Archive | December, 2011

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की

Posted on 04 December 2011 by admin

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विश्व विकलांग दिवस पर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु सूची में 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। अब तक 5 किन्नर, विकलांग सहित कुल 53 प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी है। राजनैतिक भागीदारी के लिए प्रदेश की 350 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का पार्टी का संकल्प दुहराते हुऐ। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पूरे प्रदेश में 350 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है, पार्टी 50 किन्नरों को पार्टी प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारगी, पार्टी द्वारा जारी पहली सूची में 5 किन्नर शामिल है। पार्टी ने पहली सूची जारी कर हाजी किन्नर शोभा बुआ को मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित कर दिया है उत्तर प्रदेश में पार्टी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि विकलांगों, किन्नरों, युवाओं महिलाओं व वृद्धों को राजनैतिक भागीदारी दिलाकर सामाजिक समानता कानून पारित किया जाएगा और इस कानून के माध्यम के माध्यम से सभी को रोटी, कपड़ा मकान, चिकित्सा की सौ फीसदी गारन्टी दी जाएगी। अपनी पार्टी की रणनीति का खुलासा करते। कहा कि हम जाति धर्म के आधार पर राजनीति नही करते विकलांग पार्टी मुद्दों के आधार पर राजनीति करती है। बसपा सरकार गरीबों की मसिहा होने का ढोंग करनी है। इस सरकार ने विकलांगों की सुविधाओं में कटौती कर परिवहन निगम की निःशुल्क यात्रा सुविधा समाप्त कर दी है, सरकार बनने से लेकर आज तक तक नई विकलांग पेंशन का बजट नही दिया है। शल्य चिकित्सा योजना समाप्त कर दी गयी है। नौकरी, रोजगार की कोई समुचित व्यवस्था नही की गयी है। आज प्रदेश तथा केन्द्र सरकार विश्व विकलांग दिवस मना रही है जब कि विकलांगता बार-बार याद करने जैसे विषय नही है। सरकारों को यह हक तभी मिलना चाहिए जब वह विकलांगों की समस्याओं को सुलझाते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ ले। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी हर वर्ष सभी जनपदों में काला दिवस मनाते हुए सम्बन्धित जिलाधिकारियों को अपनी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन देने के लिये प्रदर्शन करते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों पर मेहरबान बैंक आॅॅफ इंडिया, दी पांच करोड़ की मद्द

Posted on 04 December 2011 by admin

जिले की अग्रणी बैंक का दर्जा प्राप्त बैंक आॅफ इंडिया ने शुक्रवार को किसानों की मद्द में आगे आई और मद्द का पिटारा खोलकर रख दिया। गांधी भवन के सभागार में प्रशासन ने अधिकारियों की मौजूदगी में अलग अलग योजनाओं के द्वारा 537 लाभार्थियों को 5.23 करोड़ रूपए की मद्द की। 446 किसानों को क्रेडिट कार्ड भी बांटें जिसके तहत 3.76 करोड़ का कर्ज बांटा गया। डेयरी उद्योग में 80 किसानों को 1.2 करोड़ की मद्द भी की गई। अन्य 11 योजनाओं में 45 लाख रूपए का कर्जा दिया गया। इतनी धनराशि एक मुश्त पाकरके किसानों के चेहरें खिल गए। कैंप में मौजूद जिलाधिकारी एके  सिंह राठौर नेकहा कि लाभार्थी किसानों को पैसे का सद्पयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप लोग जागरूक किसान बनकर आगे की सरकारी योजनाओं को लाभ इसी प्रकार प्राप्त करे। बैंक आॅफ इंडिया के टीम के सदस्यों की तारीफ भी और उन्हें शाबासी भीदी। सीडीओं एके  द्विवेदी ने कहा किसान कर्ज का सही प्रयोग करके लाभ कमाएं और समय से अदायगी करना भी न भूलें। जिसकी वजह से उन्हें कर्ज मिला है बाकी  किसानों से कहा कि मायूस न हो अपने कागजों का सही सत्यापन करवाकर फिर से लाभ वितरित किया जाएगा। एलडीएम डा. लावानिया ने कहा कि बैंक  आॅफ इंडिया दूसरी बैंकों के साथ केसीसी सुविधा मुहैया कराने के  लिए प्रयत्नशील है। इस अवसर पर डीडीएम डा. एसएस सौदिया, कृषि उपनिदेषक बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, बीओआई के 29 शाखा प्रबंधक और किसान मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निजी अस्पताल में न मानक न स्टाफ न प्रशिक्षित कर्मचारी केवल पैसे की लूट

Posted on 04 December 2011 by admin

निजी अस्पतालों का हालचाल जानने सीएमओं डा.एसके तिवारी ने जब निजी अस्पतालों का रूख किया तो वहां जाने पर पाया कि मरीजों की जिंदगी रामभरोंसे चल रही है। व्यवस्था की सुरक्षा कम निजी अस्पतालों में व्यापार ज्यादा लग रहा था। मानक के अनुरूप उनमें कुछ भी नहीं पाया गया। क्षमता से अधिक छोटे कमरों में मरीज भर्ती थे जो निश्चित संख्या से ज्यादा थे। चारों तरफ गंदगी का बोलबाला रहा। जिला अस्पताल के सीएमओं सबसे पहले धर्मशाला रोड़ स्थित कटियार नर्सिग होम गए। बाहर बेतरतीब से खड़े वाहनों को पारकर किसी प्रकार अंदर पहुंचें। रोगियों और तीमारदारों की भीड़ में सांस लेना भी दुर्लभ था। अपर्याप्त सफाई जरा चूकें तो लगा धक्का। रजिस्ट्रेशन में दशायी गई सूची में मरीज कम थे। फार्मासिस्ट व व एनएनएम जो काम कर रही थी अप्रशिक्षित थी। सीएमओं ने हिदायत दी। कि केवल प्रशिक्षित स्टाफ ही रखे। ठीक इसी प्रकार की स्थित नघेटा रोड़ स्थित शिव शक्ति अस्पताल और कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय की थी। एक स्टाफ महिला से जब उन्होंने पूंछा कि तुमने यह कला व प्रशिक्षण कहां से सीखा हैं तो उसने कहा कि साहब सब कुछ यहीं से ही सीखें है। छोटे कमरें बेड ज्यादा सभी जगहों पर चिकित्सा नियमों का खुला उल्लंघन पाया।सुई लगाने सेलेकर आपरेशन थियेटर तक अप्रशिक्षित कर्मचारी लगे हुए  है। जो डाक्टर की मद्द करते है। यह व्यवस्था काफी फल फूल रहीहैं। समुचित निर्देश देते हुए सीएमओं ने कहा कि व्यवस्था सुधारों नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदिवासी बच्चों का कब्रगाह बना यूपी ,सोनभद्र में ५०० से ज्यादा मौतें -आवेश तिवारी

