Archive | May, 2012

लखनऊ के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य शहरों को भी हवाई यातायात की आवश्यकता है

Posted on 19 May 2012 by admin

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लखनऊ के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य शहरों को भी हवाई यातायात की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में नागरिक उड्डयन सेक्टर के विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा की गयी प्रत्येक पहल में राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए केन्द्र से राज्य के बड़े शहरों के हवाई अड्डों के उच्चीकरण का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल एविएशन युनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जब केन्द्र सरकार के स्तर से प्रस्ताव आएगा तो प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे के समीपवर्ती गांवों का विकास डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के माध्यम से कराये जाने की घोषणा की है।
cm-photo-19-may-2012मुख्यमंत्री आज यहां चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के नवीन एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजीत सिंह द्वारा, मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में, किया गया।
श्री यादव ने एयरपोर्ट टर्मिनल को लखनऊ के लिए सुन्दर उपहार बताते हुए इसके लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बधाई दी। उन्होंने वाराणसी, कानपुर सहित प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण नगरों के हवाई अड्डों के उच्चीकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कानपुर को ‘टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सिलेंस’ घोषित किये जाने के बावजूद कानपुर आने-जाने के लिए ज्यादातर लोगों को हवाई यात्रा के लिए लखनऊ पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुशीनगर हवाई अड्डे का पी0पी0पी0 माॅडल के आधार पर निर्माण करा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार प्रदेश में कोई भी महत्वपूर्ण परियोजना लागू करना चाहेगी तो राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी, क्योंकि इससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। इस संदर्भ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे हर संभव सहयोग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल एवीएशन युनिवर्सिटी की स्थापना से प्रदेश में रोजगार और व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय नक्शे में भी अपना स्थान बनायेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के निवासी होने के नाते केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राज्य में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विकास की ओर पूरा ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि हवाई यातायात के विस्तार और विकास के लिये जमीन हासिल करने में राज्य सरकार पूरी मदद प्रदान करेगी, लेकिन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भू-स्वामियों को अच्छा मुआवजा देना होगा। उन्होंने लखनऊ हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन में एरोब्रिज की संख्या में बढ़ोत्तरी के सम्बन्ध में विचार करने का सुझाव भी दिया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में हवाई यातायात का विकास अपेक्षित स्तर का नहीं है। हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले पूरे देश के लोगों में राज्य की हिस्सेदारी मात्र 02 प्रतिशत है। इसलिए नागरिक उड्डयन सेक्टर में उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टियर-2 और टियर-3 श्रेणी के अनेक नगर हैं, जहां हवाई यातायात के विकास की भरपूर संभावना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लखनऊ और वाराणसी के हवाई अड्डे कस्टम एयरपोर्ट की श्रेणी में है, जिन्हें शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने लखनऊ हवाई अड्डे में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा भी की।
इस मौके पर प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में रोड मैप पुस्तिका का अनावरण भी किया गया। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव डाॅ0 सैय्यद नसीम अहमद जैदी, अध्यक्ष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण श्री विजय प्रकाश अग्रवाल, सांसद श्रीमती सुशीला सरोज तथा विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ल ने उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री
श्री राकेश गर्ग, एयर इण्डिया के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक श्री रोहित नंदन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रमोद तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे की नवीन एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग लगभग 130 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की गयी है। यह भवन 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है और इसकी अधिकतम यात्री क्षमता 650 है। केन्द्रीकृत वातानुकूलित इस भवन में तीन लिफ्टस, 02 एयरोब्रिज, 03 एस्केलेटर हैं। इसके अलावा 12 इमिग्रेशन काउन्टर और 05 कस्टम काउन्टर भी स्थापित किये गये हैं। भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा अग्नि सुरक्षा के प्रबन्ध भी किये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिये सी0सी0टी0वी0, एक्सप्लोसिव डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर तथा मेटल डिटेक्टर स्थापित किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जो ट्रान्सफर हो रहे हैं उनसे उन्हें पता नहीं क्यों परेशानी हो रही है?

