Archive | October 1st, 2011

माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा आजमगढ़ तथा जौनपुर जनपदों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

Posted on 01 October 2011 by admin

  • माफियाओं, कुख्यात अपराधियों व गुण्डा तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए-माननीया मुख्यमंत्री जी
  • पट्टा लाभार्थियों की फोटो राजस्व अभिलेखों में अवश्य चस्पा की जाए
  • माननीया मुख्यमंत्री जी ने जौनपुर के डा0 अम्बेडकर ग्राम खुटहना में करंट से मरे बालक के परिजनों को 01 लाख रू0 की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए
  • डा0 अम्बेडकर ग्राम खुटहना में सी0सी0 रोड की नाली तथा सम्पर्क मार्ग में सुधार व आदर्श तालाब का सुदृढ़ीकरण करने के भी निर्देश
  • आजमगढ़ की कोतवाली सदर के अधूरे नवीन भवन को कार्यदायी संस्था शीघ्र पूरा करे
  • उ0प्र0 जनहित गारण्टी कानून के दायरे में लायी गयी  सेवाओं को निर्धारित समय में जनता को उपलब्ध करायें

cm-azamgarh30sep2011उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज आजमगढ़ तथा जौनपुर जनपदों का आकस्मिक निरीक्षण कर इन जिलों में विकास कार्याें और कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत को मौके पर परखा। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली जनहित की सभी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से बातचीत कर इन योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने फील्ड में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को माफियाओं, कुख्यात पेशेवर एवं ईनामी अपराधियों तथा गुण्डा तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसे तत्व न तो कोई वारदात कर सकें और न ही कमजोर लोगों को उत्पीड़ित कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसेे अपराधी, जिनका आपराधिक इतिहास तो कम है, किन्तु अपनी दबंगई के कारण कमजोर लोगों को परेशान करते हैं, ऐसे अपराधियों के विरूद्ध धारा-107/16 सी0आर0पी0सी0 के तहत कार्यवाही करते हुए मुचलके से पाबंद कराया जाये। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों से आकर प्रदेश में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपदों से प्रत्येक 10 दिन में कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराया जाए और शासन स्तर पर इसका प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए।
जनपद आजमगढ़ के भ्रमण के दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने सदर तहसील व कोतवाली का निरीक्षण किया। तहसील के मुआयने के दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और कृषि एवं आवसीय पट्टा कब्जा सम्बन्धी रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए पट्टा आवंटन की स्थिति की खासतौर पर पड़ताल करते हुए निर्देश दिए कि पट्टा लाभार्थियों की फोटो राजस्व अभिलेखों में अवश्य चस्पा की जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने तहसील के मुआयने के दौरान जन समस्याओं के गुणवत्तापरक समाधान पर विशेष बल देते हुए कहा कि समस्याओं का निस्तारण प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा में किया जाए। उन्होंने तहसील दिवस रजिस्टर में शिकायतकर्ता का पूरा विवरण एवं मोबाइल नम्बर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए, ताकि शासन स्तरीय एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रैण्डम चैकिंग के माध्यम से समस्या/शिकायत के गुणवत्तापरक समाधान की वास्तविक स्थिति के बारे में शिकायतकर्ता से सीधी जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास मोबाइल फोन आदि न हो तो उसके निकट सम्बन्धी/पड़ोसी का मोबाइल नम्बर व पूरा पता अंकित किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर करें और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई किसी भी दशा में न करें। उन्होंने तहसील के अभिलेखागार का भी निरीक्षण कर वहां अभिलेखों के रख-रखाव में सुधार लाने के निर्देश दिये।
आजमगढ़ में कोतवाली सदर के निरीक्षण के मौके पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने वहां अभिलेखों की जांच-पड़ताल की। उन्होंने अपराध रजिस्टर व केस डायरी के रख-रखाव को परखा और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के लिए वांछित लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने थाना दिवस के मौके पर प्राप्त जन समस्याओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर भी अनिवार्य रूप से अभिलेखों में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष से एस0सी0, एस0टी0 मुकदमों आदि की बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि दलित व महिलाओं सहित समाज के गरीब व कमजोर वर्गों के लोगों का न्याय दिलाने मंे विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने थाना कोतवाली के अधूरे नवीन भवन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने आजमगढ़ नगर के निरीक्षण के दौरान सड़कों व नालियों की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे सफाई कार्य के साथ-साथ सड़कों व नालियों के रख-रखाव का नियमित तौर पर निरीक्षण करें। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में सड़कों के उचित रख-रखाव तथा मरम्मत पर विशेष बल देते हुए कहा कि इस कार्य हेतु शासन हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। सरकार द्वारा जनहित के विभिन्न कार्यों के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को नियमित तौर पर इन कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने आज जौनपुर जनपद का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले की तहसील कैराकत के विकास खण्ड जलालपुर के डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम खुटहना  का निरीक्षण किया। उन्होंने डा0 अम्बेडकर ग्राम का भ्रमण कर वहां सी0सी0 रोड, नाली, सम्पर्क मार्ग आदि की स्थिति को देखा। उन्होंने सी0सी0 रोड की नाली तथा सम्पर्क मार्ग की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें अविलम्ब सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के आदर्श तालाब के निर्माण पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल इसका सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी डा0अम्बेडकर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय भी गयीं, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनसे पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन तथा पेयजल के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस मौके पर विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति तथा छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पेंशन योजनाओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान जब उन्हें पता चला कि गांव के एक लड़के की बिजली के करंट से मृत्यु हो गयी तो उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रूपये की धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में पट्टा आवंटन की स्थिति की भी समीक्षा की।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस मौके पर थाना व तहसील के कार्याें की भी समीक्षा की। उन्होंने थाना दिवस और तहसील दिवस रजिस्टरों का अवलोकन किया, तो उन्होंने पाया कि इनमें प्रविष्टियों का अंकन निर्धारित प्रारूप में नहीं किया गया था। उन्होंने इस कमी को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को तहसील व सरकारी अस्पताल का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
आजमगढ़ व जौनपुर जनपदों के निरीक्षण के दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने समस्त मण्डल स्तरीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिछले निरीक्षण के दौरान जनपद से सम्बन्धित पायी गयी कमियों को दूर करने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्हें अवगत कराया गया कि पिछले निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों को दूर कर दिया गया है और उस समय माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किए गये सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने हिदायत दी कि प्रदेश सरकार विकास और जनहित से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता को लेकर बेहद संवेदनशील है और इस मामले में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही में कोई विलम्ब नहीं करती।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि इस कानून के दायरे में लायी गयी विभिन्न सेवाओं को निर्धारित समय में आम जनता को उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर उन्होंने बी0पी0एल0 कार्ड धारकों तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों को उनके मुकदमों की निःशुल्क पैरवी के लिए सरकारी वकील उपलब्ध कराने सम्बन्धी राज्य सरकार की योजना का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा व लगन के साथ करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठकों में माननीया मुख्यमंत्री जी ने डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत समस्त डा0 अम्बेडकर ग्रामों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती समग्र विकास योजना सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित होने वाले जरूरतमन्द और गरीब लोगों को किसी भी दशा में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने आजमगढ़ तथा जौनपुर जिलों की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित और दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी सरकार ने अधिकारियों को कानून के दायरे में काम करने की पूरी आजादी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी दशा में जन समस्याओं एवं जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की अनदेखी न करें अन्यथा इसे गम्भीरता से लिया जायेगा और सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने पूर्वांचल के अतिवृष्टि प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया

