Archive | May, 2012

चुनावों के लिए प्रत्याशी का फैसला अब जिले स्तर पर किया जाएगा

Posted on 18 May 2012 by admin

dscn0768भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत आज रामपुर व मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। रामपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम पार्टी कार्यालय प्रागंण में, आयोजित किया गया तथा मुरादाबाद में गंगा गार्डन में आयोजित किया गया। दोनों ही संवाद कार्यक्रमों में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा पार्टी अध्यक्ष के समक्ष खुलकर अपने सुझाव व शिकायतें रखीं।
संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा0 बाजपेयी ने कहा कि हम आपका सुझाव लेने के लिए आए हैं तथा आपका सुझाव क्रियान्वित हो यह आश्वासन देने आए हैं। श्री बाजपेयी ने कहा कि चुनावों के लिए प्रत्याशी का फैसला अब जिले स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने पार्टी नेताओं/कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जनता के बीच काम करें, जनता आपका टिकट स्वयं मांग लेगी। पार्टी के प्रति विश्वासघात करने वाले और अनुशासनहीनता बरतने वाले लोगों के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अनुशासन समिति जांच कर रही है। हम पार्टी के साथ विश्वासघात करने वाले लोगांें को बाहर का रास्त दिखाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अनुशासन भंग करने वाले लोगों को पार्टी में कोई दायित्व नहीं दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि बिना जिले की अनुमति के किसी भी व्यक्ति को पार्टी में नहीं लिया जाएगा व जिले की संस्तुति के बिना बाहरी प्रत्याशी पर भी कोई निर्णय नहीं होगा। इससे पहले रामपुर के पार्टी कार्यालय परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों को नोट किया तथा उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया कि निर्णय की प्रक्रिया जिले स्तर से प्रारम्भ की जाएगी तथा प्रदेश स्तर पर शीघ्र ही टोल फ्री फोन सुविधा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बूथ स्तर का भी कार्यकर्ता सीधे अपने सुझाव और संवाद प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचा सके। रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष भट्नागर, पूर्व सांसद राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक चै0 बलवीर सिंह, कांशीराम, ज्वाला प्रसाद गंगवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, बलदेव अवलख, मोहनलाल सैनी आदि अनेक प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुरादाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधान परिषद में दल के नेता डा0 नेपाल सिंह, प्रदेश मंत्री अशोक कटारिया, क्षेत्रीय संयोजन भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रकाश पाल, मुंशी राम कश्यप, क्षेत्रीय सहसंयोजक कमलेश सेैनी, पूर्व महापौर बीना अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गोपाल अंजान, राजेश कुमारी पाल, सतीश नरूला,  दिनेश शिशोदिया, सुरेन्द्र विश्नोई, आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

10 से 12 बजे तक अधिकारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में बैठें-डी0एम0

Posted on 18 May 2012 by admin

निर्धारित समय सीमा में शिकायत निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि शासन के विभिन्न विभागों के समस्त कार्यालयों के सभी अधिकारी/कर्मचारी मंगलवार को छोडकर शेष समस्त कार्य दिवसों में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे के मध्य अपने कार्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनेगें तथा निर्धारित समय सीमा के अनुरूप उनका निस्तारण सुनिश्चित करेंगें।
उन्होंने बताया है कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण को देखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शासन के विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारी/कर्मचारी चाहे वह कार्यालय ब्लाक स्तर, थाना स्तर पर स्थित है, मंगलवार को छोडकर शेष समस्त कार्य दिवसों में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे के मध्य अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनेगें।
शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये है कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे के मध्य मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहकर जनता की समस्याओं व शिकायतंे सुनेगें और समय से निस्तारण करायेगें।
मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश मे यह भी निर्देश दिये गये है कि मण्डलायुक्तों द्वारा मण्डल के जिलों में विशेषकर कलेक्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, कार्यालयों तथा अन्य मण्डलीय अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यालयों का भ्रमण करने के साथ आकस्मिक निरीक्षण करके यह सुनिश्चित किया जायेगा कि शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का सम्यक रूप से अनुपालन किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलायुक्त द्वारा सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना हेतु प्रशिक्षण का शुभारम्भ