Posted on 19 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती की आज दिल्ली में एक नायाब और अभूतपूर्व प्रेस कांफ्रेस हुई। पहले तो काफी देर तक वे अपनी विद्वत्ता का बखान करती रही और बताती रही कि वे इसमें दूसरों की मदद नहीं लेती हैं। इस बात पर जोर देते हुए वे अपने लिखित बयान के पन्ने पर पन्ने पलटती दिखाई दीं और अपने लिखे को पढ़ने में कई बार अटकीं भी। फिर वे अम्बेडकरवाद और गांधीवाद का फर्क बताने में लग गई और गांधीवादी सोच की निन्दा करने लगी। प्रेस कांफ्रेस में इस सबका संदर्भ कोई नहीं समझ पाया।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री इसके बाद श्री अखिलेश यादव के नेतृत्ववाली समाजवादी पार्टी की सरकार पर अनापशनाप आरोप मढ़ने लगीं। उनके बयान से तो एक बारगी यही एहसास हुआ कि वे अपनी ही सरकार के कार्यकाल की रिपोर्ट को ही पढ़ गई है। अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, वसूली की बात करते समय वे भूल गईं कि उनके आधा दर्जन से ऊपर मंत्री- विधायक इन्हीं करतूतों के चलते आज भी जेल की हवा खा रहे हैं। भ्रष्टाचार में उनकी सरकार के कितने ही मंत्री लोकायुक्त की जांच में दोषसिद्ध हो चुके हैं। उनके जमाने के घोटालों की जांच सीबीआई कर रही है और उसकी जांच की आंच उनके पास तक पहुॅच रही है। जनधन की लूट में उन्होने रिकार्ड बना लिया है।
सुश्री मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में टंªासफर-पोस्टिंग एक धंधा बन गया था। उन्होने प्रशासन को पंगु बना दिया था। समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जो टंªासफर हो रहे हैं उनसे उन्हें पता नहीं क्यों परेशानी हो रही है? बसपा का झण्डा लगाकर वसूली  करनेवाले और विपक्षी नेता का घर जलानेवाले उन्हें निर्दोष और भोलेभाले लगते हैं। समाजवादी पार्टी की दो माह की सरकार में ही उन्हें विकास की गति रूकने और कानून व्यवस्था के बिगड़ने का भ्ूात सता रहा है जबकि अपने पांच साल में बसपा सुप्रीमों ने कानून और संविधान दोनों को ताक पर रख दिया था। पार्को, स्मारकों और अपनी मूर्तियों तक में कमीशन बटोरने वाली बसपा मुख्यमंत्री बिजली सड़क, पानी की गिनती विकास कार्यो में नहीं करती थी। समाजवादी पार्टी के सभी चुनावी वायदे अभी दो माह में ही पूरे किए जाने की उनकी मांग भी अजीबोंगरीब है। समाजवादी पार्टी  सरकार पर तमाम तोहमतें लादकर वे बस “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे“ वाली कहावत चरितार्थ कर रही है।
बसपाइयों को खासकर समाजवादी पार्टी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इसलिए अनुग्रहीत होना चाहिए कि उन्होने प्रदेश में लोकतंत्र को बहाल कर बसपा सुप्रीमों को भी अपनी तानाशाही छोड़ने को मजबूर कर दिया है। अब तक महारानी की तरह सुश्री मायावती प्रेस कांफ्रेस में आती थी। सवाल जवाब की पूरी तरह मनाही थी। पत्रकारों को उन्होने कभी सम्मान नहीं दिया और मीडिया को भी बराबर सरकारी दबाव में रखती थी। आज की प्रेस कांफ्रेस में वे अपना लिखित बयान पढ़ने के बाद पत्रकारों से स्वयं प्रश्न पूछने के लिए कह रही थी।
काशं, पूर्व मुख्यमंत्री जनादेश के समक्ष नतमस्तक होने की लोकतंत्री व्यवस्था को भी सम्मान देना सीख लेती। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ विकास की दिषा-उसका एजेन्डा तय कर रहे है। विकास केा बसपाराज में विनाश बना दिया गया था। प्रदेश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई थी। उस सबको पटरी पर लाने का जो काम श्री अखिलेश यादव कर रहे है, उसकी प्रशंसा करना भी सुश्री मायावती को सीखना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बस दुर्घटना में हुयी अनेक लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 19 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने जनपद बहराईच में बस दुर्घटना में हुयी अनेक लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि बस अम्बेदकर नगर के किछौछा शरीफ से जायरीनों को लेकर दरगाह शरीफ आ रही थी।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है। उन्होंने दुःखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हुये घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों के हित पर निगाह रखने तथा विचैलियों से किसानों को बचाने हेतु निर्देश दिये

