Archive | December 29th, 2011

निर्वाचन व्यय अनवीक्षण हेतु विशेष व्यवस्था करते हुये प्रत्याशियों के खर्चों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्वाचन आयोग के कडे़ निर्देश

Posted on 29 December 2011 by admin

  • राजनीतिक दलों को निर्वाचन की अधिसूचना के 7 दिनों के अन्दर अपने स्टार प्रचारकों की सूची देनी होगी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  • दैनिक व्यय हेतु तीन भागो युक्त विभिन्न अंगों का रजिस्टर बनाना अनिवार्य, रिटर्निंग आफिसर या निर्वाचन प्रेक्षक के निरीक्षण के लिए कम से कम तीन बार प्रस्तुत करना भी अनिवार्य होगा: उमेश सिन्हा
  • अंतिम प्रकाशन के बाद 02 जनवरी से निरन्तर पुनरीक्षण की अवधि में पुनः पंजीकरण अभियान चलाया जायेगा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  • शपथ पत्र के नये प्रारूप में स्वयं के साथ-साथ पति/पत्नी तथा सभी आश्रितों के पैन नम्बर तथा आयकर रिटने को विवरण अवश्य देना होगा: उमेश सिन्हा

भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी सामन्य निर्वाचन व्यय अनवीक्षण हेतु विशेष व्यवस्था करते हुये प्रत्याशियों के खर्चों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये है। पेड न्यूज पर निगाह के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का भी गठन किया जायेगा। राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के राजनीतिक दलों को निर्वाचन की अधिसूचना के 7 दिनों के अन्दर अपने स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग अवश्य भेजनी होगी। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल 40 महानुभावों को स्टार कम्पेनर के रूप में नामित कर सकते है जिसकी सूची आयोग को नामांकन के अंतिम तिथि तक भेजनी होगी। स्टार प्रचारकों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले हेलीकाॅप्टर/हवाई जहाज में यात्रा आदि का विवरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यात्रा के पूर्व प्रस्तुत करना होगा। स्टार प्रचारकों को यात्रा के तीन दिनों के भीतर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष हेलीकाॅप्टर/हवाई जहाज को किराये पर लिये जाने वाले कम्पनी का विवरण, किराया, रकम का भुगतान, यात्रा की गई क्षेत्रों का विवरण, उड़ानों की संख्या तथा यात्रियों की सूची भी प्रस्तुत करनी होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा ने यह जानकारी आज राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों को विधानसभा निर्वाचन के 75 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग को अपने निर्वाचन व्ययों का ब्यौरा भी प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय के ब्यौरे में निर्दलीय प्रत्याशियों को दी गई एक मुश्त रकम, स्टार प्रचारकों तथा अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की यात्रा पर व्यय, बैनरों, पोस्टरों, मंचों, कटआउट, तोरणों तथा होर्डिंग पर व्ययों पर ब्यौरा, साधारण दलों के प्रचार तथा निर्दलीय प्रत्याशियों  दोनों के लिए प्रेस तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया इत्यादि में विज्ञापन का ब्यौरा शामिल करना होगा। उन्होंने बताया कि दलों को सुसंगत फार्मों में तथा नियत समय पर चंदे की सूची भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत करनी चाहिए। उन्हें अपने लेखे की लेखा-परीक्षा भी करनी चाहिए तथा अपनी आयकर विवरण को इसकी प्राप्ति एवं व्यय के ब्यौरों का उल्लेख करते हुए निर्धारित समय पर दाखिल करना होगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि चुनावी व्यय हेतु नामांकन के कम से कम एक दिन पूर्व बैंक में प्रत्याशी को खाता खोलना आवश्यक होगा। पूर्व में संचालित बैंक खाता निर्वाचन व्यय प्रयोगगार्थ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बैंक खाता स्वयं या निर्वाचन एजेंट के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है। परन्तु 20 हजार रूपये या उससे अधिक धनराशि के समस्त भुगतान एकाउंट पेयी क्रास्ड चेक के द्वारा ही दिये जायेगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार इलेक्शन एजेन्ट की भाॅति अलग से निर्वाचन व्यय एजेंट भी नियुक्त कर सकता है। उम्मीदवार दैनिक व्यय हेतु तीन भागो युक्त विभिन्न अंगों का रजिस्टर ही नहीं बनायेगा बल्कि उक्त रजिस्टर को कम से कम तीन बार रिटर्निंग आफिसर या निर्वाचन प्रेक्षक के निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक रूपया प्रति पृष्ठ की दर से शुल्क जमा करके उक्त रजिस्टर के प्रति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम घोषणा के 30 दिन के अन्दर अंतिम लेखा दाखिल करना अनिवार्य होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उद्देश्य बिना भय, पक्षपात के निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है जिसमें सभी राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों को समान लेबिल प्लेइंग फील्ड उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का प्रयोग वर्जित है। रैली एवं सभा के लिए प्राइवेट स्थल या प्राइवेट विद्यालयों के मैदान (विद्यालय बन्द होने की अवधि में ही) संबंधित आर0ओ0 की पूर्वानुमति से