Posted on 18 May 2012 by admin

जनगणना कार्य में मिनी लैपटाप से आंकडे एकत्र होंगें

सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 हेतु मास्टर ट्रेनर्स एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का प्रभारी मण्डलायुक्त अजय चैहान ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। सूरसदन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगरा मण्डल के सभी जनपदों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी , नागर निकायों के अधिकारी तथा इन जिलों के मास्टर ट्रेनर्स फैसीलिटेटर्स एवं इण्डियन टेलीफोन इन्ड्रस्ट्रीज (आई.टी.आई.) के तकनीकी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
अपने सम्बोधन में श्री चैहान ने कहा कि सम्पूर्ण देश में सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित गणना-2011 कराई जा रही है। यह जनगणना अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं व्यापक है और इस हेतु वही प्रशासनिक व्यवस्था अपनाई जानी है जो सामान्य जनगणना-2011 जनपदों में अपनाई गई थी।
श्री चैहान ने कहा कि जनगणना कार्य की व्यापकता एवं तकनीकी प्रवृत्ति को देखते हुए प्रत्येक स्तर के कार्मिको हेतु प्रशिक्षण की व्यापक रूप रेखा तैयार की गयी है। मुख्य प्रशिक्षक सहयोग कत्र्ता (मास्टर ट्रेनर फैसिलिटेटर) का प्रशिक्षण राज्य मुख्यालय पर सम्पन्न हो चुका है। अब मुख्य प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तदन्तर मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा चार्ज सेन्टर स्तर पर प्रगणकों, पर्यवेक्षकों एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने निर्देश दिये कि यह प्रशिक्षण कार्य प्रत्येक दशा में 30 मई से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने जनगणना कार्य के समयबद्व एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सम्पादन हेतु प्रत्येक स्तर पर नियमित एवं सघन अनुश्रवण हेतु भी निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि जनगणना कार्य के लिए प्रगणक के साथ एक डाटा एन्ट्री आपरेटर रहेगा जो अपने साथ हैण्ड हेल्ड डिवाइस (HAND HELD DEVICE)लेकर चलेगा  जिसे टैबलेट पी.सी. भी कहा जाता है। इससे जनगणना के समय प्रि लोडेड साफ्टवेयर में आंकडे भरे जायेगें। इस हैण्ड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से डाटा एन्ट्री आपरेटर जो आंकडे एकत्र करेगें वे प्रतिदिन चार्ज सेन्टर पर अपलोड करवाये जाने चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों ने टैबलेट पी.सी. ( हैण्ड हेल्ड डिवाइस ) के वारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आवास सूची अद्यतन करना, नक्शों को तैयार करना, गणना ब्लाक, नवीन घरों के व्यौरे तथा परिसम्पत्तियों की प्रविष्टियां तथा विभिन्न परिभाषाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं के समाधान दिये। उन्होंने कहा कि दी गई नियम पुस्तिका/दिशा निर्देश पुस्तिका का भली भांति अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण सत्रों में विस्तार से सभी विन्दुओं पर जानकारी दी जा रही है। यदि कोई कठिनाई आ रही हो तो अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण क्षेत्रों में खराब टी.टी.एस.पी/हैण्डपम्पों को तत्परता से ठीक करायें

Posted on 18 May 2012 by admin

अभियन्ता स्वजल धारा कार्यो में ग्राम वासियों को तकनीकी मार्ग दर्शन दें-सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने निर्देश दिये हंै कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की
समस्या को देखते हुए व्यापक जल-प्रबन्धन की आवश्यकता है। जल निगम के सभी अवर अभियन्ता/सहायक अभियंता अपने अवशेष कार्यो को तत्परता से पूर्ण करें और स्वजल धारा के कार्यो का तकनीकी मार्ग दर्शन भी ग्राम प्रधानों/ग्राम स्तरीय कार्यकत्र्ताओं को दें। पेयजल के जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उन्हें तत्परता से ग्राम सभाओं को हस्तान्तरित कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी आज विकास भवन पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जल निगम के अभियन्ताओं के साथ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में ग्राम समूह पेयजल योजना की स्थिति, टी.टी.एस.पी की वर्तमान स्थिति, स्थाई रूप से खराब हैण्डपम्पों को रिबोर कराये जाने पर चर्चा हुई।
उन्होंने स्वजल धारा के अवशेष कार्यो को पूर्ण कराये जाने  हेतु अधिकारी वार दायित्व निर्धारण के लिए निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों से टी.टी.एस.पी. खराब होने के सम्बन्ध में प्रतिदिन लोग शिकायत करने आते है। उन्होनंे सचेत किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए खराब हैण्डपम्प या टी.टी.एस.पी. को अविलम्ब चालू कराये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द, अधिशासी अभियंता ए0के0 गुप्ता तथा ए0के0 सक्सैना ने क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी दी। जय प्रकाश शर्मा ने स्वजल धारा की प्रगति से अवगत कराया । बैठक में जल निगम की रखरखाब शाखा तथा निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता, सहायक अवर अभियंता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड व रूहेलखण्ड में एम्स अथवा रायबरेली एम्स के कैम्पस चिकित्सालय स्थापित होने से यहां की जनता को समुचित एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी

