Archive | May, 2012

जनता दर्शन कार्यक्रम अब विधान मण्डल के आगामी सत्र के बाद होगा

Posted on 14 May 2012 by admin

जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को अपने कार्यालय में
प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जन समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित रहने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर माह के पहले व तीसरे बुधवार को आयोजित होने वाला जनता दर्शन कार्यक्रम अब विधान मण्डल के आगामी सत्र के बाद होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शासन स्तर सेेे समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नियमित रूप से उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुने और इनका निस्तारण करें। अधिकारियों से कहा गया है कि वे जनता से मिलने, उसकी कठिनाईयों को सुनने और समस्याओं के निस्तारण में विशेष रूचि लें। अधिकारी नयी पहल करते हुए इस कार्य के लिए अधिकाधिक समय दें और प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का निस्तारण करें।
प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों से यह अपेक्षा भी की गई है कि वे जन समस्याओं के निस्तारण की नियमित रूप से समीक्षा और अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। साथ ही, वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों से भी इसी प्रकार जनता की समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था लागू करायें। इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हंै। प्रवक्ता ने बताया कि जनता की समस्याओं के निराकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शासन द्वारा टी0ई0टी0 प्रकरण पर गम्भीरता से परीक्षण

Posted on 14 May 2012 by admin

  • विधिक परामर्श के बाद इस सम्बन्ध में निर्णय
  • अंतिम निर्णय में लगभग 10 दिन लगने की संभावना

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि टी0ई0टी0 प्रकरण से सम्बन्धित समस्त पहलुओं पर शासन द्वारा गम्भीरता से परीक्षण कराया जा रहा है और इस सम्बन्ध में विधिक परामर्श भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के सम्बन्ध में अंतिम निर्णय लेने में अभी लगभग 10 दिन का समय और लग सकता है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकरण के समस्त पहलुओं पर विचार कर रही है और यू0पी0टी0ई0टी0-2011 के अभ्यर्थियों की समस्याओं से अवगत है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की समस्याओं का निराकरण किए जाने की दिशा में उच्च स्तर पर गम्भीर कार्रवाई की जा रही है और इस सम्बन्ध में यथोचित निर्णय लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में न्याय विभाग से भी परामर्श किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मानवाधिकार कार्यकताओं ने किया बैठक

Posted on 14 May 2012 by admin

प्रदेश में लोगों के अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकताओं पर हमले बढ़ रहे हैं। गांव की जमीन छीनी जा रही है। गांव और गरीब के लिए आवाज उठाने वालों पर हमला हो रहा है। इन कार्यकर्ताओ पर होने वाले हमलों को कैसे रोका जाय। उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार कार्यकताओं के संरक्षण हेतु मिलकर क्या काम किया जा सकता है।
इन सभी सवालों को लेकर लखनउ में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश व दिल्ली से आए वकीलों सामाजिक कार्यकर्ताओं व मानवधिकार कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में मानवाधिकार कार्यकताओं पर बढ़ते हमलों मजदूरों, किसनों, दलितों और वंचित वर्गों के समान संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई की जरुरत के महत्तव पर चर्चा हुई तथा इन सभी अधिकारों के लिए लड़ने वाले मानवाधिकार कार्यकताओं को हमलों से कैसे बचाया जाय इस विषय पर दो सत्रों में चर्चा हुयी।
चर्चा से निकलकर कर आया कि मानवाधिकार कार्यकताओं पर समानता का विरोध करने वाली दबंग जातियां, भू माफिया, भ्रष्ट पुलिस तंत्र, भ्रष्ट राजनीतिज्ञ मिलकर हमला करते हैं। अक्सर मानवाधिकार कार्यकताओं को फर्जी मुकदमें बनाकर डराया जाता है, जेलों में डाल दिया जाता है तथा कई बार मानवाधिकार कार्यकताओं की हत्या भी कर दी जाती है। ऐसी खतरनाक माहौल में मानवाधिकार कार्यकताओं का सरंक्षण एक महत्वपूर्ण प्रश्न है, क्यों कि मानवाधिकार कार्यकर्ता का कार्य देश के लोकतंत्र की सेहत को बचाने के लिए जरुरी है। गांव और गरीब को बचाने के लिए जरुरी है और पूरे देश को बचाने के लिए जरुरी है।
आज की बैठक में मानवाधिकार कार्यकताओं के सुरक्षा हेतु विभिन्न रणनीतियां तय की गई जिससे आने वाले दौर में मानवाधिकार कार्यकर्ता अधिक निर्भीक होकर कार्य कर सकें। इस बैठक का आयोजन ह्यूमन राइट ला नेटवर्क दिल्ली, पीयूसीएल उत्तर प्रदेश, खालरा सेंटर फाॅर ह्यूमन राइट डिफेन्डर्स दिल्ली, सी एच आर डी दिल्ली ने लखनउ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के सहयोग से किया। मोहम्मद शुएब एडवोकेट, हर्ष डोभाल, हिमांशु कुमार, केके राय, राजीव यादव, शाहनवाज आलम, रवि शेखर, एकता सिंह, विष्णु तिवारी, मसीहुद्दीन संजरी, तारिक शफीक ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन नम्रता तिवारी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

