Archive | October, 2011

उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी, 16 नमूने भरे

Posted on 26 October 2011 by admin

मिलावटी व नकली खाद बीज और कीटनाशक पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। कृषि निदेशक का फरमान मिलने के बाद यहां कृषि अधिकारियों ने तीन दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर डीएपी, एसएसपी, माइक्रोन्यूट्रिएंट समेत कीटनाशक व बीज के नमूने भरे।
कृषि निदेशक ने प्रदेश भर के कृषि अधिकारियों को प्रतिदिन दस-दस दुकानों की चेकिंग के निर्देश दिये हैं। जिले में जिला कृषि अधिकारी चरन सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी एके त्रिपाठी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तथा भूमि सरंक्षण अधिकारी आके विश्वकर्मा ने अमल शुरु कर दिया है। डीएओ, एडीएओ और पीपीओ आदि ने पहले ही दिन तीन दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर 16 नमूने अधिगृहीत किये गये। कार्रवाई का केन्द्र रहा पुवायां और सदर क्षेत्र। डीएओ ने इस दौरान नाहिल साधन सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। यहां न तो कृषि ऋण का रजिस्टर मिला और न ही किसानों को दी जाने वाली चेक। इस अवसर किसानों ने पुराने मूल्य 605 रुपये वाली डीएपी को नये दर पर बेचे जाने की शिकायत की। डीएओ ने बताया कि समितियों पर ऋण के तहत डीएपी पुरानी दरों मिल रही है, जबकि नया रेट 910 रूपये बोरी का है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनता बसपा सरकार के अराजकता से ग्रसित है

Posted on 24 October 2011 by admin

100_0957भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाहीे ने कहा कि जनता बसपा सरकार के अराजकता से ग्रसित है। मायावती सरकार का एक तिहाई मंत्रिमडल के सदस्यों को दुराचार, भ्रष्टाचार, हत्या में घिरे रहने के कारण मंत्रीमंडल से हटने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने उ0प्र0 की शान में धब्बा लगाया है। किसान, छात्र बेरोजगार, नौजवान इस सरकार की नीतियों से हताश और निराश हैं और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। बसपा सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग त्रस्त हैं। मायावती सरकार के पथरीले हाथियों ने जनता को दल-दल में फंसा दिया है। विकास कार्य अवरूद्ध है। घोर अराजकता है।
श्री शाही आज आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के विजय संकल्प सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं के भारी जनसैलाब को संबोधित कर रहे थे। महर्षि दुर्वासा एवं दत्तात्रेय की तपोभूमि पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विजय वाहिनी भाजपा की ताकत है। पार्टी कार्य कर्ता बसपा के शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, अराजकता आदि की पोल जनता के बीच में खोलेगें।  उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांगे्रस देश में वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। यह जनसमूह साबित करता है कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। उ0प्र0 के चारों ओर सभी प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं जिनके द्वारा विकास और जनकल्याण कार्यक्रमों की गंगा बह रही है।
100_0952प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में उ0प्र0 का नेतृत्व करने के लिए मायावती सरकार की ओर से मुख्यमंत्री की जगह संसदीय कार्यमंत्री लालजी वर्मा को भेजा जाना साबित करता हैै कि मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाल और विकास के लिए गम्भीर नहीं हैं ? उनके अहंकार और दम्भ के कारण ऐसी बैठकों में न जाने से प्रदेश को स्थाई रूप से नुकसान हो रहा है। भाजपा के शासन में किसी भी मंत्री एवं विधायक पर भ्रष्टाचार एवं किसी प्रकार के आरोप नहीं लगे। उन्होंने कहा कि सपा के कुशासन, अराजकता और हल्ला बोल अभी भी जनता के रोंगटे खड़ा कर देती है। वोट बैंक की राजनीति के लिए कांगे्रस और सपा दोनों में गला फाड़ प्रतिस्पर्धा है। मंहगाई भ्रष्टाचार पर इन तीनों दलों की तिकड़ी एकट्ठी होकर एक दूसरे की मद्द करते हैं। प्रदेश में एकमात्र विकल्प भाजपा है। भाजपा अपने बलबूते पर 2012 में सरकार बनाएगी।
श्री शाही ने मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री दद्दू प्रसाद को क्लीन चिट दिए जाने की निन्दा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद ही जांच एजेन्सी की भूमिका निभाई। जबकि पीड़ित महिला ने दद्दू प्रसाद एवं उनके सहयोगी पर छः माह से दुराचार करने का आरोप लगाया।  उन्होंने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार 2012 में आती है तो सरकार किसानों को एक फीसदी ब्याज पर ऋण देगी। 50 लाख लोगों को रोजगार देगी। उनमें से 10 लाख सरकारी नौकरियों दी जाएंगी। बसपा के शासन में प्रशासन ने भी पक्षपात रवैया अपनाया हुआ है। कार्यक्रम में मुख्यतः  क्षेत्रीय सांसद रमाकान्त यादव, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री देवेन्द्र  सिंह, नगर अध्यक्ष दीनू जायसवाल, विधानसभा प्रभारी शेरबहादुर सिंह, नीलम सोनकर आदि  मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

