क्लब आॅफ लखनऊ ने 29 मई 2012 को ‘‘सोलर पावर-उत्तर प्रदेष के लिए एक परिप्रेक्ष्य’’ पर एक बैठक आयोजित की। इसके अतिथि वक्ता श्री विष्णु अग्रवाल थे।
श्री विष्णु अग्रवाल टेक्निकल एसोसिएट्स लिमिटिड (टी0ए0एल) के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेषक है। यह एक लखनऊ की कंपनी है जिसकी स्थापना उन्होंनें 1969 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक करने के बाद की थी। टी0ए0एल यूपी का सबसे पुराना विनिर्माण उद्यम है और भारत की सबसे पुरानी इंजीनियरिंग कम्पनियों मंे से एक, जिसके पास 220 के वी पावर ट्रांसफार्मर से 200 एम वी ए तक बिजली निर्माण करने की प्रौद्योगिकीय क्षमता है। हाल ही में टी0ए0एल यूपी के जिला बाराबंकी में सबसे पहला 2 एम0डब्लू0पी फोटोवोल्टिक पावर संयंत्र स्थापित करने के लिए खबरों में था। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेष यादव द्वारा 10 मई 2012 को किया गया था।
क्लब आॅफ लखनऊ के महासचिव, श्री आर0एन0 भार्गव नें अध्यक्ष, स्पीकर और सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंनें महसूस किया कि यह विषय बहुत समयबद्ध है और वक्ता उद्यमषील और अभिनव उद्यमी है और उन्हें यकीन था कि श्री अग्रवाल यूपी में विकास और ग्रीन पावर उत्पन्न करनें के लिए नए सुझाव देंगें।
अपनी प्रस्तुति के दौरान श्री अग्रवाल ने सोलर ऊजा की साफ और असीमित ऊजा प्रदान करने की क्षमता पर प्रकाष डाला जो की ऊजा की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेष के लिए आवष्यक है। उन्होंनें परिणामी सामाजिक और आर्थिक लाभ के बारे में बात की, जो राज्य और उसकी जनसंख्या को बिजली उपलब्धता की गुणवत्ता और विष्वसनीयता से प्राप्त होता है। उन्होंनें राज्य में सोलर ऊर्जा के अपने दूरदृष्टि के बारे में भी बताया। उन्होंनें राज्य में एक जीवंत ऊजा क्षेत्र बनाने के लिए, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं से, परियोजना निष्पादन के दौरान अपने अनुभव बताए।
इस बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोग थे जैसे दफ़्तरषाही, काॅरपोरेट क्षेत्र के अधिकारी, पेषेवर, षिक्षाविद, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकार्ता, पर्यावरणविद, पत्रकार, कंसल्टेंट्स, डाॅक्टर, पुलिस और न्यायिक सेवाएं आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com