योजनाएं चलाकर सरकारी खजाने की लूट की साजिशें रची गई

Posted on 14 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि महापुरूषों के अपमान की चिन्ता उन्हें हो रही है जिन्होने अपनी सरकार के रहते उनका नाम बदनाम कर अपनी तिजोरियां भरी है। अपने श्रद्धेय व्यक्तियों को सम्मान देने की बसपा कार्यशैली अनोखी है। उनके नाम पर योजनाएं चलाकर सरकारी खजाने की लूट की साजिशें रची गई। संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर को पूरा देश सम्मान देता है। उनके मुकाबले बसपा मुख्यमंत्री ने अपने और स्व0 कंाशीराम की मूर्तियां लगाकर उन्हें कौन सा सम्मान दिया है?
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे नेता इस तथ्य को कैसे भुला सकते हैं कि डा0 अम्बेडकर के नाम पर सर्वप्रथम ग्राम आवास योजना का शुभारम्भ श्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। लेकिन बसपा की जब-जब सरकार बनी डा0 अम्बेडकर के नाम को भुनाने की ही कोशिशें हुई। उनकी पत्थर की मूर्तियां लगाने में भी बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने मोटा कमीशन वसूल लिया। इतिहास में ऐसा पहला उदाहरण है कि जिन्दा रहते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी मूर्तियां भी जगह-जगह स्थापित करा दी।
बसपा राज में पार्को,स्मारकों के नाम पर लाखों हरे पेड़ काट डाले गए, जबरन जमीन का अधिग्रहण किया गया और हजारों करोड़ रूपए जनता की गाढ़ी कमाई के पत्थरों की भेंट चढ़ा दिए गए। बसपा की मुख्यमंत्री अपने को दलित की बेटी और गरीबों की मसीहा  बताती रहती हैं किन्तु उन्होने दलितों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्थिति में सुधार के लिए कुछ नहीं किया। उन्होने महापुरूषों के नाम पर जो भी किया उससे सिर्फ अपना स्वार्थ साधन किया। अपने घर पर नोट गिनने की मशीन लगाकर उन्होने अपने महापुरूषों को खूब श्रद्धांजलि दी।़
समाजवादी पार्टी ने जब बसपा सरकार की लूट योजनाएं बंद की तो उसके नेता अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं। उनकी योजनाओं की कलई परत-दर-परत खुलती जा रही है अब तक जो तथ्य सामने आए हैं उससे साबित होता है कि बसपा सरकार में किस भयंकर रूप से ऊपर से नीचे तक वसूली का धंधा पनपा हुआ था। जनता के लिए घोषित तमाम योजनाएं माफिया, नेता और अफसरशाही की चपेट में दम तोड़ गई। इन सब घपलों की अब तेजी से जांच हो रही है। इस जांच की आंच से घबराये बसपा नेता अब भड़काऊ बयानबाजी से प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। किन्तु वे इसमें अब कामयाब नहीं हो सकेगें।
सच तो यह है कि बसपाराज में एक भी योजना धरती पर नहीं उतरी। दिखावे में उसके सिर्फ शिलान्यास और लोकार्पण होते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने विज्ञापनों, होर्डिगों पर करोड़ों रूपए फंूक दिए। यदि यही रकम विकास पर खर्च होती तो मरीजों को इलाज मिल जाता, पढ़ाई की सुचारू व्यवस्था होती और सड़के तथा पुल बन जाते। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वे भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगें। इसके लिए जो भी दोशी होगें, उन पर कड़ी कार्यवाही होगी। बसपा नेता अपने काले कारनामों की जवाबदेही से बच नहीं सकते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला के कार्याें को समीक्षा प्रत्येक 15 दिन में होगी-मुख्य सचिव

