अनुपस्थित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश
निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही-जिलाधिकारी
नागर निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आगरा जनपद की एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषदों तथा सात नगर पंचायतों के निर्वाचन हेतु जिला मजिस्ट्रेट अजय चैहान ने 156 अधिकारियों को रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किया है। नियुक्त अधिकारी निर्वाचन को विधि सम्मत सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होगें। जिलाधिकारी ने विकास भवन पर आयोजित बैठक में आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 को निर्वाचन आयोग की निर्देश पुस्तिका तथा आदेशों की प्रतियां सुलभ कराते हुए निर्देश दिये कि पुस्तिकाओं का भलीभांति अध्ययन कर लें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कराकर शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिये है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जायेगी। ड्यूटी कटवाने के लिए प्रयास करने वालों के विरूद्व भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी और प्रतिकूल प्रविष्टिी अंकित कराई जायेगी।
जिलाधिकारी ने रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सचेत किया कि उनके कार्य और व्यवहार मे निष्पक्षता परिलक्षित होनी चाहिए। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम, प्रक्रिया और आयोग के निर्देशो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयोग के निर्देशांे का कड़ाई से अनुपालन करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि 156 अधिकारियों में से लगभग 90 अधिकारी उपस्थित हुए। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुपस्थित अधिकारी अपने कार्यालयध्यक्ष सहित बुधवार 30 मई को दोपहर 12ः30 बजे विकास भवन पर आयोजित बैठक में उपस्थित होकर निर्देश पुस्तिका आदि प्राप्त कर लें अन्यथा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए विभिन्न धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज कराकर शासन को भी अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायें। नामांकन के समय प्रस्तावकों का कैमरे के सामने सत्यापन जरूर करायें। वाहन हेतु प्रत्याशी रिटर्निंग आफिसर से अनुमति ले सकेगे जिसका अंकन प्रत्याशी के व्यय लेखा में दर्ज करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, सभी उप जिलाधिकारी तथा आर0ओ0/ ए0आर0ओ0 उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com