Archive | October, 2011

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनकी सभी न्यायोचित मांगे पूरी की जाएगी

Posted on 15 October 2011 by admin

deligationसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज कानुपर क्षेत्र बस आपरेटर्स जनसेवक एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डलों ने मिलकर उन्हें अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिए। श्री यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को अपने चुनाव मुद्दों में भी शामिल करेगें और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनकी सभी न्यायोचित मांगे पूरी की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।
कानपुर क्षेत्रीय बस आपरेटर्स जनसेवक एसो0 के अध्यक्ष श्री अशोक अंशवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने श्री मुलायम सिंह यादव को बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 2005 में बसों पर प्रतिमाह 5000 रूपए की कर दर निर्धारित कर दी थी। इससे पूर्व सन् 2001 में बसपा-भाजपा सरकार ने बसों पर 12500/- रू0 प्रतिमाह का कर प्रत्यारोण कर दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद बस स्वामी 5 हजार रू0 ही जमा कर रहे थे। अब बसपा सरकार वर्श 2001 से वर्ष 2007 तक की अंतरराशि मांग रही है जिसे देने में बस स्वामी असमर्थ है। उन्होने कहा कि सरकारी ज्यादती के कारण कई बस मालिक अपनी बसें बेचकर यह व्यवसाय ही छोड़ गए है। श्री अंशवानी के साथ प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री राजकुमार जुनेजा, राजीव पाठक, जोगेंन्द्र सिंह, दीपक अंशवानी एवं अजय बाजपेयी (महामंत्री) शामिल थे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बताया कि माध्यमिक शिक्षा का 75 प्रतिशत भाग माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय उठा रहे हैं। उसके बदले में सरकार से उन्हें एक रूपया भी नहीं मिलता है। इससे इनके शिक्षकों की हालत मजदूरों से भी बदतर है। उन्होने बताया कि संघ की मांगों को लेकर आज लखनऊ में धरना स्थल पर शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिला चिकित्सालय में लाखों की हेराफेरी, जिम्मेदार अधिकारी मौन