Posted on 01 October 2011 by admin

  • अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों कीे  मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर तत्काल शुरू करने के निर्देश
  • क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु केन्द्र सरकार से  सी0आर0एफ0 के अन्तर्गत धनराशि की मांग की जाए
  • बचाव एवं राहत कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं-माननीया मुख्यमंत्री जी
  • प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता राशि शीघ्र वितरित की जाए

cm-flood-review-30sep2011उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज पूर्वांचल के भ्रमण के दौरान पिछले दिनों अतिवृष्टि से प्रभावित सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली तथा मिर्जापुर जनपदों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर अभी भी जल भराव की स्थिति बनी हुयी है तथा सड़कों की स्थिति भी खराब है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु केन्द्र सरकार से सी0आर0एफ0 के अन्तर्गत धनराशि की मांग की जाये।
इसके पश्चात माननीया मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी के बाबतपुर हवाई अडडे पर वाराणसी तथा मिर्जापुर के मण्डलायुक्तों, आई0जी0 तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक करके अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा संचालित किये जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावितों को समुचित सहायता तथा क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन करके युद्धस्तर पर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिये। माननीया मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के मकान ध्वस्त हो गये हैं, उन्हें पात्रता के आधार पर इंदिरा आवास आवंटित किये जायें। उन्हांेने कहा कि बचाव एवं राहत कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई आदि विभागों की क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों के मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली तथा मिर्जापुर के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि मूसलाधार बरसात से क्षतिग्रस्त मार्गों, पुलों, बन्धों आदि की शीघ्र मरम्मत कराकर आवागमन को सुचारू बनाया जाये। उन्होंने अतिवृष्टि से हुई फसलों की क्षति का आकलन करके यथाशीघ्र मुआवजा वितरित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मण्डलायुक्तों को पूर्व में ही साफ तौर पर बताया जा चुका है कि बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद वहां टीमें बनाकर पेयजल के क्लोरीनेशन के साथ फाॅगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने जलमग्न क्षेत्रों में दैनिक जरूरतों की सभी चीजों को उपलब्ध कराने तथा संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्र्रस्त क्षेत्रों में साफ पेयजल की व्यवस्था तत्काल बहाल की जाये।
उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने इन क्षेत्रों में अतिवृष्टि की जानकारी प्राप्त होते ही पिछले सप्ताह मुख्य सचिव को प्रभावित इलाकों में भेजकर स्थिति का मौके पर जायजा लेने और लौटकर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव द्वारा उपलब्ध कराए गये फीडबैक के आधार पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु सोनभद्र व वाराणसी को 50-50 लाख, जौनपुर व गाजीपुर को 25-25 लाख तथा चन्दौली को 30 लाख रूपये की अतिरिक्त धनराशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि से हुई मौतों की स्थिति में मृतकों के परिवार को 01-01 लाख रूपये की अनुग्रह राशि तत्काल जारी करने के भी निर्देश दिये। इसी के साथ उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मवेशियों को चारे आदि की व्यवस्था तथा बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जनपद मिर्जापुर में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की गयी तथा 25 सितम्बर से अब तक 10 हजार खाने के पैकेट, 38400 पैकेट लाई चना, 06 हजार लीटर मिट्टी का तेल, 03 हजार माचिस के पैकेट एवं 68 हजार गृह अनुदान व 10 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता वितरित की गयी। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 37 बाढ़ चैकियाँ स्थापित की गयी हैं तथा 10 पी0ए0सी0 बोट लगायी गयी हैं। चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सकों की टीम गठित कर आवश्यक दवाओं का वितरण करने के साथ ही 03 एम्बुलेंस भी लगायी गयी हैं।
जिलाधिकारी, चन्दौली ने बताया कि अतिवृष्टि से जनपद में कुल 74 ग्राम, करीब 28 हजार जनसंख्या एवं 1600 हेक्टेअर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है। 03 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लगभग 1400 मकान गिरे हैं और 02 करोड़ की सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। 25.50 लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में 12 मोटर नाव और 35 सामान्य नावें राहत कार्य में लगी हैं। डाॅक्टरों की 41 टीमें गठित कर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। लगभग 5900 परिवारों को पिछले एक सप्ताह से दोनों समय पका हुआ खाना दिया जा रहा है और 6400 परिवारों को एक सप्ताह का राशन वितरित किया गया है।
जिलाधिकारी मिर्जापुर ने बताया कि अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों की संख्या 247 है। प्रभावित जनसंख्या 14,800 तथा मृतकों की संख्या 10 है। करीब 17,956 हेक्टेयर क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। बाढ़ से अलग पड़े गांवों में आवश्यक सुविधायें, राहत सामग्री एवं दवाओं का वितरण किया जा रहा है। विस्थापित परिवारों को पका भोजन दिया जा रहा है। इसी प्रकार सोनभद्र जनपद में बाढ़ से प्रभावित राबर्ट्सगंज और धोरावल तहसीलों में बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त भवनों के अतिरिक्त प्रभावित कृषि क्षेत्र का भी सत्यापन कराया जा रहा है। अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों की संख्या 150 है। करीब 8,147 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है।
जनपद वाराणसी में अतिवृष्टि के कारण 06 लोगों की मृत्यु हुई है। जल प्लावन वाले क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है। अब तक 43.57 लाख रूपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इस जनपद के चकिया, सदर, सकलडीहा तहसीलें ज्यादा प्रभावित हुई हैं। जिन क्षेत्रों में पानी उतर गया है वहां फाॅगिंग, दवा छिड़काव तथा मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिये गये हैं तथा जनपद को कुल 40 लाख रूपये की अतिरिक्त धनराशि आवंटित की गयी है। वर्तमान में गिरे हुए मकानों के संबंध में तहसील सदर में 35 लाख तथा पिण्डरा में 2,57,500 रूपये  की धनराशि वितरित की जा चुकी है। चन्दौली के प्रभावित गांवों में भी बचाव एवं राहत कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जनपद जौनपुर में अतिवृष्टि से प्रभावित तहसीलों की संख्या 06 है और 18 लोगों की मृत्यु हुई है। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है तथा मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने पवित्र हज के लिए वाराणसी से रवाना हो रहे हज यात्रियों को विदाई दी

Posted on 01 October 2011 by admin

वाराणसी से हज यात्रा शुरू करने पर  माननीया मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया

cm-haj-varanasi-30sep2011उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। अतिवृष्टि प्रभावित पूर्वान्चल के भ्रमण के दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने समय निकाल कर हज यात्रियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनकी सफल हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने हज यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का मुआयना किया और वाराणसी के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि हज यात्रियों को किसी भी किस्म की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने हज यात्रा के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में भी हज यात्रियों से जानकारी प्राप्त की। हज यात्रियों ने उन्हें अवगत कराया कि वे प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। हज यात्रियों ने माननीया मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के प्रयासों से ही पूर्वान्चल के हज यात्रियों के लिए वाराणसी के हवाई अड्डे से सीधे मदीना तक की यात्रा के लिए हज यात्रा शुरू हुई है। इससे पहले पूर्वान्चल के हज यात्रियों को लखनऊ के हवाई अड्डे से जाना पड़ता था, जिससे हज यात्रियों तथा उनके परिजनों कई दिन तक लखनऊ के हज हाउस में रूकना पड़ता था। हज यात्रियों ने माननीया मुख्यमंत्री जी का वाराणसी से हज यात्रा शुरू करने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था

