भारतीय जनता पार्टी इन्दिरानगर मण्डल के पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलराज मिश्र को रिकार्डतोड़ मतों से विजयी बनायेंगे। कलराज मिश्र को जिताने के लिए जोर-शोर से तैयारियों शुरू कर दी गयी हैं। पार्टी के कार्यकर्ता टोलियां बनाकर जनसम्पर्क करेंगे। आज बी-1002, इन्दिरानगर में पार्टी के मण्डल पदाधिकारियों की बैठक पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल कन्नैजिया की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा के कद्दावर मंत्री नकुल दुबे ने इन्दिरानगर, विकासनगर, गोमतीनगर में कोई भी विकासकार्य नहीं किया। सड़कांे की स्थिति खराब है। नगर विकासमंत्री होने के नाते वे यहां पर काफी विकासकार्य कर सकते थे लेकिन किया कुछ भी नहीं। इन्दिरानगर मण्डल के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि अब चुनावी बिगुल बज चुका है। सपा, बसपा, कांग्रेस की कारगुजारियों को पार्टी कार्यकर्ता नुक्कड़ स्वभाव के माध्यम से उजागर करेंगे। हर बूथों पर युवा मोर्चा के 20 युवा तैनात रहेंगे। कलराज मिश्र जीे के व्यक्तित्व एवं पूर्व में उनके द्वारा कराये गये विकासकार्यो को हम जनता को बतायेंगे। पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने कहाकि पार्टी की रीति-नीति एवं कलराज मिश्र जी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर विभिन्न राजनैतिक दलों, समाजसेवी संगठनों, व्यापारी, अधिवक्ता, चिकित्सक, पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता में अपार प्रसन्नता है कि कलराज मिश्र जी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
बैठक में मुख्यतः पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, पी0एन0 श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष भृगुनाथ शुक्ल, मण्डल महामंत्री वीरू जसवानी, मण्डल उपाध्यक्ष के0सी0 सिंह, सुरेश मिश्रा, रामकुमार वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री संदीप पाठक, प्रभात श्रीवास्तव, लज्जा वर्मा, गीता नेगी के साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com