प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा नामांकन पत्र के साथ दाखिल की जाने वाले शपथ पत्र के प्रारूप में बेहतर और प्रभावी सूचना देने के लिए कुछ संशोधन किये गये है, जिसके तहत नये प्रारूप में स्वयं के साथ-साथ पति/पत्नी तथा सभी आश्रितों के पैन नम्बर तथा आयकर रिटने को विवरण अवश्य देना होगा। नये प्रारूप में अब उम्मीदवार के साथ-साथ पति/पत्नी तथा सभी आश्रितों की चल एवं अचल सम्पत्ति का विवरण, जिसमें नकदी, बैंक खाते, बाण्ड, बीमा पालिसी, ट्रस्ट, मोटर वाहन/हवाई जहाज, जेवर तथा अन्य सम्पत्तियों का विवरण भी देना होगा। उन्होंने बताया कि पोस्टर्स पर प्रकाशक/प्रेस का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिये। लगाये गये झण्डे/बैनर्स से किसी न्यायिक आदेश का उल्लंघन न हो तथा किसी वर्ग/सम्प्रदाय की भावना आहत न हो तथा किसी पड़ोसी/जन सामान्य को इससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि किसी भी सरकारी/अर्धसरकारी परिसर/इमारत तथा किसी लोक सम्पत्ति, सार्वजनिक विद्युत व टेलीफोन पोल, सड़क के किनारे वन विभाग के पेड़, ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि अथवा राष्ट्रीय राजमार्गों एवं सड़कों के किनारे फुटपाथ, जो कि सरकारी भूमि के अन्तर्गत आते हैं, उन पर भी कोई राजनैतिक झण्डा/बैनर/पोस्टर/वाल राइटिंग/स्टीकर/कटआउट/स्लोगन नहीं लगाया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद 02 जनवरी से 12 जनवरी के मध्य निरन्तर पुनरीक्षण की अवधि में पुनः पंजीकरण अभियान चलाया जायेगा। जिन जिलों में प्रथम व द्वितीय चरण में मतदान है उनमें पंजीकरण अभियान 02 से 09 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 02 से 12 जनवरी के मध्य सभी बूथ लेबिल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता फोटो पहचान पत्रों को वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को आगामी 25 जनवरी तक पहचान पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। आगामी 25 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों तथा जिला एवं राज्य मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रथम बार मतदाता बने 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित करतें हुये शपथ दिलायी जायेगी।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार नारायण, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शर्मा, वित्त नियंत्रक श्री रमेश चन्द्र राय, विशेष कार्याधिकारी श्री अतीक अहमद सिद्दकी एवं श्री चन्द्र मोहन मिश्रा सहित बहुजन समाज पार्टी के श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं मो0 जमील अख्तर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के श्री राजेन्द्र शर्मा, समाजवादी पार्टी के श्री राजेन्द्र चैधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रो0 श्याम नन्दन सिंह एवं श्री प्रशान्त कुमार अरोड़ा, भारतीय कम्युनिस्ठ पार्टी के श्री मुख्तार अहमद, राष्ट्रीय लोकदल के बाबा हरदेव सिंह, राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के श्री श्रवण कुमार अवस्थी, एवं सुश्री किरण बाजपेयी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार के मंत्रियों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है

Posted on 29 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज लोकायुक्त द्वारा प्रदेश सरकार के मंत्री चन्द्रदेव राम यादव को हटाए जाने की सिफारिश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की बसपा सरकार के मंत्रियों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है उससे लगता है कि योजनाबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री ने प्रदेश को लूटने का प्लान अपने मंत्रियों को दे रखा था।
लोकायुक्त द्वारा आज कैबिनेट मंत्री चन्द्रदेव राम यादव को हटाने की सिफारिश किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री शाही ने कहा कि श्री यादव छठवें मंत्री हैं जिन्हें लोकायुक्त ने हटाने की सिफारिश की है। इसके पहले राजेश त्रिपाठी, बादशाह सिंह, रंगनाथ मिश्र, अवधपाल और रतनलाल अहिरवार को हटाने की सिफारिश हो चुकी हैै। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के 10 मंत्री लोकायुक्त की जांच के घेरे में हैं जिनमें दद्दू प्रसाद, फतेह बहादुर, फागू चैहान, अयोध्या पाल, सदल प्रसाद, नसीमुद्दीन, अब्दुल मन्नान, जयवीर सिंह, विनोद सिंह और राम प्रसाद चैधरी के नाम शामिल हैं।
श्री शाही ने कहा कि दुनियां की यह पहली सरकार है जिसके मंत्रिमंडल के मंत्री इतनी अधिक संख्या में आरोपित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के इस भ्रष्टाचार के खेल में स्वयं मुख्यमंत्री मायावती बराबर की हिस्सेदार रही हैं। सारा भ्रष्टाचार उन्हीं के संरक्षण में हुआ है। बसपा के मंत्री/विधायक पूरे शासनकाल में लूट, खसोट और अनाचार करने में लगे रहे और मायावती जी इस सबको  नजर अंदाज करती हुई अपनी तिजोरी भरने व मूर्ति लगवाने में व्यस्त रहीं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक मंत्री द्वारा दो-दो पदों से वेतन लेने और अध्यापकों का वेतन अपने प्रबन्धकीय खाते में मंगाना बेहद शर्मनाक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