Posted on 01 October 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था सभ्य और मासूमों के लिए पुलिस का बर्बर व्यवहार तथा शासन व्यवस्था की समाप्त होती विश्वसनीयता पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए सरकार की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने पुलिस द्वारा आए दिन निरीहों को अकारण पीटे जाने जैसे बर्बर आचरण पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन पुलिस फोर्स का यह अमानवीय चेहरा सामने आता है।
श्री तिवारी ने आशियाना थाने के दरोगा व सिपाहियों द्वारी शिवम यादव नामक छात्र को बुरी तरह पीटे जाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जिम्मेदार दरोगा और सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर तथा नौकरी से बर्खास्त कर कड़ा दण्ड देने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मेरठ के कुलदीप के पुलिस इनकाण्टर के विरोध में छुछाई गाॅंव में हुई गुर्जर महापंचायत से प्रदेश के मंत्री लखीराम नागर को जिसतरह से भागना पड़ा और स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा वह मायावती के शासन-प्रशासन का आइना है और आम लोगों के साथ हो रही ज्यादितियों का नतीजा है। श्री तिवारी ने कहा कि जहां शासन-प्रशासन भ्रष्ट और न्याय व्यवस्था भोथरी हो जाती है जिसके कारण अराजकता पनपती है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कड़ी चुनौती है। श्री तिवारी ने कहा कि बसपा सुप्रीमों को दिखावे करने के लिए जिलों का दौरा करने के बजाए इन घटनाओं के परिपेक्ष्य में अपने शासन-प्रशासन की समीक्षा करनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दलित अधिकार महा सम्मेलन

Posted on 01 October 2011 by admin

img_2445भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दलित अधिकार महा सम्मेलन ने दलितों के वोटों का सौदा करने वाली मायावती पर दलितों के सर्वाधिक शोषण का आरोप लगाया और मायावती को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लिया। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में अनेक दलित वर्ग के लोगों के गौरवशाली योगदान तथा बलिदान की चर्चा करते हुएकहा कि वर्ष 1804 में अलीगढ़ के उपइया चमार मछली शहर, जौनपुर के बांके जिनके ऊपर उस समय बरतानियां सरकार ने 5000/- का इनाम घोषित कर रखा था, एटा के चेतराम जाटव जिन्होंने 1857 में अपने 10 साथियों के साथ अंगे्रजों के साथ खुला विद्रोह किया था। झांसी की वीरांगना झलकारी बाई, शहीद मंगल पाण्डेय को क्रान्ति की पे्ररणा देने वाले क्रान्तिकारी मातादीन बाल्मीकि जिन्हें बाद में फांसी की सजा हुई। इसी तरह 5 जून 1858 में हुए बिठ्र विद्रोह के विल्लू मेहतर, महवीरी देवी जिन्होंने 22 महिलाओं के साथ अग्रेेजों पर हमला बोला था, पासी राजा गंगा बख्स रावत, रायबरेली के क्रांन्तिवीर वीरापासी हरदोई के मदारी पासी जिनका चिन्ह कमल और रोटी जो एक आंदोलन के जनक थे तथा वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि आप के त्याग और बलिदान के कारण आजादी मिली। उनहोंने कहा कि दलित समाज का गौरवशाली इतिहास है। भाजपा सत्ता में आने पर पाठ्य पुस्तकों की विषय वस्तु में परिवर्तन करेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के बिना कुछ सम्भव नहीं। श्री सिंह ने मायावती पर आरोप लगाया कि दलितों के नाम पर राजनीति कर मायावती ने दलितों को छला है जबकि भाजपा ने उन्हें तीन बार समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाया तथा सामाजिक समरसता को केवल भाजपा क्रियान्वित कर सकती है।

img_2465 राष्ट्रीय नेता उमा भारती ने कहा सत्ता बदलने की जिम्मेदारी आपकी व्यवस्था बदलने की जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने कहा कि कन्नौज के गुरूसहाॅंयगंज जहां 4 सैनी बच्चों को ट्रक से कुचल जाने पर प्रदर्शन कर रहे विपिन जाटव की पुलिस की गोली से मृत्यु के पश््चात परिवार के लोगों को शव न देकर नदी में फेंक देना और बसपा नेताओं के दबाव में ट्रक ड्राइवर को छोड़ दिए जाने की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि जब में गुरूसहाॅंयगंज गई तो घटना को सुनकर इतनी क्षुब्ध हुई कि मैने संकल्प किया कि अब में मायावती को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगी। साध्वी उमा भारती ने कहा कि मायाराज में दलालों ने मलाई खाई और दलितों को सूखी रोटी मिली। उन्होंने कहा कि अपने स्वाभिमान के लिए दलितों को वोट बैंक की राजनीति से निकलना होगा। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग की जेब काटकर माया सरकार ने पत्थरों के हाथी खड़े किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि योजनाओं के पैसे से पत्थर की मूर्ति खड़ी की जिनका सर्वाधिक प्रभाव गरीबों पर हुआ। साध्वी ने दलित वर्ग के लोगों से अपील कि जिस दिन पिछड़े और दलित, सामान्य वर्ग की सीटों से जीतकर सदन में आना प्रारम्भ करेंगे उसी दिन उनमें वर्ग के साथ दलित शब्द हट जाएगा और सुराज तथा पं0 दीनदयाल की परिकल्पना साकार होगी।

