जनगणना कार्य में मिनी लैपटाप से आंकडे एकत्र होंगें
सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 हेतु मास्टर ट्रेनर्स एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का प्रभारी मण्डलायुक्त अजय चैहान ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। सूरसदन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगरा मण्डल के सभी जनपदों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी , नागर निकायों के अधिकारी तथा इन जिलों के मास्टर ट्रेनर्स फैसीलिटेटर्स एवं इण्डियन टेलीफोन इन्ड्रस्ट्रीज (आई.टी.आई.) के तकनीकी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
अपने सम्बोधन में श्री चैहान ने कहा कि सम्पूर्ण देश में सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित गणना-2011 कराई जा रही है। यह जनगणना अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं व्यापक है और इस हेतु वही प्रशासनिक व्यवस्था अपनाई जानी है जो सामान्य जनगणना-2011 जनपदों में अपनाई गई थी।
श्री चैहान ने कहा कि जनगणना कार्य की व्यापकता एवं तकनीकी प्रवृत्ति को देखते हुए प्रत्येक स्तर के कार्मिको हेतु प्रशिक्षण की व्यापक रूप रेखा तैयार की गयी है। मुख्य प्रशिक्षक सहयोग कत्र्ता (मास्टर ट्रेनर फैसिलिटेटर) का प्रशिक्षण राज्य मुख्यालय पर सम्पन्न हो चुका है। अब मुख्य प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तदन्तर मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा चार्ज सेन्टर स्तर पर प्रगणकों, पर्यवेक्षकों एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने निर्देश दिये कि यह प्रशिक्षण कार्य प्रत्येक दशा में 30 मई से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने जनगणना कार्य के समयबद्व एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सम्पादन हेतु प्रत्येक स्तर पर नियमित एवं सघन अनुश्रवण हेतु भी निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि जनगणना कार्य के लिए प्रगणक के साथ एक डाटा एन्ट्री आपरेटर रहेगा जो अपने साथ हैण्ड हेल्ड डिवाइस (HAND HELD DEVICE)लेकर चलेगा जिसे टैबलेट पी.सी. भी कहा जाता है। इससे जनगणना के समय प्रि लोडेड साफ्टवेयर में आंकडे भरे जायेगें। इस हैण्ड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से डाटा एन्ट्री आपरेटर जो आंकडे एकत्र करेगें वे प्रतिदिन चार्ज सेन्टर पर अपलोड करवाये जाने चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों ने टैबलेट पी.सी. ( हैण्ड हेल्ड डिवाइस ) के वारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आवास सूची अद्यतन करना, नक्शों को तैयार करना, गणना ब्लाक, नवीन घरों के व्यौरे तथा परिसम्पत्तियों की प्रविष्टियां तथा विभिन्न परिभाषाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं के समाधान दिये। उन्होंने कहा कि दी गई नियम पुस्तिका/दिशा निर्देश पुस्तिका का भली भांति अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण सत्रों में विस्तार से सभी विन्दुओं पर जानकारी दी जा रही है। यदि कोई कठिनाई आ रही हो तो अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर लें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com