Categorized | कारोबार

स्पाईस की पेशकश -टच एंड टाईप हैंडसेट एवं लाईव टीवी

Posted on 13 May 2012 by admin

spice.    लाईव टीवी, फोन, रेडियो और इंटरनेट के अनुभव का एक साथ लुत्फ उठायें
.    बेहद किफायती मूल्य पर असाधारण मल्टीमीडिया एवं कैमरा के साथ अद्भूत टच अनुभव
.    प्री-लोडेड सोशल नेटवर्किंग ऐप्लिकेशन की पेशकश

भारत की अग्रणी मोबाइल इंटरनेट कंपनी स्पाईस ने आज अपने टच स्क्रीन फोन सेगमेंट को पेश किया तथा एस मोबिलिटी लि. के नये माॅडल एम 5665-टच एंड टाइप एवं फ्लोे टीवी-एम 5600 के आधुनिकतम हैंडसेट को लाॅन्च किया। लाॅन्च के अवसर पर श्री अजय गुप्ता, एवीपी-आॅपरेशंस-दिल्ली क्लस्टर, एस मोबिलिटी लि, उपस्थित थे।

एम-5665 टच एंड टाईप एक टच एंड बार हैंडसेट है, जो आधुनिक और खूबसूरत डिजाइन की पेशकश करता है। इसमें अनेक कार्यक्षमताएं भी समाहित है। यह 6.6 सेमी के एक सम्मोहक टच स्क्रीन प्लस बार की पेशकश करता, जो कि ईमेल करने, टेक्स्ट मेसेज भेजने एवं वेब सर्फिंग के लिये उपयुक्त है। संगीत प्रेमियों के लिये यह फोन बिल्ट-इन आॅडियो प्लेयर, वीडियो प्लेयर, एफएम रेडियो एवं 8 जीबी तक के टी-फ्लैश की पेशकश करता है। इस फोन के जरिये सोशल नेटवर्किंग के दीवाने किसी भी समय और कहीं पर भी अपने फेसबुक अकाउंट पर लाॅग आॅन कर सकते हैं। फोन की अन्य उल्लेखनीय खूबियों में एस ऐप्स प्लैनेट, 1.3 एमपी शूटर एवं एक शक्तिशाली  1200 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल शामिल है। टच एंड टाईप एम-5665 मोबाइल सिर्फ 2549ध्.  रूपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

साथ ही एस मोबिलिटी ने एक क्रांतिकारी मोबाईल हैंडसेट फ्लोे टीवी-एम 5600 को भी लाॅन्च किया है, जो कि एक नये व अनूठे तरीके से डिजाइन किया गया टच-स्क्रीन हैंडसेट है। यह आप के डिवाइस में एनालाॅग टीवी का समावेश कर आपको एक अविश्वसनीय मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। इसमें मल्टी मीडिया फोन पैक भी शामिल ह,ै जो अनूठे ‘फ्लो टच’ तकनीक एवं बाधा रहित इंटरफेस से युक्त है और केवल 3099 रुपये के आकर्षक मूल्य में उपलब्ध है। इस ब्रेकथ्रू उत्पाद के साथ स्पाईस  ने अपने फ्लोे श्रृंखला को टच रेंज से लाइव टीवी तक अपग्रेड किया है।

‘जेट ब्लैक’ एवं ‘आइवरी व्हाइट’ रंगों में उपलब्ध इन टच स्क्रीन फोन में ढ़ेर सारी खूबियां समाई हुई हैं, जो हैंडसेट के माध्यम से अपने उपभोक्ताओंें को एक संपूर्ण मल्टीमीडिया अनुभव प्रदान करते हैं। फ्लो टीवी ‘फ्लोे’ तकनीक से सुसज्जित एक 8.12 सेमी क्यूवीजीए टच स्क्रीन की पेशकश करता है। इसमें 1.3 एमपी कैमरा भी लगा हुआ है, जो कि तस्वीर खींचने तथा वीडियोज को प्ले करने में सक्षम है। इस फोन की अन्य खूबियों में एफएम रेडियो, टी-फ्लैश सपोर्ट (8 जीबी तक), रिकाॅर्डिंग के साथ एफएम एवं लंबे समय तक चलने वाली बैटरी शामिल है, जो 4 घंटे तक का टाॅक टाइम उपलब्ध कराती है।

लाॅन्च के अवसर पर खुशी जाहिर करते हुये श्री अजय गुप्ता, एवीपी आॅपरेशंस-दिल्ली क्लस्टर, एस मोबिलिटी लि., ने कहा कि, ‘‘सहक्रियात्मकता(कन्वर्जेंस) के इस युग में मोबाइल फोन्स, तकनीक के एकीकृत परिणामों के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। फ्लोे टीवी-एम 5600 जैसे क्रांतिकारी उत्पादों के साथ हमने खोजपरकता को पुनःपरिभाषित किया है तथा मोबाइल हैंडसेट उद्योग में एक नये पृष्ठ का अनावरण किया है। किफायती कीमत पर टच स्क्रीन फोन्स की मांग निरंतर बढ़ रही है, जो मल्टी मीडिया से लेकर सामाजिक नेटवर्किंग तक के विस्तृत दायरे तथा दफ्तरी कामकाज को अपने भीतर समेटे हुये हंै। एम 5665-टच एंड टाइप एंड फ्लो टीवी युवाओं को न सिर्फ एक बेहतर मल्टी मीडिया अनुभव प्रदान करने, बल्कि एक वहन करने योग्य कीमत में स्टाइलिश एवं फीचर पैक्ड उत्पाद उपलब्ध कराने, के हमारे प्रयास की नतीजा है।’’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘हमें बरेली में अपने उत्पादों के लिये एक महत्वपूर्ण बाजार नजर आता है। हमारी शक्ति हमारे उत्पादों एवं मूल्यवर्धित गुणों में सन्निहित है। बरेली ने हमारे समक्ष मूल्यवर्धित सेवाओं एवं उत्पादों की पूर्ति का अनूठा अवसर प्रदान किया है।

ये हैंड सेट्स समूचे भारत में 50,000 से अधिक रिटेल प्वाइंट्स के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिसमें 750 से अधिक स्पाइस हाॅट स्पाॅट रिटेल नेटवक्र्स शामिल हैं।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in