Posted on 15 October 2011 by admin

महिला सी0एम0एस0 के संरक्षण में हो रहा खेल

जनपद का महिला चिकित्सालय  अव्यवस्था का शिकार है। महिला मरीजों की जितना अनदेखी यहाॅ होती है इतना शायद और कहीं नहीं होता है।  अव्यवस्था का आलम यह है कि महिलाओं का प्रसव भी बेड  की अनुपलब्धता  के चलते बरामदे में  ही हो जाता है।  कुछ महलिा मरीजों के तीमार दारों ने यह बताया कि वहाॅ पर उपस्थित कर्मचारी महिला को भर्ती करने के लिए  सुविधा शुल्क कह माॅग करते हैं, तो उन्हे सुविधा शुल्क दे देता है उपके मरीजों को तुरन्त भर्ती कर लिया जाता है।  इस कार्य में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका  की मौन सहमति से इन्कार नहीं किया जा सकता । भ्रष्टाचार का आलम यह है कि  ग्रामीणांचल व शहरी गरीजों को सारी की सारी दवाइयाॅ बाजार से खरीदनी पड़ती है।  मरीजों का आर्थिक शोषण  खुले आम किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि सी0एम0एस0 द्वारा प्रतिमाह लाखों की दवायें व काटन बैन्डेज की सरकारी खरीद कागजों पर की जा रही है, जबकि महिला मरीजों को अस्पताल से न दवा मिलती है, न ही रक्त श्राव के समय काटन व बैण्डेज ही मिलता है। यहां तक कि ग्लूकोज बोतल (डी0एन0एस0) व एनीमा भी मरीजों का बाहर से खरीदना पड़ रहा है। इसके विपरीत इस महिला चिकित्सालय में कीमती-कीमती दवायें जैसे ओ-फ्लाक्साटिस 200, नीयोमो सलाईड, पैरासिटामाल, आयरन, कैल्शियम तक बाहर से खरीदना पड़ता है। और तो और डिस्पोजल सिरिंज, स्प्रिट, कैथेटर, बीगों सेट तक मरीजों के परिजनों को खरीदना पड़ता है। जबकि महिला सी0एम0एस0 ने मार्च में लगभग 14 लाख रूपये की दवा, पट्टी की खरीद की थी। वहीं दूसरे माह 6 लाख रूपये की दवा पट्टी खरीदी की गई। मगर मरीजों को नहीं दी जाती, आखिर लाखों की काटन व बैण्डेज कहां जा रही है। अगर सप्लाई आई है, तो अस्पताल के स्टाक बोर्ड पर लगना चाहिए। मगर न तो पूरे कैम्पस में स्टाक बोर्ड है, न ही दिवारों पर उपलब्धता दिखाई जाती है। यानि की सारी कीमती दवाओं की खरीद केवल पर्चे बिल्टी पर ही हो रही है। वहीं मरीजों से भर्ती शुल्क के अतिरिक्त मेहनताना वसूला जाता है। अस्पताल में प्रतिवर्ष गद्दा, चादर, कम्बल आदि की खरीद की जाती है। जिसमें लाखों रूपये का सरकारी व्यय होता है। मगर कभी भी बेडों पर दिखाई नहीं पड़ती है। अब तो ज्यादातर नार्मल केसों में भी उपर की कमाई के चक्कर में ड्यूटी की डाक्टर महिला मरीज का आप्रेशन कर डाल रही है। उसमें भी आपे्रशन से सम्बन्धित सामान बाहर से ही तीमारदारों को लाना पड़ता है। और तो और विभिन्न प्रकार की जांचें भी कमीशन सेट पैथोलाॅजी से कराई जाती है। यह सब कुछ मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका की संरक्षण में चल रहा है। डाॅक्टर ओ0टी0 मंे न बैठकर अपने सरकारी आवास पर प्राईवेट प्रेक्टिस करती है। सी0एम0एस0 तो प्रतिदिन ड्यूटी टाईम में भी सरकार को आम ग्रामीण मरीजों में बुरी तरह बदनाम किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना के फर्जी चेक वो भी प्रतिचेक 400रू0 एडवांस लेकर दिये जाते है। न ही मरीज की कोई पहचान, न फोटो, सिर्फ पैसा देकर फर्जी पर्चा बनवाया और 20रू0 का डिस्चार्ज कार्ड बनवाकर योजना का चेक दलालों के माध्यम से बांटा जा रहा है। उसमें पूर्व में पारदर्शिता के चलते मरीजों की फोटो लगाई जाती थी। उसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका व डाॅक्टर प्रभावित करती थी। मगर अब सब कुछ भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ चुका हैं। यहां तक कि टीका कर, टांका कटाई, दवा प्ट्टी का भी पैसा वसूला जा रहा है। उस पर भी घाघ कर्मचारी खुलेआम कहते है कि ‘‘माया सरकार है भईया सब कुंछ जायज है’’ सोचा जा सकता है कि सरकार किस हद तक बदनाम हो रही है। मरीजों के तीमारदारों ने, नगर की शोषण  की शिकार महिलाओं और निवासियों ने स्वास्थ्य सचिव व मुख्यमंत्री से जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबी और मंहगाई से त्रस्त प्रदेशवासियों की चिन्ता नहीं

Posted on 15 October 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि गौतमबुद्धनगर में आज मुख्यमंत्री ने कथित 16 परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह से जता दिया है कि उन्हें भूख, बीमारी, गरीबी और मंहगाई से त्रस्त प्रदेशवासियों की चिन्ता नहीं, अपने वैभव प्रदर्शन का ज्यादा ख्याल रहता है। प्रदेश में बिजली संकट गहरा रहा ह।ैं किसान कर्ज में डूबा हुआ है। मगर मुख्यमंत्री ने दलित प्रेरणा स्थल के नाम पर मान्यवर के साथ अपनी प्रतिमाएं लगवाई हैं और हद तो यह कि अपने साथ अपनी माता जी- पिता जी की भी प्रतिमा स्थपित कराने से नहीं चूकी हैं। प्रेरणास्थल में 22 हाथियों की भव्य प्रतिमाएं लगी है जो ग्रेनाइट पत्थर की है। मुख्य भवन के दोनों ओर स्वागत मुद्रा में 20 हाथी लगे है। इस सब पर भी सैकड़ों करोड़ रूपये का अपव्यय सरकारी खजाने की लूट है।
मुख्यमंत्री ने अपने जिन्दा रहते अपनी प्रतिमाएं लगाकर अलोकतांत्रिक काम किया है। अब उनका यह कुतर्क है कि मान्यवर की वसीयत के आधार पर उनकी उत्तराधिकारी होने के नाते प्रतिमाएं लगाई गई है। उनकी वसीयत किसी राजा की वसीयत नहीं थी कि उस पर सरकारी खजाना खर्च होता। उनकी बात रखनी थी तो कहीं जमीन खरीदकर निजी संग्रहालय बनाकर मूर्तियां लगवाई जाती। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री को सरकार, संगठन और निजी इच्छाओं की लक्ष्मण रेखाओं की जानकारी नहीं है। वे प्रदेश को अपनी जागीर समझकर सामंती व्यवहार कर रही है।
कथित “दलित की बेटी“ मानसिक रूप से भयग्रस्त है तभी वे हर जगह अपनी सुरक्षा का तामझाम बढ़ाती जाती हंै।  वे अपनी प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए भी चिंतित है और इसके लिए उन्होने सरकारी खर्चे पर सुरक्षा वाहिनी बना रखी है।
मुख्यमंत्री जनता की गाढ़ी कमाई लुटाने में और अपने वैभव प्रदर्शन में पुराने नवाबों और राजे-महाराजाओं को भी मात कर रही हंै। लखनऊ, दिल्ली और बादलपुर में उनके शाही महल बनकर खड़े हुए हैं। उनकी नामी बेनामी संपत्ति के तमाम मामलों की जांच समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर की जाएगी और भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी। राजकोष को अपने निजी हितों के लिए प्रयोग करने की किसी को अनुमति नहीं दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने संगठन और सरकार का भेद मिटा दिया है। उनके रहते प्रदेश की प्रगति अवरूद्ध रहेगी और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव महज मजाक बनकर रह जाएगें। लोकतंत्र में ऐसी राजशाही नहीं चलेगी। जनता स्वयं इसे उखाड़ने फेंकने को तैयार बैठी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निडर बनों इंसाफ पर चलो यहीं हो सिद्धांत तुम्हारा- आईजी लखनऊ परिक्षेत्र

