Archive | October 10th, 2011

शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

Posted on 10 October 2011 by admin

10-10-a समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कल सीवर टैंक की सफाई में जहरीली गैस केे शिकार बने बाबूलाल इलाहाबादी के दो बेटों की मौत पर आज उनके मार्टिनपुरवा, लखनऊ स्थित घर पर जाकर शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री बाबूलाल इलाहाबादी  समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता हैं।
श्री यादव ने शोक विह्वल श्री बाबूलाल एवं उनकी पत्नी को धीरज बंधाया और यथासम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होने कहा मार्टिनपुरवा का क्षेत्र मुख्यमंत्री निवास के निकट है फिर भी आजादी के 64 वर्षो बाद भी यहां सीवर लाइन न पड़ना घोर आश्चर्यजनक और निन्दनीय हैं। यहां के लोग अभी भी बाहर शौच के लिए जाने को मजबूर है। उन्होने नगर निगम के सफाई कर्मी ज्वाला की मृत्यु पर भी दुःख प्रकट किया और मानवीय आधार पर उसके परिवार को सहायता दिए जाने की मांग की।
श्री अखिलेश यादव के साथ इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान “बबलू,“ पूर्व विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा, विजय यादव, सुशील दीक्षित, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

योजनाओं का एलान भले हो, उनका कोई फायदा होने वाला नहीं है

Posted on 10 October 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को सरकारी राजकोष लुटाने का कोई बहाना चाहिए। पत्थरों, पार्को पर जनता की गाढ़ी कमाई खर्च कर उनका मन भरा नहीं है। इसलिए चलते-चलते अपने मान्यवर की पुण्यतिथि के बहाने 6035 करोड़ रूपए कथित योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण पर खर्च करने की घोषणा की गयी हैं। इसमें नियमानुसार मुख्यमंत्री का अपना कमीशन निकालने के बाद बची धनराशि अफसरों और बसपाई दबंगों के बीच बंट जानी है। दलितों के नाम पर योजनाओं का एलान भले हो, उनका कोई फायदा होने वाला नहीं है।
प्रदेश सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। एक एक कर कई मंत्री अब तक लोकायुक्त की जाॅच में दोषी पाए जाने पर मंत्रिमंडल से बाहर हो चुके हैं। आधा दर्जन से ऊपर बसपा विधायक जेल की हवा खा रहे हैं। तमाम अफसरों के खिलाफ जाॅचें चल रही है या लंबित हैं। जहाॅ इस तरह भ्रष्टाचार का परनाला बह रहा हो वहाॅ योजनाओं के नाम पर धन का आवंटन राजकोष की लूट की साजिश के अलावा और क्या हो सकता है?
समाजवादी पार्टी पहले भी माॅग कर चुकी है कि सुश्री मायावती के अब तक के मुख्यमंत्रित्वकाल में जिन-जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनकी स्थिति पर श्वेतपत्र प्रकाशित किया जाए, ताकि पता तो चल सके कि पत्थर के हाथी ने कितना खाया और कितना पचाया है? प्रदेश की जनता लूट और उत्पीड़न की शिकार है। समाज का हर वर्ग त्रस्त है।
प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहाॅ केन्द्र के प्रतिनिधि महामहिम राज्यपाल सत्ता के इस भंयकर दुरूपयोग और  राजकोष की लूट के मामलों की अनदेखी करते जा रहे हैं। संविधान की आड़ में यह सरकार उसकी ही धज्जियाॅ उड़ाती जा रही है। एक तरफ तो संसाधनों के अभाव का रोना है तो दूसरी तरफ केवल वोट के नाम पर खजाना लुटाने की होड़ हैं। मंहगाई, बेकारी से परेशान प्रदेशवासी अब इस बसपा सरकार से मुक्ति पाने के लिए छटपटा रहे है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की समाजवादी क्रांतिरथ यात्रा का लोग घंटो तक उसका इंतजार करते हैं। वरिष्ठजनों को तब 87 की श्री मुलायम सिंह यादव की रथयात्रा की याद भी आ जाती है जब उनके सत्ता परिवर्तन के आव्हान पर प्रदेश में एक नई लहर पैदा हुई थी और जनता ने समाजवादी पार्टी को सत्ता सिहांसन पर बिठा दिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आधुनिकतम एवं नवीनीकृत खादी ग्रामोद्योग भवन के षोरूम का, भव्य उद्घाटन