Posted on 14 May 2012 by admin

कुम्भ मेला कार्याें में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, लापरवाह अधिकारी दण्डित होेंगे-जावेद उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कुम्भ मेला में कराये जा रहे सभी कार्याें का आपसी समन्वय बनाकर, समस्त विभाग सम्पादित कराने हेतु कार्याें की कार्यवार समय-सारणी बनाकर आगामी पांच दिन में कार्य सूची को अपटूडेट कर लें। कुम्भ मेला के सभी कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी नवम्बर माह तक अवश्य पूर्ण करा लिए जायें। कार्याें को सुचारू रूप से सम्पादित कराने हेतु सम्बन्धित विभाग विभागवार नोडल अधिकारी नामित कर नामित अधिकारी का नाम, पदनाम, सेल एवं दूरभाष नम्बर तथा ई-मेल आदि वांछित सूचना नगर विकास विभाग को तत्काल उपलब्ध करा दें। विभागीय अधिकारी कार्याें का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त ही कार्याें की रिपोर्ट बैठक में दें। कुम्भ मेला के कार्याें को समीक्षा प्रत्येक 15 दिन में की जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय के सभागार मंे कुम्भ मेला, इलाहाबाद-2013 के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि कुम्भ मेला कार्याें के लिए धनराशि समय पर अवश्य उपलब्ध करा दी जाए, ताकि कार्य निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो सकें। कुम्भ मेला कार्याें के लिए सम्बन्धित विभागों को फिलहाल 172.33 करोड़ रूपये की धनराशि निर्गत कर दी गयी है, जिन विभागों ने अपनी राज्यांश की धनराशि नहीं अवमुक्त की है वे तुरन्त कर दें। उत्तर प्रदेश जल निगम को केंद्रांश के साथ-साथ राज्यांश के रूप में पेयजल योजना हेतु 5.36 करोड़ रूपये की धनराशि तथा नगर पंचायत, झूसी को राज्यांश की 90 लाख रूपये धनराशि रिवाल्विंग फण्ड से अवमुक्त करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि विभागवार समस्त प्रोजेक्ट कार्ययोजना में लिस्ट कराते हुए बजट की उपलब्धता की तिथि को भी अंकित करायें, ताकि समीक्षा के दौरान आवश्यकतानुसार बजट निर्गत कराया जा सके।
श्री उस्मानी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कुम्भ मेला तीर्थ यात्रियों के आने-जाने के लिए पर्याप्त बसों एवं ट्रेनों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। बसो एवं ट्रेनों के संचालन के समय का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इलाहाबाद कुम्भ मेला के मुख्य स्टेशनों के साथ-साथ छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी पर्याप्त पेयजल, खाद्य सामग्री, चिकित्सा सुविधा, बिजली एवं सफाई आदि व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल आरक्षित बोगियों की ट्रेनों का संचालन कराने हेतु रेलवे बोर्ड से अनुरोध किया जाए।
मुख्य सचिव ने अस्थायी रैन बसेरा एवं शौचालय आदि आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बी0एस0एन0एल0 एवं अन्य दूरसंचार कम्पनियां कुम्भ मेला क्षेत्र में अपने नेटवर्क कायम रखने हेतु आवश्यकतानुसार क्षमता बढ़ाने हेतु टावर भी लगायें।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक पावर कार्पोरेशन श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव खाद्य श्री बलविन्दर कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, प्रमुख स्टाफ आफीसर मुख्य सचिव श्री आशीष कुमार गोयल, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य परिवहन निगम श्री आलोक कुमार सहित रेलवे, बी0एस0एन0एल0 एवं अन्य विभागों के भी वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में अगर बोरे आये तो गेहूँ क्रय केन्द्र पर नहीं पहुँचे आखिर क्यों