img_2455 पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य समाज की रचना के लिए भाजपा सभी के साथ बिना किसी भेदभाव या मदभेद के राष्ट्र निर्माण के लिए कृत संकल्प है। श्री मिश्र ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि, रैदास भगत और व्यास जी, समूची दुनियाॅं को पे्ररित किया उन्होंने कहा कि आर्थिक व्यवस्था का लाभ दलित तथा पिछड़े वर्ग को मिलना चाहिए। दलितों और पिछड़ों की उन्नति कैसे हो ऐसे कार्यक्रम की रचना और क्रियान्वयन भाजपा ने सुनिश्चित किया है। श्री मिश्र ने कहा कि हमने मायावती को इएलिए नहीं बैठाया था कि उनकेराज में सर्वाधिक उत्पीड़न दलितों का होगा। चिन्ता इस बात की है कि आजादी के 65 वर्ष बाद दलित अधिकार सम्मेलन की आवश्यकता पड़ रही है जबकि प्रदेश की मुखिया स्वतः दलित समाज से है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की हालात की चर्चा करते हुए कहा कि आज इन्दिरा आवास और कांशीराम आवास योजना के लिए लोगों को घूस देना पड़ रहा है तथा लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, विधवा, वृद्धा अवस्था पेंशन के लिए लोग मारे-मारे फिर रहे हैं।
img_2449 प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि दलित वर्ग के लोगों से अधिकार दूर कर समृद्धि की तरफ ले जाने का दृष्टिकोण भाजपा के पास है। गुजरात सरकार के निर्णयों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दलित परिवार के प्रत्येक बच्चा जो  विदेश अध्ययन के लिए जाता है उसे 15 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के कार्यक्रम की चर्चा की। श्री शाही ने अटल सरकार द्वारा सभी को आश्रय उपलब्ध कराए जाने की योजना की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से आए दलित वर्ग के लोगों से अपील है कि वे भाजपा को सत्ता में लाए। भाजपा उनके मान,सम्मान,स्वाभिमान, शिक्षा, रोजगार के लिए कार्य करेगी तथा शोषण मुक्त, स्वच्छ प्रशासन देगी।

मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपका राजधानी में इकट्ठा होना इस बात का संदेश है कि प्रदेश से बीएसपी जाएगी, बीजेपी आएगी। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के 90 फीसदी लोग गरीब और पिछड़े हैं। बाबा साहेब अम्बेडकर ने नगर निगम से लेकर संसद तक संसद में जाने के लिए आरक्षण दिया था। सभी पार्टिया आज पैसा लेकर उम्मीदवारी तय कर रहे हैं। बीजेपी केवल एक ऐसी पार्टी है जो समाज में सक्रियता के आधार पर लोगों की उम्मीदवारी तय करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों के नाम पर राजनीति करने वाले लोग दोनों हाथों से दानव की तरह जनता को लूट रहे हैं। उ0प्र0 में उनका एक हाथ सपा है तो दूसरा बसपा और यह दोनों मिलकर कांगे्रस के लिए काम करते हैं। उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आरक्षित वर्ग के सबसे अधिक लोग भाजपा के टिकट पर चुने जाते हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ ने कहा कि मायावती के शासनकाल में दलित अधिकारों का जो हन्न हुआ उसके लिए यह सम्मेलन बुलाने की आवश्यकता पड़ी। बसपा सरकार ने अत्याचारियों को संरक्षण दिया और मायावती जाटों और मुसलमानों के आरक्षण के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखती हैं कि लेकिन अनुसूचित वर्ग के पदोन्नति में आरक्षण का आधा कोटा भी पूरा नहीं करती। श्री कोविन्द ने कहा कि मायावती अम्बेडकर के अनुयायी होने का केवल ढकोसला करती हैं क्योंकि बाबा साहेब मुसलमानों को आरक्षण देने के शक्त खिलाफ थे।

सम्मेलन को जिन प्रमुख लोगों ने संबोधित किया उनमें पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रमापति शास्त्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रधान, पूर्व सांसद, विद्यासागर सोनकर, पूर्व सांसद पूर्णिमा वर्मा, सूर्या फाउण्डेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीराम चैहान, पूर्व विधायक एवं मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपूजन पासवान, बहराइच की सावित्री फूले, प्रशिक्षण सहप्रभारी शांतप्रकाश, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र कुमार, अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर सेठ, मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश रतन, प्रदेश मंत्री निर्मला पासवान और गोपाल अलबेला ने अपनी गीत से सम्मेलन को संदेश दिया। सम्मेलन में आए प्रमुख लोगों में चुनाव प्रभारी संजय जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार और नरेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सिरोही, विधान परिषद रामनेरश रावत, विधायिका कृष्णा राज, मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राजकिशोर वर्मा शामिल थे। सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा तथा संचालन मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम चैधरी ने किया।

—————————————————
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दलित अधिकार महा सम्मेलन में आज एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि आठ सूत्रीय प्रस्ताव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविन्द द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें कहा गया है कि भाजपा सरकार में आने पर इन प्रस्तावों को लागू करेगी:-