30 हजार से ऊपर साइकिल सवार नौजवानों के नारों से आकाश गुंजा

Posted on 24 October 2011 by admin

23-10-eसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव  आज जब मथुरा से सिकन्दरा पहुॅचे तो वहां 30 हजार से ऊपर साइकिल सवार नौजवानों ने उनके स्वागत में नारों से आकाश गुंजा दिया। युवा नेता के स्वागत में भारी भीड़ सिकन्दरा से छलेसर कस्बा तक उमड़ी हुई थी। यहां उनकी जनसभा में तिलभर रखने को जगह नहीं थी, लोग आसपास घरों की छतों और पेड़ों पर बैठकर उन्हें सुन रहे थे।
श्री यादव ने यात्रा के पांचवें चरण में तीसरी बार साइकिल यात्रा नोएडा से आगरा तक पूरी की। हजारों साइकिल सवारों का रेला उनके नेतृत्व में जोशीले नारों के साथ जिधर से निकला समाज के हर वर्ग उनके स्वागत में उमड़ आया था। साइकिल यात्रा 21 अक्टूबर से प्रारम्भ हुई थी जिसका आज समापन हुआ है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने छलेसर। कुबेरपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए नौजवान समाजवादी साइकिल यात्रियों को धन्यवाद दिया कि उन्होने इतनी लम्बी यात्रा शांति और अनुशासन के साथ पूरी की और प्रदेश की मुख्यमंत्री को संदेश दिया कि अब परिवर्तन की नई आंधी आ रही है। उन्होने घोषणा की कि क्रान्तिरथ के पहिए तब तक नहीं रूकेगें जब तक प्रदेश की सत्ता से मायावती सरकार विदा नहीं हो जाती। सरकार को उखाड़कर ही समाजवादी चैन लेगें।
उन्होने कहा कि मायावती सरकार ने समाज के हर वर्ग को पीड़ित किया है।, वकील, व्यापारी, नौजवान, किसान सभी उसके उत्पीड़न के शिकार है। बदले की भावना से समाजवादी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लादे गए है। बिना कमीशन कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। प्रदेश में ऐसी मुख्यमंत्री है जिसने अपनी मूर्तियां लगवाने में भी कमीशन लेना नहीं छोड़ा है।
श्री यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा नोएडा के किसानों की कृषि भूमि के जबरन भ्ूामि अधिग्रहण को रद्द करने का स्वागत किया और कहा कि प्रदेश सरकार तो बड़े बिल्डरों को फायदा पहुॅचाने में लगी थी। उन्होने कहा कि वे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर श्री मुलायम सिंह यादव से आग्रह करेगें कि वे कन्या विद्याधन और नौकरी न पाने वाले नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता की धनराशि दूनी करके दें।
उन्होने मुस्लिम भाइयों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उर्दू भाषा को राज काज में प्रतिष्ठा मिलेगी तथा मुस्लिम भाइयों को रोजी रोटी और सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व साॅसद श्री रामजी लाल सुमन, पूर्व मंत्री श्री अरिदमन सिंह, श्री रामसकल गुर्जर, सभी क्षेत्रीय प्रत्याशी तथा युवा नेता श्री संजय लाठर, श्री नावेद सिद्दीकी, श्री आनन्द भदौरिया,        श्री सुनील यादव, श्री नफीस अहमद श्री नईमुल हसन, श्री राम सागर यादव, रामवृक्ष यादव भी उपस्थित थे।
समाजवादी पाटी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आज जब मथुरा से चले तो रास्ते में ब्राजील और आस्टेªलिया के विदेशी पर्यटकों ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होने तुरन्त साइकिल का एक स्केच बनाकर श्री यादव को भेंट किया। विदेशी पर्यटकों ने श्री अखिलेश यादव यात्रा की सफलता की कामना की। विदेशी पर्यटक युवा समाजवादियों के अनुशासन एवं उन्हें भारी संख्या में साइकिल चलाते देखकर बहुत प्रभावित हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलों से आये पदाधिकारियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों की एक कार्यशाला सम्पन्न हुई

