धूमधाम से मनाया गया मा. कांशीराम का पांचवां महापरिनिर्वाण दिवस

Posted on 10 October 2011 by admin

कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

spn-011उत्तर प्रदेश मंे जिस तरह से बसपा ने अपना परचम लहराया है और पूरे देश मंे एक अलग पहचान बनायी है। उसमें सर्वप्रथम अगर किसी का नाम आता है तब वह बसपा संस्थापक माननीय स्व. कांशीराम का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। उक्त विचार बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहे। श्री कुमार आज बरेली मोड़ स्थित कांशीराम आवासीय विकास कालोनी मंे आयोजित माननीय स्व. कांशीराम के पांचवें महा परिनिर्माण दिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व जनपद के समस्त बसपा नेताओं ने स्व. कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री कुमार ने कहा कि बसपा को आज इस स्थान तक पहुंचाने के लिए जितनी मेहनत स्व. कांशीराम ने की है शायद उतनी मेहनत आज के युग में कोई नहीं कर सकता और इसी का नतीजा है कि आज पार्टी अपनी दम पर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार चला रही है। ददरौल विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि एक समय वह था जब लोग बसपा को जानते भी नहीं थे लेकिन जैसे-जैसे बसपा ने अपनी नीतियों को लोगों के सामने रखा तब जनता के समक्ष मंे आया कि यह पार्टी ऐसी है जो जैसा कहती है वैसा ही करती है। इसीलिए आज यह कहना ठीक होगा कि बसपा की कथनी और करनी मंे कोई अन्तर नहीं है। आज जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल इसी पार्टी मंे है। अन्य पार्टियों ने केवल जनता को छला है लेकिन बसपा ने उनके वोट का विकास कराकर कर्ज उतारने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि निगोही विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमंे सभी जातियों को सम्मान दिया जाता है और यही कारण है आज अन्य पार्टियां बहुजन समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखला गयी हैं और उन्हें लग रहा है कि अब उत्त प्रदेश की सत्ता उनके हाथों मंे नहीं आने वाली। इसीलिए उक्त पार्टियां अनर्गल बयानबाजी करके जनता को बहकाने का कार्य कर रही हैं। परन्तु जनता अब जागरूक हो चुकी है और यह जान चुकी है कि जो पार्टी विकास करायेगी जनता उसी को ही चुनेगी और इसी कड़ी मंे सर्वप्रथम विकास कराने मंे अगर किसी का नाम आता है तब वह बसपा पार्टी है। कटरा विधानसभा प्रत्याशी राजीव कश्यप ने कहा कि आज दलितों को समाज में जो सम्मान मिल रहा है उसका दायित्व स्व. कांशीराम जी को जाता है क्योंकि स्व. कांशीराम ने ही अमीरों से टक्कर लेकर गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए जो रणनीति चलायी थी उसी रणनीति के बल पर आज दलितों को सम्मान मिला है। उन्होंने अपील की कि अन्य पार्टियों के बहकावे में ना आयें दलितों का व गरीबों का हित केवल बहुजन समाज पार्टी में है अन्य पार्टियां जनता को वोट के लिए इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुण्डाराज पर पूर्ण रूप से अंकुश लग गया है विगत सरकारों में जहां दलितों के साथ अन्याय हो रहा है वहीं अपहरण, लूट जैसी वारदातें लगातार हो रही थीं, लेकिन जब से बसपा सरकार ने प्रदेश की बागडोर सम्भाली है तब से वारदातों पर अंकुश लगा है। इससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बहुजन समाज पार्टी केवल जनता की ही हित का काम करती है। शहर विधानसभा प्रत्याशी असलम खां ने कहा कि जब से प्रदेश में बसपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में विकास की लहर दौड़ गयी है। जहां मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया वहीं प्रदेश में बड़े पैमाने पर जंगलराज, गुण्डाटैक्स तथा अराजकतत्वों पर अंकुश लगा। इसके अलावा महत्वकांछी योजना के अन्तर्गत गंगा एक्सप्रेस परियोजना एवं योमना एक्सप्रेस परियोजना के लिए विकास कर्ता के रूप मंे जेपी समूह का चयन कराया। जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने प्रत्येक राजस्व ग्रामों में एक सफाई कर्मी की तैनाती हेतु पद श्रजित किये तथा सफाई कर्मियों की तैनाती करवाई। महामाया सर्वजन आवास योजना चलाकर गरबों को रहने के लिए आशियाने दिये, लेकिन पूर्व में रहीं सरकारों ने केवल आम जनता को ठगा और लूटा है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले समय में वह अपने-अपने क्षेत्र के घोषित प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जितायें जिससे फिर से बसपा की पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश मंे सरकार बने। इस मौके पर जनपद के छह विधानसभा से आये हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in