Archive | October 9th, 2011

Human Rights abuse and police atrocity

Posted on 09 October 2011 by admin

abhinav4A very serious case of Human Rights abuse and police atrocity has come to the notice of Institute for Research and Documentation in Social Sciences (IRDS) where the Firozabad police is threatening and warning a person with serious consequences if he does not take back his complaints made against Manzil Saini, the Superintendent of Police of Firozabad and some other police officers.  Abhinav Chaturvedi, a political person was participating in a protest rally on 12/05/2011 in Firozabad. There, the police used force to disperse the crowd but they became particularly inhuman and barbaric in their treatment with Abhinav Chaturvedi.  Chaturvedi’s head got fractured and he got multiple injuries on his entire body. This was done in the presence and active participation of Manzil Saini, the Superintendent of Police of Firozabad. Later he was hospitalized in the District hospital, Firozabad and then in the Emergency ward of S N Medical College, Agra on the same date.

abhinav1He made a complaint at the Uttar Pradesh State Human Rights Commission against Manzil Saini, S K Malik, CO Tundla, RP Singh, Inspector, South, Firozabad and others. In the complaint he produced a large number of documentary evidences including the medical reports, photographs, video graph etc. Last week, the State Human Rights Commission called all these officers for their statement. The Commission is expected to go to Firozabad this week for further enquiry on the spot.

After their statement before the Commission in Lucknow, the Firozabad police is threatening Abhinav Chaturvedi and some of his witnesses with dire consequences if they do not change their version before the State Commission. R P Singh, the Inspector of Firozabad South came to Chaturvedi’s house and sate there for two hours between 7 to 9 PM on 06/10/2011 threaning and asking him to change his version and to take back his complaint. He told Chaturvedi that if he did not take back his story, he might be impliocated in false cases. Similarly, S K Malik, CO Tundla did the same thing on phone between 3 to 4 PM on 07/10/2011. R P Singh also threatened two witnesses Sanjay Shrotiya and Sandeep Tiwari on 06/10/2011 asking them not to give evidence.

abhinav11IRDS Secretary Dr Nutan Thakur has taken up the matter very seriously and we have send letters to the NHRC and the State Human Rights Commission to look into and enquire into these actions by the members of the Firozabad police because while the person was initially beaten brutally, later when he made attempts to get justice, he is being threatened.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मान्यवर श्री कांशीराम जी का सम्पूर्ण जीवन सामाजिक सदभाव के आधार पर देश में समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहा- सुश्री मायावती

Posted on 09 October 2011 by admin

  • मान्यवर श्री कांशीराम जी की याद में भव्य स्मारक बनवाने के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री की भूरि-भूरि प्रशंसा की
  • मुख्यमंत्री ने लगभग 6035 करोड़ रुपये की484 योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया
  • आम जनता की भावनाओं को देखते हुए सभी स्मारक गर्मियों में (मार्च से अक्टूबर तक) प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक तथा जाड़े में (नवम्बर से फरवरी तक) प्रातः 11 बजे से सायं 8 बजे तक खुले रहेंगे- मुख्यमंत्री

