भारतीय जनता पार्टी नेे बहराइच एवं प्रतापगढ़ में मूर्ति विर्सजन को लेकर हुए उपद्रव की निन्दा करते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ दल कानून व्यवस्था के मुद्दों को भी वोट बैंक की नजर से देख रहा है प्रशासन बसपा के तंत्र की तरह हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर ने कहा कि इसके कारण प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष होकर अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसके कारण प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव का वातावरण पैदा हो रहा है।
श्री पाठक ने घटना की कटु निन्दा करते हुए कहा कि बहराइच में दुर्गा प्रतिमा के जुलूस पर हुए हमले तथा पुलिस द्वारा अकारण जुलूस पर लाठी चार्ज से उत्पन्न स्थिति के लिए राज्य सरकार को पूर्ण रूप से जिम्मेदार बताया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि उसके किसी कृत्य से किसी समाज की भावनाएं न आहत हों। इसी तरह प्रतापगढ़ में भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए तनाव को लेकर जिला प्रशासन एवं उ0प्र0 सरकार की अकर्मण्यता पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने आपराधिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए निर्दोष लोगों पर से फर्जी मुकदमें तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बहराइच में हुए उपद्रव के लिए पूर्व सांसद, प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, विधायक लल्लू सिंह, सुभाष त्रिपाठी तथा प्रतापगढ़ की घटना के लिए पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़, विधायक उदयभान करवरिया, रंगबहादुर पटेल, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र द्विवेदी, प्रभाशंकर पाण्डेय की कमेटी बनाई है जो घटनाओं की पूरी छानबीन करके अपनी पूरी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com