भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था सभ्य और मासूमों के लिए पुलिस का बर्बर व्यवहार तथा शासन व्यवस्था की समाप्त होती विश्वसनीयता पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए सरकार की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने पुलिस द्वारा आए दिन निरीहों को अकारण पीटे जाने जैसे बर्बर आचरण पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन पुलिस फोर्स का यह अमानवीय चेहरा सामने आता है।
श्री तिवारी ने आशियाना थाने के दरोगा व सिपाहियों द्वारी शिवम यादव नामक छात्र को बुरी तरह पीटे जाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जिम्मेदार दरोगा और सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर तथा नौकरी से बर्खास्त कर कड़ा दण्ड देने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मेरठ के कुलदीप के पुलिस इनकाण्टर के विरोध में छुछाई गाॅंव में हुई गुर्जर महापंचायत से प्रदेश के मंत्री लखीराम नागर को जिसतरह से भागना पड़ा और स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा वह मायावती के शासन-प्रशासन का आइना है और आम लोगों के साथ हो रही ज्यादितियों का नतीजा है। श्री तिवारी ने कहा कि जहां शासन-प्रशासन भ्रष्ट और न्याय व्यवस्था भोथरी हो जाती है जिसके कारण अराजकता पनपती है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कड़ी चुनौती है। श्री तिवारी ने कहा कि बसपा सुप्रीमों को दिखावे करने के लिए जिलों का दौरा करने के बजाए इन घटनाओं के परिपेक्ष्य में अपने शासन-प्रशासन की समीक्षा करनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com