Posted on 10 October 2011 by admin

mr-js-mishra-kvic-inaurating-new-modern-khadi-bhawan_dsc_6420खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार द्वारा दीपावली के ठीक पहले लखनऊ वासियों के लिए एक और तोहफा प्रदान किया जिसके तहत आज मुशी पुलिया चैराहा, इन्दिरानगर लखनऊ में एक नवीनीकृत क्षेत्रीय गांधी आश्रम के आधुनिकतम खादी शोरूम का उद्घाटन जे0एस0 मिश्रा (आई0ए0एस0) आयुक्त खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। भवन में खादी कपड़ों के आधुनिक डिजायन की विशाल रेन्ज के साथ घरेलू उत्पाद जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, शहद व हर्बल उत्पाद उपलब्ध होगंे। समारोह के मुख्य अतिथि जे0एस0 मिश्रा ने कह कि वह सभी खादी ग्रामोद्योग भवनों का नवीनीकरण करवाना चाहते है। जिससे सभी भवन आज के आधुनिक युग के साथ कदमताल मिलाकर युवा पीढ़ी को आकृष्ट कर अपनी ज्यादा से ज्यादा बिक्री कर सकें। इसके अतिरिक्त याह की मुख्य विशेषता जैविक खाद्य पदार्थ है। इन खाद्य पदार्थो में किसी प्रकार की रासायनिक खाद कीटनाशक एवं प्रिजरवेटिव नही होते है। ‘‘आर्गेनिका’’ आर्गेनिक फूड (जैविक उत्पादों) यहा पर उपलब्ध रहेगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नरेश पाल डिप्टी सी.इ.ओ. खादी ग्रामोद्योग आयोग ने अपने विचार रखे। इस मौके पर आर0एस0 पाण्डेय-स्टेट डायरेक्टर खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं अन्य अधिकारीगण  भी उपस्थित थे। अन्त मंे दीनानाथ सिंह -मन्त्री खादी ग्रामोद्योग भवन, पत्रकारपुरम चैराहा,गोमती नगर, लखनऊ मंे सभी को धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री माननीया जी ने महर्षि बाल्मीकि जयन्ती पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनायें दीं

Posted on 10 October 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने महर्षि बाल्मीकि जयन्ती पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी है।
एक बधाई संदेश में माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि को आदि-कवि के रूप में भी मान्यता दी जाती है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि का जीवन चरित्र सतत् प्रयास से सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने का एक उदाहरण है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने लोगों से महर्षि बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धूमधाम से मनाया गया मा. कांशीराम का पांचवां महापरिनिर्वाण दिवस

