एक निष्ठुर मां की ममता या समाज का भय जिसे देखकर पूरा शहर सिहर उठा हैं जिस बच्ची को ममता की गोद मिलनी चाहिए। वह कूड़े के ढेर में पड़ी थी। कोतवाली पुलिस द्वारा उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है विलग्राम चुंगी का मोहल्ला राधानगर आलू मिल के पास एक कूड़े के ढे़र से बच्चेें के रोने की आवाज पर लोगों ने जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी पड़ी थी। कोई उसे हाथ नहीं लगा रहा था। तब आशा बहूं किरन ने उसे उठाकर ममता का परिचय दिया। कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने उसे अस्पताल पहंुचाया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची स्वस्थ्य हैं नवरात्र के पहले दिन बच्ची का प्रवेश माता स्वरूप है। लोग यहीं कहकर उस निर्दयी मां को भी कोस रहे है। जबकि उस बच्ची कों महिला चिकित्सालय का पूरा स्टाप डा. सीएमएस सभी की वह दुलारी बन चुकी है। एक मां की गोद न सही दर्जनों मां उसे मिल गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com