समाजवादी क्रांिन्तरथ यात्रा के तीसरे चरण के अंतिम दिन 30 सितम्बर, 2011 को समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव का तिलहर, कटरा (जैतीपुर) और जलालाबाद विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। भारी संख्या में महिलाओं, अल्पसंख्यकों ने उनकी अगुवानी की और नौजवान उनके जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये रथ के साथ दूर तक दौड़ते रहे। जगह-जगह हार-फूल मालाएं लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की टोलियाॅ भी उनको रोक-रोककर अभिनन्दन करती रही ।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने आज क्रांतिरथ से विषाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि जब मुख्यमंत्री और बसपा सरकार की जमीन दरकने लगी है तो झूठी औेर जनता को बरगलाने वाली घोशणाएं की जा रही हैं। पहले से बनाए गये जिलों में अभी तक बुनियादी ढाॅचा नहीं बन पाया है। यह सरकार काम करने के बजाए चिट्ठीपत्री और जिलों के बंटवारे के सहारे दिन काट रही है।
श्री यादव ने कहा कि बसपा सरकार ने जनहित में कुछ नहीं किया है। इसने सभी वर्गो को उत्पीड़ित एवं अपमानित किया है। इसने अपने कार्यकाल में सिर्फ लूट मचाई है। सरकार साढ़े चार साल में बिजली, पानी, सड़कों, का इंतजाम कर सकती थी। लेकिन चूंकि पत्थरों से कमीषन खाना था इसलिए पत्थरों का ही साम्राज्य खड़ा करने में मुख्यमंत्री की दिलचस्पी रही। इस सरकार ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पहले सूखा फिर बाढ़ में किसान की फसल नश्ट हो गई। किसानों को मुआवजा तक नहीं मिला है। किसानों केा समय से खाद, बिजली, सिचाई के लिए पानी और बीज की व्यवस्था नहीं हुई है। नौजवान बेरोजगारी के षिकार हैं। अस्पतालों में इलाज और स्कूल-कालेेजों में फीस मंहगी हो गई है।
श्री अखिलेष यादव ने कहा कि मंहगाई लूट और भ्रश्टाचार के कारण हैं, इसके लिए कांगे्रस और बसपा दोनों की ही सरकारें जिम्मेदार हैं। समाजवादी पार्टी आम जनता की तकलीफों को समझती है और अन्याय तथा षोशण के खिलाफ संघर्श करती रही है। आम जनता को राहत सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से ही मिलेगी। इसलिए बसपा सरकार को हटाने का लक्ष्य रखकर ही यह समाजवादी क्रान्तिरथ लेकर निकला हॅू। इसमें सभी का सहयोग एवं समर्थन चाहिए।
श्री यादव ने विष्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी के सत्ता मे आने पर गाॅवों का विकास होगा, बेकारी दूर करेंगे। मंहगाई नहीं बढ़ने देगें। भ्रश्टाचार पर रोक लगाई जाएगी। राज्य में लोकतंत्र की बहाली की जाएगी।
प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि षाहजहाॅपुर में श्री अखिलेष यादव ने पत्रकारों से भी वार्ता की। उन्होंने आज 63 कि0मी0 की दूरी तय की। कई जगह उनकी प्रतीक्षा में लोग घंटों खड़े रहे। समाजवादी क्रान्तिरथ के साथ आज संासद श्री मिथलेष कुमार, पूर्व सांसद श्री राममूर्ति वर्मा, विधायक श्री राजेष यादव, नगरपालिका चेयरमैन श्री तनवीर खाॅ तथा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय मौजूद रहे।
दिनंाक- 02 अक्टूबर, 2011 को गाॅधी जयंती के अवसर पर गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की ओर से साइकिल रैली निकलेगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव हरी झंडी दिखकर इसे षुरू करायेगे। इस अवसर पर राजेन्द्र चैधरी प्रदेष प्रवक्ता भी उपस्थित रहेंगे। यह साइकिल रैली गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित गाॅधी पार्क से षुरू होकर साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर स्थित लोहिया पार्क (दिल्ली की सीमा) पर समाप्त होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com