Posted on 15 October 2011 by admin

पुलिस की नौकरी मेें पगपग पर संघर्ष का जीवन है सच्चा सिपाही वहीं है जो संघर्ष करते वक्त कभी डरता नहीं। इंसाफ के वास्ते जीवन मंे कभी डरना भी नहीं चाहिए। यह संदेश पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र के आशीष गुप्ता ने सच्चाई ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस की जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहीं। स्पोस्ट्र्स स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर आए आई आशीष गुप्ता ने विजयी प्रत्याशियों का पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रदेश में हरदोई जिला ही एक ऐसा जिला है जिसमंे रंगरूटो का इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया। रंगरूटों को संबोतिध करते हुए कहा कि परेशानियों से डरना मत सामना करों अधिकारी के आदेशों का पालन करो लखनऊ परिक्षेत्र में हरदोई का यह कार्यक्रम एक नजीर बन गया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा आज पुलिस अधीक्षक लव कुमार जो आपके यहां पर हैं उन्होनें हमंे गुरूदक्षिणा प्रदान कर दी। क्योंकि लवकुमार को हमनें हैदराबाद पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पीरियड मंे प्रशिक्षण दिया था ठीक उसी प्रकार उन्होंने आप सभी को प्रशिक्षण दिया हैं इस प्रकार हमंे हमारी गुरू दक्षिणा मिल गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने रंगरूटों को कर्तत्य का पाठ पढ़ाया। अंत मंें एसपी लवकुमार ने रंगरूटों को संबोधित किया एवं उन्हें नैतिक शिक्षा दी। समाज सेवी उमेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोग जनपद में कम आते है जिन्होनें अपनी याद जनता के दिलों में हमेशा के संजो दी। उन्होनंे कहा कि दिल का सूना साज तराना ढूढे़गा, वीर निगाहों का निशाना ढूढे़गा, तुमकों तेरे बाद जमाना ढूढेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शहर की सीमाओं का होगा विस्तार