Posted on 18 May 2012 by admin

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से जनपद रायबरेली के साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड तथा रूहेलखण्ड क्षेत्रों में भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना कराने का अनुरोध किया है।

इस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद को भेजे गये अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि प्रदेश में पहले से ही लखनऊ में एस0जी0पी0जी0आई0 जैसा उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान स्थापित है। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हो जाने पर दोनों उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान प्रदेश के मध्य क्षेत्र में ही स्थित होंगे, जबकि प्रदेश के पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड एवं रूहेलखण्ड क्षेत्र उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं और यहां के निवासियों को जटिल रोगों के इलाज हेतु अन्ततः जनपद रायबरेली अथवा लखनऊ ही आना होगा, जो इनके लिए काफी दूर होने के कारण असुविधाजनक रहेगा।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि इन तीनों क्षेत्रों की जनसंख्या भी काफी अधिक है और ये क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से अत्यन्त पिछड़े हुए भी हैं। इसके अलावा प्रदेश के मध्य क्षेत्र से पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड एवं रूहेलखण्ड क्षेत्रों की दूरी काफी अधिक है। ऐसी स्थिति में उचित होगा कि भारत सरकार द्वारा जनपद रायबरेली के साथ ही इन क्षेत्रों में भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के स्तर का एक-एक उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जाये अथवा जनपद रायबरेली में स्थापित होने वाले एम्स के कैम्पस चिकित्सालय की इन क्षेत्रों में स्थापना हेतु समुचित विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की जाये, जिससे इन क्षेत्रों की जनता को समुचित एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनपद रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही इस सम्बन्ध में शीघ्र ही अवगत कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रशासनिक तंत्र के साथ-साथ सपा कार्यकर्ताओं पर भी नियंत्रण नहीं कर पा रहे

Posted on 18 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य के प्रशासनिक तंत्र के साथ-साथ सपा कार्यकर्ताओं पर भी नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद से ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पार्टी कार्यकताओं को संयमित रहने और अधिकारियों को जनहित में सजग रहने की सलाह दे रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के बयानों को नजर अंदाज कर सपा कार्यकर्ता राज्य में खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी बेखौफ होकर मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संरक्षण में सपा कार्यकर्ता राज्य में अराजकता फैला रहे हैं।
गुरूवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने लखीमपुर में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा डीपीआरओ से मारपीट किए जाने की घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में खुलेआम गुंडई किए जाने को लेकर राज्य सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए श्री पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण के लिए बने मंच पर उत्पात कर सपाई कार्यकर्ताओं ने अराजकता की जो शुरूआत की है वह पूरे राज्य में बदस्तूर जारी है। राज्य में सपा के बहुमत में आते ही 10 मार्च को फर्रूखाबाद में सपा कार्यकर्ताओं ने झगड़े को शांत कराने पहंुचे दारोगा व सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और सरकारी जीप क्षतिग्रस्त कर दी। उसी दिन मुरादाबाद में सपा विधायक के समर्थकों ने दारोगा से सरेआम बदसलूकी कर मारपीट की। अगले दिन हरदोई में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोधी दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी, तो मुरादाबाद में ही फिर से सपा विधायक ने एक सिपाही को अपनी कार से कुचल दिया।
श्री पाठक ने कहा कि ये घटनाएं तो बानगी भर हैं। प्रदेश में सपाई कार्यकर्ता मनमानी पर उतारू हैं। मुख्यमंत्री जो स्वयं पार्टी की राज्य इकाई के भी प्रमुख हैं,ं को चाहिए कि इन घटनाओं पर तत्काल विराम लगाने हेतु दाेिषयों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस तरह की घटनाएं राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए बाधा बनकर खड़ी हो रही हैं।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि राज्य का प्रशासनिक अमला आंखिर क्यों मुख्यमंत्री की मंशा नहीं समझ रहा है। मुख्यमंत्री प्रारम्भ से ही राज्य को विकास की पटरी पर ले जाने के दावे कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के प्रति कठोर कार्रवाई और जन समस्याओं के प्रति सजगता को मुख्यमंत्री अपने ऐजेण्डे बताते हंै पर मुख्यमंत्री के तमाम दावों और निर्देशों के बावजूद राज्य के अफसर अपने दफ्तरों में नहीं बैठ रहे हैं।  मुख्यमंत्री के निर्देशों के प्रति अफसरशाही की हीला हवाली का आलम यह है कि मुख्यमंत्री को कल पुनः निर्देश जारी करना पड़ा कि प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने जनपदों में जनता से मिलें। मुख्यमंत्री पर कौन से दबाव है और कौन सी ऐसी शक्तिंया हैं जो उनके फैसलों में बाधा बनकर खड़ी हो रही हैंे।
भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई की कि वह बगैर किसी दबाव में आए राज्य की जनता के हित में फैसले करंेगे और बेकाबू हो रहे अपनी पार्टी के लोगों पर लगाम लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों पर आवश्यकता अनुरूप कठोर रूख अपनाएगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सद्भावना साइकिल यात्रा