Posted on 10 October 2011 by admin

कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

spn-011उत्तर प्रदेश मंे जिस तरह से बसपा ने अपना परचम लहराया है और पूरे देश मंे एक अलग पहचान बनायी है। उसमें सर्वप्रथम अगर किसी का नाम आता है तब वह बसपा संस्थापक माननीय स्व. कांशीराम का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। उक्त विचार बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहे। श्री कुमार आज बरेली मोड़ स्थित कांशीराम आवासीय विकास कालोनी मंे आयोजित माननीय स्व. कांशीराम के पांचवें महा परिनिर्माण दिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व जनपद के समस्त बसपा नेताओं ने स्व. कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री कुमार ने कहा कि बसपा को आज इस स्थान तक पहुंचाने के लिए जितनी मेहनत स्व. कांशीराम ने की है शायद उतनी मेहनत आज के युग में कोई नहीं कर सकता और इसी का नतीजा है कि आज पार्टी अपनी दम पर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार चला रही है। ददरौल विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि एक समय वह था जब लोग बसपा को जानते भी नहीं थे लेकिन जैसे-जैसे बसपा ने अपनी नीतियों को लोगों के सामने रखा तब जनता के समक्ष मंे आया कि यह पार्टी ऐसी है जो जैसा कहती है वैसा ही करती है। इसीलिए आज यह कहना ठीक होगा कि बसपा की कथनी और करनी मंे कोई अन्तर नहीं है। आज जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल इसी पार्टी मंे है। अन्य पार्टियों ने केवल जनता को छला है लेकिन बसपा ने उनके वोट का विकास कराकर कर्ज उतारने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि निगोही विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमंे सभी जातियों को सम्मान दिया जाता है और यही कारण है आज अन्य पार्टियां बहुजन समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखला गयी हैं और उन्हें लग रहा है कि अब उत्त प्रदेश की सत्ता उनके हाथों मंे नहीं आने वाली। इसीलिए उक्त पार्टियां अनर्गल बयानबाजी करके जनता को बहकाने का कार्य कर रही हैं। परन्तु जनता अब जागरूक हो चुकी है और यह जान चुकी है कि जो पार्टी विकास करायेगी जनता उसी को ही चुनेगी और इसी कड़ी मंे सर्वप्रथम विकास कराने मंे अगर किसी का नाम आता है तब वह बसपा पार्टी है। कटरा विधानसभा प्रत्याशी राजीव कश्यप ने कहा कि आज दलितों को समाज में जो सम्मान मिल रहा है उसका दायित्व स्व. कांशीराम जी को जाता है क्योंकि स्व. कांशीराम ने ही अमीरों से टक्कर लेकर गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए जो रणनीति चलायी थी उसी रणनीति के बल पर आज दलितों को सम्मान मिला है। उन्होंने अपील की कि अन्य पार्टियों के बहकावे में ना आयें दलितों का व गरीबों का हित केवल बहुजन समाज पार्टी में है अन्य पार्टियां जनता को वोट के लिए इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुण्डाराज पर पूर्ण रूप से अंकुश लग गया है विगत सरकारों में जहां दलितों के साथ अन्याय हो रहा है वहीं अपहरण, लूट जैसी वारदातें लगातार हो रही थीं, लेकिन जब से बसपा सरकार ने प्रदेश की बागडोर सम्भाली है तब से वारदातों पर अंकुश लगा है। इससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बहुजन समाज पार्टी केवल जनता की ही हित का काम करती है। शहर विधानसभा प्रत्याशी असलम खां ने कहा कि जब से प्रदेश में बसपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में विकास की लहर दौड़ गयी है। जहां मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया वहीं प्रदेश में बड़े पैमाने पर जंगलराज, गुण्डाटैक्स तथा अराजकतत्वों पर अंकुश लगा। इसके अलावा महत्वकांछी योजना के अन्तर्गत गंगा एक्सप्रेस परियोजना एवं योमना एक्सप्रेस परियोजना के लिए विकास कर्ता के रूप मंे जेपी समूह का चयन कराया। जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने प्रत्येक राजस्व ग्रामों में एक सफाई कर्मी की तैनाती हेतु पद श्रजित किये तथा सफाई कर्मियों की तैनाती करवाई। महामाया सर्वजन आवास योजना चलाकर गरबों को रहने के लिए आशियाने दिये, लेकिन पूर्व में रहीं सरकारों ने केवल आम जनता को ठगा और लूटा है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले समय में वह अपने-अपने क्षेत्र के घोषित प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जितायें जिससे फिर से बसपा की पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश मंे सरकार बने। इस मौके पर जनपद के छह विधानसभा से आये हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा राष्ट्रीय सचिव डाॅ. किरीट सोमैया ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नोएडा समुह हाउसिंग स्कीम मे 8000 करोड रूपये के घोटाले के बारे में लोकायुक्त से शिकायत दर्ज की