Posted on 15 October 2011 by admin

सबकुछ अगर ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में हरदोई शहर की शक्ल सूरत काफी बदल चुकी होगी। हरदोई महायोजना 2021 के तमाम बिंदुओं पर सर्वे चल रहा है। जिसमें विनियमित योजना लखनऊ द्वारा हरदोई शहर की चैतरफा सीमा बढ़ाई जाएगी। शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु नगर पालिका की पिछली दिनों की बैठकों में काफी सुझाव सामने आए मुख्य रूप से भारी वाहनों का प्रयोग रोकने हेतु पांच किलोमीटर की परिधि में चारों तरफ बढ़ाऐ जाने की संभावना पर चर्चा हुई। जो कई गंाव आस पास के है इनमें समा जाएगे। अभी तक यह सीमाएं दो किलोमीटर की परिधि में है वह पांच किलोमीटर की परिधि में आवेगी। जिसमें लगभग इस समय सवाॅ लाख आबादी रह रही है जिसमें बावन रोड़ का तत्यौरा शाहजहांपुर रोड़ का कुर्रिया लखनऊ रोड़ का नानकगंज झाला। पिहानी रोड़ पर क्रासिंग तक सीतापुर रोड़ पर देहात कोतवाली रद्धेपुरवा बिलग्राम रोड़ पर कसरावां सांडी रोड़ का बिजलाल पुरवा के गांव तक शरह के विस्तार की योजना शामिल हैं। नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के अनुसार इन मार्गो को आपस मंे जोड़ने पर एक बाईपास की योजना पर भी चर्चा हुई। इस महायोजना की रूप रेखा पर शासन से स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। शहर की इस महायोजना को कार्य रूप में अब शहर के लोग देखने को उत्सुक है। ताकि हरदोई शहर का विकास का खाका शासन स्तर से तैयार किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सहारा इंडिया परिवार का फोर्स इंडिया फाॅर्मूला वन टीम में

Posted on 13 October 2011 by admin

डा0 विजय माल्या के साथ सह-स्वामित्व की घोषणा

भारत में खेलों के लीडिंग प्रमोटर और संरक्षक सहारा इंडिया परिवार ने आज भारत की एकमात्र एफ वन टीम फोर्स इंडिया फाॅर्मूला वन में अपने इक्यूटी निवेश करने की घोषणा की। नये शेयरों में अंशदान के बाद सहारा इंडिया परिवार फोर्स इंडिया फाॅर्मूला वन टीम में यू.बी. ग्रुप के चेयरमैन डा0 विजय माल्या के साथ बराबर का शेयरहोल्डर बन गया है।
pic-1एक विशेष समारोह में ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा और डा0 विजय माल्या ने संयुक्त रूप से ‘सहारा फोर्स इंडिया एफ वन’ टीम के नये लोगो का अनावरण किया। टीम अब ‘सहारा फोर्स इंडिया एफ वन’ नाम से जानी जाएगी।
सहारा की संयुक्त साझेदारी फोर्स इंडिया एफ वन टीम को बेहतर प्रदर्शन व नयी ऊँचाई हासिल करने के लिए कटिंग एज टैक्नोलाॅजी में अधिक निवेश करने का मौका देगी।
इस अवसर पर ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने कहा, ‘‘भारत खेलों के साथ सभी क्षेत्रों में नयी ऊँचाइयां हासिल कर रहा है। फाॅर्मूला वन कार रेसिंग सदैव से पश्चिमी जगत का गढ़ रहा है। भारत में इस आकर्षक खेल का आगमन हमारे सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है। मुझे अत्यन्त गर्व है कि सहारा के पास अब भारत की एकमात्र एफ वन टीम का सह-स्वामित्व है और मुझे विश्वास है कि सहारा फोर्स इंडिया एफ वन टीम के माध्यम से हम साथ मिलकर अपने प्रिय राष्ट्र के लिए गौरव और सफलता हासिल कर सकेंगे।’’
यह निवेश इससे बेहतर अवसर पर नहीं आ सकता था, जबकि इंडियन ग्रैण्ड प्रिक्स का बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, गे्रटर नोएडा में उद्घाटन के लिए तैयार है और जब करोड़ों प्रशंसक फाॅर्मूला वन के सपनों को भारत में साकार होते देखना चाहते हैं।
श्री सुब्रत राॅय सहारा ने प्रतिष्ठित फाॅर्मूला वन में भारतीय टीम शामिल करने और खासतौर पर टीम के विश्व में छठे (6वें) स्थान में लाने पर डा0 माल्या के प्रति अत्यधिक प्रशंसा व्यक्त की और हृदय से अपना आभार व्यक्त किया।
सहारा ग्रुप के साथ साझेदारी के विषय पर फोर्स इंडिया फाॅर्मूला वन टीम के प्रबंध निदेशक व टीम प्रिंसीपल डा0 विजय माल्या ने कहा कि मुझे सुब्रत राॅय सहारा ‘सहाराश्री’ का सहारा फोर्स इंडिया के अध्यक्ष के रूप में स्वागत करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है। मेरे लिए यह गर्व की बात रही है कि भारत को फोर्स इंडिया के साथ एफ वन के नक्शे पर रखा तथा टीम को इसके वर्तमान स्तर के प्रदर्शन से बेहतर बना सका। सहारा गु्रप ने देश में खेलों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और फाॅर्मूला वन वल्र्ड चैम्पियनशिप में फोर्स इंडिया एफ वन टीम को बेहतर सफलता हासिल करने के लिए आदर्श साझेदार है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अत्याचार और भ्रश्टाचार चरम पर है

