ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत एक मामला अधिकारियो के संज्ञान मे आते ही कार्यवाही पर आदेश दे दिये है। जिला विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को मामले की जाॅच करके रिपोर्ट देने को कहा है। मामला यह हुआ कि प्रधानमन्त्री स्वरोजगार योजना के अन्तराल ग्रामीण क्षेत्र मे समूहो का गठन करके विकास कार्य करवाया जाता वाकायदा इस पर सरकारी अनुदान भी देती है। विकास भवन की सबसे महत्वपूर्ण एसजीएसवाई योजना जिले के अन्तराल सैकडो की संख्या मे विकास कार्य करवाये जाते है। इसी एसजीएसवाई की योजना मे दो बैको से कई तिथियो मे फर्जी हस्ताक्षर करके 4 लाख 90 हजार रूपये निकाले जाने की बात सामने आई। सण्डीला ब्लाक मुख्यालय के लेखा लिपिक द्वारा यह जानकारी अधिकारियो को दी गई कि बैक आफ इन्डिया की शाखा से कई तिथियो मे तीन लाख पचास हजार रूपये तथा पंजाब नेशनल बैक की शाखा एक लाख चालीस हजार रूपये निकाले जा चुके है। स्टेटमेन्ट के अध्ययन के बाद जानकारी पर उसने समस्त जानकारी अपने अधिकारियो को बताई तभी फर्जी हस्ताक्षर की बात सामने आ रही है। सहायक लेखाकार ने वीडिओ द्वारा जिला विकास अधिकारी को डीडीओ ने जाॅच के आदेश तुरन्त अग्रसरित कर दिये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com