Posted on 14 May 2012 by admin

हरदोई जनपद के गेहूँ केन्द्रों पर खरीदे गये गेहूँ को भरने के लिये बोरे उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं यहाँ तक कि दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश  से तमाम गेहूँ पिहानी क्षेत्र के केन्द्रों पर भीग गया। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर मण्डी कमीशन एजेण्ट अपने बैनर न लगाकर यूँ ही किसान का गेहूँ खरीद रहे हैं प्रशासन ने फौरी सहायता पर बोरे उपलब्ध करवाये लेकिन लापरवाही की हद तब पार हो चुकी कि वह बोरे गेहूँ क्रय केन्द्रों पर ही नहीं पहुँचे गेहूँ की खरीद जोरों पर परन्तु किसान तब भी परेशान है क्योंकि कमीशन का खेल जारी है कुछ पर तो दलाल सक्रिय हैं व्यापारी के बिचैलिये किसानों के सम्पर्क में रहते हैं उनका काम चुटकी बजाते हो जाता मजबूरन किसान फिर उन्हीं की शरण जाकर उनका खास बनकर अपना काम निकालता है उदाहरण के तौर पर हरदोई गल्ला मण्डी टोकन संख्या 23/25622 दिनांक 11 मई 2012 बावन ब्लाक के किसान रामशंकर सिंह ने परेशान होकर बताया कि दो दिन बीत जाने पर भी गेहूँ हम नहीं बेंच पाये हमको बोरों की कमी बताई जा रही है। 13 क्रय केन्द्रों पर केवल कल शनिवार को गेहूँ से भरी गांट दिखाई पड़ी जबकि 23 कमीशन एजेण्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई मूल्य 1285का बैनर कहीं पर लगा नहीं दिखाई दे रहा जबकि जिलाधिकारी का इस बावत सख्त निर्देश जारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘World Unity Satsang’ organized at CMS Gomti Nagar auditorium Soul is the light of body

Posted on 14 May 2012 by admin

— Dr Bharti Gandhi, renowned educationist and Founder-Director, CMS

Today’s World Unity Satsang organized at City Montessori School, Gomti Nagar auditorium had been about ‘Life and Death’ the eternal truth of mankind. Speaking on the occasion, Founder-Director of CMS and renowned educationist, Dr Bharti Gandhi said that the soul is the light of the body. As the sun illumines the earth, the soul is the God gifted light which enlightens and illumines the body. Dr Bharti Gandhi said that after death secret is not revealed by God because the soul happens to be in immense bliss when its freed from the body and if anybody knows it then no one would like to live in this world. We must do good work by our hands, reach His door by legs, praise Him by our month and listen His prayers by our ears, so that our soul reaches higher and higher to enlightenment and gets attainment. She further said that in Islam also seventh heaven is mentioned where we would not have body parts and the good deeds done here will alone save us from sufferings. When the soul is about to leave, the life cycle reels over in the eyes of the departing soul. Good deeds showcase goodness and give happiness whereas bad deeds gives pain but then there will be no time to apologies. Hence, we must always do good works to make our leaving time easy and after death time blissful.
Speaking at the Satsang, senior journalist, Mr Veer Vikram Bahadur Mishra said that the mother’s nature is like God’s. The children do immense mistakes, but the mother for sure gives them good and water whenever they need. Likewise the God pardons our mistakes. Mr Mishra quoted Kabir, ‘When we are born the world laughed and we wept, do such deeds that at the time of departing, we laugh and the world weeps’. King or popper, whosever comes, will definitely go. The God sent us to develop our soul. All the epics of any language, are our path finders and following its words, we can make our living worth. Islamic follower Mr A H Abdi said that the first and the last page of our life’s book is definite. If we write the in between pages with honesty and pure heart than our last page will be the best. Mr U B Singh said that all religions have customs after death to develop soul. Mr Ajay Singh also expressed his divine feelings and the Satsang came to an end with Mrs Sharda Devi’s bhajan.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

