नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोकायुक्त के यहाॅं नोएडा समूह हाउसिंग स्कीम में 8000 करोड रूपये के घोटाले की शिकायत दर्ज की भाजपा का मानना है कि यह घोटाला मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से संरक्षण में हुआ है। वह पूरी तौर पर इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डाॅ.किरीट सोमैया ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्वांलनाजं के सामने श्री. मोहिन्दर सिंह ;नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन अध्यक्षद्ध के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई. नोएडा समूह आवास योजना में 8000 करोड रूपये के घोटाले के बारे में ये शिकायत हैस उन्होंने कहा कि 2009-2010, 2010-2011 साल में नोएडा समूह आवास योजना में कुल 38.22 लाख वर्ग मीटर भूमि को बेच दिया गया था स.
1. बाजार मूल्य नजरअंदाज कर दिया गया था , बिक्री के कुल लेन- देन रूपये था. 8131 करोड रूपये से अधिक / के खिलाफ बाजार मूल्य 16000 करोड हैस
2. कुछ चुने बिल्डरांे चयन और आवंटन में लिप्त थेस
3. संपूर्ण भूमि सौदे एक बहुत ही गुप्त तरीके में किया गया था. उचित प्रचार नहीं किया गयास
4. 23 महीने की अवधि के भीतर ,73 आवास भूखंडों बेचे गये हैस
5. आंबटन बोली पैसे का केवल 5ः जमा करने पर उन्हें बनाया गया था ,फिर कब्जा 36 महीने के रूप में एक अधिस्थगन अवधि के साथ एक और 5ः राशि जमा करने के बाद दिया गया थास
6. आवंटन सर्किल दरों के बहुत नीचे से थे - सर्कल दरोंको पूरी तरी से नजरअंदात कर दिया गयास
7. पूरे बोली प्रक्रिया और आंबटन जैसे पहले से तय हुयी थीस
8. एक की पते वाली अलग कंपनियाॅं और एक ही निदेशकों होने वाले विभिन्न कंपनियों के लिए आंबटन किया गयास
9. बोलीदाताओं की वित्तीय ताकत को नजर अंदाज किया गयास
डाॅ. सोमैया अपनी शिकायत का समर्थन करने के लिए आरटीआई के माध्यम से और कंपनियों के रजिस्टार से प्राप्त दस्तावेजों पेश किया। ऐसे ही प्रकरण पर कैप्टन विकास गुप्ता भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने भी लोकायुक्त एक शिकायत दर्ज की।
उन्होंने एक समय बद्धा और सभी आंवटन की जांच रद्द करने के लिए अनुरोध तथा आग्रह किया कि घोटालेबाजों के खिलाफ सख्त कारवाई कियी जाऐंस
डाॅ. सोर्मैया ने आरोप लगाया की यह पुरा मामला गैर पारदर्शी, जोड तोड वाला, आंवटन की विधि मे और चयन में संदिग्धता से भरा हुआ है जिससे राज्य के राजकोष को रू. 8000 करोड रूपये की हानी हुई हैस
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com