हरदोई जनपद के गेहूँ केन्द्रों पर खरीदे गये गेहूँ को भरने के लिये बोरे उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं यहाँ तक कि दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश से तमाम गेहूँ पिहानी क्षेत्र के केन्द्रों पर भीग गया। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर मण्डी कमीशन एजेण्ट अपने बैनर न लगाकर यूँ ही किसान का गेहूँ खरीद रहे हैं प्रशासन ने फौरी सहायता पर बोरे उपलब्ध करवाये लेकिन लापरवाही की हद तब पार हो चुकी कि वह बोरे गेहूँ क्रय केन्द्रों पर ही नहीं पहुँचे गेहूँ की खरीद जोरों पर परन्तु किसान तब भी परेशान है क्योंकि कमीशन का खेल जारी है कुछ पर तो दलाल सक्रिय हैं व्यापारी के बिचैलिये किसानों के सम्पर्क में रहते हैं उनका काम चुटकी बजाते हो जाता मजबूरन किसान फिर उन्हीं की शरण जाकर उनका खास बनकर अपना काम निकालता है उदाहरण के तौर पर हरदोई गल्ला मण्डी टोकन संख्या 23/25622 दिनांक 11 मई 2012 बावन ब्लाक के किसान रामशंकर सिंह ने परेशान होकर बताया कि दो दिन बीत जाने पर भी गेहूँ हम नहीं बेंच पाये हमको बोरों की कमी बताई जा रही है। 13 क्रय केन्द्रों पर केवल कल शनिवार को गेहूँ से भरी गांट दिखाई पड़ी जबकि 23 कमीशन एजेण्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई मूल्य 1285का बैनर कहीं पर लगा नहीं दिखाई दे रहा जबकि जिलाधिकारी का इस बावत सख्त निर्देश जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com