1.    वाल्मिकी जयन्ती पर राजकीय अवकाश घोषित करना।
2.    सरकारी नौकरियों में रिक्त आरक्षित पदों को प्राथमिकता के आधार पर निश्चित समय में 23प्रतिशत जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित पदों को पूर्ण करेंगे।
3.    नागरिक सेवा गारण्टी कानून को बनाएंगेे जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जातियों के जन्म प्रमाण‘-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बी0पी0एल0 कार्ड, छात्रवृति को निश्चित समय सीमा में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। यदि कोई सरकारी कर्मचारी इसका उल्लघन करताह ै तो उसे आर्थिक जुर्माना देना होगा।
4.    दलित उत्पीड़न के कानून को शक्ति से लागू करेंगे। ताकि प्रदेश में अनुसूचित जातियों पर होने वाले उत्पीड़न को रोका जा सके।
5.    विशेष घटक योजना हेतु आवंटित धनराशि के दुरूपयोग अथवा अन्य मदों पर खर्च करने जैसा प्रकरणों पर पूरी तरह रोक लगाऐंगे।
6.    अनूसूचित वर्ग के अंतर्गत आने वाली सभी जातियों के बगैर किसी भेदभाव के सबके अधिकारों को पूर्ण संरक्षण देंगे।
7.    असंगठित क्षेत्र के कार्य करने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को असंगठित मजदूर, सामाजिक सुरक्षा, अधिनियम 2008 के अंतर्गत पूर्ण लाभ मिले ऐसा प्रयास करेंगे।
8.    अनुसूचित जाति के भाई जो अपने पुश्तैनी कार्यो को कर रहे हैं। मायावती की नीतियों के कारण बड़े पैमाने पर युवक बेराजगार हो रहे हैं। उनके परिवार उजड़ रहे हैं। भाजपा उनके रोजगार व सृजन हेतु कृत संकल्प है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जब मुख्यमंत्री और बसपा सरकार की जमीन दरकने लगी है तो झूठी औेर जनता को बरगलाने वाली घोशणाएं की जा रही हैं

Posted on 01 October 2011 by admin

समाजवादी क्रांिन्तरथ यात्रा के तीसरे चरण के अंतिम दिन 30 सितम्बर, 2011 को समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव का तिलहर, कटरा (जैतीपुर) और जलालाबाद विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। भारी संख्या में महिलाओं, अल्पसंख्यकों ने उनकी अगुवानी की और नौजवान उनके जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये रथ के साथ दूर तक दौड़ते रहे। जगह-जगह हार-फूल मालाएं लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की टोलियाॅ भी उनको रोक-रोककर अभिनन्दन करती रही ।
30-09-kaath-shahjahanpur-3समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने आज क्रांतिरथ से विषाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि जब मुख्यमंत्री और बसपा सरकार की जमीन दरकने लगी है तो झूठी औेर जनता को बरगलाने वाली घोशणाएं की जा रही हैं। पहले से बनाए गये जिलों में अभी तक बुनियादी ढाॅचा नहीं बन पाया है।  यह सरकार काम करने के बजाए चिट्ठीपत्री और जिलों के बंटवारे के सहारे दिन काट रही है।
श्री यादव ने कहा कि बसपा सरकार ने जनहित में कुछ नहीं किया है। इसने सभी वर्गो को उत्पीड़ित एवं अपमानित किया है। इसने अपने कार्यकाल में सिर्फ लूट मचाई है। सरकार साढ़े चार साल में बिजली, पानी, सड़कों, का इंतजाम कर सकती थी। लेकिन चूंकि पत्थरों से कमीषन खाना था इसलिए पत्थरों का ही साम्राज्य खड़ा करने में मुख्यमंत्री की दिलचस्पी रही। इस सरकार ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पहले सूखा फिर बाढ़ में किसान की फसल नश्ट हो गई। किसानों को मुआवजा तक नहीं मिला है। किसानों केा समय से खाद, बिजली, सिचाई के लिए पानी और बीज की व्यवस्था नहीं हुई है। नौजवान बेरोजगारी के षिकार हैं। अस्पतालों में इलाज और स्कूल-कालेेजों में फीस मंहगी हो गई है।
श्री अखिलेष यादव ने कहा कि मंहगाई लूट और भ्रश्टाचार के कारण हैं, इसके लिए कांगे्रस और बसपा दोनों की ही सरकारें जिम्मेदार हैं। समाजवादी पार्टी आम जनता की तकलीफों को समझती है और अन्याय तथा षोशण के खिलाफ संघर्श करती रही है। आम जनता को राहत सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से ही मिलेगी। इसलिए बसपा सरकार को हटाने का लक्ष्य रखकर ही यह समाजवादी क्रान्तिरथ लेकर निकला हॅू। इसमें सभी का सहयोग एवं समर्थन चाहिए।
श्री यादव ने विष्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी के सत्ता मे आने पर गाॅवों का विकास होगा, बेकारी दूर करेंगे। मंहगाई नहीं बढ़ने देगें। भ्रश्टाचार पर रोक लगाई जाएगी। राज्य में लोकतंत्र की बहाली की जाएगी।
प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि षाहजहाॅपुर में श्री अखिलेष यादव ने पत्रकारों से भी वार्ता की। उन्होंने आज 63 कि0मी0 की दूरी तय की। कई जगह उनकी प्रतीक्षा में लोग घंटों खड़े रहे। समाजवादी क्रान्तिरथ के साथ आज संासद श्री मिथलेष कुमार, पूर्व सांसद श्री राममूर्ति वर्मा, विधायक श्री राजेष यादव, नगरपालिका चेयरमैन श्री तनवीर खाॅ तथा जिलाध्यक्ष  श्री प्रदीप पाण्डेय मौजूद रहे।
दिनंाक- 02 अक्टूबर, 2011 को गाॅधी जयंती के अवसर पर गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की ओर से साइकिल रैली निकलेगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव हरी झंडी दिखकर इसे षुरू करायेगे। इस अवसर पर राजेन्द्र चैधरी प्रदेष प्रवक्ता भी उपस्थित रहेंगे। यह साइकिल रैली गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित गाॅधी पार्क से षुरू होकर साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर स्थित लोहिया पार्क (दिल्ली की सीमा) पर समाप्त होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साढ़े चार साल में अपने दौरों में उन्हेांने करोड़ों रूपये फूंक दिये