Posted on 19 May 2012 by admin

चैधरी चरण सिंह हवाई अडड्े पर नवनिर्मित अन्र्तराष्ट्रीय टर्मिनल भवन के लोकार्पण में आये केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह का आज लखनऊ आगमन पर रालोद कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर प्रातः जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे, विधान मण्डल दल के नेता दलबीर सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, वीरपाल राठी, वसीम हैदर, मनोज सिंह चैहान, आर0पी0 सिंह चैहान, शशांक सिंह, आदि प्रमुख थे। लोकार्पण समारोह के बाद रालोद अध्यक्ष व केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री चैधरी अजित सिंह ने अतिविशिष्ट गृह में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं केे साथ विचार विमर्श किया और राज्य की राजनैतिक स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने पार्टीजनों को संगठन को मजबूत और सदृढ़ बनाने के लिए जीजान से जुटने तथा गेहूँ खरीद के क्रय के्रन्दों पर किसानों के हित पर निगाह रखने तथा विचैलियों से किसानों को बचाने हेतु निर्देश दिये।
रालोद महासचिव अनिल दुबे ने बताया कि इसके पूर्व श्री अजित सिंह ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की और उनकी कुशलता पूंछी। श्री सिंह अपराहन 3.00 बजे वापस दिल्ली चले गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

Posted on 19 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बहराइच में चिलवरिया चीनी मिल के पास 50 जायरीनों के जिन्दा जल जाने को हृदय विदाकर घटना बताते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा सरकार से पीडि़त परिजनों की हर संभव सहायता दिए जाने की मांग की है।
डा0 बाजपेयी ने सड़क दुर्घटनाओं में निरन्तर हो रही वृद्धि तथा उसमें हो रहे जान-माल के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु सरकार से तात्कालिक कदम उठाये जाने की मांग की है। डा0 बाजपेयी ने इलाहाबाद जनपद के वमरौली इलाके में पुलिस व ग्रामीणों के बीच संघर्ष तथा उपद्रव पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अत्यन्त गंभीर सवालिया निशान बताया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा सरकार के दो महीने बीत जाने के बाद भी प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है

Posted on 19 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बढ़ रही अराजकता पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि सपा सरकार के दो महीने बीत जाने के बाद भी प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के द्वारा सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन को बार-बार सुधर जाने की नसीहत देने के बाद भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। डा0 मिश्र ने सरकार से सवाल किया कि प्रदेश की हालत सुधारने के लिए सपा सरकार को अभी कितने दिन और चाहिए ?
प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि प्रदेश की पुलिस पर सरकार को कोई नियंत्रण नहीं है। इलाहाबाद में वसूली को लेकर सिपाही द्वारा गोली चलाने की घटना से हालात नियंत्रण के बाहर हो गए और वहां अराजकता फैल गई। कई पुलिस अधिकारी चोटिल हुए व पुलिस चैकी फंूक दी गई। प्रदेश में कानून का राज ध्वस्त होता जा रहा है। डा0 मिश्र ने कहा कि पुलिस अधिकारियों का बर्ताव जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना है व समाज में अराजक तत्व कानून के इकवाल को चुनौती दे रहे हैं। सहारनपुर के डीआईजी माथुर के बाद माल थाना क्षेत्र के एक सब इंस्पेक्टर द्वारा पीडि़त व्यक्ति को कानून को हाथ में लेने की सलाह देना प्रदेश की पुलिस व्यवस्था की बदतर हालत की ओर इशारा कर रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह कहना कि पुलिस प्रशासन को 15 दिन में कानून व्यवस्था सुधारने का निर्देश, कानून व्यवस्था ठीक न होने की स्वतः स्वीकार्यता है। सपा कार्यकर्ता और पुलिस माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों की उपेक्षा कर रही है और प्रदेश की जनता असहाय स्थित में है। अराजकता का आलम यह है कि बांदा में गेहूॅ क्रय केन्द्र पर पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और हंगामा किया। प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार से कानून व्यवस्था तथा अपराधी व अराजकतत्वों पर नियंत्रण की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अजमेरशरीफ जा रहें नौं लोगों की मौत,कई धायल