cm-photo-3देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों और दबे-कुचले लोगों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र ने बेहद आदर व सम्मान के साथ उन्हें याद किया है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी के नेतृत्व में पूरे देश के करोड़ों बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों, अनुयायियों, प्रशंसकों तथा सर्व समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बामसेफ, डी0एस0-4 एवं बी0एस0पी0 के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मान्यवर श्री कांशीराम जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज ा मुख्यमंत्री सबसे पहले बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र गयीं, जहां मान्यवर श्री कांशीराम जी का अस्थि-कलश रखा गया है। वहां उन्होंने अस्थि-कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर मान्यवर श्री कांशीराम जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोगों ने भी बहुजन नायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल पर पहुंचकर वहां पर स्थापित मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वरिष्ठ मंत्रीगण, अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिषद, सांसद, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बहुजन नायक को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा शांतिपाठ एवं प्रार्थना की गयी, जिसकेे बाद मुख्यमंत्री ी ने सभी बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान किया।
इस अवसर पर मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और जन समूह का अभिवादन स्वीकार किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने यहीं से मान्यवर श्री कांशीराम जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर लगभग 6035 करोड़ रुपये के विकास एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की 484 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्रीगण, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर जनता ने मान्यवर श्री कांशीराम जी की याद में माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास से भावुक होकर उनकी याद में ‘‘मान्यवर श्री कांशीराम जी अमर रहें’’ के नारे लगा रही थी।
यहां उपस्थित लोग, मान्यवर कांशीराम जी की याद में काफी भावुक थे और देश में अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य उपेक्षित वर्गाें को अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को आदर पूर्वक याद कर रहे थे। इन लोगों ने मान्यवर श्री कांशीराम जी के आदर और सम्मान में मुख्यमंत्री द्वारा इस भव्य स्मारक स्थल का निर्माण कराये जाने पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्हें ( मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को) बधाई भी दी। मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद वहां उपस्थित भीड़ भावुक होकर मान्यवर श्री कांशीराम जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए उमड़ पड़ी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा बनवाये गये सभी स्मारकों को आज आम-जनता के लिए निःशुल्क दर्शनार्थ खोल दिया गया।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने मान्यवर श्री कांशीराम जी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए उनकी याद में अनेकों जनकल्याणकारी कार्यक्रम एवं परियोजनायें चलायीं हैं। इनके माध्यम से समाज के गरीब व कमजोर वर्गों का उत्थान हो रहा है और प्रदेश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विकास व जनहित से जुड़े इन समस्त कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। लखनऊ में मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (ईको) गार्डन का निर्माण कराया गया। साथ ही मान्यवर श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल एवं बहुजन नायक पार्क का निर्माण भी कराया गया और बौद्ध विहार शांति उपवन में मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमा स्थापित की गयी। इस मौके पर माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अक्सर विरोधी पार्टियां जनता को गुमराह करने के लिए इन स्मारकों पर व्यय की आलोचना करती हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर उमड़े जन-सैलाब को देखकर विरोधी पार्टियांे को अहसास हो गया होगा कि जनता के दिल में इन स्मारकों को लेकर कितनी आस्था है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों को मालूम होना चाहिए कि इन स्मारकों को देखने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है और 01 अक्टूबर, 2011 से इन स्मारकों को देखने के लिए टिकट की व्यवस्था की गयी है। जल्द ही टिकटों की बिक्री से आय, स्मारकों के निर्माण पर हुए व्यय से कई गुना अधिक हो जाएगी। टिकटों से प्राप्त इस आय को स्मारकों की देख-रेख में लगे लोगों पर होने वाले खर्च तथा स्मारकों के रख-रखाव पर लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन टिकटों की बिक्री से प्राप्त आय को गरीबों के उत्थान एवं विकास में भी खर्च किया जाएगा। वहां पर उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री से स्मारकों में प्रवेश करने के लिए निर्धारित समय में विस्तार करने का अनुरोध किया। उनकी भावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्मारकों को देखने के लिए गर्मियों में (मार्च से अक्टूबर तक) प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक तथा जाड़े में (नवम्बर से फरवरी तक) प्रातः 11 बजे से सायं 8 बजे तक जनता के दर्शनार्थ खुला रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी पर्यटन प्रबन्ध संस्थान स्थापित किया गया, जिसमें वर्ष 2010-11 से बी0बी0ए0 एवं बी0बी0ए0 (टूरिज्म) के नये पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो गये हैं। इसके अलावा मान्यवर श्री कांशीराम जी पर्यावरण भवन का निर्माण एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी बाल चिकित्सालय की स्थापना के महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। साथ ही, मान्यवर श्री कांशीराम जी अन्तर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, मान्यवर श्री कांशीराम जी सामाजिक परिवर्तन सम्बन्धी पुरस्कार एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी राज्य हथकरघा पुरस्कार की शुरूआत की गई।
राज्य सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी की याद में कला सम्मान पुरस्कार तथा निर्यात प्रोत्साहन हेतु मान्यवर श्री कांशीराम जी निर्यात पुरस्कार दिये जाने का निर्णय भी लिया गया। मान्यवर श्री कांशीराम जी के जन्मदिन 15 मार्च एवं उनके परिनिर्वाण दिवस 09 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा नोयडा में निर्मित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेन्ट को गति प्रदान करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को भी पूरा-पूरा आदर-सम्मान दिया गया।
cm-photo-1मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा की स्थापना हो चुकी है। इसके अलावा मान्यवर श्री कांशीराम जी के नाम से जनपद कांशीराम नगर का गठन, मान्यवर श्री कांशीराम जी राजकीय मेडिकल काॅलेज की सहारनपुर में स्थापना व मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत गरीबों के लिए लगभग 1.5 लाख आवासों का निर्माण कराया गया। इसके साथ मान्यवर श्री कांशीराम जी यू0पी0 इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी की स्थापना तथा लखनऊ में मान्यवर श्री कांशीराम जी उर्दू-अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की भी स्थापना की गयी। शहरी दलित बाहुल्य बस्तियों के विकास के लिए मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती समग्र विकास योजना प्रारम्भ की गयी।
मुख्यमंत्री का मानना है कि यह सभी विकास व जनकल्याणकारी कार्यक्रम एवं परियोजनाएं सामाजिक परिवर्तन आन्दोलन को नई गति देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को उनकी सरकार की ओर से विनम्र श्रंद्धाजलि है। परमपूज्य बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के निधन के पश्चात मान्यवर श्री कांशीराम जी ने बाबा साहेब डा0 अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेन्ट को गम्भीरता से समझा और इनके अधूरे मूवमेन्ट को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया। मान्यवर श्री कांशीराम जी ने दलितों, पिछड़ों व समाज के अन्य कमजोर वर्गाें को संगठित करने के उद्देश्य से बाबा साहेब डा0 अम्बेडकर की जयन्ती पर 14 अप्रैल, 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन किया। मान्यवर श्री कांशीराम जी अपने जीवनकाल में ही बहुजन समाज पार्टी की जिम्मेदारी ऐसे कुशल नेतृत्व के हाथों में सौंप कर गये हैं, जिसके कारण विरोधी पार्टियों के लोग बी0एस0पी0 को कभी खत्म करने में कामयाब नहीं हो पायेंगे।
बी0एस0पी0 के मूवमेन्ट को लेकर मान्यवर श्री कांशीराम जी के त्याग-तपस्या एवं संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री की यह भी सोच है कि बाबा साहेब डा0 अम्बेडकर के रूके कारवां को बहुजन नायक ने अपनी सूझ-बूझ एवं समर्पण भाव से आगे बढ़ाया, जिससे समाज में दबे-कुचले लोगों को ऊपर उठने का मौका मिला। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक सद्भाव के आधार पर देश में समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहा। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में बी0एस0पी0 की सरकार मान्यवर श्री कांशीराम जी के बताये रास्ते पर चलकर, गैर-बराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था को समाप्त करने एवं सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति के आधार पर सर्वसमाज के सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा मंे सियासी चाले हो रही कामयाब, कांग्रे्रस में भारी असंतोष