CMS Founder and renowned educationists Dr Jagdish Gandhi declares his personal assets

Posted on 14 May 2012 by admin

jagdish-gandhiRenowned educationists and Founders of the 53 years old and world’s largest school as  declared by Guinness Book of World Records, City Montessori School (CMS), Lucknow,  Dr Jagdish Gandhi and Dr (Mrs) Bharti Gandhi have declared their  personal assets. They both own a total asset of Rs. 17,03,075/- only (Rupees Seventeen Lacs Three Thousands Seventy Two only).
Disclosing their personal assets on website “www.JagdishGandhiForWorldHappiness.org” and in the monthly CMS bulletin, Dr Jagdish Gandhi and Dr (Mrs) Bharti Gandhi informed  to public that they own Rs. 1,13,592 as cash in hand and in bank and one old Maruti car worth Rs. 80,000/-. Besides, Dr Jagdish Gandhi possesses the National Saving Certificates of Rs. 5,35,000/-; Infrastructure Bond of Rs. 40,000/-; FDR of Rs. 60,000/- in Allahabad Bank, Hussainganj branch and shares worth Rs. 61,070/- only. Similarly, Dr (Mrs) Bharti Gandhi owns the National Saving Certificates of Rs. 3,60,000/-; Infrastructure bond of Rs. 40,000/-; FDR of Rs. 70,000/- in Allahabad Bank, Hussainganj branch; Rs. 1,53,439/- as PPF account in State Bank of India and shares worth Rs. 1,89,971/- only.
Declaring their unmovable assets, Dr Jagdish Gandhi and Dr (Mrs) Bharti Gandhi informed that they don’t own any personal property, land or house. They live in a rental house. They do not have any Bank Locker or any foreign currency, gold, silver jewellery or ornaments. They also do not possess any current account in any bank. Both the educationists declared to the public that they do not have any other personal assets except those mentioned above.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफई में खोले जाएंगे दो नए स्पोट्र्स कालेज, मुख्यमंत्री ने की इटावा के विकास कार्यों की समीक्षा

Posted on 13 May 2012 by admin

पी.जी.आई. में तीमारदारों के ठहरने के लिए बनेंगे हाॅल, पैरा मेडिकल कालेज का सत्र भी शीघ्र शुरु होगा

