अन्ना समर्थक टीम जनलोकपाल बिल के बजाय सरकार द्वारा प्रायोजित बिल पर धरने पर कचेहरी परिसर पर बैठ गये जिस पर जिला प्रशासन द्वारा बगैर अनुमति के धरने पर बैठने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने कोतवाली से पुलिस बुलाकर धरना स्थल पर झन्डे बैनर हटवाकर उनसे कचेहरी परिसर खाली करने को कहा। तब टीम अन्ना के समर्थको ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करके वास्तविकता की जानकारी देने पर भी जब बात नही बनी तब उन पर अभ्रदता का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। बैनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान का भी जिला प्रशासन पर आरोप लगाया मामला तूल पकड़ने पर कचेहरी परिसर मे नारेबाजी की नोकझोक की सूचना पर जब डीएम ऐ0के0 सिह राठौर को मिली तो उन्होने अन्ना समर्थक टीम अन्ना के पदाधिकारियो से वार्ता के बाद शहर के मध्य महराज सिह पार्क मे धरना प्रर्दशन की अनुमति देकर मामले का शान्त कराया। फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे टीम अन्ना ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भारत सरकार नई दिल्ली को फैक्स द्वारा सूचना तथा निर्वाचन आयोग को उसकी कापी भेजने का सकल्प लिया। इस मौके पर जिला कार्यालय प्रभारी अमित सिह, राधेश्याम, कपूर, भगत बाबा, तेज गिरी, टीपी सिह, प्रिया मिश्रा, आनन्द द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com