Posted on 10 October 2011 by admin

नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोकायुक्त के यहाॅं नोएडा समूह हाउसिंग स्कीम में 8000 करोड रूपये के घोटाले की शिकायत दर्ज की भाजपा का मानना है कि यह घोटाला मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से संरक्षण में हुआ है। वह पूरी तौर पर इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डाॅ.किरीट सोमैया ने आज लखनऊ  में उत्तर प्रदेश स्वांलनाजं  के सामने श्री. मोहिन्दर सिंह  ;नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन अध्यक्षद्ध के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई. नोएडा समूह आवास योजना में 8000 करोड रूपये के घोटाले के बारे में ये शिकायत हैस उन्होंने कहा कि 2009-2010, 2010-2011 साल में नोएडा समूह आवास योजना में कुल   38.22 लाख वर्ग मीटर भूमि को बेच दिया गया था स.

1.    बाजार मूल्य नजरअंदाज कर दिया गया था , बिक्री के कुल लेन- देन रूपये था. 8131 करोड रूपये से अधिक / के खिलाफ बाजार मूल्य 16000 करोड हैस

2.    कुछ चुने बिल्डरांे चयन और आवंटन में लिप्त थेस

3.    संपूर्ण भूमि सौदे एक बहुत ही गुप्त तरीके में किया गया था. उचित प्रचार नहीं किया गयास

4.    23 महीने की अवधि के भीतर ,73 आवास भूखंडों बेचे गये हैस

5.    आंबटन बोली पैसे का केवल 5ः जमा करने पर उन्हें बनाया गया था ,फिर कब्जा 36 महीने के रूप में एक अधिस्थगन अवधि के साथ एक और 5ः  राशि जमा करने के बाद दिया गया थास

6.    आवंटन सर्किल दरों के बहुत नीचे से थे - सर्कल दरोंको पूरी तरी से नजरअंदात कर दिया गयास

7.    पूरे बोली प्रक्रिया और आंबटन जैसे पहले से तय हुयी थीस

8.    एक की पते वाली अलग कंपनियाॅं और एक ही निदेशकों होने वाले विभिन्न कंपनियों के लिए आंबटन किया गयास

9.    बोलीदाताओं की वित्तीय ताकत को नजर अंदाज किया गयास

डाॅ. सोमैया अपनी शिकायत का समर्थन करने के लिए आरटीआई के माध्यम से और कंपनियों के रजिस्टार से प्राप्त दस्तावेजों पेश किया। ऐसे ही प्रकरण पर कैप्टन विकास गुप्ता भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने भी लोकायुक्त एक शिकायत दर्ज की।

उन्होंने एक समय बद्धा और सभी आंवटन की जांच रद्द करने के लिए अनुरोध तथा आग्रह किया कि घोटालेबाजों के खिलाफ सख्त कारवाई कियी जाऐंस

डाॅ. सोर्मैया ने आरोप लगाया की यह पुरा मामला गैर पारदर्शी, जोड तोड वाला, आंवटन की विधि मे और चयन में संदिग्धता से भरा हुआ है जिससे राज्य के राजकोष को रू. 8000 करोड रूपये की हानी हुई हैस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘‘इण्डिया अगेन्टस करेप्शन’’ मूवमेंट को और अधिक शक्तिशाली बनाये युवा: गंगू