Posted on 24 October 2011 by admin

प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आज केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी येाजना समेकित बाल विकास योजना की प्रदेश कंाग्रेस की निगरानी समिति की चेयरमैन श्रीमती सबिता सिंह की अध्यक्षता में निगरानी समिति के पूरे प्रदेश के जिलों-जिलों से आये पदाधिकारियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों की एक कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने सम्बोधित किया।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने इस मौके पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने कहा कि कुपोषण एवं बाल पुष्टाहार के मामले में पूरे देश में उ0प्र0 का स्थान बहुत नीचे है। बाल मृत्यु दर उ0प्र0 में सर्वाधिक है। पिछले 22 वर्षों में परिस्थितियां बहुत बदली हैं और कुपोषण में स्थिति खराब हुई है। बावजूद इसके कि केन्द्र सरकार ने इन योजनाओं के लिए धन की उपलब्धता बढ़ाई है। बाल पुष्टाहार, टीकाकरण एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जो भी धन उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है जो वर्तमान बसपा सरकार का ट्रेड मार्क बन गया है।
इस अवसर पर कार्यशाला में आडियो विजुअल के द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के सम्बन्ध में समेकित बाल विकास योजना निगरानी समिति की चेयरमैन श्रीमती सविता सिंह ने प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यशाला में मौजूद प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने हर कार्यक्रम के व्यापक तरीके से प्रचार एवं प्रसार के लिए उचित मीडिया प्रबन्धन पर विचार रखा।
उ0प्र0 कंाग्रेस सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के चेयरमैन श्री एस.जे.एस. मक्कड़ ने इन योजनाओं में हो रहे घोटालों के बारे में आरटीआई को एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की विधा पर चर्चा की।
इस अवसर पर समेकित बाल विकास योजना निगरानी समिति के पदाधिकारी श्री कुलश्रेष्ठ ने नेतृत्व क्षमता के विषय पर अपना व्याख्यान दिया। निगरानी समिति के पदाधिकारी श्री आशीष अस्थाना ने भाषण देने की कला पर अपने विचार रखे।
प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती ऊषा सिंह के नेतृत्व में जनपद फर्रूखाबाद के इंडियन जस्टिस पार्टी के 50कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन श्री अमन कृष्णा ने किया। कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों को समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री तुलाराम शर्मा ने धन्यवाद दिया।
श्री मदान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस कार्यकारिणी सदस्य श्री श्यामलाल पुजारी, प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग सह प्रभारी श्री जगदीश अवस्थी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, उ0प्र0 कंाग्रेस सर्वशिक्षा अभियान योजना के चेयरमैन श्री नरेन्द्र वर्मा, पीएमजीएसवाई योजना निगरानी समिति के चेयरमैन श्री ओंकार सिंह, श्री संजीव सिन्हा, श्री एम.ए. खान, श्री अरूण कुमार आदि प्रदेश भर से आये प्रतिनिधि मौजूद  रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पूर्वक अधिकारी निपटाएं

Posted on 24 October 2011 by admin

जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने जिले के किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याआंे का निस्तारण प्रशासन अवश्य करेगा। किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिनकों नहीं मिला वह प्राप्त कर लेवे। रबी की बुवाई के लिए पर्याप्त खाद मौजूद है जहां नहीं मौजूद है वहां पहुंचाई जा रही है। जिलाविकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने कहा किसानों को एनपीके की खाद का प्रयोग करना चाहिए। दोनों अधिकारी विकास भवन के स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित कृषक गोष्ठी में रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को बैंक द्वारा केसीसी पर हो रही देरी पर इन्हें शिविर लगाकर बंटवाने की व्यवस्था कर दी गई हैै। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया रहेगी। अहिरोरी मेें खाद सेंटर न होने पर स्थापित करने का निर्देश दिया। डीएपी खाद चिंहित की गई नई दुकानों पर भी मिलनें का भरोसा दिलाया। सीवीओ को पशुपालन, टीकाकरण, 18 वर्ष पूरी कर चुके लोगों को वोटर फार्म भरवाकर बनाने का भी निर्देश दिया। अभिंयता नहर विभाग, के पीपी पाण्डेय में मनरेगा में मरम्मत कार्य करवाने के लिए कहा किसानों का पलेवा सिचाईं हेतु नहरों से पानी दिया जाए। सीडीओ द्वारा एनपीके खाद का प्रयोग की सलाह भी दी गई। तथा सीडीओे ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत 24 अक्तूबर को दोपहर 11 बजे गांधी भवन मंे एक गोष्ठी आयोजन किया गया है आप सभी उसमं आमंत्रित होकर जानकारी प्राप्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खाद विभाग की टीम द्वारा 20 कुंटल खोया बरामद

