भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर डाॅ0 जोशी सहित सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कंाग्रेसजनों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी गयी। समारोह का संचालन मुख्य प्रवक्ता रामकुमार भार्गव ने किया।
कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गयी और देश को स्वतंत्र कराने के लिए असंख्य आजादी के महानायकों ने अपनी कुर्बानी दी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और इसे ब्रितानिया हुकूमत से मुक्त कराया। वहीं आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने, आत्मनिर्भर बनाने, गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के लिए विकास का ताना-बाना तैयार करने और उसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। एक मजबूत, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण मंे कांग्रेस पार्टी के योगदान, बलिदान और गौरवशाली परम्परा के चलते आज भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था और विश्वशक्ति बनकर उभरा है। डाॅ0 जोशी ने कहा कि देश की एकता अखण्डता को बनाये रखने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने कुर्बानियां दी हैं। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सभी संकल्प लेते हैं कि साम्प्रदायिकता एवं जातिवाद को हम प्रदेश में नहीं रहने देंगे। प्रदेश की भ्रष्ट मायावती सरकार को उखाड़ फेंकेगें। उन्होने कहा कि अब एक महत्वपूर्ण राजनैतिक संघर्ष की घड़ी आ गयी है। बहुत कम दिन बचे हैं जब उ0प्र0 के पांच वर्ष का भविष्य तय होना है। उन्होने कहा कि हम सभी को पूरी ताकत के साथ संघर्ष करना है तथा राहुल जी के मिशन को पूरा करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री रामकुमार भार्गव, विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, मीडिया कोआर्डिनेटर श्री सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, प्रवक्ता एवं कंाग्रेस प्रत्याशी श्री रमेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री स्वराज कुमार, श्री सुबोध श्रीवास्तव, मीडिया सचिव श्री विजय सक्सेना, श्रीमती शैल सिंह, श्री दिनेश तिवारी पायलट, श्री दिग्विजय सिंह, श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री अक्षयवर शुक्ल, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री सुनील राय, श्री इरशाद अली, श्री रमेश मिश्र, श्री अरशी रजा, युवा कंाग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष श्री अमित त्यागी, श्री नवीन जायसवाल, श्री शाहकार जैदील, श्री बब्बू अवस्थी, श्री घनश्याम सिंह, श्री एस.पी. रावत, मो0 शुएब खान, सरदार रंजीत सिंह, सै. हसन अब्बास, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री आशुतोष मिश्र, श्री मेंहदी हसन, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री पुरूषोत्तम नारायण सिंह, श्री प्रदीप गौड़, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री अयूब सिद्दीकी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com