प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आज केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी येाजना समेकित बाल विकास योजना की प्रदेश कंाग्रेस की निगरानी समिति की चेयरमैन श्रीमती सबिता सिंह की अध्यक्षता में निगरानी समिति के पूरे प्रदेश के जिलों-जिलों से आये पदाधिकारियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों की एक कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने सम्बोधित किया।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने इस मौके पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने कहा कि कुपोषण एवं बाल पुष्टाहार के मामले में पूरे देश में उ0प्र0 का स्थान बहुत नीचे है। बाल मृत्यु दर उ0प्र0 में सर्वाधिक है। पिछले 22 वर्षों में परिस्थितियां बहुत बदली हैं और कुपोषण में स्थिति खराब हुई है। बावजूद इसके कि केन्द्र सरकार ने इन योजनाओं के लिए धन की उपलब्धता बढ़ाई है। बाल पुष्टाहार, टीकाकरण एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जो भी धन उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है जो वर्तमान बसपा सरकार का ट्रेड मार्क बन गया है।
इस अवसर पर कार्यशाला में आडियो विजुअल के द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के सम्बन्ध में समेकित बाल विकास योजना निगरानी समिति की चेयरमैन श्रीमती सविता सिंह ने प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यशाला में मौजूद प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने हर कार्यक्रम के व्यापक तरीके से प्रचार एवं प्रसार के लिए उचित मीडिया प्रबन्धन पर विचार रखा।
उ0प्र0 कंाग्रेस सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के चेयरमैन श्री एस.जे.एस. मक्कड़ ने इन योजनाओं में हो रहे घोटालों के बारे में आरटीआई को एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की विधा पर चर्चा की।
इस अवसर पर समेकित बाल विकास योजना निगरानी समिति के पदाधिकारी श्री कुलश्रेष्ठ ने नेतृत्व क्षमता के विषय पर अपना व्याख्यान दिया। निगरानी समिति के पदाधिकारी श्री आशीष अस्थाना ने भाषण देने की कला पर अपने विचार रखे।
प्रवक्ता श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती ऊषा सिंह के नेतृत्व में जनपद फर्रूखाबाद के इंडियन जस्टिस पार्टी के 50कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन श्री अमन कृष्णा ने किया। कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों को समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री तुलाराम शर्मा ने धन्यवाद दिया।
श्री मदान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस कार्यकारिणी सदस्य श्री श्यामलाल पुजारी, प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग सह प्रभारी श्री जगदीश अवस्थी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, उ0प्र0 कंाग्रेस सर्वशिक्षा अभियान योजना के चेयरमैन श्री नरेन्द्र वर्मा, पीएमजीएसवाई योजना निगरानी समिति के चेयरमैन श्री ओंकार सिंह, श्री संजीव सिन्हा, श्री एम.ए. खान, श्री अरूण कुमार आदि प्रदेश भर से आये प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com