जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने जिले के किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याआंे का निस्तारण प्रशासन अवश्य करेगा। किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिनकों नहीं मिला वह प्राप्त कर लेवे। रबी की बुवाई के लिए पर्याप्त खाद मौजूद है जहां नहीं मौजूद है वहां पहुंचाई जा रही है। जिलाविकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने कहा किसानों को एनपीके की खाद का प्रयोग करना चाहिए। दोनों अधिकारी विकास भवन के स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित कृषक गोष्ठी में रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को बैंक द्वारा केसीसी पर हो रही देरी पर इन्हें शिविर लगाकर बंटवाने की व्यवस्था कर दी गई हैै। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया रहेगी। अहिरोरी मेें खाद सेंटर न होने पर स्थापित करने का निर्देश दिया। डीएपी खाद चिंहित की गई नई दुकानों पर भी मिलनें का भरोसा दिलाया। सीवीओ को पशुपालन, टीकाकरण, 18 वर्ष पूरी कर चुके लोगों को वोटर फार्म भरवाकर बनाने का भी निर्देश दिया। अभिंयता नहर विभाग, के पीपी पाण्डेय में मनरेगा में मरम्मत कार्य करवाने के लिए कहा किसानों का पलेवा सिचाईं हेतु नहरों से पानी दिया जाए। सीडीओ द्वारा एनपीके खाद का प्रयोग की सलाह भी दी गई। तथा सीडीओे ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत 24 अक्तूबर को दोपहर 11 बजे गांधी भवन मंे एक गोष्ठी आयोजन किया गया है आप सभी उसमं आमंत्रित होकर जानकारी प्राप्त करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com