Posted on 18 May 2012 by admin

सुल्तानपुर से अजमेर शरीफ के लिए हाजी अबरार के नेतृत्व 9 जायरीनों का जत्था “सद्भावना साइकिल यात्रा“ पर 15 मई,2012 से रवाना हुआ है। आज इस जत्थे ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग लखनऊ में मुलाकात की और उन्हें बताया कि 27 मई,2012  को छठी के उर्स के मौके पर वे हजरत सरकार ख्वाजा गरीब निवाज चिश्ती अजमेर शरीफ में हाजिरी लगाएगें।
इस मौके पर श्रममंत्री डा0 वकार अहमद शाह तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। 9 दिन के इस सद्भावना साइकिल यात्रा में सर्वश्री सानून मोहम्मद, मो0हलीम, मो0 हदीस, मो0 मुस्तकीम, कमरूद्दीन हाशमी, मकसूद हाशमी चिश्ती, शब्बू भाई तथा बरकत नियाजी शामिल है। अजमेर शरीफ में पीर साहब सैय्यद गुलाम रसूल चिश्ती काफिले का रहबर हाजी अबरार सहित खैरम कदम करेगें।
सद्भावना साइकिल यात्रा के नेता हाजी अबरार ने बताया कि वे ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में सन् 2014 में श्री मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री बनने की दुआ मांगेंगें और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कामयाब होने की भी प्रार्थना करेगें। यह जायरीन अजमेर शरीफ पहुॅचकर दुनिया में भाईचारा और अपने मुल्क की हिफाजत तथा अमन सलामती के लिए भी दुआ करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंहगाई कम होने के बजाय सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती ही जा रही है

Posted on 18 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मंहगाई कम होने के बजाय सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती ही जा रही है। केन्द्र की कांग्रेस सरकार इसे रोकने में पूर्णतया विफल है। उसकी नीतियों के चलते आम आदमी की जिन्दगी दूभर है। देष में गेहूॅ की बम्पर पैदावार है पर कई करोड आदमी एक वक्त भी भरपेट खाना नहीं पा रहे है। किसान बदहाल है। तंगहाली में वे गले में फंासी का फंदा लगा रहे है। केन्द्र सरकार पूंजीघरानों के लिए चिन्ता करती है उसे इस बात की फिक्र नहीं है कि रसोई खाली है।
अमेरिकी डालर के मुकाबले रूपए में लगातार आ रही कमजोरी के चलते घरेलू अर्थव्यवस्था दबाव में हैं। शेयर बाजार में भारी गिरावट है। कम्पनियों की वित्तीय स्थिति खराब होगी। सरकार के सामने राजकोषीय संतुलन बनाना मुश्किल होगा। लेकिन आम जनता की तो कमर ही टूट जाएगी। देश-विदेश में पढ़ाई पर खर्च बढ़ेगा। उपभोक्ता सामान कार, टीवी, फ्रिज मंहगे होगें। औद्योगिक उत्पादन में गिरावट, आयात बिल चुकाने का संकट और विदेशी मुद्रा भण्डार में कमी इन सबसे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।
लेकिन भारत सरकार ने इस गम्भीर स्थिति से कोई सबक लिया हो ऐसा नही ंदिखता है। तेल कम्पनियों के मुनाफे में कमी से सरकार को ज्यादा परेशानी होती है। इसलिए वह बार-बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी करती है। अब फिर ऐसा होने का अंदेशा है। ऐसा हुआ तो मंहगाई में और इजाफा होगा। माल ढुलाई की दरें बढ़ने का व्यापक असर होता है।
समाजवादी पार्टी बराबर इस बात पर जोर देती रही है कि कृषि प्रधान देश में कृषि के विकास के बिना देष खुशहाल नहीं हो सकता है। भारत सरकार कृषि विकास दर का अब तक 4 प्रतिशत लक्ष्य भी पूरा नहीं पा सकी है। किसानों  को उपज  का उचित और लाभप्रद समर्थन मूल्य भी नहीं मिलता है। खेती किसानी की उपेक्षा के चलते कृषि क्षेत्र सिमटता जा रहा है। गांव गरीब बदहाल होने से देश भी बदहाल है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में मंहगाई पर नियंत्रण के लिए डा0 लोहिया द्वारा प्रतिपादित दाम बांधों नीति का हवाला दिया था लेकिन सरकार ने उसमें रूचि नहीं ली। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घेाषणा पत्र में किसान की उपज का लागत मूल्य निर्धारित करने के लिए एक आयेाग के गठन का वायदा किया है। यह भी कहा गया है कि लागत मूल्य का 50 प्रतिशत उसमें जोडकर जो राषि आएगी वह विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा। सरकार सीधे उपज खरीद की व्यवस्था करेगी। उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव कृषि परक नीतियों को लागू कर रहे हैं। राज्य सरकार नयी कृषि नीति बना रही है जिसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उससे कृषि क्षेत्र लाभान्वित होगा किन्तु वास्तविक और बड़ा संकट तो केन्द्र सरकार पैदा कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अतिक्रमण के चपेट में नगर,जिम्मेदार ही करवा रहे हैं कब्जा