Posted on 04 December 2011 by admin

1अकाल मौत  से भी भयावह होता है अकेले पड़ जाना !देश की उर्जा राजधानी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद  के आदिवासी -गिरिजन अकेले पड़ चुके हैं|पिछ्ले१५ दिनों के दौरान आदिवासी बहुल इस जनपद में अज्ञात बीमारी से 500 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है,वहीँ हजारों बच्चे अब भी जीवन -मौत से संघर्ष कर रहे हैं |शर्मनाक ये है कि मरने वाले शत -प्रतिशत बच्चे अनुसूचित जनजातियों के हैं |स्थिति की  गंभीरता का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि 402 ग्राम सभाओं वाले सोनभद्र की  अकेली तीन ग्रामसभाओं में लगभग  115 मौतें हुई हैं |मौत के सर्वाधिक मामले जनपद के चोपन विकास खंड से सामने आये हैं | त्रासदी ये है कि अकाल मौतों के इस रौंगटे खड़ा कर देने वाले अध्याय में कई -कई परिवारों में एक से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है |शायद जिन्दा कौमें यकीन न करे गरीब माँ  -बाप  इलाज के लिए पैसे न होने की स्थिति में अपने स्वस्थ बच्चों को सेठ -साहूकारों के यहाँ गिरवी रख दे रहे हैंमौत के इन गंभीर मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश में इस एक वक्त जब मैडम मायावती विधान सभा चुनावों की गुना गणित में लगी हैं और नौकरशाही जैसे -तैसे गुड गवर्नेंस का माहौल बनाने की कोशिशों में  |सोनभद्र का काला पानी कहे जाने वाले इन  इलाकों में बच्चों की मौत के इन मामलों पर किसी की भी निगाह नहीं पड़ी है ,सरकारी चिकित्सक दुर्गम कहे जाने वाले इन इलाकों में जाने से पह्ले गुरेज करते थे ,निजी चिकत्सकों के लिए आदिवासियों का इलाज हमेशा से घाटे का सौदा है ,ऐसे में आदिवासियों के पास दो ही विकल्प शेष बचे हैं या तो वो अपने बच्चों का इलाज झोला झाप डाक्टरों से कराएँ या फिर उन्हें ओझाओं के भरोसे छोड़ दे |बच्चों की मौत के इन मामलों में जब जिलाधिकारी सोनभद्र से बात की गयी तो उन्होंने स्थिति की गंभीरता स्वीकार करते हुए कहा कि हमने इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव को सूचना प्रेषित कर दी है ,हमारी प्राथमिकता है कि पह्ले इस बात का पता लगाया जाए कि इन अकाल मौतों की मुख्य वजह  क्या है |हालाँकि वो बार -बार ये दलील देते रहे कि अधिकारियों को प्रभावित इलाके में भेजा गया है ,और अतिरिक्त दवाओं की मांग की गयी है |जबकि जमीनी हकीकत ये है कि अधिकारी  संक्रमण के भय और सड़कों के अभाव में मौके पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं |इस सम्बन्ध में जब कुछेक चिकित्सकों से बात की गयी तो उन्होंने नाम न छापने कि शर्त पर बताया कि जिस तरहसे ये मौतें हो रही हैं उन्हें देखकर इन्सेफेलाइटिस की संभावनाओं से इनकार  नहीं किया जा सकता |चिकित्सक फिलहाल बीमार बच्चों का इलाज फाल्सिफेरुम  मलेरिया की दवाओं से कर रहे हैं  ,गौरतलब है कि सोनभद्र देश के सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित इलाकों में से एक है |

देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते करते थक चूका उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जनपद या तो भ्रष्टाचार की वजह से सुर्ख़ियों में रहता है या फिर अकाल मौत की वजह से ,यहाँ अब तक अज्ञात बीमारियों से जानवरों की मौत होती थी इस बार मासूम बच्चों की बारी हैं ,गाँव के गाँव कब्रिस्तान में तब्दिल हो रहे हैं सोनभद्र के जुगैल ग्राम सभा के भीतरी गाँव के पप्पू के पास फिलहाल अपने मृत  बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए  भी पैसे नहीं है उसका  ४ साल का बच्चा दो दिन पहले अचानक बीमार पड़ा और गाँव के अन्य १२ बच्चों की तरह उसने भी दम तोड़ दिया ,लगभग एक हजार की आबादी वाले इस गाँव में ज्यादातर आदिवासी  सीमांत कृषक है ,गरम पहाड़ वैसे भी सरकारी योजनाओं की तरह होते हैं जिनसे पेट नहीं भरा जा सकता ,इलाज कहाँ से हो ,गाँव के लोगों ने मनरेगा में काम किया लेकिन दो -दो साल की मजदूरी बाकी है ,ऐसे में इलाज के लिए आदिवासियों के पास महाजन से एक के दो सूद पर कर्ज लेने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं है |गाँव के तिवारी लाल बताते हैं कि हमारे  पास झोला छाप डाक्टरों से इलाज के अलावा कोई और रास्ता नहीं ,लगभग पांच किलोमीटर दूर पंचपेडिया में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र  है ,लेकिन चिकित्सकों के अभाव में इस पर भी ताला लगा हुआ है ,इलाज की सुविधा जिस नजदीकी कस्बे ,ओबरा में मौजूद है वो तक़रीबन ३०  किलोमीटर दूर है ,लेकिन सुगम सड़क मार्ग न होने से रात तो क्या दिन में भी जाना वहाँ  असंभव है |श्यामलाल और पृथ्वीलाल ने तो अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया  आदिवासियों के पास वाहन के रूप में खटिया और उसके चार पावे मौजूद हैं जिस पर लादकर बीमार को पहाड़ी रास्तों से ले जाना बेहद दुष्कर काम है |गाँव में एक दो झोला झाप डाक्टर मौजूद हैं वो अपने ज्ञान के अनुसार यथासंभव इलाज करते हैं |भीतरी के ही रामानुग्रह का बच्चा जब बीमार पड़ा तो उसने उसे टेक्सिम का इंजेक्शन लगा दिया और बच्चे की जान बच गयी |