safai-pgi-up-cm-akhilesh-yadavउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये सैफई में पुरुष व महिलाओं के लिये अलग-अलग दो स्पोट्र्स कालेज खोले जाने की घोषणा की है। उन्होंने उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई में दूरदराज से आने वाले मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिए रसोई घर सहित दो बड़े हाॅल बनाने और वहां सस्ता भोजन उपलब्ध कराने हेतु कैण्टीन स्थापित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने निर्माणाधीन दुग्ध डेरी का जो कार्य रोक दिया था उसे शीघ्र ही चालू कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने आज इटावा के सैफई में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य चल रहे है उनका कार्य पूर्ण गुणवत्ता युक्त ढंग से निर्धारित मानक के अनुरूप होना चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पैरा मेडिकल कालेज का कार्य जल्दी पूर्ण कर लिया जाये और अगले शैक्षिक सत्र से विधिवत अध्ययन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि इस कालेज के बन जाने से प्रदेश के विभिन्न भागों के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि सैफई में मिनी पी0जी0आई0 बन जाने से दूर दराज सहित अन्य प्रदेशों के लोग लाभान्वित हो रहे हंै। इसी तरह इस पैरा मेडिकल कालेज बन जाने से आस-पास के छात्रों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने इण्डोर स्टेडियम, क्रिकेट स्टेडियम, तरणताल, चंदगीराम स्टेडियम, हाॅकी स्टेडियम, पिक्चर हाॅल, पैरा मेडिकल कालेज के हाॅस्टल, कर्मचारी आवास, चैधरी चरण सिंह डिग्री कालेज हैंवरा सहित अन्य निर्माणाधीन भवनांे व कार्यो का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनकी कमियों को दूर करने तथा सम्बन्धित कार्यो को समय से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि किसी भी दशा में कार्य की गुणवत्ता प्रभावित नही होनी चाहिये। उन्हांेने निर्देशित किया कि किसी भी कार्य को धनाभाव के कारण न रोका जाए। इन कार्यों के लिए जितनी धनराशि की आवश्यकता होगी उपलब्ध करा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विधुत विभाग, राजकीय निर्माण निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशनों का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा नये स्टेशनों के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किये जाए।
मुख्यमंत्री के साथ गए प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री ने जो भी निर्देश दिये हंै उनका अनुपालन अतिशीघ्र सुनिश्चित कर उन्हें अवगत करायें। उन्होने पैरा मेडिकल कालेज के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य धनाभाव में रुके है उनका स्टीमेट शीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि उनकी धनराशि उपलब्ध करायी जा सक,े लेकिन ध्यान यह रहे कि अगले सत्र में विद्यालय कार्य करना अवश्य शुरु कर दे। उन्हांेने क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त व स्तरीय बनाने व स्टेडियम के निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने हेतु स्टीमेट आदि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्हांेने विकास कार्यक्रमों तथा योजनाओं को तेजी के साथ चलाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनका लाभ समय से लोेगों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्पाईस की पेशकश -टच एंड टाईप हैंडसेट एवं लाईव टीवी

Posted on 13 May 2012 by admin

spice.    लाईव टीवी, फोन, रेडियो और इंटरनेट के अनुभव का एक साथ लुत्फ उठायें
.    बेहद किफायती मूल्य पर असाधारण मल्टीमीडिया एवं कैमरा के साथ अद्भूत टच अनुभव
.    प्री-लोडेड सोशल नेटवर्किंग ऐप्लिकेशन की पेशकश

भारत की अग्रणी मोबाइल इंटरनेट कंपनी स्पाईस ने आज अपने टच स्क्रीन फोन सेगमेंट को पेश किया तथा एस मोबिलिटी लि. के नये माॅडल एम 5665-टच एंड टाइप एवं फ्लोे टीवी-एम 5600 के आधुनिकतम हैंडसेट को लाॅन्च किया। लाॅन्च के अवसर पर श्री अजय गुप्ता, एवीपी-आॅपरेशंस-दिल्ली क्लस्टर, एस मोबिलिटी लि, उपस्थित थे।

एम-5665 टच एंड टाईप एक टच एंड बार हैंडसेट है, जो आधुनिक और खूबसूरत डिजाइन की पेशकश करता है। इसमें अनेक कार्यक्षमताएं भी समाहित है। यह 6.6 सेमी के एक सम्मोहक टच स्क्रीन प्लस बार की पेशकश करता, जो कि ईमेल करने, टेक्स्ट मेसेज भेजने एवं वेब सर्फिंग के लिये उपयुक्त है। संगीत प्रेमियों के लिये यह फोन बिल्ट-इन आॅडियो प्लेयर, वीडियो प्लेयर, एफएम रेडियो एवं 8 जीबी तक के टी-फ्लैश की पेशकश करता है। इस फोन के जरिये सोशल नेटवर्किंग के दीवाने किसी भी समय और कहीं पर भी अपने फेसबुक अकाउंट पर लाॅग आॅन कर सकते हैं। फोन की अन्य उल्लेखनीय खूबियों में एस ऐप्स प्लैनेट, 1.3 एमपी शूटर एवं एक शक्तिशाली  1200 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल शामिल है। टच एंड टाईप एम-5665 मोबाइल सिर्फ 2549ध्.  रूपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