Posted on 13 October 2011 by admin

“मंहगाई और बेरोजगारी से समाज का हर व्यक्ति परेषान है। इसकी वजह से घरों की खुषहाली समाप्त हो गई है। इसके लिए कांग्रेस और बसपा सरकारे जिम्मेदार हैं जिन्हें आम आदमी की फिक्र नहीं। बसपा सरकार ने प्रदेष मेें लूट मचा करती है। किसान कंगाल हो गया है। अत्याचार और भ्रश्टाचार चरम पर है। इस सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।“
fatehganj-meerganj-bariley-1 उक्त उद्गार समाजवादी क्रांतिरथ से आज यात्रा के पांचवे चरण में समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने बरेली सदर, मीरगंज, बहेड़ी, भोजीपुरा, नवाबगंज और पीलीभीत विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किए। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत करने के लिए नौजवानों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।  श्री यादव ने आज के दिन 115 किलोमीटर की यात्रा कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की जोरदार अपील की।
श्री अखिलेष यादव ने एकत्र जनसमूह का आव्हान किया कि इस बार हर कीमत पर समाजवादी पार्टी की सरकार बना देना है क्योंकि प्रदेष की बसपा सरकार ने बहुत जुल्म ढाए हैं। झूठे केस दर्ज कर समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को जेल में ठूॅसा है। कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता बसपा सरकार ने बन्द कर दिया। मुस्लिमों के लिए जो योजनाएं चलाई थी बन्द कर दिया। जनहित के काम करने के बजाए यह सरकार जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर लुटाती रही है। 2 हजार पत्थर के हाथी लगे हैं जिनमें प्रत्येक हाथी की कीमत 1 करोड़ रूपए है ऐसी मुख्यमंत्री दुनिया में अनोखी है जिसने जिन्दा रहते अपनी मूर्तियाॅ लगाई है, उसके अधिकारी सिर्फ वसूली करने में मुस्तैद रहते है।
riksha-bahedi-1 श्री यादव ने कहा कि जितना धन मुख्यमंत्री ने पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर खर्च किया है उससे दलित भाईयों का भी भला नहीं होनेवाला है। इतने पैसे से उनके लिए अस्पताल, दवाई और पढ़ाई का इंतजाम हो सकता था। पीने के पानी की किल्लत है। बिजली के बिना उद्योग चैपट है। इस सब पर बसपा सरकार का ध्यान नहीं है। कांग्रेस और बसपा दोनों का ध्यान नौजवानों को रोजगार देने पर भी नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि वे लगातार क्रांतिरथ से चल रहे हैं और जरूरत होने पर साइकिल भी चला रहे हैं। कानपुर से उन्नाव और गाजियाबाद से साहिबाबाद तक वे खुद साइकिल यात्रा कर चुके हैं। उन्होने ऐलान किया कि हम समाजवादी क्रान्तिरथ से बसपा सरकार को हटाने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प को लेकर निकले हैं।
क्रांन्तिरथ के साथ श्री अताउर्रहमान, श्री वीरपाल सिंह यादव, विधान सभा के प्रत्याषी तथा युवा नेता भी मौजूद थे। श्री यादव आज पीलीभीत में रात्रि विश्राम करेगें और कल 14-10-2011 को बरखेड़ा, बीसलपुर, फरीदपुर, बरेली छावनी में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में अराजकता का वातावरण बना हुआ है