dscn9877भीतरी से आठ किलोमीटर दूर घनघोर जंगल के बीचो-बीच बसे मुर्गीडांड गाँव में मरघट सा सन्नाटा पसरा हुआ है जिसे या तो रह-रह कर आने वाली महिलाओं की चीत्कार खंडित करती है ,या फिर थके हारे चक्की की आवाज ,लगभग १०० परिवारों वाले इस गाँव में महज दो दिनों के भीतर १२ मौतें हुई हैं |गाँव में घुसते ही राज्य के परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महामाया सचल  स्वास्थ्य परियोजना  की वैन  मिलती है | वैन में बैठे डाक्टर बताते हैं कि मलेरिया की दवा उपलब्ध नहीं है ,न ही  खून जांच के लिए बुनियादी सुविधाएँ |गाँव में घुसते ही पहला घर शिवकुमार   का है जिसके बच्चे की तीन दिनों पहले मौत हुई है ,शिवकुमार  का २ साल का दूसरा बेटा भी बीमार है शिवकुमार की पत्नी  कहती है हमारे पास न तो इलाज के पैसे हैं न तो सरकारी अस्पताल तक जाने की शरीर में  हिम्मत ,क्या करें ?मुर्गीडांड की ही रामरती जिसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है के पांच बच्चों में से एक की मौत दो दिन पहले हो गयी ,घर चलाने के लिए न तो खेती| किसानी है और न ही और कोई जुगाड |रामरती ने मनरेगा में काम किया था लेकिन दो साल बीतने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली ,गाँव वाले बताते हैं कि पूर्व प्रधान रामेश्वर ने मनरेगा के पैसे से मंदिर बनवा दिया |गाँव वाले बताते हैं कि पिछले १५ सालों से गाँव में दवा का छिडकाव नहीं हुआ है ,दवाई के लिए झोला छाप डाक्टर हैं जो ट्रेक्टर की मरम्मत का भी काम करते हैं या फिर ओझा जो गरीब आदिवासियों को तब तक चूसते हैं जब तक दम न निकल जाए |बच्चों के मौत से जुडी एक त्रासदी ये भी है कि आदिवासी समाज मौत के बाद के क्रिया -क्रमों को बेहद अनिवार्य मानता है |अब गरीब आदिवासी भोज -भात कराने के लिए कर्ज न ले या फिर अपनी छोटी जोत की खेती न बेचे तो क्या करे ?

म्योरपुर की कुल्डोमरी ग्राम पंचायत अब से कुछ समय -पहले एक अमेरिकी कंपनी द्वारा बिजली घर लगाएं जाने के कयासों के बाद चर्चा में आई थी ,बिजलीघर तो नहीं बना ,हाँ गाँव के आस -पास बच्चों के नए कब्रगाह जरुर बन गए हैं \यहाँ के हरिपुर गाँव में चहरों और मातम का माहौल है ,पिछले एक माह के दौरान यहाँ १७ से ज्यादा मौते हुई हैं |यहाँ के मेडरदह टोले में घर -घर मातम का माहौल है |यहाँ पर अज्ञात बीमारी ने बच्चों के साथ -साथ बड़ों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है ,गाँव के तमाम लोगों में हिमोग्लोबिन का स्तर अचानक तेजी से घटा है |गाँव वाले बताते है कि हमारे पस घरेलु इलाज के अलावा कोई विकाप्ल्प नहीं है ,अगर हम ओबरा पहुँच भी जाते हैं तो वाहन पर बिजलीघर का  अस्पताल भर्ती का ५०० रूपए और जांच का एक हजार रूपए मांगता है ,दवाई का खर्च अलग से |गरीब आदमी कहाँ से पैसे लाये |गाँव के शंकर बैगा बताते है कि मौत के भय से ज्यादातर ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया है लोग पानी खेती किसानी और अपने जानवरों को औने पीने दाम में बेंचकर जा रहे हैं ,न जाने किसकी नजर लग गयी गाँव को |

मौत के इन दिल दहला देने वाले मामलों में स्वयंसेवी स्तर पर भी किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही |जहाँ पर अधिकारी और एनजीओज पूरी तरह से संवेदनहीन साबित हुए हैं वहीँ ग्रामीणों की आपसी मददगारी से कुछ आशा बंधी है |रेणुका के प्रदुषण को लेकर ग्रामीण युवाओं द्वारा बांये गए “रेणुका बचाओ संघर्ष समिति ” के अध्यक्ष विश्वनाथ पांडे कहते है हम लोग जितना संभव हो सकता हैं कर रहे हैं कुछ लोगों को हमने आपस में पैसा इकठ्ठा कर अस्पतालों में भर्ती कराया है लेकिन ये नाकाफी है |पांडे कहते हैं “जब तक चिक्तिसक गाँवों में नहीं जायेंगे और ग्रामीणों तक दवाएं नहीं पहुंचेगी ,तब तक मौत के ये मामले रुकेंगे  कहना कठिन है |वो मांग करते हैं कि इन अकाल मौतों की वजह सीधे तौर पर जिला प्रशासन है ,दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए |निजी चिकित्सक डॉ गुप्ता कहते हैं कि अगर हम माने लें कि इन बच्चों को फाल्सिफेरम मलेरिया है तो भी एक बच्चे के इलाज और दवाओं में ४ से ५ हजार रूपए का खर्च आता है ,सोनभद्र के आदिवासी इतना पैसा कहाँ से पायेंगे ?फिलहाल राज्य सरकार मौत के इन आकडों पर चुप्पी साधे बैठी है ,राहुल गांधी भी पूर्वांचल आते हैं तो सोनभद्र नहीं आते ,मुख्यमन्त्री मायावती कभी आती हैं तो हेलीकाप्टर से ही आती है |आम आदिवासियों के नसीब में न तो जमीन है और न ही आस्मां ,सिर्फ मौत बदी है |