Posted on 24 October 2011 by admin

जनपद की संडीला पूर तरह से नकली दूध खोया की सबसे बड़ी मंडी बनती जा रही हैं जहंा से सैकड़ो लीटर दूध कुंटलों खोया दूसरे जनपद कारे सप्लाई किया जाता है। ऐसी खबरे पहलें भी प्रकाश मंे आई। जो शासन और प्रशासन दोनों की जानकारी में रही। ऐसा ही एक वाकया बीते दिन खाद सुरक्षा टीम ने बस स्टैण्ड के निकट एक पिकअप डाला की सूचना पर कार्यवाही करके पकड़ा। तो दर्जन डलियों, बोरियों, और थैलों के अंदर करीब 20 कंुटल खोया बरामद किया। नमूना लेने के बाद तीन लोग मौजूद मिले उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने पूरे खोये को गौसगंज रोड़ पर एक नालें में फिकवा दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार गौर, शिवराम और संडीला पुलिस की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की दूध डेरियों पर जांच की लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। गुप्त रूप से सूचना पर बस अड्डे के निकट पिकअप डाले को घेर लेने पर उसके चालक ने बताया कि यह खोया वह लखनऊ से लाया है। और साथ में अशोक कुमार मेंहदीहसन और अजीज को अधिकारियों ने सैम्पल लेकर छोड़ दियां बाकी लोग भय के मारे फरार हो गए। पकड़े गए खोये की कीमत करीब 3 लाख रूपए बतायी जाती है भागने वालों के नाम परसादी, चैनू, मूंशी, मंगू, अवधेश, दीपू, साबिर आदि बताए गए। इन लोगों को घेरने की भी कोशिश की गई पर अधिकारियों के दबाव के आगे किसी की नहीं चली। खाद विभाग की टीम के वापस जाने पर इन लोगों ने फेके गए खोये को नहर से निकाल कर उसे खुरच खुरच कर साफ किया और सुखाकरके गंतव्य स्थान की ओर लेकर चल दिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रतिबंधित मांस तस्करों के हौसले हुए बुलंद, नतीजा एसओ को कार से कुलचने का प्रयास

Posted on 24 October 2011 by admin

जनपद में बीतें समय में प्रतिबंधित जानवरों या गोंवश की तस्करी में अचानक वृद्धि इस कदर बढ़ चुकी है जो कभी भी जनपद का माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है। बीते वर्षो में कई जगह पर ऐसी घटनाएं हुई। अभी कुछ समय पहले बाकायदा एक पार्टी का झण्डा लगाए शहर के जीआईसी चैराहे पर एक वाहन से एक गाड़ी टकराई। दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में गाड़ी खड़ी होने पर उसमें बेहोश किए गए जानवर पाए गए कोई भी इंसान जबावदेही हेतु उसके पास मौजूद नहीं था। कुछ घंटों के बाद वह गाड़ी किसकी थी कहां गई। कोई कार्यवाही हुई या नहीं कोई जवाब देने वाला नहीं मिला। ऐसा ही करीब टड़ियावां के एसओ रघुवीर को कुचलकर मारने का शर्मनाक प्रयास हुआ। जिसमें उनको गुप्त रूप् से मिली जानकारी पर इटौली तिराहें के आस पास गश्त कर रहे थे मांस तस्करों के इंतजार में वह अपनी फोर्स के साथ खड़े रहे। उसमें एसआई आरएन सिंह, एसआई एसएन सिंह, हमराही कल्लू, संतोश सिंह, सूर्यभान, सुरेश मिश्र के साथ रहे। उसी बीच मारूति नंबर यूपी78 53666 उन्हें आती हुई दिखाई दी। जिसे उन्होंने रोकने का प्रयास किया जिसमें चालक ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी। वह तत्परता से सामने से हटें। यह दृष्य देखकर सभी भौचक रह गए। घेरकर तीन तस्कर पकड़े गए। जिनमें वसीउल्ला पुत्र मुन्ने, रईस पुत्र नबी, शामिल रहे। यह तीनों गोपामऊ कस्बे के लालपीर निवासी है। तीनों के खिलाफ 307/7, सीएल4/25/3/27/207 एमसीएच के तहत कार्यवाही की गई। एसओ पर जानलेवा हमले से विभाग सकते में है। और सबका ध्यान पुरानी घटनाओं की तरफ अनायास मुड़ गया है। जिसमें किसी तरह के हौसले की एक और कोशिश बताई जा रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दृष्टिकोण पत्र पर राज्य सरकार का मत रखते हुए गरीबी, बेरोज़गारी तथा क्षेत्रीय विषमताओं जैसे ज्वलन्त मुद्दों को एक बड़ी चुनौती मानते हुए इसके समाधान के लिए पुख्ता उपाय किये जाने पर जोर दिया