Posted on 10 October 2011 by admin

11 नवम्बर को अन्ना टीम करेगी जन जागरण यात्रा का सूत्रपात
लखनऊ के झूलेलाल पार्क मे एक आमसभा के पश्चात 11 नवम्बर को अन्ना टीम अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा का सूत्रपात करेगी। जिसमें शाहजहंापुर की सिविल सोसाइटी के लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। ताकि ‘‘इण्डिया अगेन्टस करेप्शन’’ मूवमेंट को और अधिक शक्ति मिल सके।
उक्त कथन लोक जनशक्ति अभियान के संयोजक व व्यापारी नेता चंद्रवीर गंगू ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहे। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की जनता को आगे आकर अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर व दो फोटो लगाकर नामांकन फार्म भरना है और यह भी ध्यान रहे कि अभियान से जुड़ने वाले व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी से सम्बद्ध न हो। ऐसे व्यक्ति हो जो तन-मन व धन देकर भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाकर, धरना-प्रदर्शन कर सकें। इसके लिए देश के कर्णधारों अर्थात छात्रों को इसमें वरीयता दी जायेगी।
श्री गंगू ने बताया कि अभियान में शामिल होने के लिए फार्म प्राप्त करने हेतु स्वर संगम पब्लिसिटी सर्विस, सरदार पटेल हिन्दू इण्टर कालेज रोड पर सम्पर्क करें। अभियान को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन 16 अक्टॅबर को सायं 6 बजे खिरनीबाग स्थित धर्मशााला में आयोजित की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में नहीं रूक रहा है मिलावटी दूध का धंधा

Posted on 10 October 2011 by admin

कुपोषण जैसी बिमारियों ने पसारे पैर, स्वास्थ्य विभाग मौन
जिले में मिलावटी व क्रीम रहित दूध का धंधा अब थमने के बजाये कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है वहीं मिलावटी दूध से नैनिहालों में कुपोषण जैसी काफी हद तक बीमारियां पनप रही हैं। स्वास्थ्य विभाग यह सब जानकर भी चुप्पी साधे हुए है।
जनपद की समस्त तहसील क्षेत्रों मंे क्रीम रहित दूध की बिक्री धड़ल्ले से जारी है वहीं खाद्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग मौन बने हुए है। दूध में किये जाने वाली मिलावट से शिशुओं मंे कुपोषण जैसी गम्भीर बीमारी फैलाने की आशंका बनी रहती है। वहीं मिलावटी दूध की बिक्री रोकने के सिलसिले में शासन व प्रशासन तथा विभाग को कई बार अवगत कराया परन्तु विभागीय अधिकारी अपने निहित स्वार्थपूर्ति के चलते इस ओर देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं। ग्रामीण इलाको को छोड़कर शहर की ही बात करें, तो फार्मों पर दूध से क्रीम निकालकर बेचने का धंधा एक कुटीर उद्योग का रूप ले चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि स्वास्थ्य व खाद्य विभाग सब कुछ जानकर भी चुप है। वहीं विभाग की उदासीनता के चलते यह धंधा काफी जोरों पर है। यही नहीं सार्वजनिक जानकारी होने पर भी इस अवैधानिक व्यवसाय को रोकने की दशा में जिला प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। परिणाम स्वरूप क्षेत्र मंे मिलावटी दूध तथा क्रीम रहित दूध की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। इस धंधे से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि जनपद में करीब-करीब सभी स्थानों पर स्थापित मशीनों द्वारा दूध से क्रीम निकाल कर बेचा जाता है। बताते चलें कि एक लीटर दूध से करीब 100 ग्राम  तक क्रीम निकलती है तथा मार्केट में यह क्रीम 80 से 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है। इस क्रीम से अधिकांश देशी घी बनाया जाता है। यही नहीं इस क्रीम को मशीन मालिक स्वयं खरीद लेते हैं। शेष दूध को यह दूधिया 15-18 की रेट में होटल आदि जगहों पर बेच देते हैं। वहीं दूधिया क्रीम रहित दूध में किसी भी प्रकार का रासायनिक मिश्रण मिलाने से इंकार कर रहे हैं वहीं दूध में मिलावट का धंधा काफी अर्से से चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अपने स्वार्थ के खातिर इस धंधे की ओर अनदेखा करने की वजह से यही मिलावटी दूधस जिला अस्पताल मंे भी मरीजों के लिए पहुंच गया था। सीएमएस इसके बाद भी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे थे, लेकिन जब सबूतों के साथ अखबारों में प्रकाशित किया गया तब कहीं जाकर अस्पताल में मिलावटी दूध खुलेआम बन्द हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों मंे चर्चा है कि क्रीम व मिश्रण दूध की बिक्री पर रोक नहीं लगायी जा सकती है। इसका मुख्य कारण सम्बन्धित खाद्य निरीक्षक प्रति माह दूध विक्रेताओं से हजारों में मोटी रकम लेते हैं। जिसकी वजह से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