कुलडोमरी और जुगैल ग्रामसभा में मृतक बच्चों की सूची

छोटू                    8 माह                         अवध लाल                            जुगैल
गाड़िया                २ वर्ष                           अमर नाथ                             खोसी
विमलौती             १० वर्ष                          हरी प्रसाद                             पदीडाड
नगरा                  ८ वर्ष                            देवी चंद                               कडिया
गोलू                   ३ १/२  वर्ष                      देवी चंद                               कडिया
छोटू लाल             ५ वर्ष                            ह्रदय                                   कडिया
माया                   १ महिना                        शंकर                                   कडिया
टोली                   ५ वर्ष                             नारद                                   काशपानी
फूलमती               ५ वर्ष                            जगदीश                                काशपानी
अमर कुमार          २ वर्ष                            जगदीश                                काशपानी
राधे                     ५ वर्ष                            रामप्रीत                                काशपानी
फूल कुमार            ५ वर्ष                            छत्तर धारी                           काशपानी
अन्नू                   ४ माह                           संत कुमार                             जुगैना
सुदेवी                  ६ वर्ष                             राम सूरत                              करवनिथा
रजनी                 १० वर्ष                            सूरज                                    कडिया
फूल सिंह             ७ वर्ष                              राम नरेश                              चाडम
अतवरिया            ९ वर्ष                              ईश्वर                                    चाडम
अशोक वैगा         १ १/२ वर्ष                       अमृत लाल वैगा                      चाडम
दरोगा                ६ वर्ष                             हिंद लाल                               भितरी जुगैल
राम सुन्दर          ६ वर्ष                             रामबली                                भितरी जुगैल
विलिता               ६ वर्ष                            लल्लू                                    भितरी जुगैल
लड़का                ५ वर्ष                            सोबरन                                 भितरी जुगैल
लड़की                १ वर्ष                            कमलेश                                भितरी जुगैल
लड़का                ७ वर्ष                            पन्ना लाल                             भितरी जुगैल
लड़का                ५ वर्ष                            रामलाल                                भितरी जुगैल
लड़की                २ माह                           संतलाल                               भितरी जुगैल
लाती                  २ १/२ वर्ष                       लालजी                                 भितरी जुगैल
सावित्री                ६ माह                         राम सुभग                             भितरी जुगैल
फूल सिंह              ५ वर्ष                          राम नरेश                               भितरी जुगैल
टिक्कू                  १ वर्ष                          कैलाश                                   खोखरी डाड़
गीता                    ७ वर्ष                         सुग्रीव                                    जुगैल खोखरी
बल्लू                     २ वर्ष                        सुग्रीव यादव                            खोखरी डाड़
पुत्र                       २ दिन                       सूर्य बलि                                  मुर्गी डाड़
कलावती                ३ वर्ष                        शिव कुमार                               मुर्गी डाड़
सजवंती                 ४ वर्ष                        गीरज कुमार                             मुर्गी डाड़
संगीता                   ३ वर्ष                       बुधराम                                    मुर्गी डाड़
लड़का                    ५ वर्ष                       सीताराम                                  मुर्गी डाड़
लड़की                     १ १/२ वर्ष                रामजीत                                   घर हवहिया जुगैल
लड़की                     ३ वर्ष                     वाल गोबिंद                                कुराहनिया
सुनीता                     ७ वर्ष                    सुखरीभर                                  ठोघी
रिंकू                         ५ वर्ष                    राम निघरी                                 ठोघी
लड़का                      ५ वर्ष                    चेतू                                           रास्ते में
लड़का                      ३ माह                   पप्पू                                          भीतरी
भागीरथी                  6 वर्ष                    पप्पू                                          भीतरी
राहित                      ४ वर्ष                    रामलाल                                    भीतरी
विन्दु                       ६ वर्ष                    पृथ्वी लाल                                  भीतरी
पुत्री                         ८ वर्ष                    परसोतन गोंड                               हरिपुर
पुत्री                         ३ वर्ष                    छोटेलाल                                     हरिपुर
पुत्री                         ६ वर्ष                    राजकुमार गोंड                             हरिपुर
पुत्री                         १२ वर्ष                  बैजनाथ                                       हरिपुर
पुत्री                         ७ वर्ष                   राम चरण खरवार                         हरिपुर
पुत्री                         २ वर्ष                   जगत गोंड                                   हरिपुर
नाती                        ५ वर्ष                  गुलाब सिंह                                   हरिपुर
पुत्र                           १२ वर्ष                गुलाब सिंह                                   हरिपुर
पुत्र                           १ वर्ष                  जगत नारायण  सिंह गोंड                हरिपुर
पुत्र                           २० वर्ष                सुखलाल गोंड                               हरिपुर
पुत्री                          ५ वर्ष                  कुंज लाल खरवार                          हरिपुर
पुत्र                           ५ वर्ष                  ईश्वर सिंह गोंड                             हरिपुर

Comments (0)

4-day International Convention on Students’ Quality Control Circles concludes

Posted on 04 December 2011 by admin

jg_qcExcellence in human race can only be brought through quality concept in education
— Quality experts of India and abroad opine