Posted on 29 December 2011 by admin

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर डाॅ0 जोशी सहित सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कंाग्रेसजनों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी गयी। समारोह का संचालन मुख्य प्रवक्ता रामकुमार भार्गव ने किया।
कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गयी और देश को स्वतंत्र कराने के लिए असंख्य आजादी के महानायकों ने अपनी कुर्बानी दी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और इसे ब्रितानिया हुकूमत से मुक्त कराया। वहीं आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने, आत्मनिर्भर बनाने, गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के लिए विकास का ताना-बाना तैयार करने और उसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। एक मजबूत, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण मंे कांग्रेस पार्टी के योगदान, बलिदान और गौरवशाली परम्परा के चलते आज भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था और विश्वशक्ति बनकर उभरा है। डाॅ0 जोशी ने कहा कि देश की एकता अखण्डता को बनाये रखने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने कुर्बानियां दी हैं। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सभी संकल्प लेते हैं कि साम्प्रदायिकता एवं जातिवाद को हम प्रदेश में नहीं रहने देंगे। प्रदेश की भ्रष्ट मायावती सरकार को उखाड़ फेंकेगें। उन्होने कहा कि अब एक महत्वपूर्ण राजनैतिक संघर्ष की घड़ी आ गयी है। बहुत कम दिन बचे हैं जब उ0प्र0 के पांच वर्ष का भविष्य तय होना है। उन्होने कहा कि हम सभी को पूरी ताकत के साथ संघर्ष करना है तथा राहुल जी के मिशन को पूरा करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री रामकुमार भार्गव, विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, मीडिया कोआर्डिनेटर श्री सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, प्रवक्ता एवं कंाग्रेस प्रत्याशी श्री रमेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री स्वराज कुमार, श्री सुबोध श्रीवास्तव, मीडिया सचिव श्री विजय सक्सेना, श्रीमती शैल सिंह, श्री दिनेश तिवारी पायलट, श्री दिग्विजय सिंह, श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री अक्षयवर शुक्ल, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री सुनील राय, श्री इरशाद अली, श्री रमेश मिश्र, श्री अरशी रजा, युवा कंाग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष श्री अमित त्यागी, श्री नवीन जायसवाल, श्री शाहकार जैदील, श्री बब्बू अवस्थी, श्री घनश्याम सिंह, श्री एस.पी. रावत, मो0 शुएब खान, सरदार रंजीत सिंह, सै. हसन अब्बास, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री आशुतोष मिश्र, श्री मेंहदी हसन, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री पुरूषोत्तम नारायण सिंह, श्री प्रदीप गौड़, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री अयूब सिद्दीकी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कलराज मिश्र को रिकार्डतोड़ मतों से विजयी बनायेंगे

Posted on 29 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी इन्दिरानगर मण्डल के पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलराज मिश्र को रिकार्डतोड़ मतों से विजयी बनायेंगे। कलराज मिश्र को जिताने के लिए जोर-शोर से तैयारियों शुरू कर दी गयी हैं। पार्टी के कार्यकर्ता टोलियां बनाकर जनसम्पर्क करेंगे। आज बी-1002, इन्दिरानगर में पार्टी के मण्डल पदाधिकारियों की बैठक पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल कन्नैजिया की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा के कद्दावर मंत्री नकुल दुबे ने इन्दिरानगर, विकासनगर, गोमतीनगर में कोई भी विकासकार्य नहीं किया। सड़कांे की स्थिति खराब है। नगर विकासमंत्री होने के नाते वे यहां पर काफी विकासकार्य कर सकते थे लेकिन किया कुछ भी नहीं। इन्दिरानगर मण्डल के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि अब चुनावी बिगुल बज चुका है। सपा, बसपा, कांग्रेस की कारगुजारियों को पार्टी कार्यकर्ता नुक्कड़ स्वभाव के माध्यम से उजागर करेंगे। हर बूथों पर युवा मोर्चा के 20 युवा तैनात रहेंगे। कलराज मिश्र जीे के व्यक्तित्व एवं पूर्व में उनके द्वारा कराये गये विकासकार्यो को हम जनता को बतायेंगे। पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने कहाकि पार्टी की रीति-नीति एवं कलराज मिश्र जी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर विभिन्न राजनैतिक दलों, समाजसेवी संगठनों, व्यापारी, अधिवक्ता, चिकित्सक, पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता में अपार प्रसन्नता है कि कलराज मिश्र जी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
बैठक में मुख्यतः पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, पी0एन0 श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष भृगुनाथ शुक्ल, मण्डल महामंत्री वीरू जसवानी, मण्डल उपाध्यक्ष के0सी0 सिंह, सुरेश मिश्रा, रामकुमार वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री संदीप पाठक, प्रभात श्रीवास्तव, लज्जा वर्मा, गीता नेगी के साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी धन का दुर्प्रयोग, जाली हस्ताक्षर करके निकाले 4 लाख 90 हजार रूपये

