पुलिस की नौकरी मेें पगपग पर संघर्ष का जीवन है सच्चा सिपाही वहीं है जो संघर्ष करते वक्त कभी डरता नहीं। इंसाफ के वास्ते जीवन मंे कभी डरना भी नहीं चाहिए। यह संदेश पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र के आशीष गुप्ता ने सच्चाई ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस की जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहीं। स्पोस्ट्र्स स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर आए आई आशीष गुप्ता ने विजयी प्रत्याशियों का पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रदेश में हरदोई जिला ही एक ऐसा जिला है जिसमंे रंगरूटो का इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया। रंगरूटों को संबोतिध करते हुए कहा कि परेशानियों से डरना मत सामना करों अधिकारी के आदेशों का पालन करो लखनऊ परिक्षेत्र में हरदोई का यह कार्यक्रम एक नजीर बन गया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा आज पुलिस अधीक्षक लव कुमार जो आपके यहां पर हैं उन्होनें हमंे गुरूदक्षिणा प्रदान कर दी। क्योंकि लवकुमार को हमनें हैदराबाद पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पीरियड मंे प्रशिक्षण दिया था ठीक उसी प्रकार उन्होंने आप सभी को प्रशिक्षण दिया हैं इस प्रकार हमंे हमारी गुरू दक्षिणा मिल गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने रंगरूटों को कर्तत्य का पाठ पढ़ाया। अंत मंें एसपी लवकुमार ने रंगरूटों को संबोधित किया एवं उन्हें नैतिक शिक्षा दी। समाज सेवी उमेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोग जनपद में कम आते है जिन्होनें अपनी याद जनता के दिलों में हमेशा के संजो दी। उन्होनंे कहा कि दिल का सूना साज तराना ढूढे़गा, वीर निगाहों का निशाना ढूढे़गा, तुमकों तेरे बाद जमाना ढूढेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com