वाराणसी से हज यात्रा शुरू करने पर माननीया मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। अतिवृष्टि प्रभावित पूर्वान्चल के भ्रमण के दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने समय निकाल कर हज यात्रियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनकी सफल हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने हज यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का मुआयना किया और वाराणसी के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि हज यात्रियों को किसी भी किस्म की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने हज यात्रा के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में भी हज यात्रियों से जानकारी प्राप्त की। हज यात्रियों ने उन्हें अवगत कराया कि वे प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। हज यात्रियों ने माननीया मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के प्रयासों से ही पूर्वान्चल के हज यात्रियों के लिए वाराणसी के हवाई अड्डे से सीधे मदीना तक की यात्रा के लिए हज यात्रा शुरू हुई है। इससे पहले पूर्वान्चल के हज यात्रियों को लखनऊ के हवाई अड्डे से जाना पड़ता था, जिससे हज यात्रियों तथा उनके परिजनों कई दिन तक लखनऊ के हज हाउस में रूकना पड़ता था। हज यात्रियों ने माननीया मुख्यमंत्री जी का वाराणसी से हज यात्रा शुरू करने के लिए भी आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com