Posted on 19 May 2012 by admin

ओवरटेक के कारण आमने सामने टक्कर

जयसिंहपुर - अजमेरशरीफ जा रहें नौं लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी तथा कई अन्य बुरी तरह धायल हो गयें। प्राप्त बिबरण के अनुसार जयसिंहपुर बाजार व आस पास अन्य गांवो के काफी लोग बस में सवार होकर अजमेर शरीफ जा रहे थे ,जनपद बहराइच शुगर मिल के निकट बस चालक एक दूसरे वाहन केा ओवरटेक बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो सड़क के किनारे खडी ट्रक में जा भिडी बस के भिडते ही आचानक बस में आग लग गई जिससे सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर बिकासखण्ड के नौ लोगो की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गयी ।
अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हे बहराइच के स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।मृतको मे यार मोहम्मद ६० वर्ष,  मासूक पुत्र रईस ९ वर्ष अजमद पुत्र ईदू ८ वर्ष निवासी ज्योतरी केरई का पुरवा थाना जयसिंहपुर रशीद ४५ वर्ष, बाबू रशीद ४६ वर्ष तथा रशीद का भतीजा निवासी सजवन डीह थाना कोतवाली जयसिंहपुर । शाहजहां निवासी माना पटटी थाना गोसाईगंज बस चालक लाल मोहम्मद थाना कोतवाली जयसिंहपुर विनोद तिवारी बस का खलाशी निवासी शमोलीपुर जयसिंहपुर की मौके पर मौत हो गयी ।
घायलो मे शबुलनिशा, मुन्शीरजा, रहमुल, हाजी मुल्ला निवासी फेरई का पुरवा मो० हफीज पत्नी नूरजहां आदि को गम्भीर हालत मे अस्पताल में पहुंचाया जहां अन्य घायलो के साथ उपचार चल रहा है ।  उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस की सूचना देकर बचाव राहत कार्य किया इस घटना से मृतक परिवारो व गावों  में कोहराम मचा हुआ है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवैध कारोबार का केन्द्र बना जयसिहंपुर कोतवाली क्षेत्र

Posted on 19 May 2012 by admin

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र व कोतवाली कस्बा बगिया चैराहा, बरौसा, विरसिंहपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में गांजे का धन्धा बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है ।गांजे से जुडे कारोबारियों व खरीददारो में पुलिस का भय खत्म हो गया है यही वजह है कि कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में गांजे के लती चिन्हित स्थानो पर एकत्रित होते है व अपने धन्धे को चलाने के लिए गांजे के व्यापारी व गजेड़ी अक्सर कोडवर्ड से खरीद फरोख्त करते है ।
गांजा पीने वाले कभी कभी इतने नशे में होते है कि लोग उनको उनके घर तक पहुंचाते है ऐसा नही है कि इस नशे के अवैध कारोबार से पुलिस अनजान है आखिर क्या कारण है कि सब कुछ जानते हुए भी इन गजेडियों को न तो कभी रोकने की कोशिश की न टोकने की तभी तो ये गांजा पीने वाले पुलिस की आंख में धूल झोककर मौके का फायदा उठाने में लगे हुए है ।
सूत्रो के अनुसार कस्बा में कुछ सार्वजनिक स्थानो के साथ ही सरकारी अस्पताल के पीछे व इनके अलावा कई जगहो पर गांजे के विक्रेताओं व खरीददारो का जमावडा लगता है इस नशे मे शामिल जहां कुछ लोगो को मौज मिल रही है वही इस नशे में शामिल अधिकांश लोग अपनी पूंजी गंवा कर बर्बाद हो रहे हे ।इस गांजे के धंधे के साथ ही कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की दुकानो पर हजारो का वारान्यारा हो रहा है वही पुलिसिया कार्यवाही भी महज औपचारिकता निभाते नजर आ रहे है ।
कस्बा समेत ग्रामीण स्तर के नुमाए, करसा, दौलतपुर, फजीलपुर समेत दर्जनो गांवो में दुकाने सजी हुई है । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का लाभ जुआरी खुल कर उठा रहे है शायद यही कारण है कि इन जुए की फडों पर व स्मैक, चरस, गांजा अवैध कच्ची शराब के कारोबार में नाबालिक बच्चे व महिलाऐं शामिल है ।
यदि समय रहते इन अवैध धन्धो पर अकुंश न लगाया तो आने वाले समय में स्थित और भयावह हो सकती है इस अवैध कारोबार से जहां राजस्व विभाग को लाखो का चूना लग रहा है वही सरकार जिन युवाओ की देश का भविष्य बताती है वही युवा इस दल दल में फंसते जा रहे है वर्तमान समय में इन कारोबार से जुडे व्यापारियों व खरीददारो पर नकेल कसना अति आवश्यक है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सफेदहाथी सिद्व हो रहे हैं शौचालय,घोटाले का आरोप