काग्रेंस को ढूढें नही मिल रहे दमदार प्रत्याशी

Posted on 10 October 2011 by admin

करीब दो दशकांे से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बेदखल कांग्रेस पार्टी अबकी बार फिर इस उम्मीद पर खडी नजर आ रही है कि राहुल गंाधी के द्वारा यू0पी0 की कमान लेने से कांग्रेस यू0पी का चुनाव दम खम से लडे़गी। परन्तु कांग्रेस पार्टी  वही पुराने ढर्रे के साथ विधान सभा चुनाव मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह देख रही है। जानकारों की माने तो लगता है कि अबकी बार कांगे्रस को कोई नया प्रत्याशी ढूढे नही मिल रहा है। इसी कड़ी मंे वी0आई0पी0 क्षेत्र का दर्जा प्राप्त जहां एक भी विधान सभा सीट पार्टी के खाते मे नही है, इस विषम परिस्थित में कागें्रस केा अपनी नैया पार लगाना काफी कठिन है । एक तरफ कांग्रेस पार्टी का दो दशको से प्रयोग किया जाने वाला सुपर फ्लाप फार्मूला है जो पुराने चेहरे आजमाने की आदत रखता है ।यह प्रयोग पार्टी मंे वर्षो से होता आ रहा है, तो परिणाम अबकी बार भी पहले जैसा होगा शायद ही कांग्रेस  अपने पुराने ढर्रे से निकल पायेगंे, ऊपर से समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का खुला ऐलान-ऐ-जंग कांग्रेस के खिलाफ ख्ुालेआम यह कहना कि कांग्रेस को हराओ यही भ्रष्टाचार की जननी है। इसी बीच मंे हर नेता अपने आप को कागं्रेस महा सचिव राहुल गांधी के नजरों मे सशक्त मजबूत उम्मीदवार के तैार पर पेश कर रही है,पर देखा जाय तो पहली व दूसरी सूची में कादीपुर विधान सभा प्रत्याष्शी घोषित होने के बाद अब तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत सशक्त उम्मीदवार ढूढें नही मिल रहा है अब तक सुल्तानपुर जनपद के समस्त विधान सभा उम्मीदवारों का नम्बर नही आया है हर कोई अपने आप केा राहुल गांधी,सोनिया गांधी के प्रतिनधि के.एल.शर्मा जी को मैनेज कर अपना टिकट पक्का मान रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री,पूर्व प्रत्याषी व बाहरी दल से आये हुऐ लेाग भी अपने आप को कांग्रेस पार्टी का मजबूत प्रत्याषी मान रहे है,जबकि कुछ नाम ऐसे भी है जो विधान सभा चुनाव में कई बार हारे  चुके है,जो चर्चा में है जैसे पूर्व मंत्री मोईद अहमद,जय नरायण तिवारी,सुभाष त्रिपाठी, प्रमोद मिश्र,अवधेष सिंह आदि प्रमुख नाम शामिल है, जो कई बार के विधान सभा चुनाव में अपनी हार देख चुके है। अब तो देखना यह है कि क्या राहुल गंाधी अपने मिषन 2012 को साकुषल इन हारे हुए नेताओं की बदौलत पूरा करेगें। यह बात आम कांगे्रस कार्यकर्ताओं खासकर युवाओं पिछडा वर्ग,अल्प संख्यक बैकवर्ड, दलित आदि के गले नही उतर रहा है। कार्यकर्ताओं की माने तो इस बार सुल्तानपुर जिले की समस्त विधान सभा सीटों पर नये चेहरे ही मैदान में उतारे जायंेगे सषक्त व मजबूत उम्मीदवार हेागा इस बार विधान सभा चुनाव में दलित मुस्लमान बैकवर्ड,पिछडा वर्ग आदि लोगो केा वरीयता दी जायेगी। जिसमें कांग्रेस पार्टी अपने खोये हुए जनाधार को वापस पा सके, लेकिन कहा जाय तो वी0आई0पी0 जिला होने के बावजूद इस जिले में संगठन काफी कमजोर है कारण अल्प संख्यक वर्ग के जिलाध्यक्ष मकसूद आलम पार्टी केा एक मजबूती के ढर्रे पर ले जाना तो चाहते है