जनपद की संडीला पूर तरह से नकली दूध खोया की सबसे बड़ी मंडी बनती जा रही हैं जहंा से सैकड़ो लीटर दूध कुंटलों खोया दूसरे जनपद कारे सप्लाई किया जाता है। ऐसी खबरे पहलें भी प्रकाश मंे आई। जो शासन और प्रशासन दोनों की जानकारी में रही। ऐसा ही एक वाकया बीते दिन खाद सुरक्षा टीम ने बस स्टैण्ड के निकट एक पिकअप डाला की सूचना पर कार्यवाही करके पकड़ा। तो दर्जन डलियों, बोरियों, और थैलों के अंदर करीब 20 कंुटल खोया बरामद किया। नमूना लेने के बाद तीन लोग मौजूद मिले उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने पूरे खोये को गौसगंज रोड़ पर एक नालें में फिकवा दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार गौर, शिवराम और संडीला पुलिस की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की दूध डेरियों पर जांच की लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। गुप्त रूप से सूचना पर बस अड्डे के निकट पिकअप डाले को घेर लेने पर उसके चालक ने बताया कि यह खोया वह लखनऊ से लाया है। और साथ में अशोक कुमार मेंहदीहसन और अजीज को अधिकारियों ने सैम्पल लेकर छोड़ दियां बाकी लोग भय के मारे फरार हो गए। पकड़े गए खोये की कीमत करीब 3 लाख रूपए बतायी जाती है भागने वालों के नाम परसादी, चैनू, मूंशी, मंगू, अवधेश, दीपू, साबिर आदि बताए गए। इन लोगों को घेरने की भी कोशिश की गई पर अधिकारियों के दबाव के आगे किसी की नहीं चली। खाद विभाग की टीम के वापस जाने पर इन लोगों ने फेके गए खोये को नहर से निकाल कर उसे खुरच खुरच कर साफ किया और सुखाकरके गंतव्य स्थान की ओर लेकर चल दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com