जिले की अग्रणी बैंक का दर्जा प्राप्त बैंक आॅफ इंडिया ने शुक्रवार को किसानों की मद्द में आगे आई और मद्द का पिटारा खोलकर रख दिया। गांधी भवन के सभागार में प्रशासन ने अधिकारियों की मौजूदगी में अलग अलग योजनाओं के द्वारा 537 लाभार्थियों को 5.23 करोड़ रूपए की मद्द की। 446 किसानों को क्रेडिट कार्ड भी बांटें जिसके तहत 3.76 करोड़ का कर्ज बांटा गया। डेयरी उद्योग में 80 किसानों को 1.2 करोड़ की मद्द भी की गई। अन्य 11 योजनाओं में 45 लाख रूपए का कर्जा दिया गया। इतनी धनराशि एक मुश्त पाकरके किसानों के चेहरें खिल गए। कैंप में मौजूद जिलाधिकारी एके सिंह राठौर नेकहा कि लाभार्थी किसानों को पैसे का सद्पयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप लोग जागरूक किसान बनकर आगे की सरकारी योजनाओं को लाभ इसी प्रकार प्राप्त करे। बैंक आॅफ इंडिया के टीम के सदस्यों की तारीफ भी और उन्हें शाबासी भीदी। सीडीओं एके द्विवेदी ने कहा किसान कर्ज का सही प्रयोग करके लाभ कमाएं और समय से अदायगी करना भी न भूलें। जिसकी वजह से उन्हें कर्ज मिला है बाकी किसानों से कहा कि मायूस न हो अपने कागजों का सही सत्यापन करवाकर फिर से लाभ वितरित किया जाएगा। एलडीएम डा. लावानिया ने कहा कि बैंक आॅफ इंडिया दूसरी बैंकों के साथ केसीसी सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयत्नशील है। इस अवसर पर डीडीएम डा. एसएस सौदिया, कृषि उपनिदेषक बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, बीओआई के 29 शाखा प्रबंधक और किसान मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com