मोहल्ले-मोहल्ले जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विनती कर रहे हैं। जनपद में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद पद के लिए आगामी 01 जलाई को मतदान की तिथि नियत की गई है। सम्भावित प्रत्याषी जहाॅ दिन रात एक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं मतदाता भी अपने पत्ते नहीं खोलने के मूड में है। जिसके चलते प्रत्याषियों की धड़कने बढ़ी हुईं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पार्टियाॅ अध्यक्ष एवं सभासद पद के उम्मीद्ववारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करेगी वहीं बसपा एवं सपा द्वारा चुनाव चिन्ह प्रत्याषियों के लिए आवंटित न करने की जानकारी मिली है। ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय की घोषणा के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। सम्भावित प्रत्याषियों ने मतदाताओं से जन सम्पर्क तेज कर दिया हैं प्रदेष में सत्ता रुढ़ समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने भी पार्टी नेताओं को बिना पार्टी चुनाव चिन्ह के ही मैदान में उतरने के लिए हरी झण्डी दे देने से चुनावों के रोचक हो जाने के पूरे-पूरे आसार हो गये हैं। कांग्रेस व भाजपा ने तो पूर्व में ही पार्टी चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याषी उतारने की घोषणा की थी। अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीद्ववारों ने पोस्टर व होर्डिंग्स से जहाॅ पूरा नगर पाट दिया है। वहीं सभासद पद के सम्भावित उम्मीद्ववार भी पीछे नहीं हैं। इस बार चुनाव रोचक होने के पूरे-पूरे आसार हैं। नगर पालिका परिषद के 25 वार्ड हैं, प्रत्येक वार्ड में दर्जन भर से कम प्रत्याषी भाग्य नहीं आजमा रहे हैं। केसी- किसी वार्ड में तो तीस-पैंतीस प्रत्याषियों ने अपनी जोर आजमाइस ष्षुरु कर दिया है। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए लगभग सभी ने नगर के सरकारी खम्भों, भवनों व पेड़ों पर अपनी होर्डिंग्स व बैनर टाॅग रखे हैं। इसी तरह जनपद की तीन नगर प्रचायतें कोइरीपुर, दोस्तपुर व कादीपुर में भी र्पत्याषियों ने कमर कस ली है और प्रचार अभियान की षुरुआत कर दी है। कुल मिलाकर जनपद में चुनाव के रोचक होने के आसार हैं। जबकि मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com