पेट्रोल के दामों में केन्द्र सरकार द्वारा की गई भारी वृद्वि के विरोध में दिनाॅक-31.05.2012 को एन.डी.ए. द्वारा प्रस्तावित भारत बन्द को जनता दल (यू0) के कार्यकर्ता पूरे प्रदेष में बन्द को सफल बनाने में अपनी सषक्त भूमिका निभाएंगें और सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ इसके विरोध में प्रर्दषन करेंगें । पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भइया जी ने भारत बन्द को सफल बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है और सभी जिम्मेदार नेता अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर भारत बन्द को सफल बनाने में जुट गए हैं । ज्ञातब्य है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में की गई भारी वृद्वि के विरोध में एन.डी.ए. के संयोजक मा0 शरद यादव जी ने 31 मई को पूरे भारत को बन्द करने का एलान किया था और कहा था कि जब तक केन्द्र सरकार बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेती तब-तक विभिन्न तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा । प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भइया जी ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे जनता के बीच जाकर शांतिप्रिय ढंग से आन्दोलन को सफल बनाए और जनता को बताए कि जब भी केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आती है मॅहगाई भी साथ लाती है । मॅहगाई की इस भीषण मार में केन्द्र सरकार पेट्रोल के दामों में भारी वृद्वि करके यह साबित करके दिखा दिया है कि इस सरकार से आम आदमी का कोई सरोकार नहीं है । किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है और सरकार को पेट्रोलियम कम्पनियों की चिन्ता सता रही है । किसान अपने उपज को लेकर मारा-मारा फिर रहा है और सरकार पूॅजीपतियों का साथ दे रही है । अब इस जनविरोधी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है और लोकसभा चुनाव में देष की जनता यूपीए गठबन्धन को सबक सिखाएगी । उन्होंने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाली प्रदेष की दो प्रमुख पार्टियों सपा एवं बसपा के नेताओं पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह लोग एक तरफ केन्द्र सरकार को समर्थन कर रहे हैं और दूसरी तरफ केन्द्र सरकार का विरोध करके जनता से छलावा कर रहे है । अगर इन्हें जनता के साथ जरा भी हमदर्दी है तो इन्हें केन्द्र सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com