Posted on 19 May 2012 by admin

विकास क्षेत्र धनपतगंत में अम्बेडकर गांवो व सामान्य ग्राम सभाओ में विगत पंचवर्षीय में बनायें गये शौचालयो में धांधली की गयी है परन्तु कागजी कोरम को दुरुस्त रखते हुए तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियो ने ग्राम प्रधानो से मिलकर अच्छी कमाई किया ।
विकास खण्ड धनपतगंज में गत पंचवर्षीय योजनाओं में शौचालय योजनाओं में ग्राम प्रधानो और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिलकर धांधली कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भारी घोटाला किया है । विकास खण्ड के अम्बेडकर गावों में मुख्यतया ऐंजर, नन्दरई, भरसडा तथा सामान्य गांवो मे चन्दौर, सतहरी, बिनगी, पीरो सरैया, पीपरगांव, हन्ना हरौरा में फर्जी शौचालय बनवा कर रुपया लिया गया है जबकि वास्तव वे शौचालय बने ही नही है और जो शौचालय बने भी है उनमें ५० प्रतिशत आधे शौचालयो में शीट के नीचे गढढे ही नही है सिर्फ शौचालय का ढांचा ही बनवाया गया है ।
ऐसा नही है कि शौचालयो का सत्यापन नही करवाया गया है । मैनेजमेन्ट टीमो ने मैनेज प्रक्रिया अपना कर भौतिक सत्यापन भी करवाया है परन्तु कागजो पर ही । यदि जनपदीय प्रशासन सक्रिय होकर गत पंचवर्षीय काल में निर्मित शौचालयो की जांच करवाये तो विकास खण्ड में लगभग ५० प्रतिशत फर्जी शौचालय मिलेगें और खुल सकता है शौचालय घोटाला । क्षेत्र के कांग्रेसी नेता काली सहाय सिंह, बद्र्री विशाल, सूर्यनाथ पाण्डेय व अशोक सिंह ने क्षेत्र मे बने शौचालयों के जाच करवाये जाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद निकाय चुनाव के लिए सम्पूर्ण जिला 20जोनों में विभाजन की तैयारी

Posted on 19 May 2012 by admin

हरदोई जिला प्रशासन से मिली सूचनाओं के अनुसार जनपद को निकाय चुनाव करवाने के लिए पूरे जनपद के नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव हेतु जिले को 20जोनों में बांटा जायेगा इस प्रकार से नगर पालिका के लिए दो जोन तथा नगर पंचायतों के लिए एक जोन की व्यवस्था रखी गयी है। इसी तरह नगर पंचायत के लिए एक-एक सेक्टर की व्यवस्था रहेगी जबकि नगर पंचायत हेतु बूथ के हिसाब से सेक्टर बनाये जायेंगे प्रशासन की तैयारी का ब्यौरा जो प्राप्त हुआ है उसके अनुरूप 45सेक्टर बनायेजायेंगे नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तैयारी का खाका तैयार कर चुका है। इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायत की व्यवस्था हेतु आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की टीमें तैयार कर दी गयी हैं जो पूरे जनपद में घूम-घूमकर तैयारियों की समीक्षा करने में लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी सेलों का गठन करके अपनी जरूरत को पूरा करने में पीछे नहीं है। हालांकि सबको अन्तिम रूप अभी तक नहीं दिया जा सका है परन्तु सूत्रों के मुताबिक 20जोन 45सेक्टर बनाने की कवायद की जा रही है। इस प्रकार हरदोई नगर पालिका में 7, सण्डीला में 5, बिलग्राम में 4, साण्डी मल्लावा में 5, शाहाबाद, पिहानी 5-5 सेक्टर बनाये जाने की सूचना मिली है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ यादव के अनुसार लिस्ट का फाइनल टच का कार्य अतिशीघ्र कर लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in