पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासन के भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, जंगलराज व गुण्डागर्दी को लोग आज भी नहीं भूले हंै
बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बी0एस0पी0 के प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में सपा के आरोपों को झूठा और मनगढ़न्त बताते हुए कहा है कि सपा नेता अपनी क्रंातिरथ यात्रा के दौरान भीड़ न जुटने से बौखला गए हैं, जिसके कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के युवा नेता को अपनी यात्रा के दौरान पूर्ववर्ती सपा सरकार के भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, जंगलराज व गुण्डागर्दी को भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता काफी समझदार है और अब सपा के झांसे में आने वाले नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित होकर सपा के नेता स्मारकों, संग्रहालयों तथा प्रतिमाओं को लेकर बी0एस0पी0 की सरकार को कोसते रहते हैं। उन्हें शायद याद नहीं होगा कि बी0एस0पी0 सरकार ने अपने बजट का 99 प्रतिशत हिस्सा विकास कार्यांे तथा मात्र 01 प्रतिशत धनराशि समय-समय पर दलित एवं पिछड़े वर्ग में जन्में संतों, गुरूओं एवं महापुरूषों के सम्मान में बनवाये गये स्मारकों पर व्यय किया है। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को इन महापुरूषों के सम्मान में बनवाये गये स्मारक एवं अन्य निर्माण कार्य रास नहीं आते, जबकि इनसे आबादी का एक बड़ा हिस्सा प्रेरणा ग्रहण करने के साथ ही इनमें अपने गौरवशाली अतीत का बिम्ब देखता है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाने से पहले सपा को अपने शासनकाल के लूट-खसोट एवं सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग जैसे तमाम मामलों को भी याद कर लेना चाहिए, जिसमें सरकार के जिम्मेदार मंत्री एवं पार्टी के पदाधिकारी पूरे प्रदेश को लूटने में लगे हुए थे। सपा सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती घोटाला, नोएडा तथा लखनऊ के भूखण्डों के आवंटन का घोटाला समेत तमाम घोटाले हुए थे। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार ने पिछले चार वर्षों में विकास को एक नई परिभाषा दी है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनसे गरीबों को खासतौर से जोड़ा है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि सपा नेताओं को किसी पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में खुद झांक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि सपा सरकार के शासनकाल में माफियाओं के माध्यम से सरकारी जमीनों पर कब्जा कराना, महिलाओं तथा कमजोरों का उत्पीड़न, सभी भर्तियों में धन उगाही तथा निर्माण कार्याें, सड़कों एवं पुलों का ठेका अपने ही लोगों को दिलाकर उनके माध्यम से जेबें भरने का कार्य चरम सीमा पर था। उन्होंने कहा कि सपा के इतिहास को देखते हुए प्रदेश की जनता अब उन्हें दोबारा मौका नहीं देने वाली है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 का जन्म ही राजनीति में अपराधीकरण तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था और बी0एस0पी0 भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अच्छी तरह मालूम है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर बी0एस0पी0 सरकार ने किसी को भी बख्शा नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com