खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार द्वारा दीपावली के ठीक पहले लखनऊ वासियों के लिए एक और तोहफा प्रदान किया जिसके तहत आज मुशी पुलिया चैराहा, इन्दिरानगर लखनऊ में एक नवीनीकृत क्षेत्रीय गांधी आश्रम के आधुनिकतम खादी शोरूम का उद्घाटन जे0एस0 मिश्रा (आई0ए0एस0) आयुक्त खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। भवन में खादी कपड़ों के आधुनिक डिजायन की विशाल रेन्ज के साथ घरेलू उत्पाद जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, शहद व हर्बल उत्पाद उपलब्ध होगंे। समारोह के मुख्य अतिथि जे0एस0 मिश्रा ने कह कि वह सभी खादी ग्रामोद्योग भवनों का नवीनीकरण करवाना चाहते है। जिससे सभी भवन आज के आधुनिक युग के साथ कदमताल मिलाकर युवा पीढ़ी को आकृष्ट कर अपनी ज्यादा से ज्यादा बिक्री कर सकें। इसके अतिरिक्त याह की मुख्य विशेषता जैविक खाद्य पदार्थ है। इन खाद्य पदार्थो में किसी प्रकार की रासायनिक खाद कीटनाशक एवं प्रिजरवेटिव नही होते है। ‘‘आर्गेनिका’’ आर्गेनिक फूड (जैविक उत्पादों) यहा पर उपलब्ध रहेगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नरेश पाल डिप्टी सी.इ.ओ. खादी ग्रामोद्योग आयोग ने अपने विचार रखे। इस मौके पर आर0एस0 पाण्डेय-स्टेट डायरेक्टर खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। अन्त मंे दीनानाथ सिंह -मन्त्री खादी ग्रामोद्योग भवन, पत्रकारपुरम चैराहा,गोमती नगर, लखनऊ मंे सभी को धन्यवाद दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com