Posted on 22 October 2011 by admin

पिछड़े क्षेत्रों के विकास एवं समाज के उपेक्षित, कमजोर एवं दलित वर्गो को विकास की मुख्य धारा में लाये बगैर लक्ष्यों को प्राप्त करना मुश्किल - माननीया मुख्यमंत्री जी
संसाधनों का आवंटन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करने पर ही समतामूलक विकास सम्भव
उत्तर प्रदेश के लिए केन्द्र सरकार उर्वरकों का अतिरिक्त आवंटन शीघ्र करें
राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दृष्टिकोण पत्र पर मा0 प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह जी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में राज्य सरकार का मत रखते हुए कहा है कि गरीबी, बेरोज़गारी तथा क्षेत्रीय विषमताओं जैसे ज्वलन्त मुद्दों को एक बड़ी चुनौती मानते हुए इसके समाधान के लिए पुख्ता उपाय किये जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सरल तथा पारदर्शी बनाया जाये, तभी योजनाओं का अपेक्षित लाभ लक्षित वर्ग तक पहॅुच सकेगा।
माननीया मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री श्री लाल जी वर्मा ने उनके इस वक्तव्य को राष्ट्रीय विकास परिषद के समक्ष पेश किया। सुश्री मायावती जी ने कहा है कि ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में भी इनक्लूसिव ग्रोथ (समावेशी विकास) के लक्ष्य रखे गये थे, लेकिन इन्हें प्राप्त नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि जब तक पिछड़े क्षेत्रों के विकास एवं समाज के उपेक्षित, कमजोर एवं दलित वर्गो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के ठोस उपाय केन्द्र द्वारा नहीं किये जायेगें, तब तक लक्ष्यों को प्राप्त करना मुश्किल होगा। उन्होंने संसाधनों का आवंटन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि तभी समतामूलक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
बारहवीं पंचवर्षीय योजना में 9 प्रतिशत विकास दर रखे जाने का सुझाव देते हुए सुश्री मायावती जी ने कहा कि इस दिशा में गम्भीर प्रयास किये जाने चाहिए। इसके लिए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में विकास की दर में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास दर, जो दसवीं पंचवर्षीय योजना काल मंे 5.2 प्रतिशत थी, वह ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान प्र्राकृतिक आपदाओं, विश्वव्यापी मंदी इत्यादि कठिनाईयों के बावजूद बढ़कर 7.4 प्रतिशत होने का अनुमान है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की राजकोषीय स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और विगत पाॅच वर्षों से उत्तर प्रदेश निरन्तर राजस्व बचत की स्थिति में है। जिसके फलस्वरूप स्वयं के कर-राजस्व में औसतन 18 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वेतन, भत्ते एवं पेंशन के पुनरीक्षण से बढ़े व्ययभार तथा मन्दी के कारण राजस्व पर पड़े कुप्रभाव के बावजूद, राजकोषीय घाटे को कम करके वर्ष 2010-11 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 2.9 प्रतिशत पर लाया गया है।
योजना आयोग के हवाले से प्रेस में आयी रिपोर्टो में गरीबी-रेखा को नये ढंग से परिभाषित करने पर सुश्री मायावती जी ने कहा कि गरीबी-रेखा के निर्धारण की प्रक्रिया का उद्देश्य बनावटी तस्वीर पेश करना नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसका सीधा प्रभाव समाज के गरीब एवं असहाय वर्गों पर पड़ेगा और वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी-रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों की संख्या का निर्धारण करने के लिए केन्द्र द्वारा पहले से संख्या का प्रतिबन्ध लगाया जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय पर आधारित नीति के अंतर्गत गरीब परिवारों के हितों की रक्षा को अपनी नीति का केन्द्र बिन्दु बनाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा भरण पोषण भत्ते, पेंशन की सुविधा से वंचित गरीब परिवारों को राहत देने के लिये उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना संचालित की गयी है। योजना में चयनित गरीब परिवार की महिला मुखिया को 400 रूपये प्रति माह की दर से नकद सहायता धनराशि दिये जाने की व्यवस्था की गई है और अभी तक 26.58 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना की चर्चा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसके माध्यम से दलित-बाहुल्य ग्रामों में सम्पर्क मार्ग, आवास, सफाई-कर्मी सहित सी0सी0 रोड एवं पक्की ड्रेन, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक केन्द्र तथा कृषि भूमि आवंटन जैसी मूलभूत सुविधाएॅ उपलब्ध करायी जा रही है। शहरों में अनाधिकृत मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करते हुए गरीब परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत सर्वसमाज की निराश्रित महिलाओं, विकलांगों एवं बी0पी0एल0 परिवारों को पिछले दो वर्षो में लगभग डेढ़ लाख आवास निर्मित कर निःशुल्क आवॅटित किये गये हैं। नगरीय क्षेत्रों में ही मलिन बस्तियों के चैमुखी विकास हेतु मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित-बाहुल्य बस्ती समग्र विकास योजना लागू की गयी है। इसके तहत प्रथम चरण में 250 बस्तियों को आच्छादित किया गया है। उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों तथा बी0पी0एल0 कार्ड-धारकों को न्यायालय में अपने वादों की पैरवी करने हेतु सरकारी अधिवक्ता की निःशुल्क सेवाएॅ प्रदान की जा रही है। सभी वर्गों के असहाय वृद्धों, विकलांगों तथा निराश्रित महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के पेंशन दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बालिकाओं के घटते अनुपात तथा भ्रूण हत्या की घटनाओं के रोकथाम एवं बालिकाओं को आत्म-निर्भर बनाने की दृष्टि से महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना शुरू की गयी है। इसके तहत अभी तक लगभग 4.50 लाख बालिकायें लाभान्वित हो चुकी हैं। बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के अन्तर्गत कक्षा 11 व 12 में प्रवेश लेने वाली तथा इसी प्रकार आई0टी0आई0, पाॅलिटेकनिकों एवं मदरसों में दाखिला लेने वाली बालिकाओं को नगद सहायता-राशि के साथ-साथ एक साईकिल दी जा रही है।
अवस्थापना सुविधाओं केे विकास में निजी क्षेत्र की सहभागिता को अपनी नीति का अंग बताते हुए सुश्री मायावती जी ने कहा कि लगभग एक लाख इक्हत्तर हजार करोड़ रूपये की परियोजनायें पी0पी0पी0 पद्धति पर कार्यान्वित किये जाने के विभिन्न चरणों में है। प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे तथा गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी वृहद परियोजनायें पी0पी0पी0 के आधार पर ली गई हैं। इलाहाबाद में प्रयागराज पावर प्रोजेक्ट (3ग660 मेगावाट) एवं संगम पावर प्रोजेक्ट (2ग660 मेगावाट) निजी विकासकर्ता के माध्यम से क्रियान्वित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विद्युत पारेषण के क्षेत्र में 10,000 करोड़ रूपये की दो परियोजनायें (765/400 के.वी.) निजी क्षेत्र की सहभागिता से कराने के लिये अनुबन्ध किये गये है। साथ ही दो राजमार्गो के सुधार की 2072 करोड़ रूपये की परियोजनाओं के लिये प्राईवेट पार्टनर से अनुबन्ध निष्पादित हो चुका है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने गम्भीर प्रयास किये हैं, जिसके फलस्वरूप विगत चार वर्षों में 2,050 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन होने लगा है तथा 12वीं पंचवर्षीय योजना में 25,000 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता स्थापित करने हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें से 14,960 मेगावाट के विकास हेतु विद्युत क्रय अनुबन्ध कम्पनियों के साथ हस्ताक्षरित किये जा चुके है। केस-1 बिडिंग प्रक्रिया के माध्यम से 2,756 मेगावाट विद्युत क्रय करने हेतु बिडर का चयन करके आशय-पत्र जारी किये गये है। उन्होंने कहा कि केस-2 बिडिंग प्रणाली के अंतर्गत 3,300 मेगावाट क्षमता की दो परियोजनाओं के लिये बिडिंग प्रक्रिया चल रही है।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि नई विद्युत परियोजनाओं के लिये ईंधन की व्यवस्था केन्द्र सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा की जानी है, लेकिन कोयला मंत्रालय का रूख सकारात्मक नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश को अभी तक मात्र एक ही कोल ब्लाॅक आंशिक रूप से आवंटित हुआ है, जबकि कई छोटे राज्यों को अधिक संख्या में कोल ब्लाॅक आवंटित है। इस प्रकार राज्य के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 6 नये कोल ब्लाॅकों के आवंटन हेतु कोयला मंत्रालय को प्रार्थना-पत्र दिये गये है, लेकिन अभी तक आवंटन नही किया गया है।
उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव किये जाने का बिन्दु उठाते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 1000 अथवा अधिक जनसंख्या वाली सभी बस्तियों को सम्पर्क मार्गो से जोड़ने की उपलब्धि का परिणाम यह हो रहा है कि 1000 से कम जनसंख्या वाली बस्तियों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने तथा पूर्व निर्मित मार्गों के सुदृढ़ीकरण की परियोजनाएं केन्द्र द्वारा स्वीकृत नही की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में यह तर्क दिया गया है कि अन्य राज्यों में अभी 1000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम/मजरें नहीं जोड़े जा सके है, जबकि कुछ अन्य राज्यों में ऐसी परियोजनायें ले ली गयी हैं। दूसरी तरफ, राजीव गाॅधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत राज्य द्वारा एक लाख से अधिक गैर-विद्युतीकृत मजरो के विद्युतीकरण की परियोजनायें प्रस्तुत की गई, लेकिन अभी तक इनकी स्वीकृति नहीं दी गयी है। जबकि अन्य राज्यों में मजरों के विद्युतीकरण करने की स्वीकृति दे दी गयी है। ं
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नक्सल प्रभावित जनपदों में विकास कार्यो हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 60 ज़िलों को चयनित किया गया है। इन जिलों में उत्तर प्रदेश का मात्र एक जनपद सोनभद्र लिया गया है, जबकि जनपद चन्दौली एवं मिर्जापुर भी नक्सलवाद से प्रभावित है तथा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित भी हैं। उन्होंने इन दोनों जनपदों को भी सोनभद्र की भांति आच्छादित करने की मांग की।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा दिसम्बर, 2009 में उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए 3506 करोड़ रूपये का पैकेज घोषित किया और इसमें अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता के रूप में केवल 1596 करोड़ रूपये की ही व्यवस्था की गई है। शेष धनराशि पूर्व संचालित केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं से प्राप्त किये जाने की व्यवस्था की गई है। सम्बन्धित मंत्रालयों द्वारा अपनी योजनाओं में अतिरिक्तता के रूप में धनराशि नहीं दी जा नहीं है। इस प्रकार पैकेज सिमट कर 1596 करोड़ तक सीमित हो गया है। उन्होंने पुनः दोहराया कि बुन्देलखण्ड तथा पूर्वांचल जैसे अति पिछड़े क्षेत्रों के त्वरित विकास के लिए अस्सी हजार करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक सहायता पैकेज की कोई धनराशि केन्द्र ने अभी तक नहीं दी है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उच्च विकास दर के बावजूद किसान की स्थिति बदहाल है। कृषि उपज में तेजी से वृद्धि नहीं हो रही है और न ही किसान को उसकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीक उपलब्ध करवाने, अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार, विपणन समर्थन तथा रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करते हुए कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए बारहवीं पंचवर्षीय योजना काल के दौरान कृषक परिवारों की शुद्ध आय में कम से कम दो-गुना वृद्धि किये जाने का संकल्प लिया जाना चाहिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र से किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि किसानों को डी0ए0पी0 तथा यूरिया जैसे उर्वरक सुलभ कराने का मुख्य दायित्व केन्द्र सरकार का है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश को प्रतिवर्ष उर्वरकों की मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित नही होती। वर्तमान वर्ष में भी मांग के सापेक्ष उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा रही है। उन्होंने केेन्द्र से किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने डीजल के दामों में कमी करने का आग्रह किया, क्योंकि किसानों के पास डीजल आधारित पम्प सेट से सिंचाई करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में सुधार तथा नलकूपो के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु स्वतंत्र फीडर लाइन बनाने की योजना के वित्त पोषण में केन्द्र द्वारा राज्यों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने पर बल दिया।
सुश्री मायावती जी ने उत्तर प्रदेश के अनुुदानित विद्यालयों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आच्छादित न किये जाने का बिन्दु रेखांकित करते हुए अपेक्षा की कि इन विद्यालयों को तत्काल आच्छादित करने की व्यवस्था की जाये तथा हाई-स्कूलों के साथ-साथ इण्टरमीडिएट कक्षाओं को भी यथाशीघ्र अभियान से आच्छादित किया जाये। सामान्य शिक्षा को भी रोज़गारपरक बनाने तथा व्यावसायिक शिक्षा को विभिन्न पाठ्यक्रमों का अभिन्न अंग बनाते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर सुलभ कराया जायें।
प्रदेश के पूर्वी तथा तराई क्षेत्र के जिलों में ए0ई0एस0/जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी की रोकथाम हेतु समय से टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ए0ई0एस0 की रोकथाम के लिए टीके की खोज की जाये। इस गम्भीर समस्या के समाधान हेतु केन्द्र सरकार को मुख्य भूमिका निभानी चाहिए। इन बीमारियों से जो बच्चे स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं, उनके जीविकोपार्जन के लिए उन्होंने विशेष कार्यक्रम चलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने महानगरों में पब्लिक परिवहन को सुलभ बनाने के लिये मैट्रो रेल परियोजनाओं के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं में भारत सरकार द्वारा कम से कम 20 प्रतिशत इक्विटी दिये जाने का बिन्दु रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की इक्विटी भारत सरकार द्वारा दिल्ली व कुछ अन्य शहरों को दी गई है। उन्होंने निजी क्षेत्र की परियोजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य 20 प्रतिशत वाॅयबिलिटी गैप फण्ंिडग को बढ़ाकर एक तिहाई किये जाने की माॅंग की।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं की संख्या तथा उन्हें आवंटित परिव्यय में कमी करते हुए प्रदेश सरकारों को मिलने वाली सामान्य केन्द्रीय सहायता में वृद्धि करने का अनुरोध किया। उन्होंने केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के मामले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अंतर्गत अपनायी गयी पद्धति को अपनाये जाने पर बल दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सच्चाई को विरोधी भी नहीं नकार सकता