Posted on 13 October 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा मायावती सरकार अल्पमत में आ चुकी है।  ढाई दर्जन से भी अधिक बसपा विधायक  निलम्बित हैं या दूसरे दलों के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद बर्खास्त प्रदेश सरकार को बर्खास्त न करके केन्द्र सरकार प्रदेश की जनता का अपमान कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कानून के शासन का इकबाल समाप्त हो गया है।जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी स्वंय मारे जा रहे हैं। प्रबुद्धनगर की घटना आज की ही है। पूरे प्रदेश में अराजकता का वातावरण बना हुआ है। हत्या, बलात्कार, लूट, अपहरण आम बात हो गई है। इस सबसे बेखबर सूबे की मुखिया अपने परिवार की मूर्तियाॅं लगवाने में व्यवस्त हैं।
श्री तिवारी ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के खजाने का उपयोग मायावती अपने परिवार का महिमामंडन कर रही है। देश विधायकों को लगातार बर्खास्त करने के कारण सरकार बहुमत खो चुकी है, जो बचे हैं वे भी अन्य दलों में टिकट के लिए लाइन लगा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कांगे्रस उ0प्र0 की माया सरकार से अपने गुप्त समझौते का खुलासा करें अन्यथा प्रदेश के हालात कोे संज्ञानमें लेकर प्रदेश सरकार को तुरन्त बर्खास्त करे, जिससे प्रदेश में अमन-चैन और कानून का राज कायम हो सके।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में सरकार की कोई दिलचस्पी नही ंहै। गरीब किसान आत्महत्या कर रहे हैं और गरीब होता जा रहा है। मरीज को दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। हजारों की तादात में लोग डेंगू तथा मस्तिष्क ज्वर से मर चुके हैं। प्रदेश में उद्योग लगाने की जगह प्रदेश की मुखिया सहित मंत्रीगण किसानों की जमीन सुनियोजित ढंग से हड़प रहे हैं। अपने को दलितों की हितैषी कहने वाली सरकार में साधारण दलितों का कोई भला नहीं हो पा रहा है। वह आज भी भूखे पेट सोने का मजबूर हैं। इसके विपरीत जो लोग सत्ता में बड़े पदों पर काबिज हैं उनकी सम्पत्तियाॅं लगातार बढ़ रही हंै। आए दिन एक-एक मंत्री/विधायक आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के घेरे में फंसते चले जा रहे हैं। बिजली, पानी, खाद, बीज की समस्या जस की तस बनी हुई है। इनके समाधान का रास्ता नहीं निकाला जा रहा है, जबकि जनता से कर लेने में केाई कोताही नहीं बरती जा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ से लेकर समाज के सभी वर्ग उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोट रही है। संवैधानिक संस्थाओं का लगातार अवमूल्यन हो रहा है। लोकतंत्र के बजाय राजतंत्र चल रहा है। आम आदमी तो दूर प्रदेश के सांसद/विधायक भी अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं। ऐसी तानाशाह मुख्यमंत्री को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनीतिक तमाशा है बी0जे0पी0 नेताओं की रथ यात्रायें

Posted on 13 October 2011 by admin

  • बी0जे0पी0 द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये सभी आरोप झूठे एवं बेबुनियाद
  • बी0जे0पी0 को देश के सबसे बड़े राज्य की माननीया मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता रास नहीं आ रही
  • बी0एस0पी0 सरकार पर आरोप लगाने से पहले बी0जे0पी0 को अपनी राज्य सरकारों की कारगुजारियों को भी याद करना चाहिये