Posted on 18 May 2012 by admin

जनपद में अतिक्रमण, अवैध निर्माण जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से लगातार बढता चला जा रहा है ।
जनपद को सु लताओं का गढ कहा जाता था इस जनपद में नीम की छांव पानी के कुंए, धर्मशाला, मंदिर और पौराणिक स्थल श्री सीताकुड घाट इस जनपद की पहचान थे जब से सुलतानपुर में एक परिवार की चेयरमैनी आयी और शातिर दिमाग कर्मियों का साथ मिला और जगह जगह नजूल जमीनो सडक पटरियों पर कब्जे शुरु हो गये ।
गौरतलब हो कि ८० के दशक मे जनपद मे न तो मास्टर प्लान लागू था न ही नजूल व्यवस्था जिला प्रशासन के पास थी,  सारी व्यवस्थायें नगर पालिका स्वयं देखती थी पैसा दो कब्जा करो की नीति पर चल रहे कर्मी और चेयर मैन ने सपने मे भी नही सोचा होगा कि आज उन्ही की गाडी और परिवार की महिलाएं अतिक्रमण और जाम से पीडित हो सकती है मगर अवैध कर्मी ने नगर मुहल्लो में फौरी विकास तो किया वही शहर की कीमती जमीनो पर अवैध कब्जेदार कब्जे कराते गये ।
चैक से शाहगंज चैराहे तक दुकानदारो ने आम जनता की गैलरी फुटपाथ सब कुछ कब्जा कर लिया जबकि राजस्व विभाग मे अगर पैमाईस हो और रिकार्ड देखा जाये तो सडक की चैडाई और कब्जेदारो की कलई स्वत खुल जायेगी जिसे खाली कराकर बैरिकेटिंग के जरिये फुटपाथ बना दिया जाये तो अतिक्रमण स्वत समाप्त हो जायेगा ।साथ ही सडक को चैडा कर दिया जाये और हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश का उल्लंघन करने और सार्वजनिक भूमि कब्जा करने पर प्रथम सूचना दर्ज कर कार्यवाही करने पर ही अतिक्रमण अभियान सफल होगा वही सरकारी अतिक्रमण को पहले हटाया जाये जिससे आम जनता को यह लगे कि नियम व कानून सभी के लिए है और उल्लंघन के दोषी को दंड बराबर मिलेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुत्री पैदा होने पर, पत्नी को मार डालने का प्रयास

Posted on 18 May 2012 by admin

नगर क्षेत्र गल्लामंडी निवासी सन्तोष कसौधन पुत्र पन्नालाल कसौधन की पत्नी रीना देवी ने सुबह लगभग १० बजे जिला अस्पताल मे एक पुत्री को जन्म दिया पुत्री पैदा हाने की खबर जब सन्तोष को लगी तो वो आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचा और वहां पहुचते ही अपनी पत्नी व अन्य तीमारदारों को भददी भददी गाली देने लगा और अपनी पत्नी का गला दबाने लगा तो वहां मौजूद लोगो के बीच बचाव करने पर अनहोनी होने से बच गई। जानकारी के अनुसार संतोष कसौधन को पहले से ही दो पुत्रियां है ।
तीमारदारों द्वारा कोतवाली सूचना देने पर पुलिस ने सन्तोष कसौधन को पकडकर कोतवाली लाई और १५१ मे चालान करके जेल भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in