Posted on 22 October 2011 by admin

भाजपा शासित राज्यों का विकास माडल केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुुर्शीद ने जो वाराणसी की जनता के सामने स्वीकार किया है और उन सरकारों की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा भी की है। यह बाते उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी को भी अवगत कराना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि कानून मंत्री के बयान ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्चाई को विरोधी भी नहीं नकार सकता। एक न एक दिन उसे स्वीकार करना ही पड़ेगा।
प्रदेश में चल रही जन स्वाभिमान यात्राओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के मिल रहे अपार समर्थन से बसपा, सपा और कांग्रेस हताश हो गए हैं। हतासा का आलम यह है कि कांग्रेस के युवराज को भी यात्रा के लिए उतरना पड़ा है। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री दुष्कर्म के आरोपी मंत्री को क्लीन चिट देकर भाजपा के आरोपों को सही साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री ने अपराधियों दुराचारियों की संरक्षक हैं। उन्होंने नोएडा भूमि घोटाला सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों/विधायकों द्वारा जितने भी अपराध हुए उन सभी में मुख्यमंत्री मायावती तथा प्रदेश सरकार की भूमिका की जाॅच की मांग की है।
श्री तिवारी ने कहा कि उ0प्र0 के कानून व्यवस्था की रक्षा करने वाली पुलिस बसपा नेताओं की चाकरी में व्यस्त है। वह बसपा कैडर की तरह काम कर रही है। जहाॅ पुुलिस तंत्र पीड़ित पक्ष को प्रताड़ित करने में लगा है, वहीं यह सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के चरण वंदन में भी संकोच नही कर रही है। परिणाम यह है कि पुलिस पर भी हमले हो रहे हैं।
गाजीपुर जिले में बिरनों थाना की घटना पुलिस प्रशासन के गैर जिम्मेदार रवैया का परिणाम है। वहाॅ अपराधियों द्वारा एक विद्यालय संचालक धर्मेन्द्र बिन्द की हत्या कर दी गयी। स्थानीय पुलिस जबरदस्ती शव को उठा ले गयी। गाॅव के लोग जब शव मांगने थाने पहुॅचे तो उन पर पुलिस लाठियाॅ व गोलियाॅ चलाई जिससे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहा है और निरीह जनता पर गोलियाॅ चलाई जा रही हैं, जो अत्यन्त निन्दनीय हैै। प्रदेश प्रवक्ता ने इस काण्ड की न्यायिक जाॅच कराने की मांग करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को डण्डित करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माया सरकार नीतियां जन विरोधी और किसान विरोधी है

