समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज कानुपर क्षेत्र बस आपरेटर्स जनसेवक एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डलों ने मिलकर उन्हें अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिए। श्री यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को अपने चुनाव मुद्दों में भी शामिल करेगें और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनकी सभी न्यायोचित मांगे पूरी की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।
कानपुर क्षेत्रीय बस आपरेटर्स जनसेवक एसो0 के अध्यक्ष श्री अशोक अंशवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने श्री मुलायम सिंह यादव को बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 2005 में बसों पर प्रतिमाह 5000 रूपए की कर दर निर्धारित कर दी थी। इससे पूर्व सन् 2001 में बसपा-भाजपा सरकार ने बसों पर 12500/- रू0 प्रतिमाह का कर प्रत्यारोण कर दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद बस स्वामी 5 हजार रू0 ही जमा कर रहे थे। अब बसपा सरकार वर्श 2001 से वर्ष 2007 तक की अंतरराशि मांग रही है जिसे देने में बस स्वामी असमर्थ है। उन्होने कहा कि सरकारी ज्यादती के कारण कई बस मालिक अपनी बसें बेचकर यह व्यवसाय ही छोड़ गए है। श्री अंशवानी के साथ प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री राजकुमार जुनेजा, राजीव पाठक, जोगेंन्द्र सिंह, दीपक अंशवानी एवं अजय बाजपेयी (महामंत्री) शामिल थे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बताया कि माध्यमिक शिक्षा का 75 प्रतिशत भाग माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय उठा रहे हैं। उसके बदले में सरकार से उन्हें एक रूपया भी नहीं मिलता है। इससे इनके शिक्षकों की हालत मजदूरों से भी बदतर है। उन्होने बताया कि संघ की मांगों को लेकर आज लखनऊ में धरना स्थल पर शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com