हरदोई जिला प्रशासन से मिली सूचनाओं के अनुसार जनपद को निकाय चुनाव करवाने के लिए पूरे जनपद के नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव हेतु जिले को 20जोनों में बांटा जायेगा इस प्रकार से नगर पालिका के लिए दो जोन तथा नगर पंचायतों के लिए एक जोन की व्यवस्था रखी गयी है। इसी तरह नगर पंचायत के लिए एक-एक सेक्टर की व्यवस्था रहेगी जबकि नगर पंचायत हेतु बूथ के हिसाब से सेक्टर बनाये जायेंगे प्रशासन की तैयारी का ब्यौरा जो प्राप्त हुआ है उसके अनुरूप 45सेक्टर बनायेजायेंगे नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तैयारी का खाका तैयार कर चुका है। इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायत की व्यवस्था हेतु आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की टीमें तैयार कर दी गयी हैं जो पूरे जनपद में घूम-घूमकर तैयारियों की समीक्षा करने में लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी सेलों का गठन करके अपनी जरूरत को पूरा करने में पीछे नहीं है। हालांकि सबको अन्तिम रूप अभी तक नहीं दिया जा सका है परन्तु सूत्रों के मुताबिक 20जोन 45सेक्टर बनाने की कवायद की जा रही है। इस प्रकार हरदोई नगर पालिका में 7, सण्डीला में 5, बिलग्राम में 4, साण्डी मल्लावा में 5, शाहाबाद, पिहानी 5-5 सेक्टर बनाये जाने की सूचना मिली है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ यादव के अनुसार लिस्ट का फाइनल टच का कार्य अतिशीघ्र कर लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com