Posted on 22 October 2011 by admin

22-10-tappal-1 समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज माया सरकार पर तीखा हमला करते हए कहा कि इसकी नीतियां जन विरोधी और किसान विरोधी है। किसान कर्ज और मंहगाई में डूबकर  आत्महत्या करने को मजबूर है जबकि उससे छीनी हुई जमीन पर बिल्डर ऐशगाह बनवा रहे है। श्री यादव ने आरोप लगाया कि बसपा सरकार की नीतियां एक वर्ग विशेष के हितों की रक्षा के लिए बनाई गई है।
बसपा सरकार की कुनीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रहे श्री अखिलेश यादव ने आज दूसरे दिन साइकिल यात्रा की शुरूआत कस्बा टप्पल से की। टप्पल से कस्बा बाजना और कस्बा माट के बीच जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। हजारों नौजवानों ने पूरे जोश खरोश के साथ श्री यादव के नेतृत्व में साइकिलें चलाई और पुरजोर नारें लगाते हुए जनता से बसपा राज का खात्मा करने का का आव्हान किया।
श्री यादव ने कहा कि मायावती सरकार की मंशा नोएडा के किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की कभी नहीं थी, वह तो हाईकोर्ट ने राहत दी। कायदे से सरकार को कुछ और रकम बढ़ाकर किसानों को देनी चाहिए थी।  उन्होने कहा कि किसान को आज खाद, पानी, बीज उपलब्ध नहीं है। उसको फसल की लागत भी नहीं मिल पाती है। उसके प्रति सरकार की कोई सहानुभूति नहीं है। वह तो किसानों की जमीन छीनकर बिल्डरों को देती है। उसमें उसका मोटा कमीशन रहता है।
उन्होने कहा कि पत्थरों के पार्को, स्मारकों और अपनी मूर्तियों पर राजकोष लुटाने वाली मुख्यमंत्री स्वयं भी पत्थर दिल हो गई है।  इस सरकार के रहते जनता की भलाई का कोई काम नहीं हो सकता है। राहत तभी मिलेगी जब यह सरकार हटेगी। समाजवादी पार्टी इस सरकार को हटाकर दम लेगी।
22-10-from-tappal-to-bajna श्री यादव आज मथुरा में रात्रि विश्राम करेंगें और कल (23 अक्टूबर,2011) छोटी (बल्देव) मडावली (हाथरस) सोरई (जनपद आगरा की सीमा पर) जनसभाएं करने के बाद कस्बा छलेसर!/कुबेरपुर में सभा के साथ अपनी तीन दिनी साइकिल यात्रा का समापन करेगें। साइकिल यात्रा में आज सर्वश्री आनन्द भदौरिया, नफीस अहमद, सुनील यादव, प्रवीण टाका, विनोद यादव, रामवृक्ष यादव आदि भी शामिल रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश की सरकार और इसकी मुख्ममंत्री श्री अखिलेश यादव की क्रान्तिरथ तथा साइकिल यात्रा की सफलता से बुरी तरह घबरा गई है और उसे अपने गिनेचुने दिन रहने का आभास हो गया है। उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे और इसके दोनो ओर टाउनशिप की पोल खुलने का भी डर सता रहा है। किसानों की कृषि भूमि को जबरन छीनकर और बिल्डरों से कमीशन लेकर औने-पौने दाम में देकर मुख्यमंत्री ने जनता के बीच अपने को अलोकप्रिय बना लिया है। उनके प्रति भारी जनरोष है। इसीलिए कल मुख्यमंत्री श्री यादव की साइकिल यात्रा में व्यवधान डालने पर उतारू हो गई। नौजवानों, महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों की भारी भीड़ जिस जोशखरोश के साथ समाजवादी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ती है उससे यह संदेश गया है कि अगले विधान सभा चुनावों में बसपा जाएगी, समाजवादी पार्टी आएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in