Posted on 01 October 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के हवाई दौरे फिर षुरू हो गए हैं। विगत साढ़े चार साल में अपने दौरों में उन्हेांने करोड़ों रूपये फूंक दिये। हर दौरें में अफसरों को सुधर जाने की सख्त चेतावनियां दी। लेकिन न तो अफसर सुधरेे और नहीं हालात सुधरे। कानून व्यवस्था पर हर समीक्षा बैठक के बाद अपराधों में और वृद्धि होती रही है। जब मुख्यमंत्री का एकसूत्री कार्यक्रम अवैध उगाही कराना हो तो अफसरों पर कोई दबाव कैसे हो सकता है।  अब तो प्रदेष में इसलिए मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर लेखपाल स्तर तक लूट और वसूली जारी है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सहित उनके भ्रश्टाचार में षामिल अफसरों को भी चिन्हित कर कड़ी सजा दी जायगी।
आज पूर्वान्चल के दौरे पर निकली मुख्यमंत्री सिर्फ पिकनिक मनाने गई हैं। बाढ़ के दृष्य हवाई जहाज से देखकर वे अपना मनोरंजन तो कर सकती है परन्तु बाढ़ की आपदा से कराहते-तड़पते लोगों का दर्द नहीं समझ सकती हैें। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बीमारियाॅ फैलने का पूरा अंदेषा है। बाढ़ से घिरे लोगों को षुद्ध पेयजल भी नहीं मिल रहा है। स्थानीय प्रषासन राहत पहुॅचाने में रूचि नहीं ले रहा है। सबसे बुरी दषा तो जानवरों की है। उन्हें चारा पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे मवेषी मर रहे हैं।    हवा में उड़ते हुए वे अपने अफसरों की लापरवाही, भ्रश्टाचार एवं संवेदनहीनता का भी परिचय नहीं पा सकती हैं। हाॅ इसके बाद उन्हें केन्द्र सरकार को ‘बाढ़ के नाम पर ही कुछ दे दे’ वाला पत्र लिखने का मौका और बहाना जरूर मिल जाएगा।
पूर्वान्चल बाढ़ग्रस्त तो है ही वहाॅ जापानी बुखार - इंसेफलाइटिस का भी जोर है। मुख्यमंत्री को अपने जमाने में पूर्वान्चल की दुर्दषा जानने की इच्छा होती तो वे वहाॅ के अस्पतालों में भर्ती दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने जाती, उनके परेषान हाल अविभावकों से मिलकर उनका दर्द जानती।
मुख्यमंत्री वहाॅ जाकर जनसाधारण से मिलती तो पता चलता कि लचर कानून व्यवस्था के चलते कितना असंतोश है। सलेमपुर देवरिया में एक पाॅच साल के बच्चे को पेड में बाॅधकर पिटाई की गई तो पुलिस उसकी लीपापोती में लग गई। महाराजगंज में एक लड़की के बयान के दौरान एस0डी0एम और लड़की के पिता के विवाद ने इतना उग्र रूप लिया कि लड़की के पिता की मौत हो गई। जनता ने जब घटना पर अपना विरोध जताया तो पुलिस ने लाठियाॅ भांजी। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का यह बसपाई तरीका है।
सच तो यह है कि मुख्यमंत्री को प्रदेष के प्रषासन को चुस्त दुरूस्त बनाने और जनसमस्याओं के निराकरण में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे अपनी पत्थर की मूर्तियाॅ लगवाने और जहाॅ कही से मिले मोटा कमीषन वसूलने में ही सारी षक्ति लगाती रही हैं। इसलिए प्रषासन तंत्र बेलगाम है। मुख्यमंत्री दिखावे के तौर पर और अफसरों के भयादोहन के लिए ही दौरों का नाटक करती हैं। इस तरह वे सरकारी खजाने को फूंकने और अपनी झूठी षान दिखाने की कोषिष करती हैं। समाजवादी पार्टी की माॅग है कि उनके अब तक के हवाई दौरों पर खर्च रकम का व्यौरा सरकार सार्वजनिक करें अन्यथा समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इस फिजूलखर्ची का हिसाब लेकर उनसे वसूली की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावट खोरी पर प्रशासन का डण्डा, 600 लीटर तेल को लोडर पकड़ा गया

