सबकुछ अगर ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में हरदोई शहर की शक्ल सूरत काफी बदल चुकी होगी। हरदोई महायोजना 2021 के तमाम बिंदुओं पर सर्वे चल रहा है। जिसमें विनियमित योजना लखनऊ द्वारा हरदोई शहर की चैतरफा सीमा बढ़ाई जाएगी। शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु नगर पालिका की पिछली दिनों की बैठकों में काफी सुझाव सामने आए मुख्य रूप से भारी वाहनों का प्रयोग रोकने हेतु पांच किलोमीटर की परिधि में चारों तरफ बढ़ाऐ जाने की संभावना पर चर्चा हुई। जो कई गंाव आस पास के है इनमें समा जाएगे। अभी तक यह सीमाएं दो किलोमीटर की परिधि में है वह पांच किलोमीटर की परिधि में आवेगी। जिसमें लगभग इस समय सवाॅ लाख आबादी रह रही है जिसमें बावन रोड़ का तत्यौरा शाहजहांपुर रोड़ का कुर्रिया लखनऊ रोड़ का नानकगंज झाला। पिहानी रोड़ पर क्रासिंग तक सीतापुर रोड़ पर देहात कोतवाली रद्धेपुरवा बिलग्राम रोड़ पर कसरावां सांडी रोड़ का बिजलाल पुरवा के गांव तक शरह के विस्तार की योजना शामिल हैं। नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के अनुसार इन मार्गो को आपस मंे जोड़ने पर एक बाईपास की योजना पर भी चर्चा हुई। इस महायोजना की रूप रेखा पर शासन से स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। शहर की इस महायोजना को कार्य रूप में अब शहर के लोग देखने को उत्सुक है। ताकि हरदोई शहर का विकास का खाका शासन स्तर से तैयार किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com