On the 4th and last day of the four-day International Convention on Students’ Quality Control Circles (ICSQCC-2011) convened by City Montessori School, Kanpur Road campus, the quality experts came from across the globe unanimously said that the human race can only excel if the quality concept is brought in education. The fourth and concluding day of the ICSQCC-2011 going on at CMS Kanpur Road auditorium had been very interesting and the quality ‘gurus’ poured out their knowledge and inspired students to imbue them. On the last day of the Convention the students participated in ‘Quality Quiz’ contest to show the advent of quality age through their knowledge and skills. Chief Minister, Mr Mahiepala Herath of Sabaragamuwa Province of Sri Lanka handed over the ICSQCC flag to the representative of Mauritius where the next convention will be convened.
The fourth day opened with the meaningful speech of CMS Founder, Dr Jagdish Gandhi on ‘Meaningful Education’. Dr  Gandhi said that humanity can never be benefitted until we make quality human beings. The ‘quality’ in man inspires him to serve the humanity, in absence of this ‘Quality’, even the most learned of men tend to exploit the humanity. Making himself clear, he said that today, man is engaged in improving the quality of non-living items like TV, fridge, camera, watches, mobile phones etc. but the quality of the man himself in constantly deteriorating. This phenomenon is leading to the increase in
anti-social activities like terrorism, war, theft, murders, kidnappings etc. There is, therefore, an urgent need to develop the concept of quality for the benefit of humanity, he said.
Mr A M M Khairul Bashar, Vice President, Bangladesh Society for TQM, Dhaka said that goal setting and decision making are the keywords of a quality person and to develop quality a person should be gentle and eager. He profusely praised Dr Jagdish Gandhi, renowned educationist and Founder of CMS for instilling quality concept in children. Dr Richard Ennels of UK regarded quality concept as empowerment. He emphasized on the respect for experience, skills and knowledge. Similarly, Dr. Feyza Doyran from Bogazici University, Istanbul, Turkey said that if we want to change the world first we have to change ourselves. We should learn good traits from others. Her stress was on self-respect and learn from our mistakes instead of fearing from it. Mr Ranjith Goonatilake, a quality expert from Sri Lanka quoted Swami Vivekananda’s quotation that the ‘Education should be life building’.
In the afternoon session, students from various countries participated eagerly in the Quality Quiz. After the written round, the selected teams displayed their deep knowledge and awareness by answering questions with electrifying speed in the oral quiz. The questions ranged form various aspects of quality control and quality management to cover a variety of subjects.
In the closing ceremony of the convention, the Principal of CMS Kanpur Road, Dr (Mrs) Vineeta Kamran said that quality breathes new life in every product and activity. Nature itself teaches us the value of quality. If water or air is polluted, there is danger of death, desire and extinction of species. Students must be trained to become Total Quality Persons since the very beginning. She was happy that quality Gurus and experts as well as quality enthusiasts and students of 11 counties of the world have added a new chapter in the field of quality control by their active participation and creative ideas in this convention.
This evening, a grand closing and prize distribution ceremony was organized at CMS Kanpur Road auditorium. The winners of various contests were specially honoured and awarded prizes at the closing ceremony. Sharing their experiences at the closing function, students of various countries said that the quality initiative which they had imbibed at this convention will continue to inspire them throughout life and take them towards excellence in all things. The love and affection of the CMS family will remain as sweet memories in their hearts. The lesson of peace and unity learnt here will be a gift for them when they return to their respective country. At the end of the ceremony, the CMS Founder-Director and renowned educationist, Dr (Mrs) Bharti Gandhi thanked all the respected guests, teachers, educationists, quality experts and students whose total involvement had contributed to the outstanding success of the Quality Control Convention.
qc-closingChief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma said that in the 4-day International Convention on Students’ Quality Control Circles (ICSQCC-2011), around 1800 students and quality gurus from 11 countries of the world viz Bangladesh, Cyprus, Mauritius, Nepal, Philippines, Singapore, Sri Lanka, Turkey, USA, UK and India  participated. During the past four days, these students from various countries displayed their excellent skills through quiz, poster and slogan writing, skit and case study presentation and have spread the quality movement in all direction. Mr Sharma expressed his firm belief that these students will further spread the feelings of quality in their countries when they go back so that the whole earth may be illumined with the flame of quality and progress of humanity may appear in result.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ पत्रकार मो0 अब्दुल हफीज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 03 December 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने वरिष्ठ संवाददाता मो0 अब्दुल हफीज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
सुश्री मायावती जी ने स्वर्गीय हफीज के शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है। ज्ञातव्य है कि मो0 हफीज का आज उनके लखनऊ स्थित आवास पर प्रातः 6 बजे निधन हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘‘आगरा विकासः मेरा योगदान‘‘ अभियान