साथ ही एस मोबिलिटी ने एक क्रांतिकारी मोबाईल हैंडसेट फ्लोे टीवी-एम 5600 को भी लाॅन्च किया है, जो कि एक नये व अनूठे तरीके से डिजाइन किया गया टच-स्क्रीन हैंडसेट है। यह आप के डिवाइस में एनालाॅग टीवी का समावेश कर आपको एक अविश्वसनीय मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। इसमें मल्टी मीडिया फोन पैक भी शामिल ह,ै जो अनूठे ‘फ्लो टच’ तकनीक एवं बाधा रहित इंटरफेस से युक्त है और केवल 3099 रुपये के आकर्षक मूल्य में उपलब्ध है। इस ब्रेकथ्रू उत्पाद के साथ स्पाईस  ने अपने फ्लोे श्रृंखला को टच रेंज से लाइव टीवी तक अपग्रेड किया है।

‘जेट ब्लैक’ एवं ‘आइवरी व्हाइट’ रंगों में उपलब्ध इन टच स्क्रीन फोन में ढ़ेर सारी खूबियां समाई हुई हैं, जो हैंडसेट के माध्यम से अपने उपभोक्ताओंें को एक संपूर्ण मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करते हैं। फ्लो टीवी ‘फ्लोे’ तकनीक से सुसज्जित एक 8.12 सेमी क्यूवीजीए टच स्क्रीन की पेशकश करता है। इसमें 1.3 एमपी कैमरा भी लगा हुआ है, जो कि तस्वीर खींचने तथा वीडियोज को प्ले करने में सक्षम है। इस फोन की अन्य खूबियों में एफएम रेडियो, टी-फ्लैश सपोर्ट (8 जीबी तक), रिकाॅर्डिंग के साथ एफएम एवं लंबे समय तक चलने वाली बैटरी शामिल है, जो 4 घंटे तक का टाॅक टाइम उपलब्ध कराती है।

लाॅन्च के अवसर पर खुशी जाहिर करते हुये श्री अजय गुप्ता, एवीपी आॅपरेशंस-दिल्ली क्लस्टर, एस मोबिलिटी लि., ने कहा कि, ‘‘सहक्रियात्मकता(कन्वर्जेंस) के इस युग में मोबाइल फोन्स, तकनीक के एकीकृत परिणामों के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। फ्लोे टीवी-एम 5600 जैसे क्रांतिकारी उत्पादों के साथ हमने खोजपरकता को पुनःपरिभाषित किया है तथा मोबाइल हैंडसेट उद्योग में एक नये पृष्ठ का अनावरण किया है। किफायती कीमत पर टच स्क्रीन फोन्स की मांग निरंतर बढ़ रही है, जो मल्टी मीडिया से लेकर सामाजिक नेटवर्किंग तक के विस्तृत दायरे तथा दफ्तरी कामकाज को अपने भीतर समेटे हुये हंै। एम 5665-टच एंड टाइप एंड फ्लो टीवी युवाओं को न सिर्फ एक बेहतर मल्टी मीडिया अनुभव प्रदान करने, बल्कि एक वहन करने योग्य कीमत में स्टाइलिश एवं फीचर पैक्ड उत्पाद उपलब्ध कराने, के हमारे प्रयास की नतीजा है।’’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘हमें बरेली में अपने उत्पादों के लिये एक महत्वपूर्ण बाजार नजर आता है। हमारी शक्ति हमारे उत्पादों एवं मूल्यवर्धित गुणों में सन्निहित है। बरेली ने हमारे समक्ष मूल्यवर्धित सेवाओं एवं उत्पादों की पूर्ति का अनूठा अवसर प्रदान किया है।

ये हैंड सेट्स समूचे भारत में 50,000 से अधिक रिटेल प्वाइंट्स के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिसमें 750 से अधिक स्पाइस हाॅट स्पाॅट रिटेल नेटवक्र्स शामिल हैं।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in