समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज माया सरकार पर तीखा हमला करते हए कहा कि इसकी नीतियां जन विरोधी और किसान विरोधी है। किसान कर्ज और मंहगाई में डूबकर आत्महत्या करने को मजबूर है जबकि उससे छीनी हुई जमीन पर बिल्डर ऐशगाह बनवा रहे है। श्री यादव ने आरोप लगाया कि बसपा सरकार की नीतियां एक वर्ग विशेष के हितों की रक्षा के लिए बनाई गई है।
बसपा सरकार की कुनीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रहे श्री अखिलेश यादव ने आज दूसरे दिन साइकिल यात्रा की शुरूआत कस्बा टप्पल से की। टप्पल से कस्बा बाजना और कस्बा माट के बीच जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। हजारों नौजवानों ने पूरे जोश खरोश के साथ श्री यादव के नेतृत्व में साइकिलें चलाई और पुरजोर नारें लगाते हुए जनता से बसपा राज का खात्मा करने का का आव्हान किया।
श्री यादव ने कहा कि मायावती सरकार की मंशा नोएडा के किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की कभी नहीं थी, वह तो हाईकोर्ट ने राहत दी। कायदे से सरकार को कुछ और रकम बढ़ाकर किसानों को देनी चाहिए थी। उन्होने कहा कि किसान को आज खाद, पानी, बीज उपलब्ध नहीं है। उसको फसल की लागत भी नहीं मिल पाती है। उसके प्रति सरकार की कोई सहानुभूति नहीं है। वह तो किसानों की जमीन छीनकर बिल्डरों को देती है। उसमें उसका मोटा कमीशन रहता है।
उन्होने कहा कि पत्थरों के पार्को, स्मारकों और अपनी मूर्तियों पर राजकोष लुटाने वाली मुख्यमंत्री स्वयं भी पत्थर दिल हो गई है। इस सरकार के रहते जनता की भलाई का कोई काम नहीं हो सकता है। राहत तभी मिलेगी जब यह सरकार हटेगी। समाजवादी पार्टी इस सरकार को हटाकर दम लेगी।
श्री यादव आज मथुरा में रात्रि विश्राम करेंगें और कल (23 अक्टूबर,2011) छोटी (बल्देव) मडावली (हाथरस) सोरई (जनपद आगरा की सीमा पर) जनसभाएं करने के बाद कस्बा छलेसर!/कुबेरपुर में सभा के साथ अपनी तीन दिनी साइकिल यात्रा का समापन करेगें। साइकिल यात्रा में आज सर्वश्री आनन्द भदौरिया, नफीस अहमद, सुनील यादव, प्रवीण टाका, विनोद यादव, रामवृक्ष यादव आदि भी शामिल रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश की सरकार और इसकी मुख्ममंत्री श्री अखिलेश यादव की क्रान्तिरथ तथा साइकिल यात्रा की सफलता से बुरी तरह घबरा गई है और उसे अपने गिनेचुने दिन रहने का आभास हो गया है। उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे और इसके दोनो ओर टाउनशिप की पोल खुलने का भी डर सता रहा है। किसानों की कृषि भूमि को जबरन छीनकर और बिल्डरों से कमीशन लेकर औने-पौने दाम में देकर मुख्यमंत्री ने जनता के बीच अपने को अलोकप्रिय बना लिया है। उनके प्रति भारी जनरोष है। इसीलिए कल मुख्यमंत्री श्री यादव की साइकिल यात्रा में व्यवधान डालने पर उतारू हो गई। नौजवानों, महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों की भारी भीड़ जिस जोशखरोश के साथ समाजवादी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ती है उससे यह संदेश गया है कि अगले विधान सभा चुनावों में बसपा जाएगी, समाजवादी पार्टी आएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com