मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लखनऊ के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य शहरों को भी हवाई यातायात की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में नागरिक उड्डयन सेक्टर के विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा की गयी प्रत्येक पहल में राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए केन्द्र से राज्य के बड़े शहरों के हवाई अड्डों के उच्चीकरण का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल एविएशन युनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जब केन्द्र सरकार के स्तर से प्रस्ताव आएगा तो प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे के समीपवर्ती गांवों का विकास डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के माध्यम से कराये जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री आज यहां चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के नवीन एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजीत सिंह द्वारा, मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में, किया गया।
श्री यादव ने एयरपोर्ट टर्मिनल को लखनऊ के लिए सुन्दर उपहार बताते हुए इसके लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बधाई दी। उन्होंने वाराणसी, कानपुर सहित प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण नगरों के हवाई अड्डों के उच्चीकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कानपुर को ‘टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सिलेंस’ घोषित किये जाने के बावजूद कानपुर आने-जाने के लिए ज्यादातर लोगों को हवाई यात्रा के लिए लखनऊ पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुशीनगर हवाई अड्डे का पी0पी0पी0 माॅडल के आधार पर निर्माण करा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार प्रदेश में कोई भी महत्वपूर्ण परियोजना लागू करना चाहेगी तो राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी, क्योंकि इससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। इस संदर्भ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे हर संभव सहयोग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल एवीएशन युनिवर्सिटी की स्थापना से प्रदेश में रोजगार और व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय नक्शे में भी अपना स्थान बनायेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के निवासी होने के नाते केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राज्य में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विकास की ओर पूरा ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि हवाई यातायात के विस्तार और विकास के लिये जमीन हासिल करने में राज्य सरकार पूरी मदद प्रदान करेगी, लेकिन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भू-स्वामियों को अच्छा मुआवजा देना होगा। उन्होंने लखनऊ हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन में एरोब्रिज की संख्या में बढ़ोत्तरी के सम्बन्ध में विचार करने का सुझाव भी दिया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में हवाई यातायात का विकास अपेक्षित स्तर का नहीं है। हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले पूरे देश के लोगों में राज्य की हिस्सेदारी मात्र 02 प्रतिशत है। इसलिए नागरिक उड्डयन सेक्टर में उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टियर-2 और टियर-3 श्रेणी के अनेक नगर हैं, जहां हवाई यातायात के विकास की भरपूर संभावना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लखनऊ और वाराणसी के हवाई अड्डे कस्टम एयरपोर्ट की श्रेणी में है, जिन्हें शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने लखनऊ हवाई अड्डे में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा भी की।
इस मौके पर प्रदेश में हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में रोड मैप पुस्तिका का अनावरण भी किया गया। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव डाॅ0 सैय्यद नसीम अहमद जैदी, अध्यक्ष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण श्री विजय प्रकाश अग्रवाल, सांसद श्रीमती सुशीला सरोज तथा विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ल ने उद्घाटन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री
श्री राकेश गर्ग, एयर इण्डिया के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक श्री रोहित नंदन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रमोद तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे की नवीन एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग लगभग 130 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की गयी है। यह भवन 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है और इसकी अधिकतम यात्री क्षमता 650 है। केन्द्रीकृत वातानुकूलित इस भवन में तीन लिफ्टस, 02 एयरोब्रिज, 03 एस्केलेटर हैं। इसके अलावा 12 इमिग्रेशन काउन्टर और 05 कस्टम काउन्टर भी स्थापित किये गये हैं। भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा अग्नि सुरक्षा के प्रबन्ध भी किये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिये सी0सी0टी0वी0, एक्सप्लोसिव डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर तथा मेटल डिटेक्टर स्थापित किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com