मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को भेजा पत्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से जनपद रायबरेली के साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड तथा रूहेलखण्ड क्षेत्रों में भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना कराने का अनुरोध किया है।
इस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद को भेजे गये अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि प्रदेश में पहले से ही लखनऊ में एस0जी0पी0जी0आई0 जैसा उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान स्थापित है। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हो जाने पर दोनों उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान प्रदेश के मध्य क्षेत्र में ही स्थित होंगे, जबकि प्रदेश के पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड एवं रूहेलखण्ड क्षेत्र उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं और यहां के निवासियों को जटिल रोगों के इलाज हेतु अन्ततः जनपद रायबरेली अथवा लखनऊ ही आना होगा, जो इनके लिए काफी दूर होने के कारण असुविधाजनक रहेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि इन तीनों क्षेत्रों की जनसंख्या भी काफी अधिक है और ये क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से अत्यन्त पिछड़े हुए भी हैं। इसके अलावा प्रदेश के मध्य क्षेत्र से पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड एवं रूहेलखण्ड क्षेत्रों की दूरी काफी अधिक है। ऐसी स्थिति में उचित होगा कि भारत सरकार द्वारा जनपद रायबरेली के साथ ही इन क्षेत्रों में भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के स्तर का एक-एक उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जाये अथवा जनपद रायबरेली में स्थापित होने वाले एम्स के कैम्पस चिकित्सालय की इन क्षेत्रों में स्थापना हेतु समुचित विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की जाये, जिससे इन क्षेत्रों की जनता को समुचित एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनपद रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही इस सम्बन्ध में शीघ्र ही अवगत कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com