जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि नगर निकाय निर्वाचन में मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में ढाई लाख रूपये या उससे अधिक नकदी पाई जाती है, उसका कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही किया जाता है और संदेह का पर्याप्त आधार है कि उसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जाएगा साथ ही सम्बन्धित प्राविधानों के अधीन कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र में किसी व्यक्ति को किसी आवश्यक उद्देश्य से निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाने की आवश्यकता पड़ती है तो उसे ले जाने के लिए उसके पास ऐसे धन के स्रोत और उसके प्रयोग का कारण बताने के लिए समुचित कागजात होने चाहिए।
निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से नकद धनराशि के वितरण की शिकायतों को आयोग ने गम्भीरता से लेते हुए ऐसी घटनाओं पर पैनी नजर रखने हेतु उड़न दस्ते (Flying Squad) के गठन हेतु निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नामित उड़न दस्ते वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग करंेगे और मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु संचरण किये जा रहे नकदी धन के जब्ती हेतु कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। उड़न दस्ते में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी भी सम्मिलित होगें। उड़न दस्ते को वीडियो कैमरा वीडियो ग्राफर के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि नामित उड़न दस्ते (Designated Flying Squad ) के अतिरिक्त अन्य अधिकारी नकदी की बरामदगी के सम्बन्ध में किसी कार्यवाही के लिए अधिकृत नही होगे।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना के उपरान्त जिला स्तर पर व्यय सीमा सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com