Posted on 29 December 2011 by admin

ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत एक मामला अधिकारियो के संज्ञान मे आते ही कार्यवाही पर आदेश दे दिये है। जिला विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को मामले की जाॅच करके रिपोर्ट देने को कहा है। मामला यह हुआ कि प्रधानमन्त्री स्वरोजगार योजना के अन्तराल ग्रामीण क्षेत्र मे समूहो का गठन करके विकास कार्य करवाया जाता वाकायदा इस पर सरकारी अनुदान भी देती है। विकास भवन की सबसे महत्वपूर्ण एसजीएसवाई योजना जिले के अन्तराल सैकडो की संख्या मे विकास कार्य करवाये जाते है। इसी एसजीएसवाई की योजना मे दो बैको से कई तिथियो मे फर्जी हस्ताक्षर करके 4 लाख 90 हजार रूपये निकाले जाने की बात सामने आई। सण्डीला ब्लाक मुख्यालय के लेखा लिपिक द्वारा यह जानकारी अधिकारियो को दी गई कि बैक आफ इन्डिया की शाखा से कई तिथियो मे तीन लाख पचास हजार रूपये तथा पंजाब नेशनल बैक की शाखा एक लाख चालीस हजार रूपये निकाले जा चुके है। स्टेटमेन्ट के अध्ययन के बाद जानकारी पर उसने समस्त जानकारी अपने अधिकारियो को बताई तभी फर्जी हस्ताक्षर की बात सामने आ रही है। सहायक लेखाकार ने वीडिओ द्वारा जिला विकास अधिकारी को डीडीओ ने जाॅच के आदेश तुरन्त अग्रसरित कर दिये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत बनाम भ्रष्टाचार टीम अन्ना समर्थक धरना हेतु सिटी मजिस्ट्रेट से भिड़ गये, डीएम ने मामला शान्त कराया

Posted on 29 December 2011 by admin

अन्ना समर्थक टीम जनलोकपाल बिल के बजाय सरकार द्वारा प्रायोजित बिल पर धरने पर कचेहरी परिसर पर बैठ गये जिस पर जिला प्रशासन द्वारा बगैर अनुमति के धरने पर बैठने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने कोतवाली से पुलिस बुलाकर धरना स्थल पर झन्डे बैनर हटवाकर उनसे कचेहरी परिसर खाली करने को कहा। तब टीम अन्ना के समर्थको ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करके वास्तविकता की जानकारी देने पर भी जब बात नही बनी तब उन पर अभ्रदता का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। बैनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान का भी जिला प्रशासन पर आरोप लगाया मामला तूल पकड़ने पर कचेहरी परिसर मे नारेबाजी की नोकझोक की सूचना पर जब डीएम ऐ0के0 सिह राठौर को मिली तो उन्होने अन्ना समर्थक टीम अन्ना के पदाधिकारियो से वार्ता के बाद शहर के मध्य महराज सिह पार्क मे धरना प्रर्दशन की अनुमति देकर मामले का शान्त कराया। फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे टीम अन्ना ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भारत सरकार नई दिल्ली को फैक्स द्वारा सूचना तथा निर्वाचन आयोग को उसकी कापी भेजने का सकल्प लिया। इस मौके पर जिला कार्यालय प्रभारी अमित सिह, राधेश्याम, कपूर, भगत बाबा, तेज गिरी, टीपी सिह, प्रिया मिश्रा, आनन्द द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज निम्नलिखित प्रत्याशियों की घोषणा की है

Posted on 29 December 2011 by admin

1    36  बिलासपुर          श्रीमती बीना भारद्वाज
2    35  चमरौआ           श्री नसीर अहमद खाॅं
3    38  मिलक (अ0जा0)      श्री विजय सिंह

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in