Posted on 09 October 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने परदे की राजनीति में सोचने और समझने के लिए प्रदेश के महासचिव गुप चुप तरीके से जिलें में आए और अपनी सबसे विश्वसनीय जगह पर पूरे समीकरण का जायला लेकर उसी तरह वापस हो गए जैसे आए थे विश्वस्त परंतु कट्टर भाजपाई की मानें तो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के द्वारा आरोपों की जांच हेतु आने का मामला सामने आ रहा है। गोपनीय जानकारी पर माननीय प्रदेश संगठन को यह जानकारी देना जरूरी थी कि जिस महिला पर आरोंपो की जानकारी थी उसने सब कुछ वकवास एवं निराधार बताया। महिला नेता ने माननीय के साथ आए हुए भाजपाईयों के विषय में बताया कि यह स्वयं संगठन की मीटिंगों में कभी नहीं आते है। केवल आज दिखाई पड़े है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर ने माननीय के आने की बात तो स्वीकार की लेकिन और कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। संगठन के माननीय महासचिव नरेंद्र सिंह तोमर के सामने आरोपी नेता को मुंह की खानी पड़ी यह सब टिकट हेतु जारी जोर आजमाइश और नीचा दिखाने की एक मुहिम के अंर्तगम सामने आ रही है। कमोवेश यही स्थिति दूसरी राष्ट्रीय पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उन कर्मठ कार्यकर्ताओं की है जो कई सालों से पार्टी का झण्डा बुलंद कर रहे थे और कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करते हुए अपने आप को सक्रिय कार्यकर्ताओं में शुमार करके टिकट मिलने के भरोसे पर लगे रहे है। आगे इसी स्थिति का भांप कर की पार्टी छोड़कर गए नेता वापस आए है और उन को टिकट मिलने लगा इस हताश निराशा एवं पार्टी नेतृत्व के प्रति उनकी भावना बलवती हो रही है। कि उत्तर प्रदेश 2012 का मिशन में सबक सिखाने हेतु पार्टी का क्या हश्र करेगें यह वक्त ही बताएगा। कार्यकर्ताओं की यही चिंगारी लावा न बन जाए पार्टी नेतृत्व को सोचना जरूरी हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सवाल इज्जत का था सो बेटी को मार डाला