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने बी0जे0पी0 नेताओं द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर आज लगाये गये आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने  कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर पहुंची बी0जे0पी0 को प्रासंगिक बनाने के लिए ये नेतागण प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। बी0जे0पी0 नेताओं को बी0एस0पी0 सरकार पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले केन्द्र की तत्कालीन एन0डी0ए0 सरकार सहित उत्तर प्रदेश में सत्ता में रही व अन्य राज्यों की बी0जे0पी0 सरकारों की कारगुजारियों को याद कर लेना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बी0जे0पी0 नेताओं की रथ यात्रायें एक राजनीतिक तमाशा के अलावा कुछ नहीं है। समय-समय पर बी0जे0पी0 नेता चर्चा में बने रहने के लिए रथ यात्राओं जैसे कार्यक्रम प्रायोजित करवाते हैं। बी0जे0पी0 शासित राज्य भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं, इसलिए प्रदेश सरकार को अनावश्यक नसीहत देकर अपना समय व्यर्थ करने वाले बी0जे0पी0 के नेताओं को पहले अपना घर दुरुस्त करना चाहिये।
उत्तर प्रदेश का कल्याण करने का दावा करने वाले बी0जे0पी0 नेताओं पर पलटवार करते हुए बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बी0जे0पी0 की सरकार को भी देखा है। पूंजीपतियों एवं धन्ना सेठों को संरक्षण देने वाले लोग जब गरीबों के उत्थान की बात करते हैं तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि बी0जे0पी0 उत्तर प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए उतावली है, इसलिए उसके सारे नेता बी0एस0पी0 सरकार पर आधारहीन आरोप लगाकर अपनी पार्टी में जान फूंकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बी0जे0पी0 को जनता अच्छी तरह जानती है इसलिए उसे दुबारा मौका नहीं देगी।
प्रवक्ता ने कहा कि दलित विरोधी जातिवादी मानसिकता से ग्रसित बी0जे0पी0 नेताओं को राजनैतिक नजरिये से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य-उत्तर प्रदेश में दलित मुख्यमंत्री का नेतृत्व सहन नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि बी0जे0पी0 के लोग बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री जी के सम्बन्ध में आपत्तिजनक तथा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बी0जे0पी0 को आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य की माननीया मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है।
पार्टी प्रवक्ता ने बी0जे0पी0 नेता द्वारा राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार के संबंध में लगाये गये आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि बी0एस0पी0 अपनी स्थापना से ही भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलन्द किए हुए है। यह इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार पूरे देश की इकलौती ऐसी सरकार है, जिसने कानून तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बगैर किसी पक्षपात के प्रभावी कार्यवाही करने में कोई देर नहीं लगाई।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार पर उंगली उठाने से पहले बी0जे0पी0 के नेता को अपनी पार्टी के शासन वाले कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखण्ड की सरकारों की ओर भी निगाह डालनी चाहिये थी। सभी जानते हैं कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी और कई मंत्रियों को भी पद से हाथ धोना पड़ा। इसी प्रकार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बी0जे0पी0 सरकार के कई मंत्री भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं। स्थिति यह है कि बी0जे0पी0 शासित राज्यों में मा0 लोकायुक्त की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं होती और उन्हें ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में बी0जे0पी0 का रिकार्ड दूसरों पर उंगली उठाने लायक नहीं है। इसलिए बी0एस0पी0 पर आरोप लगाने के पहले बी0जे0पी0 के नेताओं को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसकी सरकार ने प्रदेश में जंगलराज खत्म करके कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी सरकार को प्रदेश का बिजली संकट विरासत में मिला है, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बिजली की कोई नयी इकाई स्थापित नहीं की गयी। इसके विपरीत राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाये हैं, जिनमें नई बिजली इकाइयों की स्थापना प्रमुखता से शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिजली समस्या के लिए बी0जे0पी0 भी जिम्मेदार है क्योंकि इस पार्टी की तत्कालीन राज्य सरकार ने ऊंचाहार तथा टांडा ताप विद्युत परियोजनाएं एन0टी0पी0सी0 को कौड़ियों के दाम पर बेच दी थीं।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0जे0पी0 का किसान प्रेम राजनैतिक ढकोसला है क्योंकि बी0जे0पी0 के नेतृत्व वाली केन्द्र की एन0डी0ए0 सरकार ने किसानों की भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में भूमि अधिग्रहण कानून में परिवर्तन करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसके विपरीत राज्य की बी0एस0पी0 सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील और जागरूक है। उन्होंने कहा कि बी0जे0पी0 द्वारा राज्य सरकार पर प्रदेश के किसानों की उपेक्षा किये जाने का आरोप वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है। बी0एस0पी0 सरकार में उत्तर प्रदेश का किसान खुशहाल है। यही कारण है कि कृषि उत्पादकता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को पहली बार पूरे देश में बेस्ट परफार्मिन्ग स्टेट का दर्जा हासिल हुआ है।
गांवों के विकास के साथ ही आधारभूत ढांचा तैयार किये जाने को लेकर बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार ने शहरों के साथ ही गावों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया है। बी0एस0पी0 की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है, इसलिए उसकी सरकार ने सभी मोर्चों पर शानदार सफलता अर्जित की है। यह उपलब्धियां सभी विरोधी दलों को रास नहीं आ रही है, जिसके कारण विपक्षी नेता अनाप-शनाप आरोप लगाकर बी0एस0पी0 सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस सच्चाई को प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है और आगामी विधानसभा आम चुनाव में इनको जरूर सबक सिखायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पसमांदा मुसलमानों की बद्तर स्थिति के लिए मुस्लिम नेता व उलेमा जिम्मेदार - अनीस मंसूरी