Posted on 03 December 2011 by admin

photo‘‘आगरा विकासः मेरा योगदान‘‘ अभियान में नागरिको का भारी उत्साह मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार‘‘ आगरा विकास: मेरा योगदान ‘‘ (AGRA DEVELOPMENT AND  MY CONTRIBUTION) अभियान की लगभग चार घण्टे चली बैठक में स्थानीय नागरिकों तथा संस्थाओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और रचनात्मक सोच के साथ सुझाव और अपने अपने योगदान पर चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु 11 समूहों का गठन किया गया है। सभी समूहों की ओर से पावर पाइन्ट प्रस्तुति द्वारा समस्या, सुझाव और समाधान पर सार्थक चर्चा हुई। श्री अमृत अभिजात ने कहा कि यह प्रसन्नसा की बात है कि आगरा के विकास के लिए स्वयं नागरिक आगे आकर हर सम्भव सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत के बाद सुझाव और कार्य योजनाओं का विवरण नागरिकों ने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक इस अभियान से जुडकर अपना सहयोग दे सकता है। उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों को वर्किंग ग्रुपो में समूहवार बैठक कर क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा, पर्यटन, आदि क्षेत्रों जन सहयोग की अनेक सम्भावनाओं की ओर भी ध्यान दिलाया। जिलाधिकारी अजय चैहान ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज की तारीख में विजन न बनाकर आगामी बीस वर्षो की आवश्यकताओं को देखतें हुए प्रोजेक्ट बनायें। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कार्यो की नियमित समीक्षा भी की जायेगी। डी. आई.जी. असीम अरूण ने यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, निर्धारित टेस्ट के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पुलिस पट्रोलिंग सिस्टम आदि के वारे में जानकारी दी। टूरिज्म एण्ड हैरीटेज कन्जरवेशन समूह की ओर से राजीव नारायण ने पार्किंग सुविधा, कनेक्टीविटी, यमुना नदी विकास (त्पअमत बतनपेम) पर्यटन बन्धु गठन , पर्यटन उत्सव, उद्यान उत्सव आदि के बारे में बताया। ‘‘पर्यावरण सुधार योजना‘‘ ग्रुप की ओर से श्री रमन ने यमुना प्रदूषण नियन्त्रण, वैट लैण्ड विकास विद्यालयों में पर्यावरण शिक्षा, तथा नगर की सीवर, सफाई, वृक्षारोपण आदि पर विस्तार से जानकारी दी। लीड बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द गुप्ता ने बताया कि जनपद में इस वर्ष अब तक 30 नई बैंक शाखांए खुल चुकी है और मार्च तक 20 अन्य नई शाखाएं खुलेगी। किसान सुविधा केन्द्र की स्थापना इसी माह की गई है। दो हजार से अधिक आबादी के 310 ग्रामों में बैकिंग सुविधा मार्च 2012 तक शुरू हो जायेगी। गत वर्ष 5 हजार की आबादी पर एक बैंक शाखा थी जो अब 4 हजार की आबादी पर एक बैंक शाखा हो गई है। इस वर्ष 3875 करोड के ऋण में से 1800 करोड रूपया कृषि क्षेत्र के लिए है और किसान केडिट कार्ड से जनपद सन्तृप्त हो गया है। ——–2 2/ ‘‘एग्रीकल्चर एण्ड रूरल इनोवेशन‘‘ ग्रुप की ओर से कमल जीत सिंह ने ग्रामों को गोद लेने की योजना, कृषि, उद्यान, प्रसंस्कण, डेयरी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आदि पर कार्य योजना की जानकारी दी। हैल्थ ग्रुप के एस0के0 कालरा ने मेडिकल चार्टर के विकास की आवश्यकता बताते हुए हैल्थ चार्टर, वायो मेडिकल वेस्ट, स्कूलों में हैल्थ प्रोग्राम, आदि के बारे में बताया। एस.एन. मेडिकल कालेज में सुविधाओं के बारे में डा0 प्रजापति ने जानकारी दी। इन्फ्रास्टकचर ग्रुप में अजीत फौजदार व के.सी. जैन ने आधार भूत सुविधाओं के विकास और उनकी उपयोगिता पर चर्चा की। सोशल सेक्टर ग्रुप में तूलिका कपूर ने शिक्षा, यूथपार्क, खेल सुविधाओं का विकास आदि जन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। ई-गवनेंस तथा आई.टी. सेवाओं के गु्रप की ओर से अरूण गुप्ता ने ई-सुविधा केन्द्र, लोकवाणी, सोशल मीडिया, ई-विजनेस केन्द्र आदि की जानकारी दी। देवाशीष ने जल प्रबन्धन और सफाई पर चर्चा की। उद्योग और व्यापार समूह की ओर से राजेश गोयल ने नया औद्योगिक क्षे़त्र बनाने, नान पालुटिंग उद्योगों की स्थापना आदि पर जानकारी दी। शिक्षा तथा संस्थागत विकास समूह में प्रवण शर्मा ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार, पुस्तक मेले, साहित्यिक मेले आदि के बारे में विस्तार से बताया। यातायात प्रबन्धन और पुलिस-सुरक्षा ग्रुप के डा0 आनन्द राय ने पब्लिक यातायात प्रणाली को मजबूत बनाने, एकल मार्ग, इलैक्ट्रानिक सिंगनल, आटो रिक्शा शैल्टर,होर्डिंग फ्री जोन आदि अनेक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। डा0 संजय चतुर्वेदी ने धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों का एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानान्तरण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया

Posted on 02 December 2011 by admin

  • इस ऐतिहासिक निर्णय से भारी संख्या में महिला शिक्षकों को राहत मिलेगी
  • पठन-पाठन का बेहतर वातावरण सुनिश्चित हो सकेगा
  • कार्यरत शिक्षकों, शिक्षिकाओं को स्थानान्तरण हेतु तीन विकल्प प्रस्तुत करने का अवसर 31 दिसम्बर, 2011 तक
  • वर्ष 2007 से अब तक लगभग 76,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया तथा प्रशिक्षण के बाद सहायक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानान्तरण, विशेषकर महिला शिक्षकों के स्थानान्तरण का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस निर्णय से प्राईमरी तथा जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को उनके द्वारा दिये गये विकल्प के अनुसार जनपदों में तैनाती मिलेगी। साथ ही, भारी संख्या में महिला शिक्षकों को राहत मिलेगी।
निर्णय के अनुसार शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले स्थानान्तरण इस वरीयताक्रम में किये जाने पर विचार किया जायेगा- महिला शिक्षक, जो विवाह के कारण स्थानान्तरण हेतु आवेदन करें। महिला शिक्षक, जो गृह जनपद के अतिरिक्त अन्यत्र स्थानान्तरण हेतु आवेदन करें। महिला शिक्षक, जो गृह जनपद हेतु स्थानान्तरण का आवेदन करें। पुरूष शिक्षक, जो गृह जनपद के अतिरिक्त अन्यत्र स्थानान्तरण हेतु आवेदन करें। इस सम्बन्ध में वरिष्ठता के आधार पर विचार किया जायेगा।
निर्णय के अनुसार शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु अपना आवेदन/विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के लिए दिनंाक 31 दिसम्बर, 2011 के पश्चात कोई भी विकल्प स्वीकार नहीं किया जाएगा। अध्यापकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु अपना आवेदन-पत्र/विकल्प पत्र प्रस्तुत करने का यह अन्तिम अवसर होगा। वे शिक्षक जिन्होंने नियत दिनंाक तक अपना विकल्प पत्र नहीं प्रस्तुत किया है, उनके विकल्प देने का अधिकार स्वतः समाप्त हो जायेगा।
वर्तमान में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी अपने गृह जनपद अथवा वांछित जनपद से भिन्न जनपदों में श्रेष्ठता सूची में आने के कारण चयनित होकर कार्यरत हैं। महिला तथा पुरूष अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानान्तरण हेतु आवेदन पत्र उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर भेजे हैं।
अभी एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानान्तरण हेतु शिक्षकों द्वारा आवेदन करने पर स्थानान्तरण की व्यवस्था थी, लेकिन शिक्षकों की अत्यधिक कमी को देखते हुए यह स्थानान्तरण सम्भव नहीं हो पाता था। ऐसी स्थिति में सीमित संख्या में भी स्थानान्तरण किया जाना सम्भव नहीं हो पाता था, जिसके कारण अनेकानेक महिला शिक्षिकायें अपने गृह जनपद में स्थानान्तरित नहीं हो पाती थी।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने शिक्षकों विशेषकर महिला शिक्षकों को उनके मन चाहे जनपद में तैनाती व इस सम्बन्ध में उनकी स्थानान्तरण सम्बन्धी कठिनाईयों के मद्देनजर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। इससे शिक्षकों की कठिनाईयां दूर होंगी और विद्यालयांे में पठन-पाठन का बेहतर वातावरण सुनिश्चित हो सकेगा। शिक्षकों तथा उनके अभिभावकों द्वारा वर्ष भर उनके स्थानान्तरण के सम्बन्ध में शासन/निदेशालय/ उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद स्तर पर अनावश्यक रूप से की जाने वाली दौड़-भाग रूकेगी। साथ ही, कार्यालयों के कार्यभार में अनावश्यक वृद्धि से भी बचा जा सकेगा।
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु नियम-21 में दी गयी व्यवस्था में संशोधन के बाद अब जो प्रक्रिया अपनायी जायेगी, उसके अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक सेवा) (तेरहवां संशोधन) नियमावली-2011 के प्रारम्भ होने के दिनंाक से प्रधान अध्यापकों, अध्यापकों जो अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण चाहते हों, को अपना विकल्प, आवेदन पत्र दिनंाक 31 दिसम्बर, 2011 तक प्रस्तुत करना होगा। परिषद द्वारा प्राप्त स्थानान्तरण हेतु विकल्पों/आवेदन पत्रों को परिषद द्वारा मौलिक नियुक्ति के दिनांक के क्रम में जिलावार विकल्प के अनुसार सूचीबद्ध किया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानान्तरण हेतु क्रमशः तीन जनपदों का विकल्प एक ही आवेदन पत्र पर बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा विहित प्रारूप पर प्राप्त किये जायेंगे। स्थानान्तरण चाहने वाले शिक्षक यदि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति के फलस्वरूप कार्यरत हैं, तो उनके स्थानान्तरण पर विचार आवेदित/विकल्प दिये हुए जनपद में तभी किया जाएगा, जब उसी वर्ष में नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति हो गयी हों।
निर्धारित वरीयताक्रम में स्थानान्तरण चाहने वाले शिक्षकों में सर्व प्रथम आवेदित/विकल्प दिये गये जनपद में महिला शिक्षकों को वरिष्ठताक्रम में उनके द्वारा दिये गये विकल्प प्रथम के अनुसार, तत्पश्चात विकल्प-द्वितीय के अनुसार तथा अवशेष महिला शिक्षकों का विकल्प-तृतीय के अनुसार स्थानान्तरण किया जायेगा। तत्पश्चात पुरूष शिक्षकों के स्थानान्तरण पर विचार पृथक-पृथक जनपद में अनुमोदित पदों के सापेक्ष उपलब्ध रिक्त पदों पर जनपद में उनकी वरिष्ठता क्रम के आधार पर किया जाएगा। दिनंाक 31 अक्टूबर, 2011 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों के लिए इस नियम की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों का संवर्ग जनपद स्तरीय है तथा जनपद में भी क्रमशः ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र के अलग-अलग संवर्ग हैं तथा इनकी वरिष्ठता तथा पदोन्नति आदि का कार्य भी जनपद में संवर्ग के अन्तर्गत ही होता है। राज्य सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में रिक्त अध्यापकों के पदों की बड़ी संख्या को देखते हुए बी0एड0, एल0टी0, बी0पी0एड0 तथा डी0पी0एड0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 6 माह का विशिष्ट बी0टी0सी0 का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें बी0टी0सी0 कोर्स के समकक्ष बनाया गया। तदोपरान्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक के पद पर चयन/नियुक्ति का अवसर प्रदान किया गया।
वर्ष 1999 में लगभग 23,000 वर्ष 2004-05 में लगभग 39,000 तथा वर्ष 2007 से अब तक लगभग 76,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया तथा प्रशिक्षण के बाद सहायक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी। वर्ष 1999-2000 तथा वर्ष 2004-05 का चयन केन्द्रीय स्तर पर मेरिट बनाकर प्रशिक्षण किया गया तथा प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों का आवंटन ऐच्छिक जनपद में आवंटित कर नियुक्ति का अवसर प्रदान किया गया था।
उल्लेखनीय है कि 31 दिसम्बर, 2011 से पूर्व लगभग 72,825 शिक्षकों की नवीन तैनाती की जा रही है, जिन्होंने हाल ही मेें आयोजित टी0ई0टी0 परीक्षा पास की है। इन शिक्षकों की तैनाती के परिणाम स्वरूप जहां एक ओर शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी, वहीं स्थानान्तरण के परिणाम स्वरूप शैक्षिण कार्यों में कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं पडे़गा। प्रदेश में महिलाओं के शैक्षिक स्तर में गत 10 वर्षों में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। गत जनगणना में यह स्तर 42 प्रतिशत था, जोकि अब 2011 में बढ़कर करीब 60 प्रतिशत तक पहुंच रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कंाग्रेस चुनाव प्रचार समिति की आज नई दिल्ली में अत्यंत आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