Posted on 09 October 2011 by admin

शादी कर दी बेटी ससुराल चली गई परंतु अपने उस प्रेमी मित्र का नहीं पाई मिलना जुलना जारी रहा। इस पर बाप ने बेटी को पीट पीटकर मार डाला। घटना पिहानी कस्बे के गांव धोबिया की है जहां पर कल्लू की पुत्री शिल्पी गांव के अरविंद के साथ प्रेम करती और मित्रता थी। परंतु कल्लू ने बेटी की इच्छा के विरूद्ध शिल्पी की शादी मझिंला थाना क्षेत्र के कुसुमा निवासी नत्थू के पुत्र अरूण से कर दी। शादी इस वर्ष जून में हो गई। बेटी अपने मित्र अरविंद को नहीं भूल पाई। शादी के बाद गौने मंे आई और वापस ससुराल न जाने के लिए दृढप्रतिज्ञ हो गई। जबरदस्ती पर वह ससुराल गई और वहीं से अपने प्रेमी के साथ भाग गई। तब मायका पक्ष और ससुराल पक्ष दोनों ने तलाश की तो वह अरविंद के भाई बेहटागोकुल निवासी के यहां मिली। पिता ने बहुत समझाया परंतु वह ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई तो क्रोधित उसके पिता ने पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया और फिर उसकी दोनों आंखे निकाल ली। सबकों उसने आत्महत्या की ही जानकारी दी। सबको उसने आत्महत्या की ही जानकारी दी रात के समय धोबिया आश्रम रोड़ पर जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामलें की जानकारी पर थाना पुलिस ने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होम गार्ड्स स्वयं सेवकों के ड्यूटी भत्ते की राशि 140 रूपये से बढ़ाकर 160 रूपये प्रति दिवस की गयी

Posted on 09 October 2011 by admin

होम गाडर््स स्वयं सेवकों की पूर्व निर्धारित ड्यूटी संख्या
को बढ़ाकर 50335 किया गया, इसमें और अधिक वृद्धि किये जाने के संकेत

होम गार्ड्स विभाग से निष्कासित भूतपूर्व होम गार्ड्स स्वयं सेवकों के बहाली प्रत्यावेदनों पर विभाग द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें गुण दोष के आधार पर लिये जाने का निर्णय

लगभग 10 हजार होम गाडर््स अन्य स्थानों पर कार्यरत्

ड्यूटी के दौरान दुर्घटना से दिवंगत होने पर स्वयं सेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों के आश्रितों को 03 लाख रूपये प्रदान किये जाने का निर्णय