Posted on 13 October 2011 by admin

पसमांदा मुस्लिम समाज ने लखनऊ में अपनी ताकत दिखाई
pasmanda-aadikar-sammelanपसमांदा मुसलमानों की बदतर स्थिति के लिए मुस्लिम बड़े नेता और तथाकथित सियासी उलेमा जिम्मेदार है। इन लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते कभी भी पसमांदा मुसलमानों की आवाज नही उठायी जिसका नतीजा है पसमांदा समाज के लोगों की हालत बद से बदतर होती चली गयी।
यह विचार पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने राजधानी लखनऊ के झूलेलाल पार्क में जुटी हजारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कही। श्री मंसूरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचकर आज पसमांदा समाज ने यह बता दिया कि यह समाज अब जाग चुका है और जागरूक होकर अब यह समाज अपना शोषण नही होने देगा, अब पसमांदा समाज ‘‘वोट हमारा राज तुम्हारा’’ की तर्ज पर नही चलेगा। पसमांदा समाज का वोट वही लेगा जो पसमांदा समाज का काम करेगा उसका हक व सभी क्षेत्रों में भागीदारी उसे देगा। अनीस मंसूरी ने कहा कि रंगनाथ मिश्र और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट वास्तव में पसमांदा मुसलमानों का सच बया करती है, इसके लिए उन्होने विभिन्न राजनैतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया उन्होने कहा कि सत्तारूढ़ दलों में कथित बड़े मुस्लिम नेताओं ने साजिश करके मुसलमानों की समस्याओं को नही रखा, उन्होने कहा कि मुसलमानों में कुल 40 बिरादरिाया है। जिनमें से 36 पिछड़ी बिरादरिया है, और भी मुसलमान पसमांदा तबका है। यही 36 बिरादरिया आज अपना हक और सत्ता में हिस्सेदारी के लिए आज लखनऊ में इकट्ठा होकर अपना हक मांगने आई है, उन्होने कहा कि पसमांदा समाज विभिन्न राजनैतिक दलों में बैठे समाज के शत्रुओं को छलावरण समझ चुका है, और अगले विधानसभा चुनाव में वह इसका जवाब देगा, उन्होने कहा कि मुसलमानों की कुल आबादी का 85 प्रतिशत पिछड़ा और पसमांदा मुसलमानों को छला गया है जबकि शेष 15 प्रतिशत इसका लाभ उठाता रहा है, भीड़ से गदगद अनीस मंसूरी ने कहा के केन्द्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 341 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध को समाप्त कर वर्ष 1950 से पूर्व की स्थिति बहाल की जाये ताकि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 में होेने वाले विधान सभा चुनावों में पसमांदा मुसलमान प्रत्याशी भी सुरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ सकें। उन्होने कहा कि जिस प्रकार बिहार में पसमांदा मुसलमानों ने काम किया है उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में अब पसमांदा काम करेगा और उसके साथ छल करने वालों को करारा जवाब देगा। उन्होने कहा कि मुस्लिम बड़े नेता और सियासी तथाकथित उलेमा पसमांदा के इस हालात के जिम्मेदार है इन्होने मजबूती से हमारी बात सरकार के सामने नही रखी। अनीस मंसूरी ने कहा कि जब तक सरकारी योजनाओं का सीधा पसमांदा मुसलमानों तक नही पहंुचेगा, तब तक पसमांदा मुसलमानों के उत्थान व विकास की बात करना बेईमानी होगी। केन्द्र सरकार को बारहवीं पंच बनाने होंगे। उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक चलाई जा रही जमीनी योजनाओं में पसमांदा मुसलमानों की हिस्सेदारी तय करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि जब सच्च कमेटी यह प्रमाणपत्र दे चुकी है कि देश के मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी बदतर है, तो यूपीए सरकार पसमांदा मुसलमानों के उत्थान के लिए किस मुहुर्त का इंतजार कर रही है। केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह दलितों से बदतर जिन्दगी जी रहे पसमांदा मुलसमानों के विकास के लिए दलितों की तर्ज पर विकास योजनाएं बनाये और उन पर अमल में कोताही करने बरतने या आनाकानी करने वाले अधिकारियों के खिलाक कठोर कार्यवाही का प्रावधान करें।
प्रदेश अध्यक्ष, वसीम राईनी ने कहा कि 36 बिरादरियों के सभी नेताओं में अनीस मंसूरी ने निष्ठा जताई और उनके साथ हमेशा संघर्ष करने की बात कही। कार्यक्रम में लन्दन से शिरकत करने पहंुचे मौलाना ईसा मंसूरी ने कहा कि मौजूद दौर में तरक्की के लिए सियासी बेदारी बहुत जरूरी है, और पसमांदा समाज के साथ हक तलफी की गयी है, यह पूरी तरह इंसानियत की गैर पसंदीदा बात है। सम्मेलन में प्रदेश भर से आये लाखों पसमांदा मुलसमानों ने शिरकत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्तार मंसूरी (आवंला वाले) अब्दुल नईम इदरीसी व एहरार कुरैशी सहित पसमांदा बिरादरी के अन्य नेताओं ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन हाजी अंजुम अली एडवोकेट ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in