Posted on 02 December 2011 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी, सांसद की मौजूदगी में सम्पन्न हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा, केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय एवं श्री परवेज हाशमी, केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, सांसद श्री राजबब्बर, राष्ट्रीय अनु.जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया, सांसद श्री जगदम्बिका पाल, पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन, सांसद श्रीमती रत्ना सिंह, सांसद श्री निर्मल खत्री, सांसद श्री कमल किशोर कमाण्डो, सांसद श्री प्रवीण सिंह ऐरन एवं उ0प्र0 के सभी 10जोनों के एआईसीसी के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी-कोआर्डिनेटर सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। एक घण्टे से अधिक समय तक चली इस बैठक में उ0प्र0 के चुनाव के सम्बन्ध में गंभीर विचार मंथन किया गया और मिशन 2012 के अन्तर्गत चुनाव को और धार देने के लिए श्री राहुल गांधी का 7 एवं 8 दिसम्बर के दो दिवसीय लखनऊ के दौरे एवं दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में पुनः जनसम्पर्क एवं जनसभाओं के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने बताया कि बैठक में सभी नेताओं का यह मत था कि उ0प्र0 में विगत दिनों श्री राहुल गांधी के 5 दिवसीय दौरे के प्रति जनमानस में जो अपार उत्साह दिखाई दिया वह कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संदेश है। कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी ने आगामी 7 एवं 8 दिसम्बर,2011 को दो दिन के लिए लखनऊ आने की स्वीकृति दी है। श्री गांधी अपने दो दिन के प्रवास के दौरान कंाग्रेस के अभी तक घोषित सभी उम्मीदवारेां से अलग-अलग मिलेंगे। इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, फ्रन्टल संगठनों, प्रदेश कंाग्रेस के विभागों/प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, प्रदेश कंाग्रेस के पदाधिकारियों एवं केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप प्रोग्राम के लिए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित निगरानी समितियों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरान्त दिसम्बर माह के तीसरे सप्ताह में पुनः जनसम्पर्क एवं जनसभाओं में भाग लेंगे, जिसका कार्यक्रम बाद में तय किया जायेगा।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया कि इस चुनाव में पिछले 22 वर्षों में गैर कांग्रेसी सरकारों, खासतौर पर वर्तमान में प्रदेश की मायावती सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार, ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था, केन्द्रीय योजनाओं में लूट-खसोट एवं धांधली, मुख्य मुद्दे होंगे। इसके साथ ही प्रदेश की जनता को बसपा सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाने व प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले चलने का संकल्प मुख्य चुनावी मुद्दा होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सार्वजनिक करना चाहिए कि कितने मंत्रियों के खिलाफ जांच चल रही है

Posted on 02 December 2011 by admin

प्रदेश के लोकायुक्त की शिकायत पर जिस तरह से राज्य के बसपा मंत्रिमण्डल के 15वें मंत्री श्री रतनलाल अहिरवार को मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देना पड़ा है, उससे ऐसा लगता है कि इस कड़ी में आखिरी बारी मुख्यमंत्री जी की होगी।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जिस तरह से एक संगठित गिरोह की तरह पूरे मंत्रिमण्डल ने मुख्यमंत्री के संरक्षण में हजारों करोड़ रूपये की लूटपाट की है उसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी जिम्मेदार हैं। इन सबके लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए स्वयं मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर प्रदेश की जनता से इस जघन्य अपराध के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस बात को सार्वजनिक करना चाहिए कि अभी उनके कितने मंत्रियों के खिलाफ जांच चल रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर होगा, जब सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों के अलावा पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से लूटपाट मचायी और पूरे प्रदेश को तबाह किया है, उससे  दक्षिणी अमेरिका के देश हाइटी के ‘बेबी डाक’ को भी पीछ छोड़ दिया है। जहां तक भ्रष्ट मंत्रियों की बात है, इन मंत्रियों ने अकेले लूटपाट नहीं की, बल्कि उनके इस कृत्य में उनसे जुड़े अधिकारी भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। यही कारण है कि इसी लूट के लिए प्रदेश में पहली बार आई.ए.एस. अधिकारी स्व0 हरमिन्दर राज सिंह एवं एनआरएचएम के कई वरिष्ठ अधिकारियों सहित इंजीनियर स्व0 मनोज गुप्ता की हत्या हुई।
चूंकि यह मामला पूरे मंत्रिमण्डल द्वारा संगठित तरीके से लूटपाट से सम्बन्धित है इसलिए पूरे मामले की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए सी.बी.आई. जांच की आवश्यकता है ताकि प्रदेश की जनता को पता चले कि उनके मेहनत की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रूपये बहुजन समाज पार्टी सरकार ने किस कदर निर्दयतापूर्वक लूटा है। इतना ही नहीं जिस तरह मंत्रियों के इस्तीफे लेकर जनता को खामोश करने की कोशिश की गयी है इससे यह भी साफ साबित होता है कि मुख्यमंत्री ने यह कदम अपने बचाव के लिए उठाया है। प्रदेश की मुखिया को इस बात का डर था कि तत्कालीन मंत्रियों को नहीं हटाया गया और उन्होने अपनी जबान खेाली तो इसकी आंच मुख्यमंत्री और उनके करीबी अधिकारियों, जो पंचम तल पर बैठकर समानान्तर सरकार चलाते हैं, उन पर आयेगी। अगर ऐसा नहीं होता तो अभी तक प्रदेश की मुख्यमंत्री ने इन मंत्रियों से सम्बन्धित अधिकारियों की, जो उस लूटपाट में बराबर सहयोगी थे, उनकी न ही जिम्मेदारी तय की गयी और न ही उन पर कोई कार्यवाही की।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी पुरजोर मांग करती है कि विगत साढ़े चार वर्ष तक की गयी इस पूरे लूटकाण्ड की जिसमें मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमण्डल शामिल है, से सम्बन्धित प्रकरण की सी.बी.आई. अथवा मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाय। तथा हटाये गये मंत्रियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in