02 करोड़ रूपये की धनराशि से कल्याण कोष की स्थापना

होम गार्ड्स स्वयं सेवकों के ड्यूटी भत्ते की राशि 140 रूपये से बढ़ाकर 160 रूपये प्रति दिवस की गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में होम गाडर््स स्वयं सेवकों की संख्या के मद्देनजर सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित ड्यूटी संख्या को बढ़ाकर 50335 निर्धारित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह संख्या वर्ष 2007-08 में मात्र 25 हजार थी। इस ड्यूटी संख्या में और अधिक वृद्धि किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही होम गार्ड्स विभाग से निष्कासित भूतपूर्व होम गार्ड्स स्वयं सेवकों के बहाली प्रत्यावेदनों पर विभाग द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें गुण दोष के आधार पर लिये जाने का निर्णय भी लिया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि लगभग 60 हजार स्वयं सेवकों को प्रति माह ड्यूटी प्रदान की जा रही है, जिसमें लगभग 05 हजार स्वयं सेवक सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में भुगतान के आधार पर ड्यूटीरत हैं। लगभग 02 हजार स्वयं सेवक प्रति माह कानून-व्यवस्था की ड्यूटियों में अतिरिक्त रूप से लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 03 हजार होम गाडर््स जेल सुरक्षा ड्यूटियों में नियोजित किये गये हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि स्वयं सेवकों के कल्याणार्थ दुर्घटना बीमा योजना लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर दिवंगत होने पर स्वयं सेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों के आश्रितों को 03 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि 02 करोड़ रूपये की धनराशि से कल्याण कोष की स्थापना की गयी है, जिससे होम गाडर््स स्वयं सेवकों एवं उनके आश्रितों को सहायता प्रदान की जाती है। वर्तमान सरकार द्वारा स्मारकों की सुरक्षा हेतु विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी की स्थापना की गयी, जिसमें लगभग 850 होम गार्ड्स स्वयं सेवकों को आरक्षी पद पर मेरिट के आधार पर चयनित कर नियमित नियुक्ति प्रदान की गयी।
इसके अतिरिक्त होम गार्ड्स स्वयं सेवकों के कल्याण के लिए अन्य शासकीय विभागों में नियमित पदों यथा पुलिस एवं पी0ए0सी0 में 05 प्रतिशत, कारागार एवं होम गार्ड्स विभाग में 25 प्रतिशत का आरक्षण अनुमन्य है। प्रवक्ता ने कहा कि होम गार्ड्स स्वयं सेवकों के कल्याण एवं बेहतरी के लिए सरकार एवं होम गाडर््स विभाग प्रतिबद्ध है और हर सम्भव कदम उठाये जा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुरक्षा व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है

Posted on 09 October 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी नेे बहराइच एवं  प्रतापगढ़ में मूर्ति विर्सजन को लेकर हुए उपद्रव की निन्दा करते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ दल कानून व्यवस्था के मुद्दों को भी वोट बैंक की नजर से देख रहा है प्रशासन बसपा के तंत्र की तरह हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर ने कहा कि इसके कारण प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष होकर अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसके कारण प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव का वातावरण पैदा हो रहा है।
श्री पाठक ने घटना की कटु निन्दा करते हुए कहा कि बहराइच में दुर्गा प्रतिमा के जुलूस पर हुए हमले तथा पुलिस द्वारा अकारण जुलूस पर लाठी चार्ज से उत्पन्न स्थिति के लिए राज्य सरकार को पूर्ण रूप से जिम्मेदार बताया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि उसके किसी कृत्य से किसी समाज की भावनाएं न आहत हों। इसी तरह प्रतापगढ़ में भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए तनाव को लेकर जिला प्रशासन एवं उ0प्र0 सरकार की अकर्मण्यता पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने आपराधिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए निर्दोष लोगों पर से फर्जी मुकदमें तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बहराइच में हुए उपद्रव के लिए पूर्व सांसद, प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, विधायक लल्लू सिंह, सुभाष त्रिपाठी तथा प्रतापगढ़ की घटना के लिए पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़, विधायक उदयभान करवरिया, रंगबहादुर पटेल, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र द्विवेदी, प्रभाशंकर पाण्डेय की कमेटी बनाई है जो घटनाओं की पूरी छानबीन करके अपनी पूरी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन चेतना यात्रा 12 अक्टूबर से