Posted on 01 October 2011 by admin

लोनार थाना पुलिस द्वारा सरसों के तेल का कारोबार का भंडा फोड किया गया। पुलिस द्वारा यह मालूम हुआ यह तेल छोटे मोटे व्यापारियों के द्वारा लोडर से सप्लाई करने में लगा था। जिसमें 15 टीन खुला हुआ करीब 600 लीटर तेल पकड़ा गया। खाद्य विभाग केे अफसरों द्वारा इसे मिलावटी बताया गया। नमूना जांच के लिए लेकर के पूरे तेल को सीज कर दिया गया है यह तेल शाहाबाद के निवासी आशीष का बताया गया जो जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार संडीला तहसील में तेल आटा और चावल की खंडी सभी जगह जनपद में जांच अभियान चालू है। आटा मिलों द्वारा राशन का चावल खरीदकर उसकी कनकी गेहूं के साथ पीसकर बेचे जाने की शिकायत पर जांच टीम औद्योगिक क्षेत्र की आशीष फ्लोर मिल के साथ अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। जबकि हरदोई मंडी में बगैर शुल्क अदा किए गए चावल को ले जाते समय जब डीसीएम को पकड़ा गया तो वह चावल अवैध नहीं बल्कि व्यापारी द्वारा बगैर मंडी शुल्क अदा किए चोरी से लेेेेेे जाने की कोशिश करने पर पंाच हजार रूपए का जुर्माना लगाकर फार्म 9 और गेट पास प्रस्तुत न करने पर वसूली की गई। डीसीएम में 20 कुंटल सेला चावल लदा था। जो व्यापारी उसे बेचने ले जा रहा था। पहले खबर यह मिली थी यह चावल कोटेदारों के ब्लैक का था और अब व्यापारियों में बिकने के लिए जा रहा है। खाद्य विभाग की सूचना के अनुसार इस प्रकार यह छापामारी प्रतिदिन हर क्षेत्र में जारी रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

योग क्रिया पर बाबा रामदेव ने किया जनजागरण चेतना का आवाहन

Posted on 01 October 2011 by admin

p1070256भारत स्वाभिमान यात्रा पर अपने कार्यक्रम के अनुसार बाबा रामदेव हरदोई के लखनऊ रोड़ स्थित आईटीआई परिसर में लगभग पंाच हजार की महिला पुरूष बच्चों और नौजवानों को योग क्रिया और उसके शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव से शरीर निरोग बनता है इसकी जानकारी दी अपने हाव-भाव वाणी शैली का भरपूर प्रयोग करके उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध करके बीच बीच में राजनेताओं पर टिप्पणियां उनकी वाकशैली की विशेषता रहीं है। हरदोई में उन्नाव से आते समय माधौगंज के एक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उन्होंने कहा कि एक बालक जो योगासन करता है वह गलत रास्तें पर जा ही नहीं सकता। योग से शरीर की सारी क्रियाएं ठीक से काम करती हैं। बिलग्राम में उन्होंने आवाहन करते हुए लोगों से कहा कि उनके द्वारा किए गए सवालों पर आज का राजनेता कोई जबाव देना नहीं चाहता। इस लिए भ्रष्ट सरकार और भ्रष्ट राजेनता पार्टी का कोई भी सदस्य अब लोकसभा नहीं जाना चाहिए। बिलग्राम के विश्व शंाति आश्रम में तनाव से छुटकारा पाने के उपाय उन्होंने बताए। साथ ही यह कहना भी नहीं भूले कि राजबाला की शहादत व्यर्थ न जाने पाए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मयुद्ध से लड़ाई कर योगेश्वर कहलाएं अब यहीं बाबा यह लड़ाई लड़ता रहेगा। बाबा अपने पूरे लावलश्कर के साथ 29 सितंबर को हरदोई में पर्दापण किया एवं प्रातः 30 सितंबर को सभी संभ्रात व्यक्तियों सहित नागरिकों को योग की शिक्षा दी। इस अवसर पर संासद ऊषा वर्मा, डा. अशोक बाजपेई, डा. महेश्वर सहाय गुप्ता, डा. राना आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नवजात कन्या को कूड़े दान में फंेककर ममता हुई कलंकित

Posted on 01 October 2011 by admin

एक निष्ठुर मां की ममता या समाज का भय जिसे देखकर पूरा शहर सिहर उठा हैं जिस बच्ची को ममता की गोद मिलनी चाहिए। वह कूड़े के ढेर में पड़ी थी। कोतवाली पुलिस द्वारा उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है विलग्राम चुंगी का मोहल्ला राधानगर आलू मिल के पास एक कूड़े के ढे़र से बच्चेें के रोने की आवाज पर लोगों ने जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी पड़ी थी। कोई उसे हाथ नहीं लगा रहा था। तब आशा बहूं किरन ने उसे उठाकर ममता का परिचय दिया। कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने उसे अस्पताल पहंुचाया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची स्वस्थ्य हैं नवरात्र के पहले दिन बच्ची का प्रवेश माता स्वरूप है। लोग यहीं कहकर उस निर्दयी मां को भी कोस रहे है। जबकि उस बच्ची कों महिला चिकित्सालय का पूरा स्टाप डा. सीएमएस सभी की वह दुलारी बन चुकी है। एक मां की गोद न सही दर्जनों मां उसे मिल गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in