लेकिन काम करने का दिषा निर्देष उन्हे नही मिलता जिसका कारण साफ है कि राहुल गंाधी सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के0एल0षर्मा ही नही चाहते कि इस जिले का प्रतिनिध व संगठन एक मजबूत संगठन कार्य करे। जिसको कारण दो दषकों  से काग्रेंस को हार का मुंह देखना पड रहा है? क्ंयूकि लगभग दो दषक से के0एल0 शर्मा द्वारा कांगे्रस आला कमान को गुमराह किया जा रहा है अपने चहेते व चाटुकारों को आगे आने का जेा मौका दिया जा रहा है उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी जिले में दो फंाट बन कर रह गयी है। कुछ लोग तो ऐसे भी उभर कर सामने आये जो सिर्फ धन बल पर अपनी जोर आजमाइष कर टिकट हथियाने में पीछे नही है जैसे बम्बईया बाबू बेबी शुक्ला, डा0 अरबिन्द चतुर्बेदी, सन्दीप तिवारी आदि जिनको जनता ठीक से जानती व पहचानती भी नही है, वह लोग होर्डिग आदि के माध्यम से जनता मंे अपनी पकड़ बनान में जुटे है अगर इस बार मौका मिला तो ठीक नही तो जहा थे वही रहेगें। सूत्र बताते है कि अगर काग्रेंस महासचिव राहुल गांधी द्वारा कराये गये गुप्तचर ऐजेन्सी व आम कांग्रेस कार्यकर्ता से सीधा संवाद स्थापित करें तो षायद कांग्रेस के झोली में सफलता मिल जाय। सुल्तानपुर जिले के समस्त विधान सभा सीटों पर सफलता तभी मिल सकती है कि जब कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जाय। अगर कांगेे्रस चिन्टू,मिन्टू,बन्टू,पिंटू आदि जैसे को मौका दे कर इन पहलुओ पर ध्यान नही दिया तो परिणाम गलत हो सकते है। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले विधान सभा चुनाव में सफलता कहीं सपा, बसपा, भाजपा के खाते में न जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीय कांशीराम के सपनों को साकार करने में अग्रसर मुख्यमंत्री मायावती

Posted on 10 October 2011 by admin

बसपा के संस्थापक माननीय कांशीराम के 5वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गईं। गांधी मैदान के प्रांगण में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश के काबीना मंत्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि माननीय कांशीराम जी ने अपना पूरा जीवन दलितों पिछड़े कमजोर तबकों के लोगों की भलाई के लिए लगा दिया। अपने को संमर्पित करते हुए सता मूलक समाज की स्थापना की। आज हमारी मुख्यमंत्री मायावती की सरकार उसी को साकार करने में लगी हुई है। सर्वजन सुखाय। सर्वजन हिताय की नीति से समाज के हर वर्ग का वह भला कर रही है। और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि बसपा के कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ बसपा की सरकार बनवाकर दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य हासिल करना है। और उन्होंने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना से जो चीज बसपा की सरकार का जनाधार बढ़ रहा है इसी से घबरा कर विपक्षी अनर्गल प्रलाप कर रहे है। इस अवसर पर मंत्री रामपाल वर्मा, विधायक नितिन अग्रवाल, वीरेंद्र वर्मा, रजनी तिवारी, राजेश्वरी ने भी अपने विचार रखें जिलाध्यक्ष शिवदत्त  सिंह प्रदीप राजवंशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in