Posted on 09 October 2011 by admin

कुशासन तथा स्वच्छ राजनीति के लिए समुचे देश में जनजागरण के उद्देश्य को लेकर उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा 12 अक्टूबर नौबतपुर से उ0प्र0 में प्रवेश करेगी। 12 अक्टूबर को मुगलसराय में आडवाणी जी जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री आडवाणी के नेतृत्व में जनचेतना यात्रा के स्वागत के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, मैं स्वयं नेता विधानमंडल दल ओम प्रकाश सिंह तथा अनेक प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए आज मुख्यालय पर कहा कि 13 अक्टूबर को श्री आडवाणी जी, कलराज मिश्र के नेतृत्व में उ0प्र0 में निकलने वाली जन स्वाभिमान यात्रा को अपना आशीर्वाद देंगे। इस अवसर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी वाराणसी रहेंगे और सभा का संबोधित करेंगे। जनसभा का आयोजन भारतमाता मंदिर में किया गया है श्री आडवाणी की जन चेतना यात्रा 13 अक्टूबर को मिर्जापुर होते हुए हनुमना से म0प्र0 में प्रवेश करेगी तथा 18 नवम्बर को हरिद्वार से विजनौर में प्रवेश कर 20 नवम्बर को गाजियाबाद होेते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में दो चरणों में हो रही जन स्वाभिमान यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा की है। जनस्वाभिमान यात्रा 13 अक्टूवर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में दीनदयाल धाम मथुरा से प्रारम्भ होगी। जन स्वाभिमान यात्रा के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, जनता दल यू के अध्यक्ष शरद यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, समेत अनेक वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। इस यात्रा का संयोजक राष्ट्रीय मंत्री संतोष गंगवार को बनाया गया है।
jan-swabhimaan-yatra-route13 अक्टूबर को वाराणसी के भारत माता मंदिर से प्रारम्भ होने वाली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र की जन स्वाभिमान यात्रा को पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी रवाना करेंगे। डा0 मुरली मनोहर जोशी, नरेन्द्र सिंह तोमर, साध्वी उमा भारती, वह स्वयं अनन्त कुमार, ओमप्रकाश सिंह समेत अनेक प्रदेश की वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। इस यात्रा का संयोजक शिव प्रताप शुक्ल को बनाया गया है।
श्री शाही ने कहा कि जन स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 34 जिले, 216 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और लगभग 3 लाख 56 हजार से अधिक लोगों से सम्पर्क करेंगे। पिछले दस वर्षो में उ0प्र0 में भ्रष्टाचार अत्याचार, अनाचार, व्यभिचार, दुराचार जैसी आपराधिक घटनाओं में सर्वाधिक वृद्धि हुई है। प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया हेै। प्रदेश सरकार पर से आम जनता का विश्वास हट गया है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न की घटनाओं से आमजन में भय एवं आक्रोश व्याप्त हो गया है। भ्रष्टाचार के कारण गरीबी, अशिक्षा, बेराजगारी, भय, असुरक्षा की भावना से प्रदेश त्रस्त है। भ्रष्टाचार के परिणाम स्वरूप उ0प्र0 विकास में पिछड़ता जा रहा है। सरकार के अनेक मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण सरकार से बर्खास्त हुए। मायावती सहित अनेक मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सुशासन और स्वच्छ छवि की सरकार के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। बसपा सरकार में जनता का घोर अपमान हुआ है। जिसके कारण पार्टी ने जन स्वाभिमान यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
प्रथम चरण में 13 अक्टूबर को मथुरा से श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा 22 अक्टूबर तक कुल 1295 किमी0 जिसमें मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, जेपी नगर, सम्भल, चंदौसी, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर जनपदों में तथा दूसरे चरण में 9 नवम्बर से 17 नवम्बर तक 1145 किमी0 तय कर यह यात्रा बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजगढ़, अम्बेडकरनगर, 16 नवम्बर 2011 को फैजाबाद पहुंचेगी।
श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा प्रथम चरण में वाराणसी, चंदौली, सोनभ्रद, भदोही, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ, इलाहाबाद, बांदा, महोबा, झांसी तथा दुसरे चरण में हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, ओरैया, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रूखाबाद, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, होते हुए फैजाबाद पहुंचेगी। श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में यह यात्रा दोनों चरणों में 2530 किमी0 की यात्रा तय करेगी। यात्रा के समापन के अवसर पर 17 नवम्बर को अयोध्या में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है जिसे विजय संकल्प समागम नाम दिया गया है। इस समागम से लोग उ0प्र0 की सत्ता परिवर्तन तथा  सुशासन का संकल्प लेकर गांव-गांव जाएंगे।
जन स्वाभिमान यात्रा 61 जनपदों की 371 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और लगभग 4 करोड़ 35 लाख मतदाताओं से सीधे संवाद करेगी। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही 13-14-15 अक्टूबर को कलराज मिश्र के नेतृत्व वाली जन स्वाभिमान वाली यात्रा में तथा 20-21-22 को राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली यात्रा में साध्वी उमा भारती 13-14-15-16 अक्टूबर को काशी से शुरू होने वाली यात्रा तथा 19-20-21 को राजनाथ सिंह जी की यात्रा तथा विनय कटियार 14-15 अक्टूबर को काशी से शुरू होने वाली यात्रा में रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 ने सपा द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया

Posted on 09 October 2011 by admin

पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासन के भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, जंगलराज व गुण्डागर्दी को लोग आज भी नहीं भूले हंै

बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बी0एस0पी0 के प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में सपा के आरोपों को झूठा और मनगढ़न्त बताते हुए कहा है कि  सपा नेता अपनी क्रंातिरथ यात्रा के दौरान भीड़ न जुटने से बौखला गए हैं, जिसके कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के युवा नेता को अपनी यात्रा के दौरान पूर्ववर्ती सपा सरकार के भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, जंगलराज व गुण्डागर्दी को भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता काफी समझदार है और अब सपा के झांसे में आने वाले नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित होकर सपा के नेता स्मारकों, संग्रहालयों तथा प्रतिमाओं को लेकर बी0एस0पी0 की सरकार को कोसते रहते हैं। उन्हें शायद याद नहीं होगा कि बी0एस0पी0 सरकार ने अपने बजट का 99 प्रतिशत हिस्सा विकास कार्यांे तथा मात्र 01 प्रतिशत धनराशि समय-समय पर दलित एवं पिछड़े वर्ग में जन्में संतों, गुरूओं एवं महापुरूषों के सम्मान में बनवाये गये स्मारकों पर व्यय किया है। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को इन महापुरूषों के सम्मान में बनवाये गये स्मारक एवं अन्य निर्माण कार्य रास नहीं आते, जबकि इनसे आबादी का एक बड़ा हिस्सा प्रेरणा ग्रहण करने के साथ ही इनमें अपने गौरवशाली अतीत का बिम्ब देखता है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाने से पहले सपा को अपने शासनकाल के लूट-खसोट एवं सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग जैसे तमाम मामलों को भी याद कर लेना चाहिए, जिसमें सरकार के जिम्मेदार मंत्री एवं पार्टी के पदाधिकारी पूरे प्रदेश को लूटने में लगे हुए थे। सपा सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती घोटाला, नोएडा तथा लखनऊ के भूखण्डों के आवंटन का घोटाला समेत तमाम घोटाले हुए थे। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार ने पिछले चार वर्षों में विकास को एक नई परिभाषा दी है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनसे गरीबों को खासतौर से जोड़ा है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि सपा नेताओं को किसी पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में खुद झांक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि सपा सरकार के शासनकाल में माफियाओं के माध्यम से सरकारी जमीनों पर कब्जा कराना, महिलाओं तथा कमजोरों का उत्पीड़न, सभी भर्तियों में धन उगाही तथा निर्माण कार्याें, सड़कों एवं पुलों का ठेका अपने ही लोगों को दिलाकर उनके माध्यम से जेबें भरने का कार्य चरम सीमा पर था। उन्होंने कहा कि सपा के इतिहास को देखते हुए प्रदेश की जनता अब उन्हें दोबारा मौका नहीं देने वाली है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 का जन्म ही राजनीति में अपराधीकरण तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था और बी0एस0पी0 भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अच्छी तरह मालूम है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर बी0एस0पी0 सरकार ने किसी को भी बख्शा नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in